08/08/2025
आज दिनांक 8 अगस्त 2025 को देशव्यापी अभियान के तहत भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिलाधिकारी के द्वारा ज्ञापन दिया । इस सभा को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूचिय के विशेष पूर्निरीक्षण (SIR) का आदेश दिया था । अब चुनाव आयोग इस प्रक्रिया को पूरे देश में लागू करना चाहता है ।मतदाता सूचिय के पुनरीक्षण के नाम पर चुनाव आयोग मतदाताओं की नागरिकता सत्यापित करने का अधिकार अपने हाथ में ले रहा है ।जो उसके संवैधानिक अधिकार क्षेत्र से बाहर है मतदाता सूचिय से विदेशियों को हटाने की निराधार बहाने के तहत वह अल्पसंख्यकों और अन्य चुनिंदा समूह के एक बड़े हिस्से को मताधिकार से वंचित कर रहे हैं । इस सभा को संबोधित करते हुए सचिव मंडल के साधु शरण ने कहा कि पूरी प्रक्रिया विभिन्न उलझन से भरी हुई है और यहां तक की संविधान द्वारा प्रदत मतदान के अधिकार से भी कई लोगों को वंचित किया जा सकता है ।एनआरसी प्रक्रिया जिसका कोविड माहमरी से पहले लोगों ने व्यापक रूप से विरोध किया था को पिछले दरवाजे से चुपके से लागू करने की कोशिश की जा रही है ।चुनाव आयोग जो अब तक भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के पक्ष में काम करता आ रहा था अब आरएसएस /संघ परिवार के एजेंडे को लागू करने में भी भागीदार बन गया है सचिव मंडल के कामरेड रामनिवास यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों पर इस हमले को जिसे पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही है कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए गौरतलब है कि भाजपा के कुछ गठबंधन सहयोगियों जैसे टीडीपी ने भी SIR को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त की है ।माकपा चुनाव आयोग के इस लोकतंत्र विरोधी कार्रवाई का विरोध करती है तथा प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग करती है ।इस सभा में बलिंदर मौर्य, हरिवंश ,गुलजार अंसारी, रहमान अंसारी ,प्रेमचंद यादव ,गंगा देवी ,नथनी कुशवाहा ,मथुरापुरी ,लालू प्रसाद ,मनभावती देवी, रघुरासिया देवी ,नीतू देवी ,राधिका देवी आदि मौजूद रहे !