09/06/2025
ये विकास है या विनाश, महोदय?
धर्म और जाति की राजनीति तो देश में बहुत बार देखी-सुनी गई है, लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि सड़क जैसे बुनियादी सुविधा में भी राजनीति हो रही है। क्या ये लोकतंत्र का मज़ाक नहीं है?
माननीय विधायक महोदय चुनावी रैली में मंच से बड़े-बड़े वादे करते हैं। भंडार चौक से सपही तक पीसीसी रोड बनाने का वादा भी उन्हीं में से एक था। लेकिन हुआ क्या?
सड़क तो बनी,मगर वहां से शुरू हुई जहां से माननीय के विशेष वोटर्स का घर शुरू होता है। बाकी लोग तो शायद उनके विधानसभा में नहीं आते! इसलिए न उनके लिए योजना, न विकास, न कोई शिलान्यास। हर दिन फेसबुक पर शिलान्यास की तस्वीरें लगती हैं, लेकिन भंडार चौक से सपही के इस बदहाल रोड का कहीं जिक्र तक नहीं होता।
हमने भी अब ठान लिया है — अब चुप नहीं बैठेंगे।
इस रोड से हर रोज़ बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है, बुज़ुर्ग गिरते हैं, गाड़िया फंसती है। आखिर और कितने दिन सहेंगे हम ये दर्द?
इसलिए अब बहुत जल्द एक जनआंदोलन की शुरुआत होगी।
ये आंदोलन सिर्फ सड़क के लिए नहीं, न्याय के लिए होगा।
उन सभी के लिए जो वोट तो देते हैं, मगर बदले में उपेक्षा पाते हैं।
उन सबके लिए जिनकी आवाज़ सिर्फ चुनाव के वक्त सुनी जाती है, बाकी समय उन्हें "वोट बैंक" से ज़्यादा कुछ नहीं समझा जाता।
👉 हम अपील करते हैं कि इस गांव के सभी जागरूक नागरिक और युवाओं से इस आंदोलन में हिस्सा लें।
👉 ये लड़ाई हमारे हक़ की है — बच्चों की सुरक्षा, बुज़ुर्गों की सुविधा, और गांव के सम्मान की है।
अब और नहीं, अब सिर्फ हक़ चाहिए।
या तो रोड बनाओ, या कुर्सी छोड़ो!
Pawan Jaiswal District Administration,East Champaran,Motihari Nitish Kumar Faisal Rahman Team Pawan Jaiswal MLA