16/10/2025
वीडियो कॉल पर लगा रहा था फांसी ,फंदे पर लटके युवक को पुलिस ने बचाया
#देवरिया कोतवाली पुलिस ने बुधवार को सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए एक युवक की जान बचाई। युवक फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। पुलिस टीम ने समय रहते मौके पर पहुंचकर उसे फंदे से उतारा और सकुशल परिजनों को सौंप दिया।
बुधवार को तीन बजे बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली। कॉलर निशांत सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह, निवासी केउबठा, थाना गायघाट, मुजफ्फरनगर ने बताया कि उनका भाई नीतीश कुमार उर्फ बंटी, जो देवरिया शहर के रामनाथ इलाके में किराए के मकान में रहता है, वीडियो कॉल पर फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक के पीआरओ डॉ. महेंद्र कुमार और सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी विमलेश सिंह तुरंत सक्रिय हुए। सर्विलांस टीम ने युवक की लोकेशन ट्रेस की, जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।
पुलिस जब युवक के किराए के कमरे पर पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था। टीम ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। वहां नीतीश कुमार उर्फ बंटी फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिसकर्मियों ने तुरंत फंदा काटकर युवक को नीचे उतारा और उसे प्राथमिक उपचार दिया। समय पर की गई इस कार्रवाई से युवक की जान बच गई। इसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क किया और नियमानुसार उसे सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया।
ख़बर साभार: दैनिक भास्कर