26/10/2025
मोकामा से बड़ी खबर : जेडीयू प्रत्याशी का मंच टूटा... लेकिन जोश नहीं टूटा!
मोकामा विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह आज प्रचार सभा के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए।
जैसे ही वे मंच पर चढ़कर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे, मंच का हिस्सा टूट गया और वे नीचे गिर पड़े।
🎥 वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल — मंच टूटते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि अनंत सिंह को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
हंसते हुए उन्होंने कहा —
👉 “अब मंच भी हमारे साथ नहीं संभल पा रहा है!” 😄
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह हादसा भीड़ और जनसमर्थन के जोश का नतीजा है।
#मोकामा #अनंतसिंह #जनसमर्थन #मंच_टूटा