Deoria to Gorakhpur

Deoria to Gorakhpur You are informed that in this group, you may be processed by sending offensive, controversial or offensive message photos or videos.

Otherwise you can send message if you want information about Deoria, news or promoting your business.

ग्रामीणों में दिखा उत्साह, शहरवासी देर से जागे04/03/2022( विस्तार )देवरिया। शहरवासी, इस बार भी मतदान में सुस्त दिखे। गां...
04/03/2022

ग्रामीणों में दिखा उत्साह, शहरवासी देर से जागे

04/03/2022
( विस्तार )
देवरिया। शहरवासी, इस बार भी मतदान में सुस्त दिखे। गांव के बूथों पर सुबह से शाम तक मतदाताओं की कतार रही। वहीं, शहर के कई बूथों पर सुबह दस बजे तक सन्नाटा दिखा। 11 बजे के बाद शहरवासी घरों से निकले तो मतदान केंद्रों पर चहलकदमी बढ़ी।
शहर के टाउनहाल स्थित शिशु मंदिर मांटेसरी स्कूल के सभी बूथों पर 10.25 बजे सन्नाटा रहा। कमोवेश ऐसी ही स्थिति बीआरडी इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय भटवलिया, राजीव गांधी प्राथमिक विद्यालय रामनाथ देवरिया, महाराणा प्रताप पीएमवी रामगुलाम टोला, सुभाष प्राथमिक विद्यालय रामगुलाम टोला, दयाराम यूएमवी लक्षीराम पोखरा, स्वामी दयानंद प्राथमिक विद्यालय देवरिया खास आदि शहर के मतदान केंद्रों पर देखने को मिली।

कहीं सात बजे ही मतदाता जुट गए और 8.30 बजे बूथ खाली हो गया तो कहीं 11 बजे के बाद कतार लगनी शुरू हुई। ग्रामीण इलाकों की बात करें तो में बनकटा ब्लॉक के अहिरौली बघेल, पड़री पांडेय, गौरीबाजार के लक्ष्मीपुर, बरहज के बकुची मिश्र आदि गांव के बूथों पर सुबह आठ बजे ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग चुकी थीं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कराया चार विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग सर्वे, स्टडी सेल ने तैयार किए थे 43 प्रश्न04/03/2022( व...
04/03/2022

गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कराया चार विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग सर्वे, स्टडी सेल ने तैयार किए थे 43 प्रश्न

04/03/2022
( विस्तार )
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इलेक्शन स्टडी सेल से जुड़े विद्यार्थियों ने गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, फाजिलनगर और देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग सर्वे का काम पूरा कर लिया। विद्यार्थियों ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में 31-31 बूथों का सर्वे कर मतदाताओं के मन की बात जानने का प्रयास किया। पोलिंग सर्वे के लिए इलेक्शन स्टडी सेल ने 43 प्रश्न तैयार किए थे। चुनाव के अहम मुद्दे, राजनीतिक नेतृत्व के प्रति मतदाताओं की संवेदनाएं, पॉलिटिकल एजेंडा एवं चुनावी घोषणापत्र पर रिपोर्ट तैयार की गई है।

बाहरी एक्सपर्ट और हावर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट प्रो. मुकुल सक्सेना व कोआर्डिनेटर डॉ. अमित उपाध्याय की अगुवाई में पोलिंग सर्वे का आखिरी चरण पूरा किया गया।

विस्तार
इस दौरान सेल की 20 सदस्यीय टीम को सर्वे के दौरान मतदाताओं में मतदान को लेकर ललक नजर आई। बता दें कि कुलपति प्रो. राजेश सिंह के मार्गदर्शन में नई शिक्षा नीति के तहत इलेक्शन स्टडी सेल की स्थापना की गई है। सेल की ओर से विधानसभा चुनाव में गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, देवरिया सदर और फाजिलनगर सीट का पोलिंग सर्वे कराया गया।

Address

Deoria

Telephone

+916306635805

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria to Gorakhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category