chetnanews.com

chetnanews.com Chetna News India's Leading hindi News Media Group, which always provide most comprehensive news and

10/10/2023

देवास से गायत्रीराजे पावर ,
हाटपीपल्या से मनोज चौधरी,
खातेगाव से आशीष शर्मा
बीजेपी उम्मीदवार तय

09/10/2023

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया-
मध्यप्रदेश: 17 नवंबर
राजस्थान: 23 नवंबर
छत्तीसगढ़: 7 और 17 नवंबर
तेलंगाना: 30 नवंबर
मिज़ोरम: 7 नवंबर
मतगणना 03 दिसंबर

09/10/2023

5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता
लागू

04/10/2023
03/10/2023

महाराणा प्रताप जी की आन,बान व शान की प्रतिक चेतक सवार प्रतिमा का हुआ अनावरण देवास 2 अक्टुबर (चेतना न्यूज)सोमवार को

महाराणा प्रताप जी की आन,बान व शान की प्रतिक चेतक सवार प्रतिमा का हुआ अनावरणदेवास 2 अक्टुबर  (चेतना न्यूज)सोमवार को वीर श...
03/10/2023

महाराणा प्रताप जी की आन,बान व शान की प्रतिक चेतक सवार प्रतिमा का हुआ अनावरण

देवास 2 अक्टुबर (चेतना न्यूज)सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की आन,बान व शान की प्रतिक 24 फीट चेतक सवार प्रतिमा का अनावरण भोपाल चौराहे पर मुख्य अतिथी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार साहिब डॉ. लक्ष्यराजसिह मेवाढ उदयपुर के द्वारा विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार की अध्यक्षता मे एवं विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिह पवार, महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, एवं देवास शहर व जिले से पधारे राजपूत सरदारो के विशेष आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व अतिथीयो द्वारा महाराणा प्रातप जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ.लक्ष्यराजसिह मेवाढ ने अपने उद्बोधन मे कहा कि महाराणा प्रताप जी ने अपना जीवन देश की एकता व अखण्डता की खातिर न्यौछावर कर दिया, उन्होने घास की रोटी खाकर भी हार नही मानी। ऐसे वीर योद्धा की प्रतिमा का अनावरण मालवा की माटी मॉ चामुण्डा की नागरी देवास शहर मे करने का हमे अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए हमे गर्व है। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कर हम गौरान्वित हैं। विधायक ने कहा कि प्रतिमा अनावरण होने से भोपाल चौराहा से निकलने वाले राहगीर व शहर के नागरिक महाराणा प्रताप के बलिदान का स्मरण करेगें। विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिह पवार ने कहा कि महाराणा प्रताप जी ने अपने व अपने समाज की आन,बान, शान के लिए अपने प्राणो की आहूति दी है। उनकी प्रतिमा का हम ससम्मान अनावरण कर हम उनका स्मरण कर रहे है। सभापति रवि जैन के द्वारा अपने मुखार्विन्द से मुख्य अतिथी एवं अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि भारत माता के लिए अपना पूरा जीवन देश को समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण करने का हमे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिसके लिए हम देवास व जिले के वीर सरदारो को शुभकामनाऐं देते हुए धन्यवाद देते है। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम परिषद के प्रथम सम्मेलन मे ही विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के निर्देश पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाये जाने का संकल्प पारीत कर आज उनकी प्रतिमा के अनावरण मे हम सब एकत्रित होकर अपने आप को गौरान्वित महसुस कर रहे है। हमारी परिषद सौभाग्यशाली है कि जिसे यह पुनीत कार्य करने का हमे अवसर मिला जिसमे वीर शिरोमणि महाराण प्रताप की प्रतिमा के अनवारण के साथ ही सर्व ब्राहम्ण समाज के आराध्य राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी 3 अक्टुबर मंगलवार को करने जा रहे है। राजपूत समाज एवं मंच पर उपस्थित राजपूत सरदारो की ओर से राजपूत सरदार भारतसिह पटलावदा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि स्वर्गीय श्रीमंत महाराज तुकोजीराव पवार ने महाराण प्रताप की प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा की थी जो आज विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा प्रतिमा का अनावरण कर की गई घोषणा पूरी की। श्री पटलावदा ने विधायक श्रीमंत पवार को एवं महापौर श्रीमती अग्रवाल, सभापति श्री जैन एवं निगम परिषद एवं निगम परिवार को धन्यवाद देते हुए आभार माना। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं राजपूत समाजजन एवं अन्य सभी शहरवासी हजारो की संख्या मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सारगर्भित संचालन राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव ने किया।

शहर के प्रमुख चौराहो पर प्रतिमा विसर्जन के लिए संग्रहण स्थल बनाये गयेकालूखेडी तालाब पर ही होगा भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा...
26/09/2023

शहर के प्रमुख चौराहो पर प्रतिमा विसर्जन के लिए संग्रहण स्थल बनाये गये

कालूखेडी तालाब पर ही होगा भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओ का विसर्जन

क्षिप्रा नदी पर भी प्रतिबंधित है श्रीगणेजी की प्रतिमाओ का विसर्जन

देवास 26सितंबर( चेतना न्यूज) 10 दिवसीय गणेशोत्सव पर्व के पश्चात श्रीगणेजी की प्रतिमाओ के विसर्जन हेतु 12 सितम्बर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई शांति समिती की बैठक मे लिये गये निर्णय अनुसार कालुखेडी तालाब पर गहराई बढाकर श्रीगणेजी जी की प्रतिमाओ को विसर्जित करने का निर्णल लिया गया है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि मीठा तालाब एवं अन्य जलाशयों पर माननीय हरित प्राधिकरण एवं केन्दीय पर्यावरण विभाग के दिशा निर्देशानुसार श्रीगणेजी की मूर्तियो का विसर्जन प्रतिबंधित किया गया है साथ ही क्षिप्रा नदी पर भी श्रीगणेजी की प्रतिमाओ का विसर्जन प्रतिबंधित रहेगा। श्रीगणेजी की प्रतिमाओ का विसर्जन कालूखेडी तालाब पर ही विधि विधान से किया जावेगा। शहर मे विराजित पांडालों मे श्रीगणेजी की प्रतिमाओ को विसर्जन हेतु सीधे कालूखेडी तालाब पर भेजी जावेगी तथा घर—घर विराजित भगवान श्रीगणेश जी प्रतिमाओ के लिए संग्रहण स्थल बनायें जा रहे है। महापौर ने श्रद्धालुाओ से कहा है कि वे निर्धारित संग्रहण स्थलो पर ही प्रतिमा को विसर्जन हेतु रखें, आपके द्वारा रखी गई प्रतिमाओ को विधि विधान से विसर्जन निगम द्वारा कालूखेडी तालाब पर किया जावेगा। सभापति रवि जैन ने बताया कि प्रमुख संग्रहण स्थल पर निगम द्वारा श्रीगणेजी की प्रतिमाओ को 28 सितम्बर गुरूवार को अनंत चतुर्दशी पर मंडुक पुष्कर के समीप धरना स्थल, उज्जैन रोड ईटावा बस स्टेण्ड, मीरा बावडी के समीप तिराहे पर, जवाहर नगर टॉवर के पास, गजरा गियर्स चौराहा, कर्मदीप स्कुल मेंढकी चौराहा पर संग्रहित की जाकर विधि विधान से कालूखेडी तालाब पर विसर्जन किया जावेगा। श्री जैन ने सभी शहरवासियो से अपील की है कि वे अपने घरो पर विराजित श्रीगणेशजी की प्रतिमाओ को नियत संग्रहण स्थल पर रखें एवं नगर निगम को सहयोग प्रदान करें। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि मीठा तालाब पर दोनो साईड पर प्रतिमा विसर्जन हेतु पर्यावरण कुण्ड का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुाओं से आग्रह है कि पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए उक्त कुण्ड मे प्रतिमा विसर्जन करें। निगम द्वारा कुण्ड मे विसर्जित प्रतिमाओ को ससम्मान कालूखेडी तालाब पर विसर्जित किया जावेगा। आयुक्त रजनीश कसेरा ने श्रीगणेशजी के विसर्जन को लेकर संग्रहण स्थल एवं विसर्जन हेतु कालूखेडी तालाब पर निगम अधिकारियो एवं कर्मचारियो की राउंड अप ड्युटी लगाई गई साथ ही कालूखेडी तालाब पर प्रकाश एवं टेन्ट व्यवस्था करने के साथ विसर्जन स्थल की सतत मानिटरिंग किये जाने हेतु कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा,सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती को निर्देशित किया गया है। इसी अन्तर्गत क्षिप्रा नदी पर भी श्रीगणेशजी की प्रतिमाओ का विसर्जन प्रतिबंधित रहेगा।

देवास जिले की हर विधानसभा में भव्य पैमाने पर निकलेगी जन आक्रोश यात्रा, बैठक संपन्नदेवास 24सितंबर (चेतना न्यूज)मप्र कांग्...
25/09/2023

देवास जिले की हर विधानसभा में भव्य पैमाने पर निकलेगी जन आक्रोश यात्रा, बैठक संपन्न

देवास 24सितंबर (चेतना न्यूज)
मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशानुसार संपूर्ण मप्र में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में "जन आक्रोश यात्रा" निकाली जा रही है, उसी तारतम्य में आज देवास जिला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान जी के मुख्य आतिथ्य में बागली, खातेगांव और हाटपिपलिया विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने यात्रा को सफल बनाने का आव्हान किया और कहा कि भाजपा के खिलाफ जन जन में आक्रोश है आगामी चुनाव में हम सभी को कमर कसना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक पटेल सहित स्थानीय वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

24/09/2023

पार्टी की उपेक्षा से दुखी वर्मा अपने साथियों के साथ कांग्रेस से देंगे इस्तीफा देवास 23 सितंबर (चेतना न्यूज) जिला

वार्ड 40 मे मुक्तिमार्ग महेश टाकिज के पास स्थित मार्ग का नाम वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मंशाराम मालवीय के नाम से  लोकार्पणव...
20/09/2023

वार्ड 40 मे मुक्तिमार्ग महेश टाकिज के पास स्थित मार्ग का नाम वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मंशाराम मालवीय के नाम से लोकार्पण

विधायक श्रीमंत पवार द्वारा विकास कार्यो का भूमिपूजन व संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण

नागरिको को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित हैं— विधायक

देवास 20सितंबर (चेतना न्यूज़) शहर मे निरंतर रूप से किये जा रहे विकास कार्यो की कडी मे 20 सितम्बर बुधवार को देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण किया गया। जिसके अन्तर्गत वार्ड 23 मे एसडीएमएफ योजनान्तर्गत 51 लाख 82 हजार की लागत से गायत्री नगर पुलिया के दोनो ओर नाला निर्माण, एसडीएमएफ योजनान्तर्गत 67 लाख 64 हजार की लागत से लक्ष्मण नगर, गायत्री नगर पुलिया के दोनो तरफ नाला निर्माण, वार्ड 19 मे एसडीएफ योजनान्तर्गत 57 लाख 85 हजार की लागत से बद्रीधाम कालोनी मे नाला निर्माण, 10 लाख की लागत से कालानीबाग सी सेक्टर मे सोनिया शर्मा के निवास से पुलिया तक सी.सी. रोड एवं पेवर्स ब्लाक का भूमिपूजन किया गया तथा वार्ड 22 जवाहर नगर मे 25 लाख की लागत से निर्मित संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, वार्ड पार्षद आलोक साहू, उषा गोपाल खत्री, सोनू रूपेश वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा, गोपाल खत्री, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, पूर्व पार्षद यशवंत हरोडे के साथ किया गया। इसके पश्चात विधायक द्वारा वार्ड 40 मे मुक्तिमार्ग महेश टाकिज के पास स्थित मार्ग का नाम वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मंशाराम मालवीय के नाम से करने का लोकार्पण भी विधायक द्वारा प्रेस कलब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, मंशाराम मालवीय के पुत्र राजेश मालवीय तथा अन्य गणमान्य पत्रकारो की उपस्थिती मे किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नागरिको को मुलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु निगम सीमा क्षेत्र मे निरंतर विकास कार्य किये जा रहे है। इसी कडी मे वार्ड 19 एवं 23 के नागरिको की वर्षो पुरानी नाला निर्माण की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नाला निर्माण का भूमिपूजन किया गया है साथ ही वार्ड 22 के नागरिको के लिए वार्ड मे ही चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो इस हेतु संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण कर नागरिको की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया। विधायक ने कहा कि निरंतर हम नागरिको को उनकी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है।

कृपाशंकर विश्नोई: बधाई भारत की अंतिम पंघाल सीरियल विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई ओलंपिक क्वालीफाई करन...
20/09/2023

कृपाशंकर विश्नोई: बधाई भारत की अंतिम पंघाल सीरियल विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई

ओलंपिक क्वालीफाई करने से सिर्फ एक कदम दूर:
कृपाशंकर विश्नोई:

इंदौर 20सितंबर (चेतना न्यूज़)भारत की बेटी सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतेगी और ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेगी । भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने आज सर्बिया में सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में अपना पहला मैच विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद अमेरिका की डोमिनिक ओ'पैरिश के खिलाफ 3/2 से जीत लिया। अंतिम ने दूसरे मुकाबले में पोलैंड की रोक्साना एम. ज़सीना को 10/0 तकनीकी श्रेष्ठता से हराया । क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने व्यक्तिगत तटस्थ की पहलवान नतालिया मालिशेवा को 9/6 से पराजित किया व सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया । बहुत-बहुत बधाई अंतिम ।

"" HAPPY Birthday my son Ayush"May your memories today be awesome, your dreams become a reality, your joy last forever. ...
19/09/2023

"" HAPPY Birthday my son Ayush"

May your memories today be awesome, your dreams become a reality, your joy last forever. Have a wonderful birthday May this birthday be filled with lots of ...

Address

Dewas

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when chetnanews.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to chetnanews.com:

Share