YMW Express News

YMW Express News Covering all city News

04/08/2025

झारखंड सरकार ने दिशोम गुरु और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस दौरान कोई भी सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। शोक की अवधि के दौरान, सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जो महान नेता के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि का प्रतीक है।
इसके साथ ही, झारखंड सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि दिशोम गुरु के सम्मान में 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। यह फैसला शिबू सोरेन के राज्य के प्रति दिए गए योगदान और उनके निधन से हुई क्षति को देखते हुए लिया गया है।

 #धनबाद, झारखंड  : झारखंड की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी का आज धनबाद में भव्य और गरिमामय स्वागत किया गया। सर्किट हाउस...
18/07/2025

#धनबाद, झारखंड : झारखंड की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी का आज धनबाद में भव्य और गरिमामय स्वागत किया गया। सर्किट हाउस पहुंचते ही उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त श्री पवन कुमार और खान निदेशक श्री राहुल कुमार सिन्हा ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य सचिव का स्वागत किया।

मुख्य सचिव के सम्मान में जिला प्रशासन ने एक शानदार गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन किया, जो प्रशासन की प्रतिबद्धता एवं सम्मान का प्रतिक था। इस समारोह में पूर्व मुख्य सचिव झारखंड, श्री डी.के. तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने मुख्य सचिव का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।

स्वागत समारोह में ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भव्य स्वागत समारोह प्रशासनिक एकता और सौहार्द्र का संदेश देता है, जो धनबाद जिले के विकास और सुशासन के लिए एक मजबूत नींव साबित होगा।

 #बुधन_मंडल_हत्याकांड मेें  #ढोलक_सिंह को  #झारखंड_हाईकोर्ट से  #मिली_जमानत,  #धनबाद_मंडल  #कारा से  #रिहाधनबाद: बुधन मं...
18/07/2025

#बुधन_मंडल_हत्याकांड मेें #ढोलक_सिंह को #झारखंड_हाईकोर्ट से #मिली_जमानत, #धनबाद_मंडल #कारा से #रिहा
धनबाद: बुधन मंडल हत्याकांड में झारखंड हाईकोर्ट ने आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह को जमानत प्रदान कर दी। हाई-प्रोफाइल इस मामले में करीब 10 महीने की न्यायिक हिरासत के बाद आखिरकार ढोलक सिंह को धनबाद मंडल कारा से रिहा कर दिया गया।
#क्या_है_पूरा_मामला ?:
21 सितंबर 2024 की रात, झरिया के कुम्हारगढ़ा पोखरिया क्षेत्र में अपराध की यह सनसनीखेज वारदात हुई थी, जब स्थानीय व्यक्ति बुधन मंडल को ने गोली मार दी गयी थी। गंभीर रूप से घायल बुधन को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल और फिर दुर्गापुर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
इस मामले में पूर्व सांसद पी.एन. सिंह के भाई गुड्डू सिंह सहित ढोलक सिंह, बजरंगी पांडेय और पप्पू सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हत्या की इस घटना ने पूरे कोयलांचल में राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचा दी थी।
#कानूनी_प्रक्रिया और #जमानत_का_फैसला:
करीब 10 महीने से न्यायिक हिरासत में रह रहे ढोलक सिंह की जमानत याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की एकलपीठ ने सुनवाई की। याचिका को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने ढोलक सिंह को सशर्त जमानत दे दी।
गुरुवार को धनबाद मंडल कारा से उनकी औपचारिक रिहाई हुई, जहां से उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। हालांकि, अदालत द्वारा लगाई गई शर्तों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।
#आगे_की_कार्रवाई:
अब जबकि आरोपी को जमानत मिल चुकी है, मामले की मुख्य सुनवाई न्यायालय में नियमित रूप से जारी रहेगी। पुलिस और अभियोजन पक्ष गवाहों और सबूतों को प्रस्तुत कर अपना पक्ष मजबूत करने की तैयारी में जुटे हैं।

राष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर उपायुक्त ने की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा, IIT ISM में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभ...
17/07/2025

राष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर उपायुक्त ने की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा, IIT ISM में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों को सौंपे गए जिम्मेदारियां

धनबाद, President of India के प्रस्तावित दौरे और आईआईटी आईएसएम में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर D C Dhanbad सह जिला दंडाधिकारी Aditya Ranjan, IAS ने आज समाहरणालय में एक उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कार्यक्रम की सुरक्षा, यातायात, अतिथि प्रबंधन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन का बारीकी से निरीक्षण किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस रूट पर मौजूद गोलचक्कर, कटिंग प्वाइंट, गति अवरोधक आदि की पहचान कर समुचित प्रबंधन किया जाए। उन्होंने पथ निर्माण विभाग, नगर निगम, पीएचईडी, भवन प्रमंडल सहित सभी तकनीकी और नगर सेवाओं से जुड़े विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सभी विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग-अलग लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे जो उनकी गतिविधियों और आवश्यकताओं का समन्वय करेंगे। इसके अलावा स्टेज प्रबंधन, सेफ हाउस, डी-एरिया, ग्रीन रूम, मीडिया मैनेजमेंट, ट्रैफिक नियंत्रण, वाहन प्रबंधन, अतिथि आवास व्यवस्था जैसे हर प्रमुख कार्यों के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।

कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश भी दिया गया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित निर्णय लिया जा सके। अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं की भी विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने रूट लाइन के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने डीएसपी सीसीआर, डीएसपी मुख्यालय 1 और डीएसपी ट्रैफिक को कहा कि वे आज ही रूट लाइन का निरीक्षण कर संभावित समस्याओं की पहचान कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खालको, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, आईआईटी आईएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, डीएसपी स्तर के अधिकारी सहित बिजली विभाग, अग्निशमन, पीएचईडी, भवन निर्माण, नगर निगम आदि विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध और समन्वित तरीके से कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह जिले के लिए गौरव का क्षण है और हमें राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हर स्तर पर उत्कृष्ट व्यवस्था करनी है।

फर्जी जाति प्रमाणपत्र से बनी थाना प्रभारी,  जांच में खुला राज, प्रमाणपत्र रद्द #धनबाद : झारखंड पुलिस विभाग में एक बड़ा फ...
17/07/2025

फर्जी जाति प्रमाणपत्र से बनी थाना प्रभारी, जांच में खुला राज, प्रमाणपत्र रद्द

#धनबाद : झारखंड पुलिस विभाग में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी का जाति प्रमाण पत्र अब अवैध घोषित कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि अलीशा कुमारी मूल रूप से नवादा, बिहार की निवासी हैं, लेकिन उन्होंने खुद को झारखंड का स्थायी निवासी और पिछड़ी जाति का सदस्य दर्शाकर सरकारी नौकरी हासिल की।

यह मामला बोकारो निवासी प्रदीप कुमार रे की शिकायत के बाद सामने आया, जिन्होंने 2023 में जाति छानबीन समिति से जांच की मांग की थी। जांच के दौरान पाया गया कि अलीशा के पिता भुवनेश्वर प्रसाद अग्रवाल करीब 30 साल पहले रोजगार की तलाश में गिरिडीह के डुमरी इलाके में आए थे, लेकिन वहां स्थायी रूप से नहीं बसे। उन्होंने एक मकान बनाकर किराए पर चढ़ा दिया और खुद नवादा में ही रहते हैं।

अलीशा कुमारी ने झारसेवा पोर्टल पर जमीन की रजिस्ट्री, लगान रसीद और स्वघोषित शपथ पत्र जैसे दस्तावेज़ अपलोड कर जाति प्रमाण पत्र बनवाया। साथ ही पंचायत की सिफारिश और ग्रामसभा के माध्यम से स्थानीयता का दावा भी किया गया। हालांकि, समिति के समक्ष हुई सुनवाई में वह झारखंड के पिछड़ा वर्ग संघ की सदस्यता का पुख्ता प्रमाण देने में विफल रहीं।

समिति ने सभी तथ्यों और साक्ष्यों का मूल्यांकन करते हुए अलीशा कुमारी का जाति प्रमाण पत्र संख्या JHCC/2017/229784 दिनांक 16-03-2017 को रद्द कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी है और सरकारी तंत्र की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जब मीडिया ने अलीशा से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है, अगर आपके पास कुछ सबूत है तो दिखाइए।” इस प्रतिक्रिया ने मामला और भी पेचीदा बना दिया है। अब देखना यह है कि सरकार और पुलिस विभाग इस मामले में क्या अगला कदम उठाते हैं।

Rajganj police station in-charge Alisha Kumari has come under scrutiny after the Caste Verification Committee cancelled her caste certificate. Investigations revealed that she falsely claimed to be a permanent resident of Jharkhand, while originally being from Nawada, Bihar. This case has sparked serious questions about transparency in government recruitment.

बालियापुर अंचल के सर्किल अधिकारी को एसडीएम (अनुविभागीय पदाधिकारी) के पद पर पदोन्नति मिलने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल ह...
16/07/2025

बालियापुर अंचल के सर्किल अधिकारी को एसडीएम (अनुविभागीय पदाधिकारी) के पद पर पदोन्नति मिलने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस शुभ अवसर पर कोयलांचल नागरिक समिति के अध्यक्ष कुंदन शर्मा ने उन्हें पुष्पों का गुलदस्ता एवं श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कुंदन शर्मा ने कहा कि यह पदोन्नति प्रशासनिक सेवा में उनकी कड़ी मेहनत, ईमानदारी और जनहित में किए गए कार्यों का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास जताया कि नए एसडीएम के रूप में वे और भी प्रभावी ढंग से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेंगे।

इस अवसर पर कई स्थानीय नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और सभी ने उन्हें बधाई दी।

15/07/2025

आज धनबाद में हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। विशेष रूप से स्टील गोविंदपुर रोड पूरी तरह जलमग्न हो चुका है।

इस सड़क पर जलजमाव के कारण यातायात बाधित है और पैदल चलना भी बेहद मुश्किल हो गया है। वाहन फंस रहे हैं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था कराने की अपील की है, ताकि इस मुख्य मार्ग पर लोगों को राहत मिल सके।

झारखंड में शासन व्यवस्था पर सवाल, BJP ने सरकार को घेरा सावन टैक्स से लेकर खाली पदों तक #रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्...
15/07/2025

झारखंड में शासन व्यवस्था पर सवाल, BJP ने सरकार को घेरा सावन टैक्स से लेकर खाली पदों तक

#रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार की खामियों को उजागर करते हुए कहा कि झारखंड में विकास और आधारभूत संरचना का काम पूरी तरह ठप पड़ा है। उन्होंने बताया कि पथ निर्माण, जल संसाधन और भवन निर्माण विभागों के कई अहम पद लंबे समय से खाली पड़े हैं, जिससे करोड़ों रुपये के टेंडर फंसे हुए हैं और काम रुक गया है।

इसके अलावा, सावन के महीने में श्रद्धालुओं पर नया कर लगाकर सरकार ने आस्था पर चोट की है। दालमा पहाड़ी स्थित प्राचीन भगवान शिव मंदिर पर पैदल आने वाले श्रद्धालुओं से भी ₹5 वसूले जा रहे हैं, जिसे भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है।

प्रतुल शाहदेव ने कहा, “सरकार की उदासीनता और गलत नीतियों के कारण जनता को भारी नुकसान हो रहा है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही यह स्थिति सुधरेगी।”

यह मामला राज्य सरकार के लिए नया राजनीतिक संकट बनता नजर आ रहा है।

BJP raises serious concerns over Jharkhand government’s neglect of key infrastructure projects and prolonged vacancies in crucial departments. They also oppose the new tax imposed on devotees visiting Dalma Hill during Sawan, calling it unfair and burdensome.

15/07/2025

✨मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना ✨️

धनबाद जिले में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 3,52,048 लाभुकों को कुल ₹88 करोड़ 01 लाख 20 हज़ार की राशि का आधार आधारित भुगतान किया गया। यह भुगतान पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किया गया है जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हुआ है।

📍अंचल / प्रखंडवार लाभुकों की संख्या

✅ बाघमारा - 53226

✅ बलियापुर - 22987

✅ धनबाद - 42184

✅ एग्यारकुंड - 22112

✅ गोविंदपुर - 51709

✅ झरिया (शहरी क्षेत्र) - 44658

✅ कलियासोल - 20024

✅ निरसा - 24106

✅ पूर्वी टुंडी - 9796

✅ पुटकी शहरी क्षेत्र (नगर निगम) - 17762

✅ तोपचांची - 26845

✅ टुंडी - 16639

⚠️ महत्वपूर्ण सूचना

जिन लाभुकों ने अभी तक अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग नहीं कराई है, वे जल्द से जल्द इसे पूरा करें ताकि योजना का लाभ सुनिश्चित हो सके।

📋 भौतिक सत्यापन

जिला में भौतिक सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। जिन लाभुकों का सत्यापन लंबित है, वे अपनी नजदीकी आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त करें और प्रक्रिया पूरी करें।

बलियापुर में जमीन विवाद पर बवाल: पुलिस का लाठीचार्ज, दर्जनों महिलाएं घायल, कई हिरासत मेंझरिया/बलियापुर: झारखंड के बलियाप...
11/07/2025

बलियापुर में जमीन विवाद पर बवाल: पुलिस का लाठीचार्ज, दर्जनों महिलाएं घायल, कई हिरासत में

झरिया/बलियापुर: झारखंड के बलियापुर थाना क्षेत्र के आसानबनी में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर उस समय तनाव फैल गया, जब सेल (SAIL) द्वारा बिना मुआवजा दिए जमीन पर कार्य शुरू किए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

विरोध कर रहे ग्रामीणों को हटाने पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें दर्जनों महिलाएं घायल हो गईं और कई ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया।

मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सेल प्रबंधन ने बिना उचित मुआवजा या सहमति के भूमि पर कार्य आरंभ किया, जिससे नाराज होकर उन्होंने प्रदर्शन किया।

  देवघर में राजकीय श्रावणी मेला 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ #देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ गुरुवार को...
11/07/2025

देवघर में राजकीय श्रावणी मेला 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ
#देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ गुरुवार कोअत्यंत भव्य और धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार नगर, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री संजय प्रसाद यादव, विधायक देवघर सुरेश पासवान, विधायक सारठ उदय शंकर सिंह तथा विधायक जरमुण्डी देवेन्द्र कुंवर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया।

मेले का शुभारंभ झारखंड की सीमा पर स्थित दुम्मा कांवरिया पथ पर वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधियों के साथ हुआ, जहां 11 वैदिक पुरोहितों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर मेला आरंभ कराया। यह मेला सावन मास भर श्रद्धालुओं के लिए आस्था, भक्ति और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बना रहेगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा की नगरी देवघर पहुंचकर जलार्पण करेंगे।

प्रशासन द्वारा मेले की व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी श्रद्धालुओं को श्रावण की हार्दिक शुभकामनाएं!

झारखंड में पिछले आठ दिनों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है एक जुलाई से आठ जुलाई के बीच राज्य में 440.4 मिलीमीटर बारिश हुई ज...
10/07/2025

झारखंड में पिछले आठ दिनों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है

एक जुलाई से आठ जुलाई के बीच राज्य में 440.4 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 175.4 मिलीमीटर अधिक है। राॅंची में 675.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि रांची में इस समय तक सामान्य बारिश 273.2 मिलीमीटर तक रहती है। आज 9 जुलाई को झारखंड के चार जिलों *खूॅंटी,* *गुमला,* *सिमडेगा* और *पश्चिमी सिंहभूम* में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, झारखंड के अन्य 20 जिलों में मौसम अपेक्षाकृत साफ रहने की संभावना है। हालांकि कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है और आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 10 और 11 जुलाई को झारखंड में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके बाद 12 जुलाई से एक बार फिर राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय होगा, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

Address

Dhanbad
826001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YMW Express News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to YMW Express News:

Share