Sanchar aajtak news

Sanchar aajtak news Sanchar Aajtak news समाचार

स्मार्ट मीटर लगाने गए JE को युवती ने जड़े 5 सेकेंड में 7 थप्पड़,वीडियो वायरल..!यूपी के झांसी में जेई वैभव रावत स्मार्ट म...
05/06/2025

स्मार्ट मीटर लगाने गए JE को युवती ने जड़े 5 सेकेंड में 7 थप्पड़,वीडियो वायरल..!

यूपी के झांसी में जेई वैभव रावत स्मार्ट मीटर लगाने गए थे। जहां विवाद हो गया और एक युवती ने JE को पीट दिया।
बताया जा रहा है युवती बागी पान सिंह तोमर की नातिन है..!

*जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है*

05/06/2025

*गौरी बाजार में प्लेसमेंट 10 जून को*

*देवरिया (सू0वि0) 05 जून।* प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शोभनाथ ने बताया कि आनन्द ग्रुप कंपनी द्वारा प्लेसमेंट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गौरीबाजार में 10 जून 2025 को प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चयन हेतु तकनीकी योग्यता के रूप में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमैन, मैकेनिक मोटर व्हीकल तथा इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल निर्धारित की गई है। इस प्लेसमेंट में आईटीआई सत्र 2020 से 2025 तक उत्तीर्ण अथवा वर्तमान में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही न्यूनतम वजन 50 किलोग्राम एवं लंबाई कम से कम 5.5 फीट होना अनिवार्य है।
प्लेसमेंट में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं छायाप्रतियाँ, बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा चार पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। वेतनमान 15,500 ctc है।

पुलिस अधीक्षक देवरिया जिला | Deoria District  विक्रान्त वीर द्वारा अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के क्रम ...
04/06/2025

पुलिस अधीक्षक देवरिया जिला | Deoria District विक्रान्त वीर द्वारा अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के क्रम में, 01 अभियुक्त पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है । ये अभियुक्त गैंगेस्टर अधिनियम के मामले में वांछित हैं।*

*1.अभियुक्त का नाम* : अनवर अली पुत्र स्व0 अब्दुल
*निवास स्थान:* ग्राम कंचनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
*विवरण:* अभियुक्त अनवर अली थाना बघौचघाट जनपद देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-01/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम में दिनांक 31.11.2024 से वांछित चल रहा है ।
*घोषित इनाम* : ₹ 25,000

देवरिया पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि कोई इस अभियुक्त को पकड़ेगा या पकड़वाने के लिए पुलिस को सही सूचना देगा तो उसे इस अपराधी के साथ अंकित ईनामी धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा

*नगरपंचायत सभासदों ने अपनी मांग को लेकर लखनऊ के इको गार्डन में धरना देकर ज्ञापन सौपा*लखनऊ। उत्तर प्रदेश सभासद एशोसिएशन (...
02/06/2025

*नगरपंचायत सभासदों ने अपनी मांग को लेकर लखनऊ के इको गार्डन में धरना देकर ज्ञापन सौपा*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सभासद एशोसिएशन (नगरीय निकाय) के सभासदों द्वारा अपनी मांगों को लेकर इको गार्डन में धरना प्रदर्शन किया गया। एवं निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा को माँग पत्र का ज्ञापन दिया गया। सभासदों की मुख्य मांगों में सभासदों को मिलने वाले मानदेय को बढ़ा कर 15000/हजार करने, सभासद निधि का गठन, अपने वार्ड के विकास के लिए निधि देने तथा नगर उपाध्यक्ष पद को बहाल करने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस धरना प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश सभासद एसोशिएशन (नगरीय निकाय) के देवरिया के जिलाध्यक्ष और गौरीबाजार नगरपंचायत के सभासद संजय कुमार, सभासद सत्यवान उर्फ प्रिंस मोदनवाल, विशाल यादव सभासद प्रतिनिधि, सभासद मैनेजर कनौजिया, सभासद नितेश मद्धेशिया आदि सैकड़ो की संख्या में सभासदगण मौजूद रहे।

02/06/2025

*दिव्यांगजनों को मिलेगा योजनाओं का लाभ, विकास खण्डों में लगेंगे चिन्हांकन शिविर*

*देवरिया (सू0वि0), 02 जून।* दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनपद देवरिया के सभी विकास खण्डों में चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि ये शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा।
इन शिविरों में पात्र दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, श्रवण यंत्र, स्मार्ट केन, ब्रेल किट, एम.आर. किट, कृत्रिम अंग सहित अन्य सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही जिन लाभार्थियों को विगत तीन वर्षों (छात्रों के लिए एक वर्ष) से किसी योजना का लाभ नहीं मिला है, उनका चिन्हांकन कर दिव्यांग पेंशन योजना, शादी-विवाह प्रोत्साहन, दुकान निर्माण/संचालन, कॉक्लियर इम्प्लांट, यूडीआईडी कार्ड और फैमिली आईडी जैसी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा।

जिले के विभिन्न विकास खण्डों में इन शिविरों का आयोजन क्रमशः किया जाएगा। सबसे पहला शिविर 6 जून को गौरीबाजार विकास खण्ड में आयोजित होगा। इसके बाद 9 जून को बैतालपुर, 11 जून को रुद्रपुर, 13 जून को बरहज, 16 जून को भागलपुर, 18 जून को लार, 20 जून को सलेमपुर, 23 जून को भाटपाररानी, 25 जून को भलुअनी, 27 जून को भटनी, 30 जून को देवरिया सदर, 2 जुलाई को बनकटा, 4 जुलाई को रामपुर कारखाना, 7 जुलाई को देसही देवरिया, 9 जुलाई को तरकुलवा और अंत में 11 जुलाई को पथरदेवा विकास खण्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम 200 दिव्यांगजनों के चिन्हांकन का लक्ष्य तय किया गया है। ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों को शिविरों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करें। शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाना अनिवार्य होगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविर स्थलों पर बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल तथा विभागीय टीम के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आने पाए, इसकी तैयारी पूर्व से सुनिश्चित कर ली जाए।

02/06/2025

महिला आरक्षी ने लगाई फांसी...
दिनांक 01.06.2025 को बबली उर्फ प्रियम वर्मा , जो घाटमपुर कानपुर देहात की रहने वाली थी, जिसका सिलेक्शन उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर हुआ था । 17 जून को उसे रायबरेली ट्रेनिंग के लिए जाना था । अपनी बहन के साथ अपने मौसी के घर चरोखा थाना लार आयी थी, जहां पर उसने घर में ही बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
........क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक शुक्ल का बयान

02/06/2025

पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा गोरखपुर जोन की 73वीं अंतर्जनपदीय पुलिस वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता का किया गया उद्घाटन*

गोरखपुर जोन की 73वीं अंतर्जनपदीय पुलिस वार्षिक फुटबॉल (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारंभ आज देवरिया स्थित स्व0 रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ हुआ । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन देवरिया के पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर द्वारा किया गया । उद्घाटन समारोह में गोरखपुर जोन के विभिन्न जनपदों से आई हुई पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया, जिनमें महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों की टीमें शामिल हैं।

उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि मानसिक अनुशासन, टीम भावना एवं नेतृत्व कौशल का भी विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में कार्यरत कार्मिकों के लिए खेलों का विशेष महत्व है, क्योंकि यह तनाव कम करने और उत्साहवर्धन का महत्वपूर्ण माध्यम है।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, तथा खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर ने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के माध्यम से अपने कार्मिकों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा।

इस प्रतियोगिता में गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच जनपद की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग में देवरिया बनाम कुशीनगर तथा पुरुष वर्ग में संतकबीरनगर व देवरिया के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए । खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया ।

प्रतियोगिता आगामी तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। आयोजन समिति द्वारा सभी टीमों के लिए आवश्यक सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया गया है।

31/05/2025

वैदिक, पौराणिक और ऐतिहासिक में नहीं स्पष्ट कर पाए कुछ लोग अंतर 🤔💭📚

30/05/2025

एक माह से #अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर #ग्रामीणों ने दी #आंदोलन की #चेतावनी

Address

Deoria
274001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanchar aajtak news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanchar aajtak news:

Share