
19/09/2025
भक्ति की अनोखी मिसाल
माँ चामुण्डा शासकीय देव स्थान प्रबंध समिति ने नवरात्रि के पूर्व माँ तुलजा भवानी को 2 किलो वजनी चाँदी का मुकुट एवं 10 ग्राम का सोने का टीका अर्पित किया। यह मुकुट श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए छोटे-छोटे चाँदी के आभूषणों को पिघलवाकर बनाया गया है, जो माता के स्वरूप को नया रूप और नई भव्यता प्रदान करेगा।
इस पावन कार्य को कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया, जिसमें भक्तों की आस्था और समर्पण झलकता है।
जय माता दी