Dhanbad SMART CITY

Dhanbad SMART CITY This is our coal capital of india for any query WhatsApp 6205507747 ,for any ads or advertising text

ट्रैक पर दौड़ने को तैयार मालदा टाउन - भागलपुर - लखनऊ (गोमती नगर)
19/07/2025

ट्रैक पर दौड़ने को तैयार मालदा टाउन - भागलपुर - लखनऊ (गोमती नगर)

उपायुक्त की पहल पर दामोदर नदी पर स्थित  #मोहलबनी_बिरसा_पुल की मरम्मत की गई। मामले पर संज्ञान लेकर  ने एनएच डिविजन के कार...
19/07/2025

उपायुक्त की पहल पर दामोदर नदी पर स्थित #मोहलबनी_बिरसा_पुल की मरम्मत की गई।

मामले पर संज्ञान लेकर ने एनएच डिविजन के कार्यपालक अभियंता को युद्ध स्तर पर पुल की मरम्मत करने का निर्देश दिया।परिणामस्वरूप पुल पर बने गड्ढों को भरकर सुचारू आवागमन के लिए तैयार कर दिया गया है।

आज धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया | इस अभियान के परिणामस्वरूप 1001 यात्रियों को पकड़ा गया एवं उनसे 6,2...
19/07/2025

आज धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया | इस अभियान के परिणामस्वरूप 1001 यात्रियों को पकड़ा गया एवं उनसे 6,24,970रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई |

अनुरोध : हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

19/07/2025

Good morning 🌞

18/07/2025

झरिया के इंदिरा चौक पर सड़क धंसी,407 वाहन समाया

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पहुचें धनबाद, उपायुक्त ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत।
18/07/2025

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पहुचें धनबाद, उपायुक्त ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत।

18/07/2025

धनबाद के झरिया और आसपास के #आग प्रभावित क्षेत्रों से लोगों की शिफ्टिंग को लेकर मुख्य सचिव #अलका_तिवारी की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 81 ऐसे स्थलों की पहचान की गई, जहां से लोगों को बेलगड़िया टाउनशिप में अविलंब स्थानांतरित किया जाएगा।

18/07/2025

Jai bholenath 🙏

आज दिनांक 18.07.25 को धनबाद रेलवे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में धनबाद-गोमो-कोडरमा-धनबाद रेलखंड में टिकट चेकिंग अभियान चलाया...
18/07/2025

आज दिनांक 18.07.25 को धनबाद रेलवे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में धनबाद-गोमो-कोडरमा-धनबाद रेलखंड में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप 220 यात्रियों को पकड़ा गया तथा उनसे 76,280 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई |

अनुरोध : हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

*माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर वरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण*माननीय राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम में निर्धारि...
18/07/2025

*माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर वरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण*

माननीय राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज उपायुक्त श्री आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने एयरपोर्ट से लेकर आईआईटी आईएसएम कार्यक्रम स्थल तक का रूट निरीक्षण किया।

इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने हेतु माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के रूट हेतु बिरसा स्पोर्ट्स कंपलेक्स से आईआईटी आईएसएम तक का निरीक्षण किया गया।

वहीं रूट निरीक्षण के दौरान एसएसपी महोदय ने निर्बाध ट्रैफिक की व्यवस्था, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सड़को से अतिक्रमण हटाने समेत अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा आईआईटी आईएसएम पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की दृष्टि से की जाने वाली तैयारी का अवलोकन किया। इस दौरान पहुँच पथ, पंडाल निर्माण, स्टेज निर्माण, प्रवेश द्वार, निकास द्वार, बैरिकेडिंग, ग्रीन रूम, डी बॉक्स, बैठने की व्यवस्था समेत पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था समेत कार्यक्रम की रूप रेखा पर आईआईटी आईएसएम के डायरेक्टर के साथ समीक्षा की गई।

मौके पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 के तहत रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में धनबाद जिला प्रथम स्थान पर रहा। उप विकास आयु...
17/07/2025

पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 के तहत रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में धनबाद जिला प्रथम स्थान पर रहा। उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर की उपस्थिति में जिले को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह सफलता जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के सातवें दिन प्रातः 04:19 से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। शिवभक्तों की गूंज से र...
17/07/2025

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के सातवें दिन प्रातः 04:19 से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

Address

Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanbad SMART CITY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhanbad SMART CITY:

Share