हमार देवरिया

  • Home
  • हमार देवरिया

हमार देवरिया इसका गोल देवरिया के लोगों की समस्या है। शॉप या किसी कार्यक्रम का एड मोबाइल नंबर 9999438361 पर दे
(3)

किसान मेला
16/10/2025

किसान मेला

।।ॐ नमः शिवाय।।
16/10/2025

।।ॐ नमः शिवाय।।

I've just reached 60K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏...
16/10/2025

I've just reached 60K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

जनपद देवरिया में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की होगी भर्ती* विभिन्न विकास खण्डों में तिथिवार लगेगा शिविर*उपजिलाधिकारी ने ब...
16/10/2025

जनपद देवरिया में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की होगी भर्ती*

विभिन्न विकास खण्डों में तिथिवार लगेगा शिविर*

उपजिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 के तत्वाधान में देवरिया जिले में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तिथिवार शिविर का आयोजन किया गया हैं ।
18 एवं 19 अक्टूबर को तरकुलवा और देवरिया सदर ब्लॉक, 21 एवं 22 अक्टूबर को पथरदेवा और लार ब्लॉक,23 व 24 अक्टूबर गौरी बाजार और रामपुर कारखाना ब्लॉक में,25 व 26 को बैतालपुर और देसही देवरिया ब्लॉक में,27 व 28 अक्टूबर को सलेमपुर ब्लॉक में, 03 व 04 नवंबर को भटनी ब्लॉक में (प्रत्येक विकास खंड में 02 दिन का भर्ती शिविर किया जाएगा।)
डिप्टी कमांडेंट रजनीश कुमार राय और भर्ती अधिकारी राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सिविल डिफेंस के तहत एनडीआरफ द्वारा ट्रेनिंग सभी प्रशिक्षु को भी दिया जाता है।और सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 167.5 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम तथा योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। वही सुपरवाइजर के लिए इंटर पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेमी उम्र 19 से 40 वर्ष जो देखने में होनहार हो। ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित विकास खण्डों में निर्धारित शिविर में साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती की जाएगी। जैसे बनारस में , लखनऊ में प्रसिद्ध होटलों, मंदिरों, रेलवे मेट्रो, हॉस्पिटलों, विश्वनाथ मंदिर ,अयोध्या मंदिर इत्यादि जगहों में तैनात किया जाएगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी की सुविधा मिलेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025  ====.=======अजय कुमार पांडेयहमार देवरिया छपरा सीट पर राजद ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल याद...
16/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

====.=======
अजय कुमार पांडेय
हमार देवरिया

छपरा सीट पर राजद ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ने खेसारी की पत्नी को उतार कर बड़ा दाव खेला है।

राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न ==============.=अजय कुमार पांडेयहमार देवरिया  *देवरिय...
16/10/2025

राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

==============.=
अजय कुमार पांडेय
हमार देवरिया

*देवरिया, 15 अक्टूबर।*

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने भू-राजस्व वसूली, राजस्व वसूली, लंबित न्यायिक वाद, स्टांप वाद, चकबंदी न्यायालय के कार्य, खतौनियों के दाखिले की स्थिति सहित विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धारा 34 के अविवादित मामलों का निस्तारण तत्काल किया जाए, तथा जिन प्रकरणों में कोई विवाद नहीं है उन्हें अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि राजस्व अभिलेखों का संधारण, नामांतरण, वरासत प्रविष्टियाँ, खसरा-खतौनी सुधार हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सुनवाई एवं समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और कोई भी शिकायत बिना उचित कारण लंबित न रखी जाए।
उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों में पारदर्शिता, तत्परता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप जनहित में कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी जल राजन चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री राम शंकर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर श्रुति शर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Dm दिव्या मित्तल
15/10/2025

Dm दिव्या मित्तल

बुजुर्ग व्यक्तियों का सम्मान जरूरी: नपा अध्यक्ष
15/10/2025

बुजुर्ग व्यक्तियों का सम्मान जरूरी: नपा अध्यक्ष

भारतीय नौसेना 14 से 17 अक्टूबर 2025 तक विशाखापत्तनम में भारत-इंडोनेशिया संयुक्त द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास, 'समुद्र शक्ति...
15/10/2025

भारतीय नौसेना 14 से 17 अक्टूबर 2025 तक विशाखापत्तनम में भारत-इंडोनेशिया संयुक्त द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास, 'समुद्र शक्ति- 2025' के पांचवें संस्करण की मेजबानी कर रही है।

इस अभ्यास में भाग लेने वाली इकाइयों में आईएनएस कवरत्ती, पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के तत्वावधान में पूर्वी बेड़े का एक पनडुब्बी रोधी युद्धक कोर्वेट और इंडोनेशिया की नौसेना का पोत केआरआई जॉन लाइ, एक कोर्वेट (एक अभिन्न हेलीकॉप्टर के साथ) शामिल है।

प्रशांत किशोर ने कहा है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।ऐसे में अब क्लियर हो गया है कि मैदान में बड़ी राजनीतिक लड़ाई त...
15/10/2025

प्रशांत किशोर ने कहा है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

ऐसे में अब क्लियर हो गया है कि मैदान में बड़ी राजनीतिक लड़ाई तय है।

अपर जिला जज मनोज तिवारी ने राजकीय बालगृह का औचक निरीक्षण व बालकों से संवाद किया। आपको बता दे कि अपर जिला जज जिला विधिक स...
15/10/2025

अपर जिला जज मनोज तिवारी ने राजकीय बालगृह का औचक निरीक्षण व बालकों से संवाद किया।

आपको बता दे कि अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हैं।

अपर जिला जज ने किया राजकीय बाल  गृह का औचक निरीक्षण===========अजय कुमार पांडेयहमार देवरिया देवरिया । जिला विधिक सेवा प्र...
15/10/2025

अपर जिला जज ने किया राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण
===========
अजय कुमार पांडेय
हमार देवरिया

देवरिया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया धनेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में निरीक्षण किया गया।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा राजकीय बाल गृह का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा बच्चों के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया गया।

सचिव के द्वारा बच्चों की स्थिति, देखभाल व्यवस्था, पोषण, चिकित्सा सुविधा, शैक्षणिक गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्था हेतु विस्तार से जानकारी ली गयी।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों हेतु विशेष देखभाल तथा बच्चों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और प्रेमपूर्ण वातावरण के लिए निर्देशित किया गया।

उनके द्वारा राजकीय बाल गृह के प्रपत्रों का अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उनकी नियमित जांच व बच्चों को नियमित व्यायाम कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया गया।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा राजकीय बाल गृह के परिसर, भण्डार कक्ष की साफ-सफाई तथा सुरक्षा हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया गया।

Address

Deoria

274001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमार देवरिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हमार देवरिया:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share