Deoria News Site

Deoria News Site Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Deoria News Site, News & Media Website, DEORIA, Deoria.

देवरिया की सबसे तेज़ और भरोसेमंद न्यूज़

📰 ब्रेकिंग न्यूज़, स्थानीय घटनाएं और जन-समस्याओं की सटीक रिपोर्टिंग

📡 DEORIA NEWS SITE – देवरहा बाबा की धरती की आवाज

YouTube https://youtube.com/?si=lbaqLkKU7LAvmisn

26/10/2025

मोकामा से बड़ी खबर : जेडीयू प्रत्याशी का मंच टूटा... लेकिन जोश नहीं टूटा!

मोकामा विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह आज प्रचार सभा के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए।
जैसे ही वे मंच पर चढ़कर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे, मंच का हिस्सा टूट गया और वे नीचे गिर पड़े।

🎥 वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल — मंच टूटते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि अनंत सिंह को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

हंसते हुए उन्होंने कहा —
👉 “अब मंच भी हमारे साथ नहीं संभल पा रहा है!” 😄

जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह हादसा भीड़ और जनसमर्थन के जोश का नतीजा है।

#मोकामा #अनंतसिंह #जनसमर्थन #मंच_टूटा

26/10/2025

देवरिया के लिए गौरव का क्षण

नई दिल्ली में आयोजित नेशनल आइकन अवार्ड-2025 समारोह में
🎖️ I-CAT Technical Institute को शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस सम्मान को सुपरस्टार 🎬 अरबाज खान ने I-CAT Institute व Disney Kids School के डायरेक्टर डॉ. एस. एच. लारी को प्रदान किया।

हाल ही में डॉ. लारी को डॉक्टररेट की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई थी।
I-CAT पिछले कई वर्षों से युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा और तकनीकी कौशल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है।

यह सम्मान पूरे देवरिया जनपद के लिए गर्व का विषय है।














---

26/10/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ | प्रतापगढ़ से शर्मनाक वीडियो वायरल
👇
कुंडा थाना क्षेत्र के मनगढ़ धाम में पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत!

एक पुलिसकर्मी ने महिला के साथ की बदसलूकी, मोबाइल छीनकर फेंका और थप्पड़ मारा!
महिला की गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी थी, लेकिन बात सुलझाने के बजाय पुलिसकर्मी ने आपा खो दिया।

❗ सवाल उठता है —
क्या जनता के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी हाल में सही ठहराया जा सकता है❓

👉 पुलिस का काम सेवा करना है, सत्ता दिखाना नहीं!
👉 ऐसे पुलिसकर्मियों को फील्ड ड्यूटी से हटाकर निलंबित किया जाना चाहिए।

#प्रतापगढ़ #कुंडा

25/10/2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भोजपुरिया अंदाज में छठ की शुभकामनाएं!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व ईमानदारी, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है और सभी को खुशहाल जीवन की कामना करता है।

🙏 आप भी अपने परिवार और मित्रों के साथ इस पर्व की खुशियाँ बाँटें।

#श #छठमहापर्व #उत्तरप्रदेश ी_शुभकामनाएं #देवरिया #छठउत्सव #सूर्य_पूजा #परिवारकेसाथ #शुभकामनाएं #लोककला ापर्व

---

रूट डायवर्जन देवरियादेवरिया: छठ महापर्व के चलते यातायात पुलिस ने शहर के बाहर से रूट डायवर्जन लागू किया है। यह डायवर्जन 2...
25/10/2025

रूट डायवर्जन देवरिया

देवरिया: छठ महापर्व के चलते यातायात पुलिस ने शहर के बाहर से रूट डायवर्जन लागू किया है। यह डायवर्जन 27 और 28 अक्टूबर को प्रभावी रहेगा।
विशेष रूप से भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। वाहन चालक कृपया अपना मार्ग पहले से सुनिश्चित कर लें।

जानें कहाँ से कहाँ तक रूट डायवर्जन लागू है और सुरक्षित यात्रा करें।

#देवरिया #छठमहापर्व2025 #यातायातसूचना #रूटडायवर्जन

25/10/2025

आप भी संपर्क करें


#देवरिया_न्यूज़











24/10/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ / चित्रकूट अपडेट 🚨
👇
चित्रकूट में पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी घटना!
घर के अंदर फांसी लगाने जा रही महिला की कांस्टेबल सत्यम सिंह तोमर ने दरवाजा तोड़कर बचाई जान।
समय पर पहुंची पुलिस टीम बनी फरिश्ता, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा! 🙏

24/10/2025

भटनी में प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में शादी, वीडियो हुआ वायरल

👉देवरिया: भटनी थाना क्षेत्र के जंगली जालपा दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को उस वक्त हलचल मच गई जब प्रेमी-प्रेमिका की शादी मंदिर परिसर में कराई गई। बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी से मिलने आई थी, लेकिन बात बिगड़ते-बिगड़ते परिजनों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शादी तक पहुंच गई।

👉दोनों के परिजनों की सहमति से मंदिर में विवाह संपन्न हुआ। प्रेमी ने सिन्दूर भरकर प्रेमिका को पत्नी के रूप में स्वीकार किया। यह पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

👉स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। परिजनों ने विवाद बढ़ने से पहले समाज और सम्मान की दृष्टि से विवाह करवाना उचित समझा।

#भटनी #देवरिया #मंदिरविवाह #प्रेमीप्रेमिका #सिन्दूर #वायरलवीडियो #लोकलन्यूज़ #शादी #परिवारसहमति #समाजऔरसम्मान

छठ पर्व: द्रौपदी ने पांडवों को संकट से निकालने के लिए की थी सूर्य पूजा — आचार्य अजय शुक्ल25 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ श...
24/10/2025

छठ पर्व: द्रौपदी ने पांडवों को संकट से निकालने के लिए की थी सूर्य पूजा — आचार्य अजय शुक्ल

25 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ शुरू होकर 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर होगा समापन

सलेमपुर (देवरिया)।
आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ इस वर्ष 25 अक्टूबर से आरंभ होकर 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक चलने वाले इस पर्व को लेकर जनमानस में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है।

आचार्य अजय शुक्ल ने बताया कि विशेष रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला यह पर्व अब देश के अधिकांश हिस्सों में आस्था का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व की परंपरा रामायण और महाभारत दोनों युगों से जुड़ी है।

रामायण काल में जब भगवान श्रीराम लंका विजय के बाद अयोध्या लौटे, तो माता सीता ने सूर्य देव की आराधना कर यह व्रत किया था। वहीं महाभारत में सूर्यपुत्र कर्ण प्रतिदिन सूर्य की उपासना करते थे और उनकी वीरता का श्रेय सूर्य कृपा को दिया जाता है।

आचार्य शुक्ल ने बताया कि जब पांडव जुए में अपना राजपाट हार गए थे, तब उनकी पत्नी द्रौपदी ने ऋषि धौम्य की सलाह पर सूर्य देव की उपासना की थी। इसी उपासना से पांडवों के जीवन में पुनः आशा का प्रकाश लौटा।

लोक परंपरा के अनुसार, सूर्य देव और छठी मइया को भाई-बहन का संबंध माना जाता है। इसलिए इस पर्व में सूर्य की पूजा और अर्घ्य देने से शुभ फल प्राप्त होते हैं।

इस वर्ष पर्व का क्रम इस प्रकार रहेगा —

25 अक्टूबर: नहाय-खाय

26 अक्टूबर: खरना

27 अक्टूबर: सायंकालीन अर्घ्य

28 अक्टूबर: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य एवं व्रत समापन

आचार्य शुक्ल ने बताया कि यह पर्व परिवार की सुख-समृद्धि और संतान सुख के लिए किया जाता है। इसमें पवित्रता, स्वच्छता और सात्विकता का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व हमें प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है, क्योंकि पूजा में मौसमी फल-सब्जियों और प्राकृतिक सामग्रियों का ही उपयोग किया जाता है।


#छठमहापर्व #छठपूजा #सूर्यदेव #द्रौपदी #पांडव #नहायखाय #खरना #संध्याअर्घ्य #सूर्योदयअर्घ्य #कार्तिकमास #देवरिया #आस्था #परिवारसुख

23/10/2025

देवरिया ब्रेकिंग
देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का एक भक्ति मय वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

गोवर्धन पूजा के अवसर पर भक्ति वाटिका बालाजी मंदिर में डीएम दिव्या मित्तल पारंपरिक परिधान में भगवान श्रीकृष्ण के भजन पर झूमती नजर आईं।
उनका यह भक्ति से भरा और सरल स्वभाव वाला अंदाज़ लोगों के दिलों को छू गया

महिलाओं के साथ मिलकर किया गया उनका यह आध्यात्मिक नृत्य देवरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लोग उनकी सरलता और भक्ति भावना की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं

Address

DEORIA
Deoria
8423

Telephone

+918423561086

Website

https://twitter.com/bvenue1?t=Scb-HGpatkRpegp6g40CQg&s=09, https:/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria News Site posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share