Deoria Live

Deoria Live देवरिया लाइव पर किसी भी तरह विज्ञापन कराने के लिए DM या Email करें 👉◼️इंस्टाग्राम से जुड़े। https://www.instagram.com/deoria_live_official
(1)

देवरिया लाइव पेज के माध्यम से आप अपने बिजनेस को अपने टारगेट ऑडियंस के पास पहुचा सकते है।
पेज पर किसी भी प्रकार के विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें [email protected]

19/09/2025

गुजरात के वडोदरा में सड़क किनारे गोलगप्पे बेचने को लेकर अजीबोगरीब विवाद सामने आया। महिला ग्राहक ने आरोप लगाया कि उसे 20 रुपये में 6 की जगह सिर्फ 4 पानीपुरी खिलाई गई।
मामला बढ़ने पर सड़क पर हंगामा होने लगा। सूचना मिलते ही DIAL 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया।

➕डॉ नरेंद्र नाथ पाल➕नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ💊💉अवध हॉस्पिटल देवरिया💊💉                                             ...
19/09/2025

➕डॉ नरेंद्र नाथ पाल➕
नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ
💊💉अवध हॉस्पिटल देवरिया💊💉

➕ डॉ मीनाक्षी सिंह  ➕ (Gynaecologist)                                                                                   ...
19/09/2025

➕ डॉ मीनाक्षी सिंह ➕
(Gynaecologist) MBBS, MD(AIIMS),DNB, FMAS, CIMP, IMA-AMS, FMF, MRCOG, FICMCH
स्त्री,प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ

मुंबई में iPhone 17 खरीदने के लिए लोगों के बीच हाथापाई,भीड़ अनियंत्रितभारत में Apple के iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग हो गई...
19/09/2025

मुंबई में iPhone 17 खरीदने के लिए लोगों के बीच हाथापाई,भीड़ अनियंत्रित
भारत में Apple के iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग हो गई है। इस फोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लॉन्च के मौके पर शुक्रवार 19 सितंबर को मुंबई के BKC जियो सेंटर स्थित Apple स्टोर के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कई लोग आपस में हाथापाई भी करने लगे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने के मौके पर मुंबई के BKC जियो सेंटर स्थित Apple स्टोर के बाहर भारी भीड़ जमा थी। इस दौरान भीड़ के बीच में कुछ लोगों के बीच हाथापाई हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। लोगों के बीच हाथापाई का वीडियो भी सामने आया है।

◾कपड़े साफ करने के लिए देवरिया का बेस्ट ड्राई क्लीनर्ससर्विस◾Call☎️7607804450Best Quality Cleaning Service Provider Brand...
19/09/2025

◾कपड़े साफ करने के लिए देवरिया का बेस्ट ड्राई क्लीनर्स
सर्विस◾Call☎️7607804450
Best Quality Cleaning Service Provider Brand Now your City
Call☎️7607804450

◾लालमती सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल◾          ◾डॉ. नागेंद्र यादव◾MBBS, MS, FMAS FIAGES FALS FISCP. Advanced Laproscopic/Robot...
19/09/2025

◾लालमती सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल◾
◾डॉ. नागेंद्र यादव◾
MBBS, MS, FMAS FIAGES FALS FISCP. Advanced Laproscopic/Robotic/General Surgeon. Consultant Endoscopic & Proctologist
◾सलेमपुर रोड, सेन्दा, देवरिया◾ 9011380902, 05568467101

मारुति ने कारों के दाम ₹1.30 लाख तक घटाएः ऑल्टो ₹1.07 लाख और स्विफ्ट ₹84 हजार सस्तीGST रेट में बदलाव के बाद मारुति सुजुक...
19/09/2025

मारुति ने कारों के दाम ₹1.30 लाख तक घटाएः ऑल्टो ₹1.07 लाख और स्विफ्ट ₹84 हजार सस्ती
GST रेट में बदलाव के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने वैगनआर से लेकर ऑल्टो और इग्निस जैसी छोटी कारों की कीमत करीब 1.30 लाख रुपए तक घटा दी हैं। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।
छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटकर 18%-सरकार ने 3 सितंबर को छोटी कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% किया था। जबकि बड़ी कारों/SUV पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST स्लैब बरकरार है।

👉आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध👈➕डॉ गुलाम नबी➕▪️ पेट ,पथरी एवं मल-मूत्र रोग विशेषज्ञगुलाम हॉस्पिटल देवरिया▪️ #देवरिया
19/09/2025

👉आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध👈
➕डॉ गुलाम नबी➕
▪️ पेट ,पथरी एवं मल-मूत्र रोग विशेषज्ञ
गुलाम हॉस्पिटल देवरिया▪️
#देवरिया

प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल के पास से सभी विभाग हटे,बदले गए 14 IASमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की शीर्ष नौकरश...
19/09/2025

प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल के पास से सभी विभाग हटे,बदले गए 14 IAS
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की शीर्ष नौकरशाही में बृहस्पतिवार को बड़ा बदलाव कर दिया। मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल के पास से सभी विभाग हटा लिए गए हैं। माना जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने स्वयं ये दायित्व छोड़े हैं। कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार का कद बढ़ाते हुए उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) भी बना दिया गया है। साथ ही बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार के पास से हटाकर पार्थसारथी सेन शर्मा को दे दिए गए हैं। प्रमुख सचिव पार्थसारथी के पास अभी तक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग थे।
कुल 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। शीर्ष नौकरशाही में हुए इस बदलाव में जहां अमित कुमार घोष, पी गुरुप्रसाद और रणवीर प्रसाद का कद बढ़ाया गया है, वहीं मुकेश कुमार मेश्राम और अमृत अभिजात को अपेक्षाकृत कम महत्व के माने जाने वाले विभाग मिले हैं। दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिकप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा, नागरिक उड्डयन एवं समन्वय विभाग और परियोजना निदेशक यूपीडास्प का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नागरिक उड्डयन को छोड़कर ये सभी पद अभी तक मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल के पास थे। दीपक कुमार को माध्यमिक व बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।

➕डॉ अनुवारुल होदा➕हड्डी रोग विशेषज्ञ◾गर्दन का दर्द   ◾पीठ दर्द◾गठिया रोग     ◾स्पोन्डीलाइटिस◾कंधे का दर्द    ◾जोड़ों में...
19/09/2025

➕डॉ अनुवारुल होदा➕हड्डी रोग विशेषज्ञ
◾गर्दन का दर्द ◾पीठ दर्द
◾गठिया रोग ◾स्पोन्डीलाइटिस
◾कंधे का दर्द ◾जोड़ों में सूजन
◾कलाई का दर्द ◾कोहनी का दर्द
◾पैरों में सूजन ◾घुटने का दर्द

गलती से बरहजिया ट्रेन में चढ़ गया युवक,चलती ट्रेन से कूदा,मौत #सलेमपुर। लार थाना क्षेत्र के ग्राम रेवली निवासी संजय प्रसा...
19/09/2025

गलती से बरहजिया ट्रेन में चढ़ गया युवक,चलती ट्रेन से कूदा,मौत
#सलेमपुर। लार थाना क्षेत्र के ग्राम रेवली निवासी संजय प्रसाद (42) पुत्र स्व. श्रीराम प्रसाद मुम्बई में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूर का कार्य करते थे। चार माह पहले घर आए। नौकरी के लिए गुरुवार को वह घर से मुंबई जाने के लिए निकले। संजय का छोटा भाई पन्नेलाल लेकर सलेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा।
स्टेशन पर छोड़ने के बाद वह घर चला गया। बरहज जाने वाली सवार गाड़ी प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची तो मुंबई की ट्रेन समझ कर संजय उसमें चढ़ गए। जब दक्षिणी ढ़ाले से ट्रेन बरहज रेल खंड पर बढ़ी तो इसकी भनक उन्हें लग गई।
आनन-फानन में वह ट्रेन से कूद गए। ट्रेन की रफ्तार तेज होने के चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। संजय चार भाइयों में दूसरे नम्बर का था। उसकी एक बेटी श्रेया है। मौत की सूचना पर पत्नी पूनम का रो रो कर बुरा हाल हो गया। कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई हैं। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।

18/09/2025

गाजीपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के एक कार्यकर्ता को महिला पुलिसकर्मी ने पीट दिया. ये घटना एसपी कार्यालय में हुई. सुभासपा कार्यकर्ता एसपी को ज्ञापन देने आया था. आरोप है कि इसी दौरान उसने महिला सिपाही को धक्का दे दिया, जिससे वो भड़क उठी. इसके बाद महिला ने उस कार्यकर्ता पर थप्पड़ की बरसात कर दी. साथ ही गालियां भी दीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Address

Raghav Nagar
Deoria
274001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deoria Live:

Share