YMW Express News

YMW Express News Covering all city News

धनबाद के गोविंदपुर में भीषण सड़क हादसा, चार वाहन टकराए, दो घायलDhanbad : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय रा...
04/05/2025

धनबाद के गोविंदपुर में भीषण सड़क हादसा, चार वाहन टकराए, दो घायल

Dhanbad : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (जीटी रोड) पर रविवार एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में चार वाहन आपस में टकरा गए, जिससे दो लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, यह घटना जीटी रोड पर हुई, जहाँ एक टैंकर, एक कंटेनर, एक 407 ट्रक और एक अन्य अज्ञात वाहन आपस में भिड़ गए. हादसे में घायल हुए दो व्यक्तियों को तत्काल इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी और टैंकर चालक अमन ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से कोलकाता की ओर जा रहे थे. उनके आगे एक कंटेनर चल रहा था, जिसने अचानक ब्रेक लगा दिया. अमन ने बताया कि उनके टैंकर का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण वह कंटेनर से टकरा गए. इसके तुरंत बाद, पीछे से आ रहे एक 407 ट्रक और एक अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई. इस दुर्घटना में टैंकर चालक अमन के पैर की दोनो पैर की हड्डियां टूट गई हैं.
दुर्घटना में टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गोविंदपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. तीनों वाहनों को फिलहाल पुलिस यार्ड में रखा गया है. दुर्घटना के कारण सड़क पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा, जिसे बाद में हटा दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल समझौता स्थगित किए जाने पर पाकिस्तान में बौखलाहट बढ...
01/05/2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल समझौता स्थगित किए जाने पर पाकिस्तान में बौखलाहट बढ़ गई है. पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में भारत को युद्ध की धमकी दी है. उन्होंने कहा, “अगर भारत ने सिंधु का पानी रोका तो यह 24 करोड़ लोगों की जिंदगी का सवाल होगा, और पाकिस्तान माकूल जवाब देगा.”

डार ने दावा किया कि उन्होंने सऊदी अरब, यूएई, तुर्की, चीन समेत कई देशों के विदेश मंत्रियों से बात कर इस मामले पर पाकिस्तान का पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि भारत को समझाने की जरूरत है. इसके साथ ही डार ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका से इनकार करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से स्वतंत्र जांच की पेशकश का भी उल्लेख किया.

सिंधु जल समझौता पाकिस्तान के लिए जीवनरेखा माना जाता है, क्योंकि देश की बड़ी आबादी इसी पर निर्भर है। भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान की चिंता और बयानबाजी दोनों बढ़ गई हैं.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेगा पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला, दी पाकिस्तान को धमकी, कहा सिर्फ एक को मारेंगे, जो होगा लाख क...
30/04/2025

लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेगा पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला, दी पाकिस्तान को धमकी, कहा सिर्फ एक को मारेंगे, जो होगा लाख के बराबर
कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी है। इस गैंग की धमकी से जुड़ा सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें गैंग ने लिखा है कि पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की हत्या का जवाब देने के लिए हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा। पोस्ट में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का फोटो भी लगा है और उस पर क्रॉस का चिह्न लगाया गया है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारत में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका लॉरेंस बिश्नोई गिरोह अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर कर अपने गुनाहों की जिम्मेदारी लेता रहा है। हालांकि उसके इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है और क्या इसे गैंग ने ही पोस्ट किया है,
हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

क्रिकेट के आकाश में एक नया सूरज चमका!महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक जड़कर वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया इतिहास!भारतीय...
29/04/2025

क्रिकेट के आकाश में एक नया सूरज चमका!
महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक जड़कर वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया इतिहास!
भारतीय क्रिकेट के सुनहरे भविष्य को सलाम!
ढेरों बधाइयाँ, चैंपियन!

पाकिस्तान रेंजर्स ने अब तक बीएसएफ के उस जवान को वापस नहीं किया है, जो गलती से बॉर्डर लांघ गया था. इस घटना को 80 घंटे से ...
27/04/2025

पाकिस्तान रेंजर्स ने अब तक बीएसएफ के उस जवान को वापस नहीं किया है, जो गलती से बॉर्डर लांघ गया था. इस घटना को 80 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन जवान की वापसी को लेकर पाकिस्तान की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है.

बीएसएफ अधिकारियों ने जवान पीके सिंह को वापस लाने के लिए अब तक तीन बार पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की है. इसके बावजूद पाकिस्तान लगातार टालमटोल कर रहा है और जवान को सौंपने से इनकार कर रहा है. बीएसएफ ने जवान की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. अधिकारी लगातार पाकिस्तानी समकक्षों के संपर्क में हैं.

"कश्मीर से हजारों किलोमीटर दूर धनबाद तक आतंक के तार जुड़ना खतरनाक संकेत है।सरकार को चाहिए कि हर संदिग्ध को चिन्हित कर सख...
26/04/2025

"कश्मीर से हजारों किलोमीटर दूर धनबाद तक आतंक के तार जुड़ना खतरनाक संकेत है।
सरकार को चाहिए कि हर संदिग्ध को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करे।
देशद्रोहियों के लिए कोई जगह नहीं!
भारत पहले!

  | पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कड़े नियमों के ऐलान के बाद से पाक खिसियाया हुआ है. अब पड़ोसी देश की ओर से कहा गया है कि: ...
25/04/2025

| पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कड़े नियमों के ऐलान के बाद से पाक खिसियाया हुआ है. अब पड़ोसी देश की ओर से कहा गया है कि: पाकिस्तान को मिलने वाले पानी के प्रवाह को रोकने या मोड़ने का कोई भी प्रयास, या निचले तटीय क्षेत्र के अधिकारों का अतिक्रमण युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा.

पाकिस्तान ने भारतीय स्वामित्व और संचालन वाली सभी एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ...
24/04/2025

पाकिस्तान ने भारतीय स्वामित्व और संचालन वाली सभी एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की ओर से ये निर्णय लिया गया है.

पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े राजनयिक कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता म...
24/04/2025

पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े राजनयिक कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए:
भारत के 5 प्रमुख राजनयिक निर्णय:
इंडस जल संधि का निलंबन
भारत ने 1960 की इस संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जो दोनों देशों के बीच जल बंटवारे का आधार थी।

अटारी-वाघा सीमा का बंद होना
भारत और पाकिस्तान के बीच मुख्य भूमि सीमा को बंद कर दिया गया है, जिससे व्यापार और आवाजाही पर असर पड़ा है।

पाकिस्तानी राजनयिकों की निष्कासन
भारत ने पाकिस्तान के कई राजनयिकों को निष्कासित किया है और इस्लामाबाद में अपने राजनयिकों की संख्या कम की है।

सार्क वीज़ा छूट योजना का निलंबन
पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटों के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है, जो इस योजना के तहत भारत में थे।

राजनयिक संबंधों में कटौती
भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को न्यूनतम स्तर पर ला दिया है।

23/04/2025

धर्म पुछ पुछ कसमिर मे हिन्दुओ को मारा गया क्या अभी भी बोलोगे कमिनो आतंक बाद का कोई धर्म नही होता

पहलगाम 💔27 निर्दोष पर्यटक मारे गए, 12 गंभीर रूप से घायल हैं।आतंकियों ने पूछा नाम, हिंदू होने पर मार दी गोली, पहलगाम हमले...
22/04/2025

पहलगाम 💔

27 निर्दोष पर्यटक मारे गए, 12 गंभीर रूप से घायल हैं।
आतंकियों ने पूछा नाम, हिंदू होने पर मार दी गोली, पहलगाम हमले पर बोले घायल।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। यहां आतंकवादियों के एक गुट ने सैर-सपाटा के दौरान मैगी खा रहे सैलानियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैला दी। आतंकवादियों ने टूरिस्ट का नाम पूछकर अपनी हैवानियत दिखाई।

फिर भी इस देश के कुछ लोग मराठी, बंगाली, कन्नड़ा, साउथ-नार्थ कर के लड़ते रहेंगे। बंटते रहो...

मृतक व उसके शोकाकुल परिवार के लिए प्रार्थना।
ॐ शांति। 🙏🏽

07/04/2025

🌍💙 World Health Day – April 7 🩺✨
💡 "Your health is your greatest wealth! 🌱💪"
🌍 Let's commit to a healthier, happier world.
🔹 Prioritize your well-being 💖
🔹 Eat right 🥗, stay active 🏃‍♂️
🔹 Take care of your mental health 🧘‍♀️
🔹 Regular checkups for a better future! 🩺

🚀 Celebrate good health today and every day!

📞 Need financial security for health coverage? Call us now! 📩📊

🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹

Address

Dhanbad
826001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YMW Express News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to YMW Express News:

Share