29/09/2025
🙂↕️ मैं राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूँ, असल में बहुत चिंतित
👉क्या मुझे लगता है उनकी ज़िंदगी को खतरा है -
हाँ बिल्कुल लगता है
🌿और इस आशंका पर मोहर लगाने का काम संघी भाजपाई कर रहे हैं
👉जिस आसानी से BJP के एक प्रवक्ता ने TV पर कहा कि “राहुल गांधी के सीने पर गोली मार दी जाएगी”
🙊उसको सुनकर चुप कैसे रहा जा सकता है?
📢 यह पहला भाजपाई नहीं है जो यह कह रहा है - इससे पहले इन्हीं सिरफिरों में से एक ने उनकी ज़ुबान काटने की बात की थी, किसी ने उनका सिर काटने पर इनाम घोषित किया था, किसी ने इंदिरा जी की कायर हत्या का हवाला भी दिया है
▪️और इनमें से एक के खिलाफ भी BJP में कोई एक्शन नहीं लिया गया - उल्टे ऐसे नफ़रती दरिंदों की तो पदोन्नति हुई है
▪️मुझे चिंता इसलिए है क्योंकि इन संघियों का ऐसा ही खूनी इतिहास है. इन्हीं की विचारधारा से प्रभावित हो कर नाथूराम गोडसे ने गांधी को मार डाला था
यह कायर हिंसक हैं - क्योंकि सच के सामने यह टिक नहीं सकते
▪️मुझे चिंता इसलिए है क्योंकि जिन सुरक्षा एजेंसियों पर उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है - वो उनकी सुरक्षा पर लिखी चिट्ठियाँ लीक कर रही हैं
▪️मुझे चिंता इसलिए है क्योंकि BJP IT सेल के ट्रोल राहुल गांधी के विदेशी दौरों का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके उनकी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं
▪️लेकिन मुझे सबसे ज़्यादा चिंता इसलिए है क्योंकि राहुल गांधी ने BJP की सबसे दुखती नब्ज़ पकड़ ली है
▪️वो नब्ज़ है वोट चोरी - कैसे लोकतंत्र में चुनावों के साथ खिलवाड़ करके सत्ता हासिल की जा रही है
▪️और दिक़्क़त-तलब बात यह है कि राहुल गांधी के दिए सबूत, उनका बताया सच आज घर घर पहुँच गया है और ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे की गूँज हर ओर है
▪️मुझे चिंता इसलिए है क्योंकि हमने अपने नेताओं को हिंसा के चलते खोया है
▪️14 साल के राहुल गांधी ने अपनी दादी को 32 गोलियों झेलकर इस देश की एकता के लिए शहीद होते देखा है
▪️और महज़ सात साल बाद अपने उस पिता के शरीर के चिथड़े उड़ते हुए देखे जिन्होंने आतंकवाद के ख़िलाफ़ घुटने टेकने से इनकार कर दिया था
▪️राहुल गांधी आज इस देश का भरोसा हैं, सच की वो आवाज़ हैं जिन्हें कोई ताक़त चुप नहीं करा सकती, शोषितों के वो रहनुमा हैं जो उनके हक़ की एक लंबी लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस चुके हैं, ग़रीबों को गले लगाते ढाँढस बंधाते राहुल गांधी हर किसी को अपने से लगते हैं. वह लोकप्रिय नहीं बल्कि जननायक हैं - निडर, अडिग, बेख़ौफ़
👉घोर असहमतियों को संवैधानिक ढाँचे में सुलझाया जाता है. इसीलिए राहुल गांधी को जान की धमकी देने वाले के ख़िलाफ़ BJP को एक्शन लेना ही होगा. इतनी कुत्सित बात BJP के शीर्ष नेतृत्व, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री की सहमति से तो नहीं कही गई होगी?
👉और हाँ इस देश के मीडिया से आज सवाल है - वो मीडिया जो किसी भी ऐरे गैरे की बात पर उछल उछल कर डिबेट करता है - आज चुप नहीं रह सकते
👉आप ही लोगों के लाइव TV पर नेता प्रतिपक्ष पर गोली चलाने की धमकी दी जा रही है - आप चुप कैसे रह सकते हैं?
Supriya Shrinate
#जनता_का_ग़ुस्सा