देवरिया जंक्शन न्यूज

  • Home
  • India
  • Deoria
  • देवरिया जंक्शन न्यूज

देवरिया जंक्शन न्यूज Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from देवरिया जंक्शन न्यूज, Social Media Agency, Bardgonia, Deoria.

08/11/2025

पराली जलाने से गन्ने के खेत में लगी आग, तीन बीघा फसल जलकर राख

08/11/2025

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले गेंदबाज़ी का फैसला

> 🎂🌟 युवा क्रिकेट जगत का उभरता सितारा!दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा प्रतिभाओं में से एक — तिलक वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक...
08/11/2025

> 🎂🌟 युवा क्रिकेट जगत का उभरता सितारा!

दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा प्रतिभाओं में से एक — तिलक वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! 🎉

आपकी बैटिंग यूं ही चमकती रहे और भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए 🇮🇳🏏

08/11/2025

देवरिया:--लार पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़
अभियुक्त के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
मेडिकल कालेज में इलाज जारी
अबैध तमंचा,जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद
बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है पशु तस्कर मुबारक
लार थाना क्षेत्र के खरवनिया बंधा के पास हुयी मुठभेड़

शुक्रवार  की संध्या भगवान शिव का लड्डु व पुष्प से श्रृंगार एंव आरती दर्शन
07/11/2025

शुक्रवार की संध्या भगवान शिव का लड्डु व पुष्प से श्रृंगार एंव आरती दर्शन

परसिया तिवारी में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन — भक्ति व भजनों से गुंजा गांवदेवरिया। बरहज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसि...
07/11/2025

परसिया तिवारी में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन — भक्ति व भजनों से गुंजा गांव

देवरिया। बरहज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसिया तिवारी में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के चौथे दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा पंडाल भक्तों से खचाखच भरा रहा और “हरे कृष्ण, हरे राम” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

पूज्य श्री घनश्यामानंद ओझा जी महाराज के श्रीमुख से हो रहे प्रवचन में उन्होंने जीवन में भक्ति, श्रद्धा और श्रीमद्भागवत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कथा श्रवण आत्मा को शुद्ध करने और ईश्वर के मार्ग पर अग्रसर होने का सर्वोत्तम साधन है।

कथा के दौरान भक्तों ने मधुर भजनों पर झूमकर भक्ति रस का आनंद लिया। महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जिससे पूरा गांव आध्यात्मिक माहौल में डूबा रहा।

इस आयोजन में पूर्व प्रत्याशी पी.डी. तिवारी की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम के संचालन व व्यवस्था में उन्होंने सक्रिय सहयोग दिया। कथा के मुख्य आयोजक चंद्रशेखर तिवारी और प्रमोद तिवारी (एडवोकेट) हैं।

आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में कथा में गोवर्धन पूजा, रासलीला और सुदामा चरित्र जैसे मनमोहक प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की।

07/11/2025

दो दिवसीय महिला खो-खो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

लगना देवी ताराकांत विद्यालय रनिहवा में खिलाडि़यों ने दिखाई प्रतिभा

 #विज्ञापन
07/11/2025

#विज्ञापन

07/11/2025

शहीद स्मारक में दलित-पिछड़े क्रांतिकारियों के जाति टाइटल बहाल करने की मांग — ओबीसी पार्टी का अल्टीमेटम

देवरिया।
जन क्रांति की ऐतिहासिक धरती चौरी-चौरा में स्थित शहीद स्मारक पर अंकित दलित और पिछड़े वर्ग के क्रांतिकारी शहीदों के नाम से जाति टाइटल हटाए जाने को लेकर ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

उन्होंने कहा कि स्मारक पर सामान्य वर्ग के शहीदों के नामों के आगे उनके वल्दियत टाइटल में जाति का उल्लेख यथावत रखा गया है, जबकि दलित और पिछड़े वर्ग के शहीदों के नामों से जाति का टाइटल हटा दिया गया है — यह स्पष्ट रूप से भेदभावपूर्ण कार्यवाही है।

कालीशंकर यदुवंशी ने शासन-प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि शहीद स्मारक पर दलित-पिछड़े क्रांतिकारियों के टाइटल को पूर्ववत बहाल नहीं किया गया, तो ओबीसी पार्टी इस अन्याय के खिलाफ वृहद जन आंदोलन छेड़ेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि शहीद स्मारक की वर्तमान स्थिति अत्यंत दयनीय है — परिसर में टाइल्स उखड़ चुकी हैं, जिससे वहां आने वाले लोगों को कठिनाई होती है।
ओबीसी पार्टी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों से तत्काल मरम्मत कराने और स्मारक की गरिमा पुनः स्थापित करने की मांग की है।

कालीशंकर ने कहा कि यदि शासन इस ऐतिहासिक स्थल की उपेक्षा जारी रखता है और दलित-पिछड़े क्रांतिकारियों के साथ किया गया भेदभाव नहीं सुधारता, तो ओबीसी पार्टी जन आंदोलन के माध्यम से सरकार को उसके दायित्व निभाने पर मजबूर करेगी।

— देवरिया जंक्शन न्यूज़ 📰

ग्वाल पशु आहार फैक्ट्री सोनुघाट देवरिया
07/11/2025

ग्वाल पशु आहार फैक्ट्री सोनुघाट देवरिया

Address

Bardgonia
Deoria
274201

Telephone

+919793184849

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देवरिया जंक्शन न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to देवरिया जंक्शन न्यूज:

Share