02/06/2025
*दिव्यांगजनों को मिलेगा योजनाओं का लाभ, विकास खण्डों में लगेंगे चिन्हांकन शिविर*
*देवरिया (सू0वि0), 02 जून।* दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनपद देवरिया के सभी विकास खण्डों में चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि ये शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा।
इन शिविरों में पात्र दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, श्रवण यंत्र, स्मार्ट केन, ब्रेल किट, एम.आर. किट, कृत्रिम अंग सहित अन्य सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही जिन लाभार्थियों को विगत तीन वर्षों (छात्रों के लिए एक वर्ष) से किसी योजना का लाभ नहीं मिला है, उनका चिन्हांकन कर दिव्यांग पेंशन योजना, शादी-विवाह प्रोत्साहन, दुकान निर्माण/संचालन, कॉक्लियर इम्प्लांट, यूडीआईडी कार्ड और फैमिली आईडी जैसी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा।
जिले के विभिन्न विकास खण्डों में इन शिविरों का आयोजन क्रमशः किया जाएगा। सबसे पहला शिविर 6 जून को गौरीबाजार विकास खण्ड में आयोजित होगा। इसके बाद 9 जून को बैतालपुर, 11 जून को रुद्रपुर, 13 जून को बरहज, 16 जून को भागलपुर, 18 जून को लार, 20 जून को सलेमपुर, 23 जून को भाटपाररानी, 25 जून को भलुअनी, 27 जून को भटनी, 30 जून को देवरिया सदर, 2 जुलाई को बनकटा, 4 जुलाई को रामपुर कारखाना, 7 जुलाई को देसही देवरिया, 9 जुलाई को तरकुलवा और अंत में 11 जुलाई को पथरदेवा विकास खण्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम 200 दिव्यांगजनों के चिन्हांकन का लक्ष्य तय किया गया है। ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों को शिविरों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करें। शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाना अनिवार्य होगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविर स्थलों पर बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल तथा विभागीय टीम के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आने पाए, इसकी तैयारी पूर्व से सुनिश्चित कर ली जाए।