Khukhundoo News

Khukhundoo News Never give up���

यूपी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, 9 जिलों के कप्तान बदले।देवरिया के नए कप्तान बनाए गए संजीव सुमन (IPS) पुलि...
18/09/2025

यूपी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, 9 जिलों के कप्तान बदले।

देवरिया के नए कप्तान बनाए गए संजीव सुमन (IPS)

पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक,(उ. प्र.) में किया गया सम्बद्ध।

संजीव सुमन (तिवारी) 2014 बैच के IPS अधिकारी हैं, उनके पिता का नाम महेश्वर तिवारी है, संजीव सुमन मूलरूप से बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले हैं, 2014 बैच के आईपीएस संजीव सुमन तिवारी की पहली पोस्टिंग बतौर एएसपी बागपत में हुई थी। जिसके बाद वह हापुड़ में पहली बार पुलिस कप्तान बने, फिर लखीमपुर खीरी एसपी रहे हैं। उसके बाद मुजफ्फरनगर एसएसपी और वहा से 2024 में अलीगढ़ एसएसपी बनाया गया है। अब सितंबर 2025 में देवरिया के नए कप्तान बनाए गए हैं।

18/09/2025

P. C. F. Parsiya Mishra

17/09/2025

P. C. F. Krishk sewa kendra parsiya mishra #देवरिया

जिस ग्राम प्रधान को किया गया था सम्मानित वही मिली भ्रष्टाचार में लिप्त।ग्राम प्रधान द्वारा किया गया सरकारी धन का दुरुपयो...
13/09/2025

जिस ग्राम प्रधान को किया गया था सम्मानित वही मिली भ्रष्टाचार में लिप्त।

ग्राम प्रधान द्वारा किया गया सरकारी धन का दुरुपयोग, ग्राम पंचायत सचिव भी मिले लिप्त, देवरिया डीएम ने वसूली का दिया आदेश, 15 दिनो के भीतर जमा करना होगा पैसा।

जनपद देवरिया के विकास खंड भलुअनी की ग्राम पंचायत नरौली भीखम में स्ट्रीट लाइट परियोजना में हुई अनियमितताओं को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ग्राम प्रधान जहांतारा पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप सिद्ध होने के बाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव दोनों से 21,749 - 21749 रुपये की वसूली का आदेश जारी किया है।

यह मामला धीरण शर्मा समेत कई ग्रामवासियों द्वारा 30 अगस्त 2024 को प्रधान के खिलाफ की गई एक शिकायत से प्रकाश में आया। शिकायत में आरोप था कि ग्राम पंचायत द्वारा स्थापित स्ट्रीट लाइट्स में भारी गड़बड़ी की गई है। शिकायत पत्र शपथ पत्र रहित होते हुए उसे गंभीरता से लेते हुए जांच अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। तो जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य) देवरिया एवं सहायक अभियंता, लो.नि.वि. निर्माण खंड देवरिया अंकित कुमार वर्मा द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कुल 50 स्ट्रीट लाइट्स में से 13 स्ट्रीट लाइट्स का भुगतान अनियमित तरीके से किया गया। इनमें से कुछ लाइटें ऐसे लोगों के घरों पर लगाई गईं, जो इसके पात्र नहीं थे।

इस पर ₹1,07,300 के कुल भुगतान किया गया, जिसमे से ₹43,498 की राशि को दुरुपयोग की श्रेणी में पाया गया। डीएम ने आदेशित किया है कि इस दुरुपयोग की गई राशि का 50% यानी ₹21,749 ग्राम प्रधान जहांतारा से वसूला जाएगा।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आदेश में कहा है कि ग्राम प्रधान को यह राशि ग्राम निधि के प्रथम खाते में 15 दिनों के भीतर जमा करनी होगी। ऐसा न करने की स्थिति में वसूली भू-राजस्व बकाये की भांति की जाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होगी।

वही डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव अजय प्रकाश सिंह से भी ₹21,749 की वसूली सुनिश्चित की जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को वसूली की समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

नरौली संग्राम हनुमान मन्दिर
09/09/2025

नरौली संग्राम हनुमान मन्दिर

नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर प्रदर्शन, 20 की मौत; गृहमंत्री ने इस्तीफा दियानेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मी...
09/09/2025

नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर प्रदर्शन, 20 की मौत; गृहमंत्री ने इस्तीफा दिया
नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाए जाने के विरोध में Gen-Z यानी 18 से 28 साल के युवा प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजधानी काठमांडू समेत देश के कई शहरों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है। विरोध प्रदर्शन नेपाल के 7 बड़े शहरों तक पहुंच गया है। यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है।
सेना की तैनाती की गई है। हिंसक विरोध में अब तक 20 लोग मारे जा चुके हैं। 400 से ज्यादा घायल हैं। युवाओं की मांग है कि सरकार बैन हटाए और पारदर्शिता लाए।
काठमांडू प्रशासन ने तोड़फोड़ करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी किए। नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने देश में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

22 किमी देवरिया बाईपास के लिए अभी तक 81 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा,शेष की कवायद तेज,बाईपास बन जाने से जाम से मि...
07/09/2025

22 किमी देवरिया बाईपास के लिए अभी तक 81 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा,शेष की कवायद तेज,बाईपास बन जाने से जाम से मिलेगी मुक्ति
#देवरिया शहर से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों का भार कम करने के लिए गोरखपुर रोड पर सिरजम खास से बैतालपुर लाहिलपार होते हुए मुंडेरा बुजुर्ग तक करीब 22 किमी लंबा फोरलेन बाईपास के निर्माण के लिए करीब 110 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। इसमें करीब 81 प्रतिशत भूमि के अधिग्रहण में प्रशासन को काफी सफलता मिल गई है। 8300 किसानों में से करीब 6600 किसानों ने अपनी जमीन सड़क के लिए सरकार के नाम कर दी है।
वहीं बाकी के किसानों से भी जमीन लेने की कवायद चल रही है। हालांकि इसमें कुछ किसान अभी उच्च न्यायालय में वाद दायर कर अपने जमीन की भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अनुसार कीमत देने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें नियम के अनुसार मुआवजा नहीं मिल रहा है। इसके बावजूद जिन जमीनों की रजिस्ट्री मिल चुकी है। उनपर कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कर दिया है। इस सड़क का निर्माण सीडीएस इंफ्रा कंपनी करा रही है। कंपनी ने यह ठेका 588 करोड़ रुपये में हासिल किया है।
इन गांवों से होकर गुजरेगा देवरिया बाईपास

स्वीकृत देवरिया बाईपास सिरजम खास से इटवा, गुडरी, बैतालपुर, बलुआ, सझवा, बरारी तप्पा चतुरा, बासपार बुजुर्ग, जैतपुरा, मुडरा, परसा बरवा, गौरा, भीमपुर, बरारी तप्पा गोबराई, भगौतीपुर, पोखरभिंडा तप्पा गोबराई, मुडेरा तप्पा गोबराई, धनौती खुर्द, गोबराई खास, कुसम्हा बेलवा, रामपुर खुर्द, पगरा उर्फ परसिया, पकड़ी खुर्द, बडहरा, पकड़ी बुजुर्ग, लाहिलपार उर्फ रतनपुरा. घटेलावेती उर्फ चकबंदी, घटेलागाजी, चकरवा धूस, देवरिया मीर, सरैया तप्पा कचुआर, दुबौली तप्पा कचुआर, अहिलवार खुर्द, धनौती, अहिलवार बुजुर्ग, सुकरौली व सोनूघाट से आगे मुंडेरा बुजुर्ग के पास देवरिया-सलेमपुर फोरलेन से जुड़ जाएगा।
साभार: अमर उजाला

परीक्षा में बेटे को मिला 1 नंबर शिकायत लेकर यूनिवर्सिटी आए पिता की मौतदीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का एक हैरा...
04/09/2025

परीक्षा में बेटे को मिला 1 नंबर शिकायत लेकर यूनिवर्सिटी आए पिता की मौत
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां यूनिवर्सटी के इतिहास में शायद यह पहली बार ऐसा हुआ होगा कि 25 इंटरनल मार्क्स में केवल 1 मार्क्स किसी छात्र को दिया गया हो.देवरिया के भलुअनी निवासी आयुष एमएससी गणित का छात्र है।
छात्र को 25 नम्बर इंटरनल में 1 नम्बर मिला, जब इसकी शिकायत लेकर पिता यूनिवर्सटी पहुंचे और 1 नम्बर बढ़ाने की गुजारिश की ताकि उनका बेटा पास हो जाये जो कि नियम सम्वत भी है, बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा सिरे से खारिज कर दिया गया. यह बात सुनकर कुर्सी पर बैठे-बैठे पिता मुरलीधर मिश्रा गिर पड़े आनन-फानन में कुछ छात्रों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं दूसरी ओर घर वालों का आरोप है कि बिना पोस्टमार्टम कराए शव को सौंप दिया गया. मृतक के बड़े भाई गोपाल मिश्र ने बताया कि वे अंतिम संस्कार के कार्यों में लगे थे. अब वाइस चांसलर से मिलकर इस मामले की शिकायत करते हुए जांच की मांग करेंगे.
साभार:आजतक

अब यूपी में 3 साल के लिए भर्ती होंगे आउटसोर्स कर्मचारी,16 - 20 हजार रुपये होगा सैलरीलखनऊ:योगी सरकार ने प्रदेश में आउटसोर...
03/09/2025

अब यूपी में 3 साल के लिए भर्ती होंगे आउटसोर्स कर्मचारी,16 - 20 हजार रुपये होगा सैलरी
लखनऊ:योगी सरकार ने प्रदेश में आउटसोर्सिंग सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और जवाबदेह बनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में मंगलवार को कुल 15 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई, जिसमें कम्पनीज एक्ट-2013 के सेक्शन-8 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम लिमिटेड के गठन को मंजूरी देना भी शामिल रहा. यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी होगी, जिसे नान-प्रॉफिटेबल संस्था के रूप में संचालित किया जाएगा. इसके माध्यम से अब आउटसोर्सिंग एजेंसियों का चयन सीधे विभाग नहीं करेंगे, बल्कि निगम जेम पोर्टल के माध्यम से निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से एजेंसी का चयन करेगा. आउटसोर्स कर्मचारियों का चयन तीन वर्ष के लिए किया जाएगा. कर्मचारियों को 16 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय निर्धारित किया गया है. इस निर्णय के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक कर्मचारी को उसका पूरा हक मिले और उसका भविष्य सुरक्षित रहे. यह निर्णय न केवल लाखों युवाओं को बेहतर अवसर देगा, बल्कि प्रदेश में रोजगार और सुशासन का नया मॉडल भी स्थापित करेगा.
ऐसी होगी नई व्यवस्था

अब आउटसोर्सिंग एजेंसियों का चयन सीधे विभाग नहीं करेंगे, बल्कि निगम जेम पोर्टल के माध्यम से निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से एजेंसी तय करेगा.
कर्मचारियों का मानदेय 16 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है.
आउटसोर्स कर्मचारियों से महीने में 26 दिन सेवा ली जा सकेगी.
कर्मचारी तीन वर्षों के लिए अपनी सेवाएं दे सकेंगे.
कर्मचारियों का वेतन 1 से 5 तारीख तक सीधे उनके खातों में जाएगा.
ईपीएफ और ईएसआई का अंशदान अब सीधे कर्मचारियों के खाते में जाएगा, पहले यह राशि सर्विस प्रोवाइडर के पास चली जाती थी.
किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सेवा तुरंत समाप्त की जा सकेगी.
आउटसोर्सिंग के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का प्रावधान किया गया है. इससे बेहतर गुणवत्ता वाले और योग्य कार्मिकों की नियुक्ति सुनिश्चित होगी.

🎉 गौरव का क्षण: दिव्यांशी ने नीट में पाई शानदार सफलता, JIPMER पांडुचेरी में MBBS में प्रवेश 🎉नूनखार मकुनही निवासी ब्रजपा...
02/09/2025

🎉 गौरव का क्षण: दिव्यांशी ने नीट में पाई शानदार सफलता, JIPMER पांडुचेरी में MBBS में प्रवेश 🎉
नूनखार मकुनही निवासी ब्रजपाल यादव उर्फ राजू भईया की सुपुत्री दिव्यांशी ने प्रथम प्रयास में ही अपनी कड़ी मेहनत और लगन से NEET परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है। उन्होंने देश के 5वें सर्वोच्च मेडिकल संस्थान – JIPMER, पांडुचेरी में MBBS में प्रवेश हासिल किया है।
इससे पहले भी परिवार ने चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। भतीजी डॉ. निकिता ने KGMU, लखनऊ से तथा भतीजे डॉ. मयंक ने MBBS कर परिवार का नाम रोशन किया था। अब दिव्यांशी परिवार की तीसरी डॉक्टर बनने जा रही हैं, जो न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण है।
दिव्यांशी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस सफलता के पीछे परिवार का सहयोग, आप सभी का स्नेह, आशीर्वाद और प्रोत्साहन ही सबसे बड़ी शक्ति रहा है।
बधाई देने वालों में प्रमुख रहे –
विजय प्रताप यादव (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), सत्य प्रकाश यादव (एडवोकेट), रजनीश, धर्मदेव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), बृजेन्द्र पाल यादव शिक्षक नेता, संदीप सिंह टिंकू (ब्लॉक प्रमुख भागलपुर), प्रदीप सिंह (ग्राम प्रधान डेहरी), विजय प्रकाश , विजय प्रभात यादव, पंकज यादव (ग्राम प्रधान नरसिंह डाड़), विक्रम यादव (सहायक अध्यापक), अविनाश पांडेय (देवसिया), मनु यादव समाज सेवक,अरविंद यादव, नितेश यादव, मान सिंह, अजीत सैनी आदि।
पूरे क्षेत्रवासी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और दिव्यांशी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दे रहे हैं।

देवरिया रेलवे प्रभारी से मारपीट मामले में किन्नर गैंग गिरफ्तार। 1 सितंबर।देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार कि रात्रि मे...
02/09/2025

देवरिया रेलवे प्रभारी से मारपीट मामले में किन्नर गैंग गिरफ्तार।
1 सितंबर।
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार कि रात्रि में रेलवे प्रभारी से हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर पूरे किन्नर गैंग को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद से ही पुलिस किन्नर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। लगातार दबिश के बाद आखिरकार सभी आरोपी किन्नरों को हिरासत में ले लिया गया। रेलवे पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

01/09/2025

सदर रेलवे स्टेशन पर हंगामा, किन्नरों ने RPF प्रभारी को लाठी-डंडों से पीटा, आमजन ने बचाई जान।
देवरिया। सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात बड़ा बवाल खड़ा हो गया। ट्रेन चेकिंग के दौरान RPF प्रभारी निरीक्षक आस मोहम्मद पर किन्नरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि निरीक्षक को जान बचाकर भागना पड़ा। मौके पर मौजूद आमजन और वेंडरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की चेकिंग के दौरान यात्रियों ने शिकायत की थी कि रात में किन्नर आम आदमी और यात्रियों को परेशान कर रहे हैं। इस पर RPF प्रभारी निरीक्षक आस मोहम्मद ने किन्नरों को यात्रियों को परेशान न करने और प्लेटफॉर्म पर उत्पीड़न से बाज आने की चेतावनी दी। इसी बात से नाराज़ होकर वहां मौजूद किन्नर उनसे उलझ गए और देखते ही देखते कई और किन्नर मौके पर पहुंच गए।
स्थिति बिगड़ते ही किन्नरों ने लाठी-डंडों से RPF प्रभारी पर हमला कर दिया और उन्हें दौड़ाकर पीटा। अचानक हुए हमले से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। आमजन और वेंडरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर निरीक्षक को सुरक्षित निकाला, घटना का वीडियो अब वायरल है।
सूचना पाकर रेलवे और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। इस घटना से यात्रियों में भय और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित किन्नरों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Address

Deoria

Telephone

9648563500

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khukhundoo News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share