26/10/2025
सागौन की पेड़ कटान ब्रह्मपुर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल |
गोरखपुर जनपद के विकास खंड ब्रह्मपुर के ब्रह्मपुर गांव के एक निवासी ने सागौन का 19 पेड़ कटान किया |
लेकिन ब्रह्मपुर के वन विभाग की टीम कुंभ करणी निद्रा में सोया हुआ है |
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है, यह वीडियो तीन दिन पहले का है |
सिर्फ़ यहां के वन दरोगा जी आरा मिल मालिकों पर अपनी पावर दिखाते हैं |
इस क्षेत्र के वन दरोगा जी ब्रह्मपुर |
🌳 संदेश:
पेड़ सिर्फ़ लकड़ी नहीं होते, वे हमारी सांस, जीवन और भविष्य का आधार हैं 🌿
गोरखपुर जनपद के ब्रह्मपुर क्षेत्र में सागौन के 19 पेड़ों की कटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
यह सिर्फ़ एक वीडियो नहीं — हमारे पर्यावरण पर हमला है।
जहाँ एक ओर देशभर में “हरित भारत” का सपना देखा जा रहा है,
वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपनी लालच में धरती की हरियाली को मिटा रहे हैं।
वन विभाग को चाहिए कि वह इस मामले पर कठोर कार्रवाई करे,
ताकि कोई भी व्यक्ति भविष्य में प्रकृति से खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे 🌏
🙏 आइए, हम सब मिलकर एक संकल्प लें —
“एक पेड़ काटा जाए तो दस पेड़ लगाएँ।”
यही होगा हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए सच्चा उपहार 🌱
--
LIKE, FOLLOW, Comment & SHARE this PAGE.
--