08/06/2025
संगठित साइबर गैंग का पर्दाफाश, अपराध से अर्जित अनुमानित कीमत लगभग 05 करोड़ रुपये तक की सम्पत्ति, वाहन, कैश इत्यादि की बरामदगी, लगभग 20 लाख रुपये से अधिक आभूषण (सोने, चादी एवं हीरे), करोड़ों के जमीन के कागजात, Bitcoin/Crypto Currency, दुकान के कागज, 02 अदद चार पहिया वाहन (बेलेनो, स्कार्पियों), 02 अदद मोटर साइकिल, 13 अदद मोबाइल फोन, भारी मात्रा में सिम (नेपाली /भारतीय), कूटरचित दस्तावेज, के साथ 04 साइबर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की बाईट।
🙏