Bhandar YOUTH Club

Bhandar YOUTH Club Join Whatsapp Group- +918404975018

09/07/2025

वोट बंदी और लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ आयोजित चक्का जाम में अभी हम शामिल हो रहे हैं। इस शांतिपूर्ण चक्का जाम का उद्देश्य बिहार को तानाशाही और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने की प्रयोगशाला बनाने से रोकना है। जिस भी रूप में हो आप सभी समर्थन दें। विनम्र आग्रह।
भंडार चौक पूर्ण रूप से जाम

पटना के गांधी मैदान में आयोजित वक़्फ़ बचाओ संविधान बचाओ जनसभा में उमड़ा ज़नसैलाब
29/06/2025

पटना के गांधी मैदान में आयोजित वक़्फ़ बचाओ संविधान बचाओ जनसभा में उमड़ा ज़नसैलाब


पूर्वी चंपारण से वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ कांफ्रेंस गांधी मैदान पटना में आने वाले साथी बैनर पर दिए गए नंबरों पर कॉल कर संपर...
28/06/2025

पूर्वी चंपारण से वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ कांफ्रेंस गांधी मैदान पटना में आने वाले साथी बैनर पर दिए गए नंबरों पर कॉल कर संपर्क करें। माननीय की तरफ़ से सभी तरह की सुविधाओं का माकूल इंतजाम किया गया है।

मोतिहारी में उस वक़्त ख़ुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया जब एक महिला बाइक से अपने मैके शादी समारोह में शामिल होने के ...
25/06/2025

मोतिहारी में उस वक़्त ख़ुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया जब एक महिला बाइक से अपने मैके शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी, इसी दौरान ढाका बाज़ार में ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई, घटना के पीछे की वजह बताया जा रहा है कि ट्रक चालक अपनी ट्रक बैक कर रहा था की इसी दौरान वह चपेट में आ गई, जिससे महिला की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया देखते ही देखते लोगों की घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई लोग आक्रोशित होकर ट्रक में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया किसी तरह से ट्रक चालक अपनी जान बचा कर वहाँ से फ़रार हो गया, सूचना मिलने के साथ ही ढाका थाना की पुलिस मौक़े पर पहुँची ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतका की पहचान ढाका थाना क्षेत्र के रहने वाली 50 वर्षीय महिला शफीना खातून के रूप में हुई है,
आस पास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सफीना के मैके में आज शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए बाईक से जा रही थी तभी ढाका बाज़ार में थाना के पास ट्रक बैक कर रहा था, जिसकी चपेट में आ गई, ट्रक का पिछले चक्का के चपेट में आ गई बाइक से गिरी और ट्रक का चक्का उसके सिर पे चढ़ गया जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई है

ढाका थानाध्यक्ष राज रूप राय ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है, चालक ट्रक छोड़कर फ़रार हो गया है शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है!

22/06/2025

विकास का असल रंग दिखाता ढाका विधानसभा का भंडार गांव

फ़िरदौस को शादी की दिली मुबारक बाद , अल्लाह आप दोनों को हमेशा खुश रखे, आप दोनों की जोड़ी सदा सलामत रहे - आमीन
15/06/2025

फ़िरदौस को शादी की दिली मुबारक बाद , अल्लाह आप दोनों को हमेशा खुश रखे, आप दोनों की जोड़ी सदा सलामत रहे - आमीन

ये विकास है या विनाश, महोदय?धर्म और जाति की राजनीति तो देश में बहुत बार देखी-सुनी गई है, लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिल...
09/06/2025

ये विकास है या विनाश, महोदय?

धर्म और जाति की राजनीति तो देश में बहुत बार देखी-सुनी गई है, लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि सड़क जैसे बुनियादी सुविधा में भी राजनीति हो रही है। क्या ये लोकतंत्र का मज़ाक नहीं है?

माननीय विधायक महोदय चुनावी रैली में मंच से बड़े-बड़े वादे करते हैं। भंडार चौक से सपही तक पीसीसी रोड बनाने का वादा भी उन्हीं में से एक था। लेकिन हुआ क्या?

सड़क तो बनी,मगर वहां से शुरू हुई जहां से माननीय के विशेष वोटर्स का घर शुरू होता है। बाकी लोग तो शायद उनके विधानसभा में नहीं आते! इसलिए न उनके लिए योजना, न विकास, न कोई शिलान्यास। हर दिन फेसबुक पर शिलान्यास की तस्वीरें लगती हैं, लेकिन भंडार चौक से सपही के इस बदहाल रोड का कहीं जिक्र तक नहीं होता।

हमने भी अब ठान लिया है — अब चुप नहीं बैठेंगे।

इस रोड से हर रोज़ बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है, बुज़ुर्ग गिरते हैं, गाड़िया फंसती है। आखिर और कितने दिन सहेंगे हम ये दर्द?

इसलिए अब बहुत जल्द एक जनआंदोलन की शुरुआत होगी।
ये आंदोलन सिर्फ सड़क के लिए नहीं, न्याय के लिए होगा।
उन सभी के लिए जो वोट तो देते हैं, मगर बदले में उपेक्षा पाते हैं।
उन सबके लिए जिनकी आवाज़ सिर्फ चुनाव के वक्त सुनी जाती है, बाकी समय उन्हें "वोट बैंक" से ज़्यादा कुछ नहीं समझा जाता।

👉 हम अपील करते हैं कि इस गांव के सभी जागरूक नागरिक और युवाओं से इस आंदोलन में हिस्सा लें।

👉 ये लड़ाई हमारे हक़ की है — बच्चों की सुरक्षा, बुज़ुर्गों की सुविधा, और गांव के सम्मान की है।

अब और नहीं, अब सिर्फ हक़ चाहिए।
या तो रोड बनाओ, या कुर्सी छोड़ो!

Pawan Jaiswal District Administration,East Champaran,Motihari Nitish Kumar Faisal Rahman Team Pawan Jaiswal MLA

🌙✨ ईद उल अज़हा मुबारक ✨🌙ईद उल अज़हा का यह मुक़द्दस मौका हम सभी को कुर्बानी, सब्र और इंसानियत की सच्ची राह पर चलने का पैग...
06/06/2025

🌙✨ ईद उल अज़हा मुबारक ✨🌙

ईद उल अज़हा का यह मुक़द्दस मौका हम सभी को कुर्बानी, सब्र और इंसानियत की सच्ची राह पर चलने का पैग़ाम देता है।

दुआ है कि अल्लाह तआला आप और आपके पूरे परिवार को रहमत, बरकत और खुशहाली से नवाज़े।
ईद की दिली मुबारकबाद!

🤲🌸🌙

ढाका विधानसभा के विकास पुरुष महोदय से एक विनम्र निवेदनमाननीय विधायक जी, कृपया सिर्फ फेसबुक पोस्ट और मीडिया में विकास की ...
23/05/2025

ढाका विधानसभा के विकास पुरुष महोदय से एक विनम्र निवेदन

माननीय विधायक जी, कृपया सिर्फ फेसबुक पोस्ट और मीडिया में विकास की तस्वीरें दिखा कर जनता को भ्रमित करना बंद कीजिए। जमीनी सच्चाई इससे कोसों दूर है।

भंडार की सड़कें—विशेषकर भंडार चौक से सपही तक का मार्ग—बीते तीन वर्षों से बदहाल स्थिति में है। जहां आपको शर्म आनी चाहिए, वहां आप फेसबुक पर "विकास की गाथा" लिख रहे हैं। यह कैसा विकास है जो केवल सोशल मीडिया पर दिखता है लेकिन जनता के जीवन में उसका कोई असर नहीं पड़ता?

तीन साल पहले आपने स्वयं इस सड़क को दो महीने में बनवाने का वादा किया था। लेकिन हकीकत ये है कि सिर्फ 100 मीटर सड़क बनवाकर आपने इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

मुखिया प्रतिनिधि से जब बात की जाती है तो वह कहते हैं कि यह काम मेरे क्षेत्राधिकार में नहीं है, विधायक जी की जिम्मेदारी है। ऐसे में आम जनता किससे गुहार लगाए?

माननीय जी, कृपया इस नकली विकास के दिखावे को बंद करिए और ज़मीनी स्तर पर ईमानदारी से काम करिए। लोगों का धैर्य अब जवाब दे रहा है, और आने वाला समय आपको कठोर सवालों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

– एक पीड़ित नागरिक की आवाज

Pawan Jaiswal fans Nitish Kumar District Administration,East Champaran,Motihari

21_ढाका विधानसभा   #मिशन2025 के चुनाव में किसे चुनेंगे !
22/05/2025

21_ढाका विधानसभा #मिशन2025 के चुनाव में किसे चुनेंगे !

Address

Dhaka
845427

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhandar YOUTH Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhandar YOUTH Club:

Share