my city dewas

my city dewas Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from my city dewas, Media/News Company, DEWAS, Dewas Rajwada Area.

देवास में वकील पर जानलेवा हमले के बाद वकीलों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। दरअसल रामचंद्र नगर निवासी एडवोकेट वि...
08/08/2025

देवास में वकील पर जानलेवा हमले के बाद वकीलों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। दरअसल रामचंद्र नगर निवासी एडवोकेट विष्णु अग्रवाल पर गुरुवार रात को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इस हमले में एडवोकेट को गंभीर चोटें आईं हैं। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

एसपी कार्यालय पहुंचे वकील घटना की जानकारी सामने आने के बाद देवास जिला कोर्ट के सैकड़ों वकील एकजुट होकर एसपी कार्यालय पहुंचे। वकीलों ने एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी की आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए।

अभिभाषक संघ में आक्रोश एडवोकेट चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने बताया कि यह घटना 6 अगस्त 2025 को रात लगभग 11 बजे विकास नगर क्षेत्र में स्थित रामचंद्र नगर में हुई। कुछ अज्ञात बदमाशों ने विष्णु अग्रवाल पर जानलेवा हमला किया। इस घटना से जिला अभिभाषक संघ देवास के अधिवक्ताओं में आक्रोश है।

अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। ताकी भविष्य में किसी भी वकील के साथ इस तरह की घटना न हो।

देवास जिले में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर फूड विभाग सक्रिय हो गया है। आमजन तक मिलावट रहित और शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध ...
08/08/2025

देवास जिले में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर फूड विभाग सक्रिय हो गया है। आमजन तक मिलावट रहित और शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने कई जगह से सैंपल लिए। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत निरीक्षण और नमूना संग्रहण की कार्रवाई तेज कर दी है।

दूध और मावा के सैंपल लिए

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने बरखेड़ा दूध संकलन केन्द्र, सोनकच्छ से दूध के सैंपल लिए। इसके अलावा राजस्थान स्वीट्स एण्ड नमकीन सोनकच्छ से मावा कतली, जोधपुर स्वीट्स एण्ड नमकीन कैलादेवी चौराहा से मलाई बर्फी और शक्कर पारा, तथा महेन्द्र मिल्क प्रोडक्ट अर्जुन नगर से मावा कतली के सैंपल एकत्रित किए।

मिठाई दुकानों और रेस्टोरेंट्स में की जांच

खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिमाली सोनपाटकी ने फ्लेम्स एण्ड फॉरेस्ट रिसॉर्ट, पुंजापुरा से दही, रबड़ी, आटा, दाल और चावल के नमूने लिए। न्यू बॉम्बे रेस्टोरेंट से मावा बर्फी और कोल्ड ड्रिंक्स के नमूने, जबकि कटारिया रेस्टोरेंट से नमकीन और कोल्ड ड्रिंक्स के नमूने लिए गए।

सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेजे

सभी एकत्रित नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है। अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को साफ-सफाई और ताजी मिठाइयां बेचने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के दौरान यह निरीक्षण और सैंपल कलेक्शन जारी रहेगा।

आपके सुझाव comment box मे जरुर बताएं ?😂
07/08/2025

आपके सुझाव comment box मे जरुर बताएं ?😂


परिवहन विभाग इन दिनों विशेष जांच अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत गुरुवार को जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान और उनकी ट...
07/08/2025

परिवहन विभाग इन दिनों विशेष जांच अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत गुरुवार को जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान और उनकी टीम ने भोपाल रोड और इंदौर रोड पर यात्री बसों की जांच की।

जांच के दौरान यात्री बसों और अन्य व्यवसायिक वाहनों के दस्तावेज, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी और रजिस्ट्रेशन की जांच की गई। साथ ही वाहनों में अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन द्वार और वीएलटीडी की उपलब्धता भी देखी गई।

जांच में दो यात्री बसें बिना परमिट संचालित होते पाई गईं, जिन पर चालानी कार्रवाई की गई। अन्य वाहनों में भी कमियां पाए जाने पर फिटनेस, बीमा और ओवरलोडिंग की धाराओं में कार्रवाई की गई। कुल 22 वाहनों से 88 हजार रुपए का राजस्व वसूला गया।

इस जांच अभियान में जसवंतसिंह दौहरे, गोलू पटेल, सरफराज खान, निलेश साल्वे, बाबूलाल देवड़ा, शाकिर खान और भगतसिंह भलावी शामिल रहे।

वर्षाकाल को देखते हुए परिवहन अधिकारी ने सभी व्यवसायिक वाहन चालकों से अपील की है कि वे यात्री बसों का संचालन सावधानीपूर्वक करें। पुल-पुलियाओं पर जल भराव होने की स्थिति में वाहन पार न करें। परिवहन विभाग द्वारा यह जांच कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

देवास के एक मोहल्ले में लंबे समय से दहशत फैला रहे बदमाशों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। आरोपियों मनोज उर्फ गोलू, गौरी, प...
06/08/2025

देवास के एक मोहल्ले में लंबे समय से दहशत फैला रहे बदमाशों पर
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। आरोपियों मनोज उर्फ गोलू, गौरी, प्रेम, शुभम सूर्यवंशी, शुभम रघुवंशी, बबलू चावल समेत अन्य को गिरफ्तार कर बुधवार को शहर में जुलूस निकालकर उनका प्रदर्शन किया गया।

दोनों खिलाड़ियों की उम्र चिंता का विषय है। कोहली अभी 36 साल के हैं और रोहित शर्मा 38 साल के, ऐसे में अगले वर्ल्ड कप तक द...
06/08/2025

दोनों खिलाड़ियों की उम्र चिंता का विषय है। कोहली अभी 36 साल के हैं और रोहित शर्मा 38 साल के, ऐसे में अगले वर्ल्ड कप तक दोनों की उम्र 40 के करीब पहुंच जाएगी। PTI को सूत्र ने बताया, 'इस पर जल्द ही बातचीत होगी'। 2027 वर्ल्ड कप में अब भी दो साल से ज्यादा का वक्त है। तब तक कोहली और रोहित लगभग 40 साल के हो जाएंगे।

सूत्र ने आगे कहा, "विराट और रोहित ने टीम के लिए सीमित ओवरों के खेल में बड़ा योगदान दिया है, उन्होंने लगभग सबकुछ हासिल किया है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनपर कोई दबाव डालेगा। लेकिन वर्ल्ड कप चक्र के शुरू होने से पहले पेशेवर बातचीत होगी, जिसमें देखा जाएगा कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से कहां खड़े हैं।"

Kohli

देवास के बीमा चौराहा के समीप उज्जैन रोड स्थित एक पंडाल में मंगलवार शाम कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गणेश प्रतिमाओं को नुकसान...
05/08/2025

देवास के बीमा चौराहा के समीप उज्जैन रोड स्थित एक पंडाल में मंगलवार शाम कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गणेश प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया। घटना शाम लगभग 4:30 से 5:15 बजे के बीच की है, जब मूर्तियां तैयार कर रहे बंगाली कारीगर भोजन और विश्राम कर रहे थे।

यह पंडाल 'श्री नागेश्वर मूर्ति कला केंद्र' के नाम से संचालित है, जहां बीते 13 वर्षों से गणेशोत्सव के लिए प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं। इस बार भी कलाकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे थे, लेकिन असामाजिक तत्वों ने कई प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त कर दीं।

हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया घटना की जानकारी मिलते ही विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने घटना को आस्था पर हमला बताया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए जांच शुरू कर दी।

पंडाल संचालक संजय माते (लखन ठाकुर) ने थाना सिविल लाइन में आवेदन देकर बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने माता और गणेशजी की मूर्तियों को तोड़ दिया है। उन्होंने थाना प्रभारी से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सोनकच्छ-पीपलरावां मार्ग पर सुरजना फाटे पर सोमवार शाम करीब 6:30 बजे हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पीपलराव...
05/08/2025

सोनकच्छ-पीपलरावां मार्ग पर सुरजना फाटे पर सोमवार शाम करीब 6:30 बजे हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पीपलरावां से आ रही बाइक को कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों में लसुड़िया मेहा गुलाना (शाजापुर) निवासी गजराज (28) पिता किशनलाल, जो इंदौर में होटल में काम करते थे, सिरोलिया गांव निवासी कमल (50) पिता नारायण, और नागझिरी थाना सोनकच्छ निवासी देवकरण पिता बापूजी शिंदे, जो इंदौर में गार्ड की नौकरी करते थे, शामिल हैं।

गजराज की उपचार के दौरान हुई मौत

घटना के समय तीनों सिमरोल के एक कार्यक्रम से लौटकर लसुड़िया होते हुए इंदौर जा रहे थे। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल सोनकच्छ पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कमल और देवकरण को मृत घोषित कर दिया। गजराज को प्राथमिक उपचार के बाद देवास जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मत हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कमल और देवकरण का पोस्टमार्टम सोनकच्छ में तथा गजराज का पोस्टमार्टम देवास में किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन हादसे की जांच कर रहा है और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

04/08/2025




Address

DEWAS
Dewas Rajwada Area
455001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when my city dewas posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company in Dewas Rajwada Area?

Share