Purvanchal Vibe

Purvanchal Vibe Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Purvanchal Vibe, Media/News Company, Deoria.
(1)

हर छोटी बड़ी खबरों का ठिकाना/खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइबर करें 🙏🙏 https://youtube.com/?si=LdrnFcT9xKbpRa04

instagram https://www.threads.net/

X https://x.com/Purvanchalvibe?t=mG9NU_zddE8ddH_INQTiOQ&s=08

 : नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया बैन वापस लिया, हिंसक प्रदर्शनों में 20 की मौत, 300 से ज्यादा घायल...नेपाल सरकार ने सोमवार ...
09/09/2025

: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया बैन वापस लिया, हिंसक प्रदर्शनों में 20 की मौत, 300 से ज्यादा घायल...

नेपाल सरकार ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. यह फैसला युवाओं के हिंसक प्रदर्शनों के बीच लिया गया, जिनमें अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

08/09/2025

विकसित भारत अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में देवरिया आए नोडल अधिकारी अजय कुमार शुक्ल (आई०ए०एस०), सचिव, नगर विकास विभाग, को उ०प्र० शासन द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों में दी जा रही अनुदान में आ रही समस्याओं से टीम पूर्वांचल वाइब द्वारा अवगत कराया गया ।

#विकसितभारतअभियान
#देवरिया_की_आवाज़
#किसान_हित_में
#कृषियंत्र_अनुदान
#खुशहालकिसान_मजबूतभारत

08/09/2025

देवरिया: “विकसित उत्तर प्रदेश – समर्थ उत्तर प्रदेश 2047” को लेकर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों और पत्रकारों के बीच खुलकर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में प्रदेश शासन से आए वरिष्ठ अधिकारियों ने पत्रकारों से सुझाव मांगे। इसी क्रम में PURVANCHAL VIBE नें शिक्षा के क्षेत्र से एडेड विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी का मुद्दा उठाया। बताया गया कि वर्ष 2021 में जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, लेकिन अब तक भर्ती पूरी नहीं हो पाई है, जिससे विद्यालयों में शैक्षिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया तेजी से अंतिम चरण में है और बहुत जल्द चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

08/09/2025

देवरिया में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हल्ला बोल

👉 विकास भवन से कलेक्ट्री तक निकाला गया जुलूस

08/09/2025

नेपाल में प्रदर्शन के बाद इंडिया-नेपाल बार्डर पर अलर्ट...

पिपरो होम डिजाइनर
08/09/2025

पिपरो होम डिजाइनर

08/09/2025

#देवरिया
🔴 चौथे दिन PDA सम्मान यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
🔴 बरहज नगर के रगरगज वार्ड में निकली PDA यात्रा
🔴 विजय रावत बोले– सपा सरकार में ही सबका विकास
🔴 भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और गुमराह करने का आरोप
🔴 बेरोजगारी और किसान-मजदूर की समस्याओं पर बोले विजय रावत
🔴 एक दर्जन से अधिक लोगों को साल व माला पहनाकर सम्मानित
🔴 PDA यात्रा से पार्टी को मिलेगी मजबूती– विजय रावत

08/09/2025

देवरिया में मांगो को लेकर सड़क पर उतरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, दिया धरना
यूपी के देवरिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभिन्न मांगो लेकर सोमवार को सड़क पर उतर गई। प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्ट्रेट में धरना दिया। साथ ही मांगों से संबंधित पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपा।

07/09/2025

देवरिया में पूर्वांचल वाइब की खबर का बड़ा असर, शॉपिंग मॉल मलिक पर दर्ज हुआ मुकदमा

👉 कुछ दिन पहले दुकान पर काम करने वाली युवती ने लगाए थे धर्मांतरण का आरोप

👉 पुलिस ने खबर का संज्ञान लेते हुए दर्ज किया मुकदमा

06/09/2025

कुशीनगर में देसी शराब पर ‘मेगा ऑफर’ – 55 की बोतल अब सिर्फ 50 में!

कुशीनगर में देसी शराब की दुकानों पर अब "मेगा सेल" का तड़का लग गया है। पड़रौना के सुभाष चौक स्थित एक दुकान पर बाकायदा बोर्ड टंग गया – “50 रुपये में देशी शराब”।

ग़ौरतलब है कि 55 रुपये वाली बोतल अब मात्र 50 रुपये में मिल रही है। ऐसा लग रहा है मानो शराब की दुकानें अब फ्लिपकार्ट-अमेज़न से टक्कर लेने मैदान में उतर आई हों।

लोगों में चर्चा है कि क्या ये ऑफर आबकारी विभाग की अनुमति से चल रहा है, या फिर विभाग खुद ही किसी “एक के साथ एक फ्री” वाली स्कीम के नशे में है।

अब जनता कह रही है – ये तो शराब की "सेल" नहीं बल्कि विभाग की "सेल्फ रेस्पेक्ट सेल" है!

06/09/2025

🔴 पचलड़ी चौराहे पर MLC डॉ. रतनपाल सिंह का भव्य स्वागत
🔴 वित्तीय एवं प्रशासनिक विलंब समिति का सभापति बनने पर हुआ स्वागत
🔴 युवा भाजपा नेता डीके यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
🔴 फूल-मालाओं से लादे गए डॉ. रतनपाल सिंह, गूंजे नारे
🔴 डॉ. रतनपाल सिंह बोले—मुख्यमंत्री व जनता के विश्वास पर खरा उतरूँगा
🔴 भाजपा सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध – डॉ. रतनपाल
🔴 स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी

06/09/2025

#देवरिया। हेतिमपुर टोल प्लाजा पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Address

Deoria

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purvanchal Vibe posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share