Deoria Talks

Deoria Talks देवरिया शहर की खबरों से लेकर संगीत, कला और मनोरंजन से जुड़े ब्लॉग तक, Deoria Talks हैं आपके साथ।

केंद्र सरकार देश में अब Electricity Bill तय करने के लिए नया नियम लागू करने जा रही है. इसके बाद उपभोक्ता दिन के समय में ब...
27/06/2023

केंद्र सरकार देश में अब Electricity Bill तय करने के लिए नया नियम लागू करने जा रही है. इसके बाद उपभोक्ता दिन के समय में बिजली बिल में 20 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं. लेकिन रात के समय में ग्राहकों 10 से 20 फीसदी तक अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है. इसके लिए बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में अवश्यक संशोधन कर टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ की व्यवस्था लागू की जाएगी.

दिन भर एक ही दर पर बिजली बिल देने की जगह उपभोक्ता दिन के अलग-अलग समय के हिसाब से अलग-अलग बिजली के लिए शुल्क देंगे. इस तरह वो अपनी बिजली की खपत को मैनेज कर आसानी से बिजली बिल बचा सकेंगे. TOD की व्यवस्था लागू होने से बिजली की पीक ऑर्वस में उपभोक्ता कपड़े धोने और खाना पकाने जैसे अधिक बिजली खपत वाले कामों को करने से परहेज कर सकेंगे. इससे वो बिजली बिल में बचत कर पाएंगे. लेकिन रात के समय में एसी या अन्य इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल करने पर अधिक बिजली बिल देना पड़ेगा.

07/06/2023

This will make your day❤️

29/05/2023

Deoria ka smart GYM thecorefitness

28/05/2023
Araria Crime अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसियरगांव के समीप एक गांव के एक गड्ढे से पांच वर्षीय बच्ची का शव मिला। इसक...
27/05/2023

Araria Crime अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसियरगांव के समीप एक गांव के एक गड्ढे से पांच वर्षीय बच्ची का शव मिला। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई
👉पड़ोस में शादी देखने चले गए थे परिवार के सदस्‍य
घटना की जानकारी देते हुए बच्ची के माता-पिता ने बताया कि शुक्रवार की देर रात घर के पड़ोस में ही शादी देखने सभी सदस्य चले गए थे। घर में वह दो अन्य बच्चों के साथ सो रही थी।
👉सुप्‍त अवस्था में कोई उसको उठाकर ले गया और संभवतः उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसका गला मरोड़ कर हत्या कर दी। बच्‍ची के प्राइवेट पार्ट पर भी धारदार हथियार से हमले के निशान हैं।
👉सुबह खोजने पर नहीं मिली मासूम
जब सुबह उसकी खोजबीन करने लगे तो वह कहीं नहीं मिली। इसी दौरान घर के एक पालतू कुत्ते ने घरवालों को उस गड्ढे तक लाया, जहां बच्‍ची की हत्या कर उसके शव को गाड़ दिया गया था। शव मिलने के बाद उसके माता-पिता सहित स्वजनों के बीच कोहराम मच गया।घटना को लेकर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के लिए डॉग स्क्ववाड व एफएसएल की टीम को सूचित किया गया है। आने पर जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कृपया इसको शेयर करे और जिसको ज़रूरत है संपर्क करे।
22/05/2023

कृपया इसको शेयर करे और जिसको ज़रूरत है संपर्क करे।

20/05/2023

ये वीडियो साबित करता है की दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है।❤️

आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट बंद हो गए हैं। लेकिन अगर आपके पास हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। ये ली...
19/05/2023

आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट बंद हो गए हैं। लेकिन अगर आपके पास हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। ये लीगल टेंडर बने रहेंगे। आप इन नोटों को बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने शुक्रवार को रिलीज में बताया कि दो हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है। एक बार में केवल 2000 के 10 नोट बदले जा सकते हैं।

Address

Deoria
274001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria Talks posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deoria Talks:

Share