Deoria News Site

Deoria News Site Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Deoria News Site, News & Media Website, DEORIA, Deoria.

देवरिया की सबसे तेज़ और भरोसेमंद न्यूज़

📰 ब्रेकिंग न्यूज़, स्थानीय घटनाएं और जन-समस्याओं की सटीक रिपोर्टिंग

📡 DEORIA NEWS SITE – आपकी अपनी आवाज़

YouTube https://youtube.com/?si=lbaqLkKU7LAvmisn

30/08/2025

कजरी महोत्सव में सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति

#कजरी_महोत्सव #देवरियान्यूज #कजरीमहोत्सव #लोकसंस्कृति DM Deoria आकाश पति त्रिपाठी सोनम Deoria News Site

30/08/2025

नेशनल पब्लिक स्कूल और विश्व भोजपुरी सम्मेलन उत्तर प्रदेश कि संयुक्त प्रस्तुति कजरी महोत्सव

#कजरी_महोत्सव

28/08/2025

देवरिया में कजरी महोत्सव 2025 की रंगारंग शुरुआत 30 अगस्त को

लोकगायन, नृत्य, नाटक और स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियाँ…
पूर्वांचल की संस्कृति और परंपराओं को जीवंत करने वाला यह महोत्सव युवाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देगा।
👉 देखिए देवरिया से खास रिपोर्ट।

#कजरीमहोत्सव #देवरिया #पूर्वांचल #लोकसंस्कृति #लोकगीत #लोकनृत्य #देवरियान्यूज

27/08/2025

थाना रुद्रपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दहेज हत्या प्रकरण में वांछित अभियुक्त रंजीत कुमार पुत्र दीनानाथ प्रसाद को पुलिस ने आज दिनांक 27.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर पूर्वी बाईपास, रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

👉 यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री हरिराम यादव के नेतृत्व में की गई।

👉वादिनी सुनीता देवी ने तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री पूजा की शादी धर्मवीर पुत्र दीनानाथ से हुई थी, जिसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया और हत्या कर दी गई। इस संबंध में थाना रुद्रपुर पर मु.अ.सं. 280/2025 धारा 80, 85 बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत हुआ।

👉 अब तक इस प्रकरण में अभियुक्त
1️⃣ धर्मवीर पुत्र दीनानाथ
2️⃣ रणवीर पुत्र दीनानाथ
को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

👉 शेष वांछित अभियुक्ता गुचकी पुत्री दीनानाथ की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है।


#उत्तरप्रदेशपुलिस #देवरिया

दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, 75 वाहन चालान, 05 सीजदेवरिया। यातायात पुलिस देवरिया द्वारा ...
26/08/2025

दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, 75 वाहन चालान, 05 सीज

देवरिया। यातायात पुलिस देवरिया द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बुधवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट चलने वाले, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले, तीन सवारी बैठाने वाले चालकों के खिलाफ सख्ती बरती गई।

साथ ही मालवीय रोड, सुभाष चौक, बस स्टैंड क्षेत्र में सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी भरने वाले अनुबंधित बस चालकों पर भी कार्यवाही की गई। वहीं नो-पार्किंग में खड़ी कार, मोटरसाइकिल, ऑटो एवं ई-रिक्शा को भी यातायात पुलिस ने नहीं बख्शा।

अभियान के दौरान 75 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 05 वाहनों को सीज किया गया। यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को मौके पर ही चेतावनी देते हुए जागरूक भी किया गया।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सभी लोग नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और नो-पार्किंग व निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खड़ा करें।










महिलाओं के अखण्ड सौभाग्य व वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि का पर्व है हरितालिका तीज - आचार्य अजय शुक्ल26 अगस्त को है हरिताल...
23/08/2025

महिलाओं के अखण्ड सौभाग्य व वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि का पर्व है हरितालिका तीज - आचार्य अजय शुक्ल

26 अगस्त को है हरितालिका तीज महिलाएं रहेंगी निर्जला व्रत

सलेमपुर, देवरिया। मां पार्वती जी व भगवान भोलेनाथ को समर्पित पर्व हरितालिका तीज व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह व्रत 26 अगस्त को मनाया जाएगा। उक्त बातें बताते हुए आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि तृतीया तिथि का प्रारंभ 25 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर हो रहा है तिथि का समापन 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार यह पर्व 26 अगस्त दिन मंगलवार को रहा जाएगा। इस बार इस तिथि पर कुछ खास संयोग भी बन रहा है।अंगारकी चतुर्थी व विनायक चतुर्थी का शुभ संयोग बन रहा है।इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में मंगल के साथ धन योग के साथ हस्त नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है। इस व्रत को मनाने की कथा बताते हुए आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि एक बार देवी पार्वती जी ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की।उनके पिता राजा हिमाचल ने उनका विवाह भगवान विष्णु से तय कर दिया।पार्वती जी यह विवाह नही करना चाहती थी,इसलिए उन्होंने अपने सखियों के साथ जंगल में जाकर शिवजी की आराधना करने लगी।उन्होंने भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को हस्त नक्षत्र में रेत से शिवलिंग बनाया और विधिविधान से पूजा अर्चना किया।उनकी कठोर तपस्या से प्रसन्न हो कर शिवजी ने उन्हें दर्शन दिया और मनोकामना मांगने को कहा तो पार्वती जी ने उनसे पति के रूप में स्वीकार करने को कहा तो भगवान शिव ने उन्हें तथास्तु कह कर आशीर्वाद दिया। इस प्रकार देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया। कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से महिलाओं को अखण्ड सौभाग्य के साथ ही सुख समृद्धि का फल प्राप्त होता है।

#हरितालिका_तीज #तीजव्रत #अखंड_सौभाग्य #सौभाग्यवती #पति_पार्वती #भोलेनाथ #शिवशक्ति #देवीपार्वती #भगवानशिव #भक्ति #श्रद्धा #धार्मिक_पर्व #हिंदू_संस्कार #तीजपर्व #व्रतकथा #तीज_2025 #व्रत #उपवास #व्रतकथा #शिवभक्ति #पार्वतीमाता #सुख_समृद्धि #देवरिया #सलेमपुर

किसान दिवस पर सुनी गई किसानों की समस्याएं, अधिकारियों को मिले निस्तारण के निर्देश👉उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्र...
21/08/2025

किसान दिवस पर सुनी गई किसानों की समस्याएं, अधिकारियों को मिले निस्तारण के निर्देश

👉उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को आयोजित होने वाला किसान दिवस विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

👉जिलाधिकारी ने बैठक में किसानों की समस्याएं सुनी गईं और उप कृषि निदेशक देवरिया को सभी शिकायतों को दर्ज कर उनका अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पशुओं में फैल रही लंपी बीमारी के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए वीडियो माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए।

👉 इंजीनियर अतुल मिश्रा ने परसिया गोदाग में विद्युतीकरण कराने का अनुरोध किया, जिस पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सदर को एक सप्ताह के भीतर वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मारकण्डेय सिंह ने बताया कि साधन सहकारी समिति गडेर का भवन जर्जर स्थिति में है, जिससे गोदाम में रखी खाद बारिश में खराब हो रही है। इस पर सहायक निबंधक सहकारी समितियों को गोदाम में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
दुग्ध उत्पादक संघ उसरा के प्रबंधक को किसानों के दूध के बकाया भुगतान के संबंध में शासन को पुनः पत्र भेजने के निर्देश दिए गए। सदानन्द यादव ने शिकायत की कि उनके घर के पास बहुत पुराना लकड़ी का पोल लटक गया है, जिसे बदलवाने का आश्वासन दिया गया। राघवेन्द्र प्रताप शाही ने ग्रामों में निजी नलकूपों की चोरी की घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस पर उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि ऐसी शिकायतों के समाधान के लिए पुलिस विभाग को पत्र भेजें।

👉किसानों ने बताया कि तहसील रुद्रपुर में धारा 32/38 के 100 से अधिक मामले लंबित हैं। इस पर मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उप जिलाधिकारी रुद्रपुर को इन मामलों के निस्तारित हेतु पत्र प्रेषित कराए। रमेश मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायतों में लगी स्ट्रीट लाइटें दिनभर जलती रहती हैं, जिससे बिजली की बर्बादी हो रही है। इस पर परियोजना अधिकारी को जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया ताकि लाइटें समय से चालू और बंद कराई जा सकें।

👉उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि गत माह आयोजित किसान दिवस में प्राप्त 14 शिकायतों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने किसानों से कहा कि यूरिया का प्रयोग आवश्यकता के अनुसार ही करें। कृषि यंत्रीकरण योजना में जिन किसानों का टोकन कन्फर्म हो गया है, वे पोर्टल पर बिल अपलोड कर समस्त प्रपत्र कार्यालय में जमा करें। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना की जानकारी दी और बताया कि इस वर्ष लगभग 80 से 90 प्रतिशत तक अनुदान पर सोलर पंप दिए जाएंगे। लक्ष्य प्राप्त होते ही इसकी सूचना पत्रों के माध्यम से प्रसारित की जाएगी।

👉विषय वस्तु विशेषज्ञ धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने धान की फसल में रोग नियंत्रण के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि सड़न की समस्या पर कॉपर ऑक्सीक्लोराइड व स्ट्रेप्टोसाइक्लीन का छिड़काव करें। यदि पत्ती नीचे से सूख रही हो तो कार्बेन्डाजिम और ऊपर से सूख रही हो तो मैकोजेब का छिड़काव करें। बाली आने पर सूखने लगे तो एमिडाक्लोरोपिड का प्रयोग लाभकारी होगा।

👉मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि गलाघोटू तथा खुरपका-मुंहपका रोगों का टीकाकरण अभियान रोस्टर के अनुसार गांव-गांव चलाया जा रहा है। किसानों से अपील की गई कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि यह बीमारी 100 पशुओं में से केवल 7 में ही फैलने की संभावना होती है, किसानों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।

👉 बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, परियोजना अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, अधिशासी अभियंता नहर, सहायक अभियंता नलकूप, अधिशासी अभियंता विद्युत देवरिया, गौरीबाजार व सलेमपुर, अग्रणी जिला प्रबंधक, प्रभारी भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, खाद्य विपणन अधिकारी, गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारी समितियां, प्रबंधक दुग्ध उत्पादक संघ उसरा, मंडी सचिव, जिला समन्वयक, वन विभाग अधिकारी, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।किसान प्रतिनिधियों में राघवेन्द्र प्रताप शाही, अतुल मिश्रा, कौशलेश नाथ मिश्रा, रमेश मिश्रा, सत्याग्रहण सरोज, अरविन्द उपाध्याय, राधानन्द यादव सहित अन्य किसान भी मौजूद रहे।

#किसान_दिवस
#देवरिया_खबर
#किसानों_की_आवाज़
#जिलाधिकारी_देवरिया
#कृषि_विकास
#गाँव_की_समस्या



18/08/2025

#ब्रेकिंग_न्यूज़_देवरिया

देवरिया में मानव कंकाल मिलने से सनसनी

👉 थाना कोतवाली क्षेत्र के सोमनाथ नगर, जमुना सदन मोहल्ले में झाड़ियों के बीच मिला अज्ञात मानव कंकाल।
👉 लगभग दो बीघा प्लॉट के अंदर मिला कंकाल, सूचना स्थानीय सभासद ने दी।
👉 मौके पर कोतवाली पुलिस, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण।
👉 पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की।

16/08/2025

#ब्रेकिंग_देवरिया

👉भटनी पुलिस की कार्रवाई: फरार आरोपी दबोचा गया

👉पाक्सो केस में वांछित था आरोपी

👉थाना भटनी पुलिस ने पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त आकाश राजभर को मुखबिर की सूचना पर भरौली चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है। पीड़िता को 9 अगस्त को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया था।

#भटनीपुलिस #देवरिया
#देवरियाखबर #भटनीपुलिस #भटनीसमाचार #देवरियापुलिस #देवरियाक्राइम #देवरिया_न्यूज़ #देवरिया_ब्रेकिंग #देवरियाजिलेकीखबर #देवरियाअभीअभी

16/08/2025

#देवरिया: स्वतंत्रता दिवस पर देवरिया स्टेडियम में ओपन क्रॉस कंट्री रेस

देवरिया के जिला खेल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओपन क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन हुआ।
बालक वर्ग (5 किमी) और बालिका वर्ग (3 किमी) की इस दौड़ में कुल 115 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

👉 बालक वर्ग विजेता:
1️⃣ अवनीश यादव
2️⃣ सन्नी यादव
3️⃣ सतवीर प्रसाद

👉 बालिका वर्ग विजेता:
1️⃣ काजल पासवान
2️⃣ आँचल निषाद
3️⃣ रोशनी निषाद

जिला क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि देवरिया में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस सही मार्गदर्शन और अवसर की आवश्यकता है।

#देवरिया #देवरिया_न्यूज़ #स्वतंत्रता_दिवस #खेल #क्रॉसकंट्रीरेस ्रॉसकंट्री #जिला_खेल_कार्यालय #देवरिया_खेल

Address

DEORIA
Deoria
8423

Telephone

+918423561086

Website

https://twitter.com/bvenue1?t=Scb-HGpatkRpegp6g40CQg&s=09, https:/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria News Site posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share