TVnews52

TVnews52 5 year experience for digital media please support fact news for Uttar Pradesh and all india.
// news //.....................news

15/06/2025
05/06/2025

बच्चे को सर्प ने काटा कुछ देर के बाद उसी सर्प ने बच्चे के शरीर से विश्व को निकाला।
゚viralfbreelsfypシ゚viral

29/05/2025

** नशा किस हद तक किसको बर्बाद कर सकता है नशे की बर्बादी के बाद। नशा मुक्ति केंद्र में रहकर अपने आप को रिकवर किया व्यक्ति स्वयं ही सुधारने का लिया प्रण अपने परिवार के लिए। अपने बच्चों के कई सालों से छोड़ दिया सारा नशा अब जीत है सामान्य जिंदगी। लोगों को सलाह देते हैं कि लोग नशा ना करें जो नशा की जड़ में चला जाता है। बहुत ही कम वापस निकाल पाते हैं।

** देवरिया के सिंधी मिल कॉलोनी के रहने वाले हैं यह शख्स इनका नाम रवि कुमार भारती है।यह शख्स लगभग 10 सालों से नशा कर रहे थे । 2 साल से नशा मुक्ति अभियान के तहत अपने आप को रिकवर किया।
** बता रहे अपनी आपबीती

28/05/2025

यूपी के नोएडा के एलिवेटेड रोड पर चल रहा है भैंसों का झुंड हो सकता है बड़ा हादसा।

28/05/2025

देवरिया वाटर पार्क का नजारा। । देवरिया बैकुंठपुर मार्ग नहर पर स्थित यह वाटर पार्क।
गर्मी के दिनों में स्कूली बच्चों के लिए बना पिकनिक का स्थान।
#

देवरिया के लाहिलपार चौराहे से 200 मीटर की दूरी पर ल लाहीलपार करौदी विजयपुर मार्ग पर एक चार पहिया वाहन एक दो पहिया वाहन क...
25/05/2025

देवरिया के लाहिलपार चौराहे से 200 मीटर की दूरी पर ल लाहीलपार करौदी विजयपुर मार्ग पर एक चार पहिया वाहन एक दो पहिया वाहन के आपस में टकरा जाने के वजह से हुई दुर्घटना जिसमें दो पहिया वाहन का मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसकी पुष्टि हुई है जिसमें दो पहिया वाहन चालक मृतक का नाम उपेंद्र यादव जिनकी उम्र 26 वर्ष पिता का नाम विजय यादव ग्राम सभा नागभार पोस्ट लाहिलपार थाना बरियारपुर जिला देवरिया हुई है।
ब्रेकिंग न्यूज़ देवरिया
#ब्रेकिंग न्यूज़ देवरिया
#

24/05/2025

23 वर्षीय लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी सिक्किम में हो गए शहिद । ऑपशनल ग्रस्त के दौरान उनके साथी नदी में गिर गये साथी को बचाने के लिए शशांक नदी में कूदे। साथी तो बच गए पर अपने आप को नहीं बचा पाए। शशांक यूपी के अयोध्या के थे रहने वाले।

21/05/2025

देवरिया के सीसी रोड पर बड़े हनुमान मंदिर का है यह मामला आज बड़े बवाल में परिवर्तन होने का रूप ले लिया है जिसमें मंदिर परिसर के जमीन का विवाद है जो न्यायालय में मंदिर के पुजारी बनाम एक बड़े रसूखदार पक्ष का है मंदिर के पुजारी ने मंदिर की जमीन को कब्जा करने का आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया है। देवरिया के आसपास के पूरे क्षेत्र मे प्रभावशाली है यह हनुमान मंदिर जहां पर मंगलवार को शाम में गरीब असहाय के लिए भंडारा का आयोजन होता है साथ ही यह मंदिर देवरिया जिले का एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है इस मामले में।
मारपीट का भी अंदेशा जताया जा रहा है।

20/05/2025

@ शक्ति दुबे upsc टॉपर

19/05/2025

देवरिया सदर से सेवानिवृत्ति फौजियों ने ।ऑपरेशन सिंदूर और सेना के पराक्रम का पूरा जोर समर्थन किया। और उन्होंने सरकार से यह आग्रह किया है। की सेना को और ज्यादा से ज्यादा छूट मिलनी चाहिए।सेना के हाथ खुले होने से हमारे देश के भीतर या बॉर्डर पर कहीं भी किसी भी प्रकार के ऐसी आतंकी घटना को कोई भी आतंकी अंजाम नहीं दे सकता। हमारी सेना उन्हें सबक सिखाने के लिए बहुत ही सक्षम है इन्हें इनकी ही भाषा में हमारी भारतीय सेना मिट्टी में मिलने का कार्य करेगी।

Address

Deoria
274001

Telephone

+917042766752

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TVnews52 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TVnews52:

Share

Category