07/09/2025
22 किमी देवरिया बाईपास के लिए अभी तक 81 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा,शेष की कवायद तेज,बाईपास बन जाने से जाम से मिलेगी मुक्ति
#देवरिया शहर से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों का भार कम करने के लिए गोरखपुर रोड पर सिरजम खास से बैतालपुर लाहिलपार होते हुए मुंडेरा बुजुर्ग तक करीब 22 किमी लंबा फोरलेन बाईपास के निर्माण के लिए करीब 110 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। इसमें करीब 81 प्रतिशत भूमि के अधिग्रहण में प्रशासन को काफी सफलता मिल गई है। 8300 किसानों में से करीब 6600 किसानों ने अपनी जमीन सड़क के लिए सरकार के नाम कर दी है।
वहीं बाकी के किसानों से भी जमीन लेने की कवायद चल रही है। हालांकि इसमें कुछ किसान अभी उच्च न्यायालय में वाद दायर कर अपने जमीन की भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अनुसार कीमत देने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें नियम के अनुसार मुआवजा नहीं मिल रहा है। इसके बावजूद जिन जमीनों की रजिस्ट्री मिल चुकी है। उनपर कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कर दिया है। इस सड़क का निर्माण सीडीएस इंफ्रा कंपनी करा रही है। कंपनी ने यह ठेका 588 करोड़ रुपये में हासिल किया है।
इन गांवों से होकर गुजरेगा देवरिया बाईपास
स्वीकृत देवरिया बाईपास सिरजम खास से इटवा, गुडरी, बैतालपुर, बलुआ, सझवा, बरारी तप्पा चतुरा, बासपार बुजुर्ग, जैतपुरा, मुडरा, परसा बरवा, गौरा, भीमपुर, बरारी तप्पा गोबराई, भगौतीपुर, पोखरभिंडा तप्पा गोबराई, मुडेरा तप्पा गोबराई, धनौती खुर्द, गोबराई खास, कुसम्हा बेलवा, रामपुर खुर्द, पगरा उर्फ परसिया, पकड़ी खुर्द, बडहरा, पकड़ी बुजुर्ग, लाहिलपार उर्फ रतनपुरा. घटेलावेती उर्फ चकबंदी, घटेलागाजी, चकरवा धूस, देवरिया मीर, सरैया तप्पा कचुआर, दुबौली तप्पा कचुआर, अहिलवार खुर्द, धनौती, अहिलवार बुजुर्ग, सुकरौली व सोनूघाट से आगे मुंडेरा बुजुर्ग के पास देवरिया-सलेमपुर फोरलेन से जुड़ जाएगा।
साभार: अमर उजाला