Jharkhand news24

Jharkhand news24 news

बगोदर। अटका में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत,😭 अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से हुई मौत, ट्रेलर बरकठ्ठा की ओर ...
27/09/2023

बगोदर। अटका में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत,😭 अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से हुई मौत, ट्रेलर बरकठ्ठा की ओर फरार हो गया , बरकठ्ठा पुलिस को सूचना दे दी गई है l

कोई मित्र जानते होंगे तो इसके घर में जानकारी दे दें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उसके घर में पता चल सके 🙏🏼

Tiger Jairam Mahato क्रांतिकारी fans

भारत में G20 शिखर सम्मेलन |
10/09/2023

भारत में G20 शिखर सम्मेलन |

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जोड़ापीपल पेट्रोल पंप के समीप शनिवार रात 9 बजे बाइक और कार में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें सुसनीले...
08/07/2023

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जोड़ापीपल पेट्रोल पंप के समीप शनिवार रात 9 बजे बाइक और कार में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें सुसनीलेवा के एक आदिवासी युवक महेंद्र टुड्डू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई. सामने पेट्रोल पंप होने के कारण पेट्रोल पंप संचालक ने दमकल गाड़ी को सूचना दी. मौके पर दमकल वाहन ने पहुंच कर आग बुझाई. मगर तब तक कार जलकर राख हो गई थी. आसपास के लोगों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी. कार के नंबर से पता चल रहा है कि कार राजस्थान की है

*मांडर में टॉल कर्मी के साथ मारपीट और लूटपाट करने के दोनो आरोपी गिरफतार।रांची में ग्रामीण एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी ...
08/07/2023

*मांडर में टॉल कर्मी के साथ मारपीट और लूटपाट करने के दोनो आरोपी गिरफतार।रांची में ग्रामीण एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी*

कल शाम यानी कि 2 जून को उड़ीसा के बालासोर में एक ट्रेन हादसा इतना दर्दनाक था जिसको लफ्जों में बयां करना मुश्किल है आइए ह...
03/06/2023

कल शाम यानी कि 2 जून को उड़ीसा के बालासोर में एक ट्रेन हादसा इतना दर्दनाक था जिसको लफ्जों में बयां करना मुश्किल है आइए हम सब मिलकर मरने वालों की आत्मा को शांति और अल्लाह से दुआ करें कि उनकी मगफिरत फरमाए
तमाम घायलों को अल्लाह जल्द शिफा अता करें।

03/06/2023

भारत के में इतिहास में सबसे बड़ी रेल हादसा देखने से रूह कांप जाएगा|

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 233 लोगों की मौत हुई, जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन हादसा इतना भयान...
03/06/2023

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 233 लोगों की मौत हुई, जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच तबाह हो गए। एक इंजन तो मालगाड़ी के रैक पर ही चढ़ गया। टक्कर में खिड़कियों के कांच टूट गए और करीब 50 लोग बाहर जाकर गिरा

राजगंज से अवैध कोयला लदा 12 ट्रक जब्तमहतो धर्मकाँटा में हुई छापेमारीकोयला चोरों में हड़कंप धनबाद :- धनबाद एसडीएम प्रेम कु...
29/03/2023

राजगंज से अवैध कोयला लदा 12 ट्रक जब्त
महतो धर्मकाँटा में हुई छापेमारी
कोयला चोरों में हड़कंप

धनबाद :- धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने राजगंज-कतरास सड़क मार्ग धावाचिता स्थित महतो धर्मकाँटा के बाहर से धनबाद एसडीएम ने एक दर्जन अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा, इस कार्रवाई से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि महतो धर्मकाँटा में खड़ी एक ट्रक का एसडीएम द्वारा कागजात माँग किया गया जिसपर ट्रक चालक द्वारा कागजात नहीं दिखा पाया..
इसके आलावा कांटा में एक दर्जन कोयला लदे ट्रक वजन कराने आया था।
एसडीएम के छापेमारी को देखकर सड़क किनारे सभी ट्रक चालको में हड़कंप मच गया और आसपास के होटलों में छुप गए, फिर एसडीएम ने एक एक कर अभी कोयला लदे ट्रको का जाँच किया, लेकिन किसी का पेपर नहीं मिला. जब्त सभी ट्रको को राजगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया...
कोयला किसका है, कहां से लोड होकर यहां तक पहुंचा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है जांच प्रक्रिया जारी है...12 ट्रकों में करीब 360 टन कोयला लोड है...

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को इलाज के लिए चेन्नई भेजा गया है।बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाय...
14/03/2023

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को इलाज के लिए चेन्नई भेजा गया है।
बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सीएम हेमंत सोरेन ने अस्पताल जाकर उनसे भेंट की।

BIG BREAKING धनबाद (DHANBAD) बैंक मोड़ के सेंटर प्वाइंट "रेड टेप" में आग से मची अफरा तफरी..शॉर्ट सर्किट से लगी आग..अग्नि...
11/02/2023

BIG BREAKING
धनबाद (DHANBAD) बैंक मोड़ के सेंटर प्वाइंट "रेड टेप" में आग से मची अफरा तफरी..
शॉर्ट सर्किट से लगी आग..अग्निशमन विभाग की दमकल ने आग पर पाया काबू.. सतर्कता और से बुझी आग.. मौके पर जुटी भीड़..

11/02/2023

तुर्की मे 104 घंटे बाद इस शख्स को मलबे से बाहर निकला गया....
होश में नहीं था...
लेकिन ज़ुबान पर سورۃ البقرہ की आख़री رکوع की तीलावत जारी थी... ❤️🌹

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्तीरांचीः  झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन की तबीयत ...
09/02/2023

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन की तबीयत गुरुवार को खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक, इलाज के लिए उन्हें ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां एक न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. शिबू सोरेन का अल्ट्रासाउंड कराया गया है. केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने 'दिशोम गुरु' की तबीयत को लेकर जानकारी दी है. साल 2020 में भी शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित हो गए थे. अभी बताया जा रहा है कि शिबू सोरेन को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता ले जाया गया.

Address

Madaidih
Dhanbad
INDIAN

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand news24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share