29/03/2023
राजगंज से अवैध कोयला लदा 12 ट्रक जब्त
महतो धर्मकाँटा में हुई छापेमारी
कोयला चोरों में हड़कंप
धनबाद :- धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने राजगंज-कतरास सड़क मार्ग धावाचिता स्थित महतो धर्मकाँटा के बाहर से धनबाद एसडीएम ने एक दर्जन अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा, इस कार्रवाई से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि महतो धर्मकाँटा में खड़ी एक ट्रक का एसडीएम द्वारा कागजात माँग किया गया जिसपर ट्रक चालक द्वारा कागजात नहीं दिखा पाया..
इसके आलावा कांटा में एक दर्जन कोयला लदे ट्रक वजन कराने आया था।
एसडीएम के छापेमारी को देखकर सड़क किनारे सभी ट्रक चालको में हड़कंप मच गया और आसपास के होटलों में छुप गए, फिर एसडीएम ने एक एक कर अभी कोयला लदे ट्रको का जाँच किया, लेकिन किसी का पेपर नहीं मिला. जब्त सभी ट्रको को राजगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया...
कोयला किसका है, कहां से लोड होकर यहां तक पहुंचा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है जांच प्रक्रिया जारी है...12 ट्रकों में करीब 360 टन कोयला लोड है...