Jai Jharkhand

Jai Jharkhand ❤❤ से स्वागत है मेरे फेसबुक फैमिली को,मेरे इस पेज मे। .like coment & follow करे। जादा से जादा प्यार और स्पोर्ट बनाये रखे। जय झारखंड johar jharkhand 🙏🙏🙏🙏

20/11/2025
10/11/2025

Tiger जयराम महतो

10/11/2025

#सरिया में सड़क हादसे में डीएवी शिक्षक की मौत, विधायक नागेन्द्र महतो पहुँचे घटनास्थल

सरिया प्रखंड के केशवारी में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रैक्टर की चपेट में आने से डीएवी सरिया के शिक्षक एवं परसिया निवासी श्री गुड्डू कुमार सिन्हा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक सह झारखंड विधानसभा के सचेतक श्री नागेन्द्र महतो तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक महतो ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे परिजनों के साथ हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग संबंधित अधिकारियों से की तथा प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही विधायक ने तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष अजय यादव, सांसद प्रतिनिधि बिनोद यादव, बब्लू मंडल, प्रहलाद सिंह, मुकेश मंडल, शैलेश मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

यह हादसा क्षेत्र में गमगीन माहौल छोड़ गया है, वहीं शिक्षा जगत ने एक कर्मठ शिक्षक को खो दिया है।
jharkhand

10/11/2025

JLKM party . jharkhand jharkhand

ये post pr kitna सहमत ह अपना राए कॉमेंट box m दे.jai झारखण्ड.johar झारखण्ड.  jharkhand
06/11/2025

ये post pr kitna सहमत ह अपना राए कॉमेंट box m दे.jai झारखण्ड.johar झारखण्ड. jharkhand

06/11/2025

Tiger जयराम महतो . चुनाव song

जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव प्रदीप महतो ने दिया इस्तीफा, संगठन पर लगाए गंभीर आरोप . धनबाद। जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव एवं ब...
05/11/2025

जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव प्रदीप महतो ने दिया इस्तीफा, संगठन पर लगाए गंभीर आरोप .

धनबाद। जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव एवं बाघमारा के सक्रिय नेता प्रदीप महतो ने संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। प्रदीप महतो ने कहा कि पार्टी अपने मूल मुद्दों से भटक गई है। उन्होंने संगठन के शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा “सुप्रीमो व विधायक जयराम महतो डुमरी विधानसभा में तो नज़र नहीं आते, लेकिन कोयला क्षेत्रों में अवैध उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं।
प्रदीप महतो ने कहा कि वह अब ऐसे संगठन में अपना समय नहीं दे सकते जो जनहित से ज्यादा व्यक्तिगत स्वार्थों में उलझा हुआ है।

जोहार गोविंदपुर के सभी मजदूर साथियों से निवेदन हैं,18 नवंबर कों टाईगर जयराम महतों जी गोविंदपुर इस विशाल जन आक्रोश महासभा...
31/10/2025

जोहार
गोविंदपुर के सभी मजदूर साथियों से निवेदन हैं,18 नवंबर कों टाईगर जयराम महतों जी गोविंदपुर इस विशाल जन आक्रोश महासभा सह धरना प्रदर्शन में समर्थन देने आ रहें,सभी कोई जरूर पहुँचें ।।
# govindpur # jai jharkhand

हमें पूरा विश्वास है कि आप अपने कार्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ करेंगे। # जय झारखण्ड  # जोहार ...
30/10/2025

हमें पूरा विश्वास है कि आप अपने कार्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ करेंगे। # जय झारखण्ड # जोहार झारखण्ड jharkhand

Address

Gomoh
Dhanbad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jai Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share