Purvanchal Vibe

Purvanchal Vibe Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Purvanchal Vibe, Media/News Company, Deoria.

हर छोटी बड़ी खबरों का ठिकाना/खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइबर करें 🙏🙏 https://youtube.com/?si=LdrnFcT9xKbpRa04

instagram https://www.threads.net/

X https://x.com/Purvanchalvibe?t=mG9NU_zddE8ddH_INQTiOQ&s=08

03/11/2025

ब्रेकिंग--
देवरिया--सलेमपुर में भीषण सड़क जाम
जाम के चलते
भीड़ में फँसी एम्बुलेंस मजबूर पिता ने बीमार बेटी को गोद में उठाकर लगाई दौड़
पहुचाया अस्पताल
बीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पिता ने बीमार बेटी की बचायी जान
बड़े वाहनों अवैध पार्किंग और ठेलों के चलते रोजाना लगता है सड़क पर जाम,
प्रशासन मौन
सलेमपुर मंडी रोड का मामला

03/11/2025

#देवरिया : गैंगस्टर अभियुक्त राजेश यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल, सरकारी पिस्टल बरामद

02/11/2025

वर्ल्ड कप- 🏆 2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास,दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व विजेता बनी टीम इंडिया !!

02/11/2025

ICC Women's World
Cup
INDW won by 52 runs

02/11/2025

उत्तर प्रदेश के मेरठ में वसूलीबाज पुलिसकर्मियों के एक गिरोह का खुलासा हुआ है. 5 पुलिसकर्मियों का यह गिरोह डॉयल 112 में तैनात था. गश्त के दौरान ये पुलिसकर्मी खुद ही कंट्रोल रूम में झूठी सूचना देते थे और फिर खुद उस स्थान पर पहुंच कर वसूली करते थे. यही नहीं, वसूली के बाद ये लोग कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत को क्लोज भी करा देते थे...

ऐसी ही एक झूठी सूचना के मामले में इस गिरोह का खुलासा हुआ है. वहीं मामला सामने आने के बाद एसएसपी मेरठ ने गिरोह में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र की पीआरबी में यह पांचों पुलिसकर्मी दो शिफ्टों में गश्त करते थे. ड्यूटी के दौरान ये खुद ही किसी राहगीर के फोन से कंट्रोल रूप में किसी अपराध की सूचना देते थे. चूंकि उस घटना स्थल के नजदीक इन्हीं की लोकेशन मिलती थी, इसलिए यह कंप्लेंट इन्हीं मिल भी जाती थी. इसके बाद ये उस स्थान पर जाकर अवैध वसूली करते और फिर कंट्रोल रूप में फोन कर कंपलेंट क्लोज करा देते थे. इन पुलिसकर्मियों की पहचान पीआरवी UP32DG 6343 पर दोनों शिफ्ट में तैनात यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र कुमार, चालक राजन, होमगार्ड सुशील कुमार के रूप में हुई है.

यह है मामला

पुलिस के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मियों ने एक राहगीर के फोन से कंट्रोल रूम में फोन किया और कहा कि अवैध शराब बेची जा रही है. चूंकि घटना स्थल के आसपास इन्हीं पुलिसकर्मियों की लोकेशन मिल रही थी. ऐसे में इस कंपलेंट के बाद इन्हें इवेंट भी असाइन हो गया. थोड़ी देर बाद इन पुलिसकर्मियों ने मौके से कंट्रोल में फोन कर कंपलेंट क्लोज करा दिया. कह दिया कि सूचना फर्जी थी. इसके बाद कंट्रोल रूम से फीडबैक के लिए उस नंबर पर कॉल किया गया तो वह फोन बंद मिला.

ऐसे हुआ खुलासा

इसी प्रकार एक अन्य मामले में कंट्रोल रूप से फीडबैक कॉल आया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि फोन उसने नहीं, बल्कि पुलिस वालों ने उसका फोन लेकर खुद किया था. इससे संदेह हुआ तो कंट्रोल रूम से एसएसपी मेरठ को सूचना दी गई. इस सूचना पर एसएसपी ने जांच कराई और पूरे मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने इन्हें सस्पेंट करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक गिरोह में शामिल पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही इनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इसी प्रकार गिरोह में शामिल होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिए कमांडेंट को भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ विधिक और विधाई एक्शन हो रहा है.

02/11/2025

कुशीनगर
पुलिस और 25 हजार के इनामी पशु तस्कर के बीच आज अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र हुई मुठभेड़

02/11/2025

🎯 ब्रेकिंग न्यूज — कुशीनगर
🔹 देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़
🔹 25 हजार का इनामिया पशु तस्कर राकेश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल
🔹 मौके से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व नगद रुपए बरामद
🔹 पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा था तस्कर, जवाबी कार्रवाई में लगा गोली
🔹 अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली–बोदरवार मार्ग पर हुई मुठभेड़

देवरिया बोन, ज्वाइंट एंड स्पाइन केयर सेंटर  गुरुद्वारा के पीछे,डॉक्टर स्कैन के पास,न्यू कॉलोनी देवरिया
02/11/2025

देवरिया बोन, ज्वाइंट एंड स्पाइन केयर सेंटर
गुरुद्वारा के पीछे,डॉक्टर स्कैन के पास,न्यू कॉलोनी देवरिया

ग्राम की समस्या ग्राम में समाधान — जिलाधिकारी ने की चौपाल के माध्यम से जनसुनवाई  #देवरिया शासन की मंशा के अनुरूप “ग्राम ...
02/11/2025

ग्राम की समस्या ग्राम में समाधान — जिलाधिकारी ने की चौपाल के माध्यम से जनसुनवाई

#देवरिया

शासन की मंशा के अनुरूप “ग्राम की समस्या ग्राम में समाधान” के तहत आज विकासखण्ड भाटपाररानी के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में जनपद स्तरीय ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, सरस्वती वंदना एवं आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।
चौपाल में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। उन्होंने राजस्व, आवास, पेंशन, राशन, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य जनसुविधाओं से संबंधित प्रार्थनापत्र प्राप्त कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान गोदभराई एवं अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुए। साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाए गए, जिनका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को योजनाओं का लाभ सरलता से उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि चौपाल का उद्देश्य शासन की योजनाओं को सीधे गाँव-गाँव तक पहुँचाना है, ताकि ग्रामीणों को घर के पास ही सरकारी सेवाएँ सुलभ हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौपाल में आए प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और उसका त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु सजग एवं जागरूक रहें तथा अपने आसपास के पात्र लोगों को भी इन योजनाओं से जोड़ने में सहयोग करें।
आयोजित चौपाल में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को पात्र गृहस्थी कार्ड, राशन कार्ड, एनआरएलएम प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि प्रमाण पत्र एवं लाभ वितरित किए गए।

पिपरो होम डिज़ाइनर,सीसी रोड रामनाथ देवरिया मोड़, देवरिया
02/11/2025

पिपरो होम डिज़ाइनर,सीसी रोड रामनाथ देवरिया मोड़, देवरिया

आस्था हॉस्पिटल न्यू कॉलोनी चकिया रोड देवरिया
02/11/2025

आस्था हॉस्पिटल न्यू कॉलोनी चकिया रोड देवरिया

01/11/2025

देवरिया के दीनदयाल पार्क में धूमधाम से मनाया गया तुलसी विवाह, डीएम दिव्या मित्तल बनीं आकर्षण का केंद्र

देवरिया के दीनदयाल पार्क में हर साल की तरह इस बार भी तुलसी विवाह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। घोड़े, बाजे और नगाड़ों की धुन पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पहुंचकर आयोजन की शोभा बढ़ा दी। महिलाओं ने डीएम दिव्या मित्तल का भव्य स्वागत किया। उन्होंने तुलसी माता पर चुनरी ओढ़ाकर पूजा-अर्चना की और सभी को शुभकामनाएं दीं। पूरे कार्यक्रम में धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक सौहार्द का माहौल रहा।

Address

Deoria

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purvanchal Vibe posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share