देवरिया जंक्शन न्यूज

  • Home
  • India
  • Deoria
  • देवरिया जंक्शन न्यूज

देवरिया जंक्शन न्यूज Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from देवरिया जंक्शन न्यूज, Social Media Agency, Bardgonia, Deoria.
(1)

सोमवार  की संध्या भगवान शिव का  पुष्प से श्रृंगार एंव आरती दर्शन
15/09/2025

सोमवार की संध्या भगवान शिव का पुष्प से श्रृंगार एंव आरती दर्शन

15/09/2025

ब्रेकिंग--
देवरिया--SS मॉल में धर्मांतरण और शोषण केस में बड़ी कार्रवाई,
मुख्य आरोपी मॉल मालिक उस्मान गनी लखनऊ से हुआ गिरफ्तार,
एक आरोपी पहले से जेल में बंद
उस्मान की पत्नी अभी भी फरार
तलाश में जुटी पुलिस
मॉल में काम करने वाली एक हिंदू लड़की ने लगाए थे धन्मांतरण एवं शोषण जैसे गंभीर
आरोप

15/09/2025

🐂 किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना : भैंस के बच्चों की देखभाल

1. जन्म के तुरंत बाद

बछड़े को जन्म के 1 घंटे के अंदर माँ का पहला दूध (खीस) जरूर पिलाएँ।

इससे बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

2. साफ-सफाई पर ध्यान

बच्चे को सूखे और साफ बिछावन पर रखें।

जन्म के बाद नाभि को आयोडीन से साफ करें।

3. स्वास्थ्य पर ध्यान

बच्चे को ठंड या ज्यादा गर्मी से बचाएँ।

समय-समय पर टीकाकरण कराएँ।

देवरिया। बैतालपुर दक्षिण मध्य वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी विनय कुमार शर्मा लगातार जनता के बीच प...
15/09/2025

देवरिया। बैतालपुर दक्षिण मध्य वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी विनय कुमार शर्मा लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं।जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।जनता के उत्साह और समर्थन से उनका मनोबल और अधिक मजबूत हो रहा है।

15/09/2025

स्वर्गीय वशिष्ठ शर्मा के ब्रह्मभोज में
निलेश टाइल्स रामलक्षन की ओर से मिनरल वाटर का सहयोग किया जाएगा।

15/09/2025

देवरिया में कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संजय कुमार निषाद का 16 को होगा आगमन, कार्यक्रम की जानकारी निषाद पार्टी के प्रदेश महासचिव युवा सुग्रीव निषाद ने दी।

बरहज — सोनूघाट मार्ग के निर्माण के लिए चौथे दिन भी ज़रार रमन में प्रदर्शन"आप सभी सहयोग करे तो छः माह में बनेगी सड़क" — व...
15/09/2025

बरहज — सोनूघाट मार्ग के निर्माण के लिए चौथे दिन भी ज़रार रमन में प्रदर्शन

"आप सभी सहयोग करे तो छः माह में बनेगी सड़क" — विजय रावत; कहा — सड़क ना बनी तो जेल भी जाएंगे

देवरिया। बरहज चौथे दिन भी बरहज-सोनूघाट मार्ग के निर्माण की माँग को लेकर सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में ज़रार रमन में ग्रामीणों ने सांकेतिक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाज़ी कर सरकार पर स्थानीय विकास की अनदेखी और सड़क की जर्जर स्थिति का आरोप लगाया तथा तात्कालिक निर्माण की माँग दोहराई।

विजय रावत ने कहा, “बरहज विधानसभा विकास में पिछड़ चुकी है — इसकी वजह भाजपा सरकार की उदासीनता है। अगर आप सभी का सहयोग मिला तो छः माह के अंदर यह सड़क बनवा कर दिखाएँगे। सड़क बनवाने के लिए जेल भी जाना पड़ा तो हम जायेंगे।” रावत ने इस समस्या को ‘एक्सीडेंट मार्ग’ भी बताया और कहा कि तुरंत कार्रवाई न हुई तो खतरे बढ़ेंगे।

रामानंद यादव व अन्य नेताओं ने भी सरकार पर निशाना साधा और लोगों से इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की। मौके पर रामानंद यादव, दिनेश यादव, रामबदन कुशवाहा, राजू गौड़, इब्राहिम अली, रामसूरत यादव, अमरूद सिंह, पवन सिंह, रूपेश सिंह, अनिल यादव, विकेश यादव, रामनगर यादव, मुकेश सिंह, रामजन्म मदेशिया सहित बहुत से ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने सड़क निर्माण की तीव्र मांग दोहराई।

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और ग्रामीणों ने कहा कि वे आवश्यक होने पर संघर्ष की राह तेज कर देंगे — पंचायत, जिलाधिकारी कार्यालय तथा संबंधित विभागों तक आवाज़ पहुँचाने के लिए आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।

"उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने कैबिनेट में सहयोगी ओम प्रकाश राजभर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभका...
15/09/2025

"उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने कैबिनेट में सहयोगी ओम प्रकाश राजभर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।उन्होंने प्रभु श्रीराम से उनकी उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना की।"

भाजपा नेता तेज प्रताप गुप्ता ने रुद्रपुर सीएचसी में मरीजों को बांटे फल, जिला अध्यक्ष के 2 वर्ष पूरे होने पर मनाई खुशीदेव...
15/09/2025

भाजपा नेता तेज प्रताप गुप्ता ने रुद्रपुर सीएचसी में मरीजों को बांटे फल, जिला अध्यक्ष के 2 वर्ष पूरे होने पर मनाई खुशी

देवरिया। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा तेज प्रताप गुप्ता ने रविवार को रुद्रपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के बीच फल वितरण किया। यह कार्यक्रम भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के शानदार 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने की खुशी में आयोजित किया गया।इस मौके पर तेज प्रताप गुप्ता ने कहा कि जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में संगठन ने लगातार मजबूती पाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला पंचायत चुनाव, ब्लॉक प्रमुख चुनाव सहित संगठनात्मक कार्यों में भी उनके साथ मिलकर कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

देवरिया में ‘ग्वाल पशु आहार’ बना किसानों की पहली पसंददेवरिया। जिले में पशुपालकों के बीच ग्वाल पशु आहार की लोकप्रियता लगा...
15/09/2025

देवरिया में ‘ग्वाल पशु आहार’ बना किसानों की पहली पसंद

देवरिया। जिले में पशुपालकों के बीच ग्वाल पशु आहार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। स्वादिष्ट एवं पौष्टिक तत्वों से भरपूर यह आहार पशुओं के लिए ऊर्जा, स्वास्थ्य और अधिक दूध उत्पादन का भरोसा दिला रहा है।

कंपनी का दावा है कि यदि किसान अपने पशुओं से सच्चा प्यार करते हैं, तो उन्हें अवश्य ग्वाल पशु आहार खिलाना चाहिए। इसका सेवन कराने से पशुओं की तंदुरुस्ती बनी रहती है और दूध उत्पादन क्षमता में भी उल्लेखनीय वृद्धि होती है।

ग्वाल पशु आहार की पहचान है – गाढ़े दूध की धार और पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य की गारंटी।
यह आहार देवरिया सहित आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध है।

पता: बरहज रोड, सोनूघाट चौहारा, निकट हनुमान मंदिर, देवरिया (उ.प्र.)
संपर्क: 9415749435, 7479000081

👉 किसानों और पशुपालकों के लिए यह आहार अब एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में उभर रहा है।

15/09/2025

#देवरिया। धर्मांतरण के मामले मे EG मॉल सील

15/09/2025

देवरिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, पेड़ मे बांध कर मारपीट का मामला

जनपद देवरिया के थाना मईल क्षेत्र में एक युवक को मारपीट कर पेड़ से बांधने और उसका वीडियो बनाने का मामला संज्ञान में आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इस मामले में नामजद सभी 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि—
"मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।"

Address

Bardgonia
Deoria
274201

Telephone

+919793184849

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देवरिया जंक्शन न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to देवरिया जंक्शन न्यूज:

Share