Bhandar YOUTH Club

Bhandar YOUTH Club Join Whatsapp Group- +918404975018

🚨 गुमशुदा की तलाश 🚨कल ढाका में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा की रैली के दौरानसपही निवासी अबरारूल हक (जिनकी मानसिक स्थिति ठीक...
29/08/2025

🚨 गुमशुदा की तलाश 🚨

कल ढाका में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा की रैली के दौरान
सपही निवासी अबरारूल हक (जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है) लापता हो गए हैं।

यदि किसी भी व्यक्ति को इनके बारे में जानकारी मिले या कहीं दिखाई दें, तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर तुरंत संपर्क करें 👇
📞 +91 62879 28008

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भंडार युथ क्लब द्वारा भंडार चौक पर झं...
15/08/2025

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भंडार युथ क्लब द्वारा भंडार चौक पर झंडातोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद क्लब के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने देशभक्ति के नारों के साथ तिरंगे को नमन किया।

खुशखबरी खुशखबरी चिरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पताही प्रखंड के भकुरहिया से भंडार पथ दूरी 6 km लगभग 19.14 करोड़ की लागत ...
06/08/2025

खुशखबरी खुशखबरी

चिरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पताही प्रखंड के भकुरहिया से भंडार पथ दूरी 6 km लगभग 19.14 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण निर्माण कार्य की मिली स्वीकृति इसके लिए माननीय मंत्री श्री नितिन नवीन जी को बहुत बहुत धन्यवाद..!!

आइए इस पावन रक्षाबंधन पर हम सब हिन्दू-मुस्लिम एकजुट होकर इंसानियत की डोर को और मज़बूत करें। ढाका प्रखंड के भंडार गांव की...
02/08/2025

आइए इस पावन रक्षाबंधन पर हम सब हिन्दू-मुस्लिम एकजुट होकर इंसानियत की डोर को और मज़बूत करें। ढाका प्रखंड के भंडार गांव की एक बहन अपने पति अफरूद्दीन साहब को बचाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं।

दिनांक 31 जुलाई को ई-रिक्शा दुर्घटना में अफरूद्दीन साहब गंभीर रूप से घायल हो गए और इस वक्त मोतीहारी के रहमानिया अस्पताल में जीवन-मृत्यु से जूझ रहे हैं।

इस बहन की मदद करना हमारा भाई होने का सच्चा धर्म है। दुआओं के साथ-साथ यदि आप नीचे दिए गए स्कैनर या फोन पे नंबर के माध्यम से अपनी क्षमता अनुसार आर्थिक सहायता भेजते हैं, तो ये एक परिवार के लिए बहुत बड़ा सहारा होगा।

अब यही होगा लाश रखी रहेगी और दफ़न नहीं करने दिया जाएगा, मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड अंतर्गत उफरौली गांव में मोहम्मद सुबहान...
30/07/2025

अब यही होगा लाश रखी रहेगी और दफ़न नहीं करने दिया जाएगा, मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड अंतर्गत उफरौली गांव में मोहम्मद सुबहान की 45 वर्षीय पत्नी मैसून खातून की मृत्यु के बाद उनके शव को कब्रिस्तान में दफनाने से पुलिस ने रोक दिया,हैरानी की बात यह है कि कब्रिस्तान कमेटी के पास जमीन के कागज़ात उपलब्ध हैं, जिनमें साफ तौर पर खेसरा संख्या 1250 को Non-Cultivated (कब्रिस्तान) के रूप में दर्ज किया गया है

30/07/2025

"जनता की आवाज़ ने जगाया सिस्टम को!"कल भंडार गांव (प्रखंड ढाका, विधानसभा ढाका) की जर्जर सड़क पर लोगों द्वारा धान की रोपनी करते हुए एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। यह कोई प्रदर्शन नहीं था, बल्कि सिस्टम को आईना दिखाने का एक शांति‍पूर्ण और सशक्त तरीका था।वर्षों से इस सड़क की हालत बदहाल थी। ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन समाधान नहीं हुआ। मजबूरी में गांव के लोगों ने अपनी तकलीफ को धान की रोपनी जैसे प्रतीकात्मक कदम के ज़रिए सामने रखा, ताकि प्रशासन और जिम्मेदार लोग इसे देखें और कुछ ठोस कदम उठाएं।विडंबना यह रही कि वायरल वीडियो के बाद भी कोई नेता वहां नहीं पहुंचा। लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी महोदय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत संज्ञान लिया और सड़क मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया।यह इस बात का प्रमाण है कि अगर आवाज़ एकजुट हो तो बदलाव संभव है।भंडार गांव की जनता को सलाम, जिन्होंने शांतिपूर्वक और रचनात्मक ढंग से अपनी बात रखी।और प्रशासन को धन्यवाद, जिन्होंने देरी से सही, पर तुरंत कार्रवाई शुरू की।आख़िरकार सवाल यह है — कब तक जनता को सड़क जैसी बुनियादी सुविधा के लिए प्रदर्शन या प्रतीकात्मक विरोध करना पड़ेगा?अब समय आ गया है कि हर गांव, हर पंचायत को बराबरी से सुविधा मिले और ढाका विधानसभा के हर कोने तक विकास पहुँचे।

फेसबुकिया विधायक का फेसबुकिया विकासभंडार गांव के सड़क पर रोपनी करते हुए वायरल फोटो के बाद माननीय विधायक के समर्थक द्वारा...
29/07/2025

फेसबुकिया विधायक का फेसबुकिया विकास

भंडार गांव के सड़क पर रोपनी करते हुए वायरल फोटो के बाद माननीय विधायक के समर्थक द्वारा युद्ध अस्तर पर काम करवा कर रोड तैयार किया गया है।🤣🤣🤣

*"जब सड़क बन जाए खेत — भंडार गांव की बेबसी की अनसुनी दास्तान..."**ढाका प्रखंड के भंडार गांव में सड़क की बदहाली अब लोगों ...
29/07/2025

*"जब सड़क बन जाए खेत — भंडार गांव की बेबसी की अनसुनी दास्तान..."*

*ढाका प्रखंड के भंडार गांव में सड़क की बदहाली अब लोगों की सहनशक्ति से बाहर हो चुकी है।*

*✍️अब्दुस्समद*

बरसात का मौसम आते ही यह सड़क गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हो जाती है। न पैदल चलना आसान, न ही किसी वाहन का गुजरना मुमकिन। सबसे ज्यादा मुश्किल स्कूली बच्चों, मरीजों और बुज़ुर्गों को होती है।

लेकिन इस बार गांववालों ने विरोध का तरीका भी अलग चुना।

जिस सड़क से रोज़ गुज़रते हुए उनके कपड़े और शरीर कीचड़ से भर जाते थे,
अब उसी सड़क को खेत मानकर उस पर धान की रोपनी कर डाली।

हां, आपने सही सुना — सड़क पर धान की रोपनी।

एक महिला कहती हैं,
"अगर यह सड़क बन नहीं सकती, तो इसे खेत ही बना देते हैं, कम से कम काम तो आएगी।"

ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार पंचायत और प्रशासन को लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

"नेता चुनाव के समय वादा करते हैं कि सड़क बनवाएंगे, लेकिन जीतते ही सब भूल जाते हैं।"

बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना हो या बच्चों को स्कूल भेजना — इस सड़क की वजह से हर दिन एक संघर्ष बन चुका है।

इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग सवाल उठा रहे हैं —
"क्या आज़ादी के इतने सालों बाद भी गांवों की यही हालत रहेगी?"
"क्या आम जनता की आवाज़ तब तक नहीं सुनी जाएगी, जब तक वो ऐसे अनोखे विरोध ना करें?"

अब देखने वाली बात ये है कि क्या प्रशासन इस आवाज़ को गंभीरता से लेगा या फिर ये प्रदर्शन भी बाकी सबकी तरह अनदेखा कर दिया जाएगा?

आपका एक शेयर किसी को ख़ुशी दे सकता है नाम हुसैन आलम पिता शहीद मंसूरी घर माधोपुर यह आदमी पाच दिन पहले मुंबई जाने के लिए मो...
23/07/2025

आपका एक शेयर किसी को ख़ुशी दे सकता है
नाम हुसैन आलम पिता शहीद मंसूरी घर माधोपुर यह आदमी पाच दिन पहले मुंबई जाने के लिए मोतीहारी से जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने गया अभी तक यह ना मुंबई पहुंचा है ना ही घर, घर वाले परेशान हो गए है मां बीमार हो गई है कृप्या आप लोग इनको ढूंढने में मदद करें इस पोस्ट को शेयर करें और अगर आपको भी कही दिखाई दे plz दिए गए नंबर पर जरूर बताए।।
Mob 9153934343, 9811587293

17/07/2025

चंपारण के सभी भाईयों से आग्रह है की कल एक चाय की केतली के साथ आपकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जरूर पोस्ट करें और आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को उनका वादा याद दिलाएं |

Address

Dhaka
845427

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhandar YOUTH Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhandar YOUTH Club:

Share