Aawaz Buland

Aawaz Buland आल वर्ड की विश्वशनीय हर छोटी बड़ी खबरों के लिए आज ही जुड़ें आवाज बुलन्द से...

📢तेजस्वी यादव का घोषणा🗣️सदियों से गरीबी, अशिक्षा और पिछड़ेपन की ये जंजीरें तोड़नी होगी, जब शिक्षा, रोज़गार और सम्मान का ...
29/09/2025

📢तेजस्वी यादव का घोषणा

🗣️सदियों से गरीबी, अशिक्षा और पिछड़ेपन की ये जंजीरें तोड़नी होगी, जब शिक्षा, रोज़गार और सम्मान का दरवाज़ाf वंचितों, गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए पूरी तरह खुलवाना ही होगा।




#जनता_का_ग़ुस्सा

29/09/2025

बिजनौर के सरकारी महिला अस्पताल में एक महिला डॉक्टर ने आशा कार्यकर्ता का मोबाइल छीनकर जमीन पर फेंक दिया जिसके बाद दोनों में मारपीट हुई।

सरकारी अस्पताल में ऐसी घटना होना इस बात का संकेत है कि स्वास्थ्य ढांचे में आंतरिक अनुशासन और निगरानी तंत्र में भारी कमी है।

मुख्यमंत्री व 'छापामार' मंत्री बताएं कि जब सरकारी अस्पतालों में ऐसा माहौल होगा तो आम आदमी इलाज कराने कहां जाएगा?

congress

#जनता_का_ग़ुस्सा

🌿गोरखपुर नौसढ़ चौक जन अधिकार पार्टी द्वारा......👉12 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह का आयोजन... 🗣️जन अधिकार ...
29/09/2025

🌿गोरखपुर नौसढ़ चौक जन अधिकार पार्टी द्वारा......

👉12 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह का आयोजन...

🗣️जन अधिकार पार्टी द्वारा गोरखपुर जनपद के नौसढ़ चौक के पास बगहा बाबा मंदिर के पीछे सिह मैरिज लॉन में दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया है जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी हैं उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
चन्द्रबिन्द कुमार मौर्य प्रदेश प्रभारी -बिहार एवं प्रदेश सचिव -उत्तर प्रदेश

#जनता_का_ग़ुस्सा

29/09/2025

🙂‍↕️ मैं राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूँ, असल में बहुत चिंतित

👉क्या मुझे लगता है उनकी ज़िंदगी को खतरा है -

हाँ बिल्कुल लगता है

🌿और इस आशंका पर मोहर लगाने का काम संघी भाजपाई कर रहे हैं

👉जिस आसानी से BJP के एक प्रवक्ता ने TV पर कहा कि “राहुल गांधी के सीने पर गोली मार दी जाएगी”

🙊उसको सुनकर चुप कैसे रहा जा सकता है?

📢 यह पहला भाजपाई नहीं है जो यह कह रहा है - इससे पहले इन्हीं सिरफिरों में से एक ने उनकी ज़ुबान काटने की बात की थी, किसी ने उनका सिर काटने पर इनाम घोषित किया था, किसी ने इंदिरा जी की कायर हत्या का हवाला भी दिया है

▪️और इनमें से एक के खिलाफ भी BJP में कोई एक्शन नहीं लिया गया - उल्टे ऐसे नफ़रती दरिंदों की तो पदोन्नति हुई है

▪️मुझे चिंता इसलिए है क्योंकि इन संघियों का ऐसा ही खूनी इतिहास है. इन्हीं की विचारधारा से प्रभावित हो कर नाथूराम गोडसे ने गांधी को मार डाला था

यह कायर हिंसक हैं - क्योंकि सच के सामने यह टिक नहीं सकते

▪️मुझे चिंता इसलिए है क्योंकि जिन सुरक्षा एजेंसियों पर उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है - वो उनकी सुरक्षा पर लिखी चिट्ठियाँ लीक कर रही हैं

▪️मुझे चिंता इसलिए है क्योंकि BJP IT सेल के ट्रोल राहुल गांधी के विदेशी दौरों का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके उनकी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं

▪️लेकिन मुझे सबसे ज़्यादा चिंता इसलिए है क्योंकि राहुल गांधी ने BJP की सबसे दुखती नब्ज़ पकड़ ली है

▪️वो नब्ज़ है वोट चोरी - कैसे लोकतंत्र में चुनावों के साथ खिलवाड़ करके सत्ता हासिल की जा रही है

▪️और दिक़्क़त-तलब बात यह है कि राहुल गांधी के दिए सबूत, उनका बताया सच आज घर घर पहुँच गया है और ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे की गूँज हर ओर है

▪️मुझे चिंता इसलिए है क्योंकि हमने अपने नेताओं को हिंसा के चलते खोया है

▪️14 साल के राहुल गांधी ने अपनी दादी को 32 गोलियों झेलकर इस देश की एकता के लिए शहीद होते देखा है

▪️और महज़ सात साल बाद अपने उस पिता के शरीर के चिथड़े उड़ते हुए देखे जिन्होंने आतंकवाद के ख़िलाफ़ घुटने टेकने से इनकार कर दिया था

▪️राहुल गांधी आज इस देश का भरोसा हैं, सच की वो आवाज़ हैं जिन्हें कोई ताक़त चुप नहीं करा सकती, शोषितों के वो रहनुमा हैं जो उनके हक़ की एक लंबी लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस चुके हैं, ग़रीबों को गले लगाते ढाँढस बंधाते राहुल गांधी हर किसी को अपने से लगते हैं. वह लोकप्रिय नहीं बल्कि जननायक हैं - निडर, अडिग, बेख़ौफ़

👉घोर असहमतियों को संवैधानिक ढाँचे में सुलझाया जाता है. इसीलिए राहुल गांधी को जान की धमकी देने वाले के ख़िलाफ़ BJP को एक्शन लेना ही होगा. इतनी कुत्सित बात BJP के शीर्ष नेतृत्व, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री की सहमति से तो नहीं कही गई होगी?

👉और हाँ इस देश के मीडिया से आज सवाल है - वो मीडिया जो किसी भी ऐरे गैरे की बात पर उछल उछल कर डिबेट करता है - आज चुप नहीं रह सकते

👉आप ही लोगों के लाइव TV पर नेता प्रतिपक्ष पर गोली चलाने की धमकी दी जा रही है - आप चुप कैसे रह सकते हैं?

Supriya Shrinate

#जनता_का_ग़ुस्सा

29/09/2025

🤠 बिहार CM नितीश कुमार महज 7 मिनट में कार्यक्रम स्थाला से निकल लिए

📢 मुख्यमंत्री जी के सामने जनता द्वारा उनके विधायकों का विरोध, बिहार से NDA की निकम्मी सरकार की विदाई का स्पष्ट संकेत है।

वोट चोर जाने वाले हैं –👇

congress

🗣️ वैशाली में सीएम नीतीश कुमार के सामने जदयू से स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल का विरोध हुआ लोगों ने सिद्धार्थ पटेल गो बैक सिद्धार्थ पटेल मुर्दाबाद के नारे लगाये हंगामें के बीच CM महज 7 मिनट में वहां से निकल गए C M रविवार को हर शेर गांव कार्यक्रम में पहुंचे थे सीएम ने वैशाली जिले के लिए करीब 775 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया क गुस्साये लोगों ने कार्यक्रम को लेकर लगाये गये पोस्टर भी फारडाले स्थानीय लोगों का कहना है कि वैशाली विधानसभा में सिद्धार्थ पटेल जदयू विधायक ने एक भी विकास का काम नहीं किया है ना ही लोगों के सुख दुख में शामिल होते हैं

#जनता_का_ग़ुस्सा

29/09/2025

👉लद्दाख अरुणाचल

🤠 हम सत्य के साथ है और हमारा देश सत्यमेव जयते की आधारशिला पर बना है।

हम देश के सबसे अच्छे वकीलों के साथ यह लड़ाई लड़ेंगे

- गीतांजलि वांगचुक

#जनता_का_ग़ुस्सा

29/09/2025

🌿राहुल गांधी....

👉इस देश में एक ही आदमी है, जो बिना पलक झपकाए, बिना डरे.. पहले दिन से बीजेपी और RSS से लड़ रहा है और वो आदमी है राहुल गांधी।

@बृजेंद्र सिंह

#जनता_का_ग़ुस्सा

29/09/2025

🗣️ UP में दबंगों के हौसले बुलन्द ...

🌹पूजा कर मंदिर से लौट रही युवती पर हुआ जानलेवा हमला...

🌿बीती 26 सितम्बर को झांसी की यह घटना प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था की सच्चाई को उजागर करती है।

📢 एक युवती मंदिर से पूजा कर लौट रही थी, तभी दबंगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उसी में से एक दबंग काफी समय से युवती को परेशान कर रहा था। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की।

👹आज हालत यह है कि दबंग लगातार पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन न सरकार सुन रही है, न पुलिस।

👉सत्ता के नशे में चूर योगी सरकार ने अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कर दिए हैं कि प्रदेश की पूरी कानून-व्यवस्था अपराधियों के आगे ध्वस्त होती नज़र आ रही है।



#जनता_का_ग़ुस्सा

👹 प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ....माकपा द्वारा🌿कामरेड सीताराम येचुरी के स्मृति में जिला मु...
29/09/2025

👹 प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ....माकपा द्वारा

🌿कामरेड सीताराम येचुरी के स्मृति में जिला मुख्यालय पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

📢दिनांक 29 सितंबर 2025 को 19 सूत्रीय मांग को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 10:00 से देवरिया जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर ज्ञापन दिया गया । धरना की अध्यक्षता कॉमरेड रामा शंकर गुप्ता ने किया व संचालन कामरेड नथुनी कुशवाहा ने किया । धरने को कामरेड जिला मंत्री जयप्रकाश यादव एवं राज्य कमेटी सदस्य कामरेड सतीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा टैरिफ, आतंकवाद के विरुद्ध केंद्र सरकार की चुप्पी व समर्थन घोर निंदनिय है । लद्दाख के अंदर राज्य के दर्जा की मांग तथा संविधान की छठवीं सूची में शामिल करने की मांग के अग्रणी नेता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए अविलंब रिहाई की मांग की है। इजरायल द्वारा फिलिस्तीन जनता पर नरसंहार कर मोदी सरकार की चूप्पी की निंदा की गई। बिजली का निजीकरण व स्मार्ट मीटर को तुरंत रोकने की मांग की गई । जनपद के अंदर सांप्रदायिक माहौल को बिगड़ने की कोशिश सत्ता पक्ष के द्वारा किया जा रहा है दलितो, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले व गरीबी, महंगाई बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है ।सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार कायम है । योगी और मोदी की सरकार में चुप्पी साध रखी है। मनरेगा में लगातार कटौती होते जा रही है ।सार्वजनिक क्षेत्र को बेचना शिक्षा स्वास्थ्य का निजीकरण लगातार हो रहा है सरकारी विद्यालयों को मर्ज के नाम पर गरीबों को शिक्षा से वंचित कर रही है तथा जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा की मांग की गई प्रतापपुर की चीनी मिल पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग की गई तथा जनपद देवरिया में सलेमपुर से लेकर मगहरा- करूवना बेलडांग से देवरिया मार्ग सोनू घाट से भलवनी मार्ग तत्काल निर्माण करने की मांग की गई ।धरना के सभा को कामरेड सुदर्शन प्रसाद कामरेड कलेक्टर शर्मा कामरेड रामनिवास यादव कामरेड प्रेमचंद यादव सुशील यादव नें संबोधित किया लाल बच्चन निषाद, राम नरेश कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, कामरेड़ जय प्रसाद, हैदर अली, गंगा यादव, जावेद हाशमी, सहित तमाम साथियों ने धरने में भाग लिया महिलाएं और पुरुष सैकड़ो से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहे अंत में19 मांग पत्र उप जिलाधिकारी माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री के नाम दिया गया l

#जनता_का_ग़ुस्सा

29/09/2025

"कलेक्टर शर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं जिला पंचायत सदस्य, देवरिया"

#जनता_का_ग़ुस्सा

अशोक स्तंभ राष्ट्रीय चिन्ह को हटा दिया गया वर्तमान समय में बलिया रेलवे स्टेशन परिसर से   #जनता_का_ग़ुस्सा
29/09/2025

अशोक स्तंभ राष्ट्रीय चिन्ह को हटा दिया गया वर्तमान समय में बलिया रेलवे स्टेशन परिसर से

#जनता_का_ग़ुस्सा

29/09/2025

📢🚨"स्वास्थ्य सेवाओं की मांग पर धरना – चन्दौर परसिया से उठी बुलंद आवाज़"

✍️
"राष्ट्रीय समानता दल के नेतृत्व में चन्दौर परसिया, देवरिया (उत्तर प्रदेश) के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ज़रूरी स्वास्थ्य सेवाओं की माँग को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन।
जनता की एकजुटता और संघर्ष ही बदलेगा व्यवस्था ✊"

#जनता_का_ग़ुस्सा

Address

Deoria Khas
274001

Telephone

+917881177747

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aawaz Buland posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share