Aawaz Buland

Aawaz Buland आल वर्ड की विश्वशनीय हर छोटी बड़ी खबरों के लिए आज ही जुड़ें आवाज बुलन्द से...

27/10/2025

📢आज चुनाव आयोग ने 12 राज्यों में SIR की घोषणा की।

🚨अभी तक बिहार में हुए SIR से जुड़े सवालों के जवाब हमें नहीं मिले हैं। हालात ये थे कि SIR को दुरुस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट को आगे आना पड़ा।

🤔बिहार के SIR से चुनाव आयोग और BJP की नीयत पूरे देश के सामने आ चुकी है।

🗣️जब भी SIR होता है, चुनाव आयोग के कर्मचारी हर घर जाते हैं, नए वोटरों को जोड़ते हैं और जिन्हें डिलीट करना होता है, उन्हें डिलीट करते हैं।

🚩राहुल गांधी जी के आलंद विधानसभा से जुड़े 'वोट चोरी' के खुलासे के बाद SIT ने बताया है कि वोटर लिस्ट से नाम काटने का एक सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन किया जा रहा था।

🧐इन सारे मामलों के बीच चुनाव आयोग द्वारा SIR करवाना संदेह के घेरे में है, मंशा ठीक नहीं लगती। विपक्ष और वोटर- दोनों ही संतुष्ट नहीं हैं।

: AICC मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन





26/10/2025

👊👊अभी गडकरी जी ताज़ा ताजा अग्निवीर बने है..इससे पहले आडवाणी जी बने थे..रविशंकर प्रसाद बने.. अभी बहुत लोगो को बनना है..

🔥सिर्फ दो लोग बचेंगे एक चाचा और एक भतीजा..

🚨चाचा पूरी दुनिया में वास्को डिगामा बनकर घूमेंगे और भतीजा आईपीएल में गूगली फेंकेगा..

🙊अमित शाह जब बोलता है कि परिवारवाद सबसे बड़ी समस्या तो हमें लगता है कि वह जय शाह को रेलवे प्लेटफॉर्म से उठाकर लाया है..

🤔जय शाह बीसीसीआई का सेक्रेटरी परीक्षा देकर बना है.बेइमानी.नकली चाणक्य ~

@कन्हैया कुमार












26/10/2025

🔥🔥मोदी जी के कल के भाषण में हर शब्द और वाक्य को ध्यान से सुनेंगे तो पाएंगे कि उनका एक भी शब्द सार्थक, सकारात्मक और फलदायक नहीं था। वो केवल बिहार को बदनाम करने एवं बिहार की नकारात्मक छवि पेश करने बिहार आते है।

🚨मोदी जी और अमित शाह 𝐆𝐈𝐅𝐓 𝐂𝐢𝐭𝐲, बुलेट ट्रेन, 𝐒𝐞𝐦𝐢 𝐜𝐨𝐧𝐝𝐮𝐜𝐭𝐨𝐫 की फैक्ट्री, 𝐒𝐄𝐙𝐬 गुजरात में
लगाएंगे, मोदी जी के नाम पर सबसे बड़ा स्टेडियम बनवायेंगे, 𝐈𝐧𝐯𝐞𝐬𝐭𝐨𝐫𝐬 𝐌𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠 करायेंगे और विश्व की बड़ी बड़ी कंपनियों को जबरदस्ती महाराष्ट्र से उठाकर गुजरात ले जाएंगे, दूसरे देशों के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति को गुजरात ले जाएंगे। बिहार के हिस्से का शिक्षा-स्वास्थ्य-खेल-इंफ्रास्ट्रक्चर का सारा बजट गुजरात लेकर जाएंगे। 𝟏𝟏 साल से डबल इंजन सरकार है, मोदी जी बताए कि इन 𝟏𝟏 वर्षों में उन्होंने बिहार को क्या दिया और गुजरात को क्या दिया? दोनों राज्यों का तुलनात्मक आंकड़ा पेश करें।

🫢बिहार गुजरात से हर पहलू में बड़ा है। बिहार की इतनी जनसंख्या है कि हर दसवाँ भारतीय बिहारी है फिर भी ये दोनों गुजराती बिहार को कुछ नहीं देंगे।

🙊बिहार आएंगे तो वोट चोरी करेंगे, सीट चोरी करेंगे। कहेंगे की बिहारी मजदूरों के लिए ट्रेन चलायेंगे लेकिन बिहार में फैक्ट्री नहीं लगायेंगे। बिहार आकर बिहारियों को ही बिहारियों से डरायेंगे लेकिन कभी भी नौकरी, रोजगार, विकास और उद्योग-धंधों की बात नहीं करेंगे। यहाँ केवल जाति-धर्म की भड़काऊ बात करेंगे। बिहार इनकी चाल, छल और चालाकी को अच्छे से समझ रहा है।

26/10/2025

🫢Washington Post की रिपोर्ट में सनसनीखेज़ खुलासा 💥

🗣️ मोदी ने LIC से 33,000 करोड़ रुपए अडानी को दिए💥

🚨 अडानी पर फ्रॉड का केस चल रहा है, ऐसे में कोई बैंक अडानी को कर्ज नहीं दे रहा🔥

🤦 फिर मोदी आगे आए और सरकार ने प्लान बनाकर अडानी को LIC का पैसा सौंप दिया 💥

🙆यह घोर भ्रष्टाचार है? क्या न्यूज चैनल इस पर डिबेट करेंगे?🔥🔥🔥

Shrinate





25/10/2025

🚨Washington Post की रिपोर्ट में सनसनीखेज़ खुलासा

📢 मोदी ने LIC से 33,000 करोड़ रुपए अडानी को दिए

🙊 अडानी पर फ्रॉड का केस चल रहा है, ऐसे में कोई बैंक अडानी को कर्ज नहीं दे रहा

🗣️ फिर मोदी आगे आए और सरकार ने प्लान बनाकर अडानी को LIC का पैसा सौंप दिया

🫢यह घोर भ्रष्टाचार है? क्या न्यूज चैनल इस पर डिबेट करेंगे?

Shrinate

23/10/2025

जब से BJP ने हमारी पार्टी को तोड़ा, विधायकों को खरीदा और हमारे साथ धोखा किया।

तभी से हमने मां गंगा का जल लेकर संकल्प ले लिया था कि जब तक BJP को तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं।

हम मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, बिहार में सरकार बनाएंगे और BJP को यहां से भगाएंगे।

: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक

📍 बिहार





23/10/2025

आप एक बार मौका देकर के देखिए, हमलोग 2,000 एकड़ में Educational City बनाएंगे.

उद्योग लगाएंगे, चीनी मिल, जुट मिल चालू करेंगे,फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे।

किसी बिहारी को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी बच्चे को पढ़ने के लिए कोटा नहीं जाना पड़ेगा।

- श्री तेजस्वी यादव जी





22/10/2025

📢इण्डिया गठबन्धन द्वारा💥

💥जीविका दीदियों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाली ऐतिहासिक घोषणाएं 💥

🚨सरकार की गलत नीतियों के कारण शारीरिक मानसिक और आर्थिक शोषण झेल रही जीविका दीदियों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाली ऐतिहासिक घोषणाएं की है।🔥

💥 जीविका कैडरों का 𝟓 लाख तक बीमा कराया जाएगा।💥

💥 जीविका 𝐂𝐌𝐬 (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थाई कर उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर उनके वेतन को 𝟑𝟎𝟎𝟎𝟎/-₹ प्रतिमाह दिया जाएगा।💥

💥 𝐂𝐋𝐅, 𝐕𝐎 एव समूह के अध्यक्ष एव कोषाध्यक्ष को भी मानदेय दिया जाएगा।💥

💥 ⁠जीविका समूह की दीदियों द्वारा लिए गए लोन के सूद को माफ़ करेंगे।💥

💥 जीविका समूह की दीदियों को 𝟐 वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।💥

💥 जीविका समूह की दीदियों को अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए प्रति माह 𝟐𝟎𝟎𝟎/- भत्ता दिया जाएगा।💥

Yadav





22/10/2025

🧐कटु सत्य यही है

📢मीडिया यह बताने में लगी है कि - बिहार में क्या समीकरण है , कौन किस जाति का है , किस गठबन्धन से कौन -टूटा, कौन - जूटा ,कौन - रूठा ,कौन कितना नीचे गिरकर मदारी दिखा रहा है । रसातल को प्राप्त राजनितिक स्तरको महान या मास्टर स्ट्रोक राजनीती का उच्च स्तर जो है ही नहीं बताने में लगी है!

🤔असलियत - बिहार में बेरोजगारी पलायन है शिक्षा का स्तर ख़राब है, बिहार का Per Capita income 56000 है जो देश के औसत से कई गुना कम है 🔥

💥बात इन जैसे मुद्दों पर नहीं हो रहा है .

✍️जबकी मिडिया का यह कर्तब्य है कि जिससे देश व आम जन का विकास हो उन मुद्दों को लोगों के मानश पटल पर लाये जन विरोधी नीति वाले दल व प्रत्यासियों का पर्दा फास करे!🔥🔥

🥲 “शेयर करे”🚨





22/10/2025

🤔इस तरह की एक्टिवीटी से परेसान लोगों के मन को थोड़ा राहत मिलता है कि लगता है कि अब कुछ होगा परन्तु.....?

🗣️चुनाव जीतो फिर 5 साल टाइमपास करो...

अक्सर बीजेपी की सरकारों में यही होता है।

जनता कोई सवाल करे, उससे पहले ही सस्ते मनोरंजन के लिये कुछ न कुछ हरकतें, भाषण या उपदेश आ जाते हैं।

🧐मूर्खता या हंसी ठिठोली नहीं। सामाजिक मनोविज्ञान की एक जादुई तरकीब भी होती है, जिससे
मनोवैज्ञानिक तरीके से बैकअप ब्रेनवाश करते हैं।







21/10/2025

सक्षम अधिकारी सत्यता की पुष्टी करें

20/10/2025

🤝महागठबंधन एक बार फिर एकजुट🚨

🤝बिहार में महागठबंधन के अंदर आपसी तालमेल की कमी की वजह से लालगंज विधानसभा की सीट पर फ्रेंडली फाइट होने जा रही थी।

🌿लेकिन आज कांग्रेस ने लालगंज सीट से अपने उम्मीदवार का नामांकन वापस ले कर राजद का समर्थन कर दिया है🔥🔥

📢बछवाड़ा से सीपीआई उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने की खबर अफवाह है वरना कांग्रेस की जीत अभी से तय हो जाती।

🌿महागठबंधन में शामिल पार्टी के अब सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि आपस में लड़ना बंद कर दें , और साथ आ जाएं ताकि एनडीए को बिहार से उखाड़ फेंके।
N.D.I.A. गठबंधन





Address

Deoria Khas
274001

Telephone

+917881177747

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aawaz Buland posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share