Vaqif khabar

Vaqif khabar A news provider

08/07/2025

इमाम हुसैन की शान में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अनुभव शुक्ला के ख़िलाफ़ देवास पुलिस ने दर्ज की गंभीर धाराओं में FIR

मोहर्रम के जुलूस की वीडियो बना कर की थी आपत्तिजनक पोस्ट, IT एक्ट के तहत प्रकरण हुआ पंजीबद्ध

02/07/2025

भाजपा पार्षद द्वारा चलाया जाएगा बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने का अभियान। पार्षद धर्मेद्र सिंह बेस ने मीडिया से कहा की देवास के सराफा बाज़ार में बांग्लादेशी कारीगरों की है भरमार

02/07/2025

देवास से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ जिला जेल परिसर के शासकीय आवास में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने सुनसान मकानो को निशाना बनाते हुए करीब 15 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना देवास जिला जेल परिसर की है, जहाँ जेल परिसर के बहार स्थित करीब चार शासकीय आवास में चोरों ने बीती रात सेंधमारी कर दी। चोर घर में रखे नकदी और कीमती जेवरात ले उड़े। चोरी गई सामग्री की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिस समय चोरी हुई, उस समय मकान में कोई मौजूद नहीं था। चोरों ने मकान को सूना पाकर बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दिया।घटना की सूचना मिलते ही नाहर दरवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी।

01/07/2025

परिवार की बहु के साथ अनैतिक संबंधों के चलते तेरह वर्षीय पुत्र की हत्या कर हाथ काट कर बोरवेल में फैंकने वाले पिता को अदालत ने सुनाई उम्रकैद।

घटना साथ दिसंबर 2022 की है, देवास ज़िले के बरोठा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले मोहनलाल के अपने ही परिवार की बहु के साथ अनैतिक संबंध थे। मोहनलाल के अनैतिक संबंधों की भनक 13 वर्षीय हरिओम को लग गई थी क्योंकि हरिओम ने दोनों को संदिग्ध अवस्था में देख लिया था।

मोहनलाल ने पुत्र हरिओम को ठिकाने लगाने की योजना बनाते हुए उस अलसुबह खेत पर पानत देने के बहाने ले गया और उसके हाथ काट कर खेत के बोरवेल में फैंक दिए तथा लाश को खेत के ही पास बनी झोपड़ी में फेक दिया
नाबालिग पुत्र की हत्या के बाद मोहनलाल ने गांव भर में पुत्र के गुमशुदा होने की खबर फैला दी और उसे जगह जगह ढूंढने लगे।
चूंकि मोहनलाल की पत्नी उससे अलग होकर अपने मायके में रहती थी। जब पुत्र वहां भी नहीं मिला तो उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की गहन तफ्तीश के बाद हत्यारा मोहनलाल तथा परिवार की बहु निकली।

उक्त प्रकरण में बरोठा थाना पुलिस ने 2025 में आरोपी को सजा दिलवाई । जिसमें माननीय अदालत द्वारा आजीवन कठोर कारावास एवं 2 हजार रुपये अर्थदंड दंडित किया गया है।

30/06/2025

मध्यप्रदेश के देवास शहर में भाजपा पार्षद प्रतिनिधि ने जिस ठेले वाले को थाने में चांटा मारा था उसने कैमरे पर कहा कि "पूरा ठेला तोड़ दिया अब घर में खाने को भी नहीं"

आपको बता दे कि मध्यप्रदेश प्रदेश के देवास में स्टेशन रोड स्थित गजरा गियर चौराहे पर रविवार 29 जून की शाम को अतिक्रमण को लेकर भाजपा पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा और अंडे का ठेला लगाने वाले के बीच विवाद हुआ था। जिसमें भाजपा नेता प्रवीण वर्मा ने ठेले वाले को थाने में ही एक चांटा जड़ दिया।

29/06/2025

मध्यप्रदेश के देवास शहर में भाजपा के पार्षद प्रतिनिधि और सड़क किनारे अंडे का ठेला लगाने वाले के बीच अतिक्रमण को लेकर विवाद हो गया जब ठेले वाला पार्षद प्रतिनिधि के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखने थाने गया तो पुलिस के सामने ही भाजपा पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा ने गरीब ठेले वाले को चांटा जड़ दिया।

25/06/2025

काकी को भगा ले जाने वाले लड़के के पिता ने परिवार सहित खाया ज़हर। चारों की हुई मौत

मध्यप्रदेश के देवास जिले के अंतिम छोर उदयनगर के धोबघट्टा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के चार लोगों ने कीटनाशक पी कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गांव के ही राधेश्याम वा उनकी पत्नी रंगूबाई वा उनकी दोनों बालिकाएं रेखा और आशा ने ज़हर पीकर अपनी जान दे दी।

बताया जा रहा, राधेश्याम का बालक सोहन तीन बच्चों की मां अपनी ही काकी गायत्री को लेकर भाग गया था, जिसके बाद घरवालों ने उसका बहिष्कार कर दिया। सोहन के इस कदम से परिजनों में रोष व्याप्त था।

राधेश्याम के ही छोटे भाई कमल कन्नौजे ने बताया कि राधेश्याम पर कुछ लोगों द्वारा प्रेशर बनाया जा रहा था। जिसकी वजह से परिवार ने ये क़दम उठाया है।परिवार बहुत अच्छा था, सभी खेती-बाड़ी करते थे, दोनों लड़कियां भी खेती में ही परिवार का साथ देती थी। मृतक परिवार के पास दो बीघा जमीन गांव में ही है।

बता दे जहरीला पदार्थ पूरे परिवार ने खेत पर ही खाया था, जिसकी सूचना सूचना मिलने पर उनके परिजन सीधे उन्हें निजी अस्पताल इंडेक्स ले गए।जहां एक एक करके चारों की ही मौत हो गई।

गौरतलब है कि, ग्राम उदयनगर के धोबघट्टा गांव के एक परिवार ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी थी। राधेश्याम कन्नौजे का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया था। वहीं अगले दिन मंगलवार को जब ग्रामीणों ने माँ बेटियों की एक साथ चिता देखी तो सबके दिल पसीज गए और आंख भर आयी।

उदयनगर के इस छोटे से गांव में करीबन 800 लोग निवास करते है।अंतिम क्रियाक्रम में पूरा गांव उमड़ पड़ा। क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा ने भी अंतिम यात्रा में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। और परिजनों को सांतवा दी। परिजनों ने भड़काने वाले लोगों पर कड़ी कारवाई की मांग की है।

बता दे कि, सभी का अंतिम संस्कार लोहार नदी के किनारे किया गया है। जिसमें परिजनों के साथ समाज ने भी हिस्सा लिया।
मीडिया से बात करते हुए बागली विधायक मुरली भंवरा ने कहा कि, 4 लोगों की चिंताएं जली है, पहली बार ऐसी बड़ी घटना गांव में हुई है। जो की चिंता का विषय है। प्रशासन इसमें अपने स्तर पर जांच कर रहा है। जो भी दोषी उसमें कारवाई होगी।

सरपंच जितेंद्र सोलंकी ने कहा है कि, मैं पूरे समय परिवार के साथ रहा हूँ। पहले दिन जब घटना हुई, राधेश्याम को हम यहां से इंडेक्स अस्पताल लेकर गए जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। उसके अगले दिन उनकी रंगुबाई पत्नी व बेटी रेखा की मृत्यु हो गई थी, वहीं आज चौथी बची हुई आशा की भी मृत्यु हो गई है। राधेश्याम अपनी बातें मुझे बताता था लेकिन इस तरह की बात उसने मुझे भी नहीं बताई। ओर इतना बड़ा कदम उठाया, इसका दुख है। इसमें जो दोषी है, प्रशासन को जांच करना चाहिए। सामाजिक स्तर पर या फिर किसी भी प्रकार से हो उसपर कार्रवाई होना चाहिए।

26/05/2025

देवास के मल्हार स्मृति पार्क में बच्चों पर हमला, 15 साल का बालक चाकूबाजी में घायल

देवास के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मल्हार स्मृति पार्क में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब पार्क में खेलने गए छोटे बच्चों और बच्चियों से एक ही समुदाय के कुछ लड़कों ने मारपीट कर दी। बच्चियों के साथ पहले छेड़छाड़ की गई और जब उन्होंने अपने भाइयों को बताया, तो कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया।

हमले में एक बच्चे पर चाकू से वार किया गया, जिससे वह घायल हो गया। इस घटना की जानकारी जब परिजनों ने पुलिस को दी, तो मामला सीधे पुलिस अधीक्षक (SP) तक पहुँचा। वही सत्तापक्ष नेता मनीष सेन सहित हिन्दू संगठनों के लोगों ने रात में थाने पहुंचकर नाराजगी जाहिर करते हुए CSP दिशेष अग्रवाल, टीआई श्यामचंद्र शर्मा से घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की गई।

वहीं SP पुनीद गेहलोद के सख़्त निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। सीएसपी ओर नाहर दरवाजा पुलिस की मौजूदगी में रात में ही पार्क और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आधी रात को घर-घर दबिश देकर घटना में शामिल लड़कों को पकड़ा। इस मामले में 8 लड़कों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। इनमें से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 1 की तलाश जारी है। सभी आरोपियों के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे है जिससे ये पता लग सके कि ये बालिग है या नाबालिग

पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की ये धाराएं लगाई हैं: धारा 74, 109, 115(2), 118(2), 351(3), 190, 191(2), 191(3)

दिल्ली के शरीक़ ने पीपलरांवा की युवती से बहला फुसला कर किया दुष्कर्म दिनांक 20.05.2025 को आवेदिका ने थाना पीपलरवां आकर बत...
22/05/2025

दिल्ली के शरीक़ ने पीपलरांवा की युवती से बहला फुसला कर किया दुष्कर्म

दिनांक 20.05.2025 को आवेदिका ने थाना पीपलरवां आकर बताया कि अनावेदक समर उर्फ शरीक पिता मोहम्मद जमाल उम्र 20 साल निवासी दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा आवेदिका को बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाये है एवं किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी ।

फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना पीपलरवां ज़िला देवास में अपराध क्रमांक 180/2025 धारा 64,65,351(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पीपलरांवा पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये ।

मुखबिर की सूचना पर से आरोपी समर उर्फ शरीक पिता मोहम्मद जमाल निवासी दक्षिण पश्चिम दिल्ली को जिला देवास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पीपलरवां श्री विजेन्द्र सोलंकी,आर आलोक बरुआ,सतीश भगत,मनोज,मआर पूजा विश्वकर्मा एवं आर चालक देवेन्द्र गोस्वामी की सराहनीय भूमिका रही ।

17/05/2025

देवास शहर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा,प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा,PWD मंत्री राकेश सिंह के अलावा जनप्रतिनिधि और आमजन बड़ी संख्या में हुए शामिल

16/05/2025

देश भर में घट रही लव जिहाद की घटनाओं के ख़िलाफ़ सर्व हिन्दू समाज ने देवास कलेक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन।

10/05/2025

कुत्ता चोरी के वायरल वीडियो वाली महिला आई मीडिया के सामने। कह दी बड़ी बात

Address

Dewas

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vaqif khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vaqif khabar:

Share