
08/08/2025
देवास में वकील पर जानलेवा हमले के बाद वकीलों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। दरअसल रामचंद्र नगर निवासी एडवोकेट विष्णु अग्रवाल पर गुरुवार रात को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इस हमले में एडवोकेट को गंभीर चोटें आईं हैं। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
एसपी कार्यालय पहुंचे वकील घटना की जानकारी सामने आने के बाद देवास जिला कोर्ट के सैकड़ों वकील एकजुट होकर एसपी कार्यालय पहुंचे। वकीलों ने एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी की आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए।
अभिभाषक संघ में आक्रोश एडवोकेट चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने बताया कि यह घटना 6 अगस्त 2025 को रात लगभग 11 बजे विकास नगर क्षेत्र में स्थित रामचंद्र नगर में हुई। कुछ अज्ञात बदमाशों ने विष्णु अग्रवाल पर जानलेवा हमला किया। इस घटना से जिला अभिभाषक संघ देवास के अधिवक्ताओं में आक्रोश है।
अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। ताकी भविष्य में किसी भी वकील के साथ इस तरह की घटना न हो।