MEDIA 24×7

MEDIA 24×7 MEDIA24×7
stay ahead

News Channel
(1)

23/08/2025

📍समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस| महिला ने घर पर दिया बच्चे को जन्म_ नवजात की मौत

देवास जिले के नेमावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था ने खोली सरकारी दावों की पोल

40 गांव के एक लाख लोगों की जिंदगी दांव पर

22/08/2025

📍शराबी युवक का सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा

नशे में धुत युवक ने राहगीरों को किया परेशान,कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर

22/08/2025

🚦अगर नाबालिग बच्चे को दी गाड़ी की चाबी🚨तो तैयार रहिए जुर्माने और 1 साल के रजिस्ट्रेशन कैंसिलेशन के लिए। 🚧 अब सख्ती जबरदस्त ..

21/08/2025

📍देवास में न्यायाधीश गणों एवं पत्रकारों के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आज देवास के वकील पहुंचे सिविल लाइन थाना और दिया आवेदन
टिप्पणी करने वाले पर की कार्यवाही की मांग

21/08/2025

📍 नाले में बहा बाइक सवार, अभी तक नहीं मिला _
देवास के डबल चौकी देवास मार्ग पार ग्राम नारिया खेड़ा में बड़ा हादसा हो गया। पुलिया पार करते वक्त एक व्यक्ति अपनी बाइक समेत नाले में बह गया। जानकारी मिलते ही SDERF और बरौठा पुलिस थाना प्रभारी अजय गुर्जर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस को नाले से बाइक बरामद हो गई है, लेकिन युवक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। नाले में बहे व्यक्ति की पहचान हेमंत पिता बनेसिंह विश्वकर्मा निवासी महुड़िया के रूप में हुई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है और रेस्क्यू टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।

कुत्तों के प्रेम के नाम पर अभद्र व्यवहार : मीडिया साथियों से बदसलूकीस्कूली छात्र-छात्राओं को आंदोलन में झोंका देवास। शहर...
20/08/2025

कुत्तों के प्रेम के नाम पर अभद्र व्यवहार : मीडिया साथियों से बदसलूकी

स्कूली छात्र-छात्राओं को आंदोलन में झोंका

देवास। शहर में आवारा कुत्तों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। आए दिन दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों के पीछे दौड़कर काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी मुद्दे को लेकर आज सुबह पशु प्रेमियों द्वारा विकास नगर चौराहे से आंदोलन की शुरुआत की गई और वहां से रैली के रूप में नगर निगम कार्यालय तक पहुंचे।

लेकिन आंदोलन के दौरान पशु प्रेमियों का अभद्र व्यवहार भी सामने आया। नगर निगम पहुंचने पर आंदोलनकारियों ने मौके पर कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की। न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया बल्कि एक महिला सहित कुछ आंदोलनकारियों ने मीडिया का माइक तक छीन लिया। मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल एसपी को मामले से अवगत कराया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।

छात्र-छात्राओं को बना दिया आंदोलन का हिस्सा

आंदोलन की आड़ में पशु प्रेमियों ने शिशुविहार स्कूल की छात्राओं को भी शामिल कर लिया। दरअसल, जिस महिला ने आंदोलन का नेतृत्व किया वह स्वयं स्कूल संचालित करती हैं और लंबे समय से पशु प्रेमी होने के चलते अपनी ही छात्राओं को आंदोलन स्थल तक ले आईं।
जब इस संबंध में मीडिया द्वारा छात्राओं से बातचीत की गई तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें इस आंदोलन के उद्देश्य की जानकारी तक नहीं थी। यहां तक कि उनके माता-पिता को भी इस विषय में कुछ नहीं बताया गया।

नगर निगम की जिम्मेदारी पर भी सवाल

गौरतलब है कि शहर में आवारा कुत्तों की भरमार को लेकर नागरिक लंबे समय से परेशान हैं। कई लोग इनके हमलों के शिकार भी हो चुके हैं। इसके बावजूद नगर निगम अब तक कोई कठोर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हुआ है। यही कारण है कि समस्या का समाधान निकलने की बजाय हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।

आज का आंदोलन जिस उद्देश्य से किया गया था, वह आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के बजाय अभद्रता और बच्चों के शोषण का माध्यम बन गया।

19/08/2025

📍आखरी समय में किया लिस्ट के स्कोर बोर्ड में नॉट एलिजिबल का चेंज- मनोज राजानी

मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्षों की नई नियुक्तियों के बाद पूर्व जिला शहर अध्यक्ष मनोज राजानी ने खुलकर रखी चैनल पर अपनी बात .. देखें पूरा वीडियो

X-clusive interview by
Sangeeta Singh Rathore

19/08/2025

देवास में बारिश के हाल-बेहाल .. अभी तक हुई कुल 16.929 इंच वर्षा

💐शोक संदेश 💐देवास|हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी की  दादी  श्रीमती सरजू बाई चौधरी जी का आज प्रातःकाल 105 वर्ष की पूर्ण आयु...
19/08/2025

💐शोक संदेश 💐
देवास|हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी की दादी श्रीमती सरजू बाई चौधरी जी का आज प्रातःकाल 105 वर्ष की पूर्ण आयु में देहावसान हो गया।
उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 19 अगस्त को प्रातः 10 बजे निज निवास ग्राम केलोद से निकलेगी।

18/08/2025

📍देवास में भगवान श्री केदारेश्वर महादेव की निकली शाही सवारी

18/08/2025

📍इंडस्ट्रियल एरिया स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले गैंग के दो नाबालिग सहित चार सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरों ने यूट्यूब से सीखी थी तकनीक

जप्त मश्रुका:* 2 मिनी सिलेंडर (नोजल सहित),माचिस बॉक्स,बड़ा एवं डबल-साइड पेचकस,प्लायर,4 मोबाइल फोन,2 मोटरसाइकिल (HF Deluxe वाहन क्रमांक MP41NK5034 व Platin

गिरफ्तार आरोपी:*
01.विकास उर्फ विक्की पिता केदारमल पाटीदार उम्र 28 साल निवासीगण ग्राम पिपलिया भछोड़ थाना सोनकच्छ जिला देवास ।
02.रामचरण उर्फ भोला पिता कालूजी मोहिल उम्र 25 साल निवासीगण ग्राम पिपलिया भछोड़ थाना सोनकच्छ जिला देवास
03. दो अपचारी बालक ।

*सराहनीय कार्य: उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,उनि एस.एस. मीणा,प्रआर सुरेश धाकड़,आर अजय जाट,अर्पित जायसवाल,लक्ष्मीकांत शर्मा एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।

18/08/2025

कांग्रेस में डिमोशन और प्रमोशन वाली टेंशन|शहर शहर शुरू हुई बगावत अपने ही नेता के जगह-जगह जलाये पुतले

Address

Civil Lines Square
Dewas
455001

Telephone

+919630986302

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MEDIA 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MEDIA 24×7:

Share