Jharkhand first news - झार 1st न्यूज़

Jharkhand first news - झार 1st न्यूज़ हर खबर आप तक

19/09/2025

धनबाद की बेटी प्राची प्रिया ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक।

#धनबाद :– धनबाद की बेटी प्राची ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर धनबाद का नाम रोशन किया.
डेनोबिली स्कूल ,सिंफर धनबाद 9 क्लास की छात्रा कृतिका सिंह राठौड़ एवं 10 क्लास की छात्रा प्राची प्रिया धनबाद-बोकारो जिले से बिहार झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेंगलुरु खेलने गई।
16 सितंबर से 18 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राची ने स्वर्ण पदक जीता।

आज बेंगलुरु से हवाई मार्ग के द्वारा धनबाद पहुंचने के पश्चात प्राची प्रिया का स्वागत हीरापुर पानी टंकी से बैंड बाजे के साथ किया गया। प्राची का स्वागत धनबाद थाना प्रभारी आर एन ठाकुर ने गुलदस्ता देकर किया। कार्यक्रम में मोहल्ले वासी, उनके परिजन, मित्र, और उसके मम्मी-पापा भी शामिल थे।
हीरापुर मास्टरपाड़ा स्थित लोकनाथ भवन में उनकी मां एवं अपार्टमेंट के रहने वालो ने आरती उतार कर किया गया।

अपनी उपलब्धि पर उत्साहित प्राची प्रिया ने कहा काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( CISCE ) गेम्स एंड स्पोर्ट्स 2025 द्वारा आयोजित इस कराटे प्रतियोगिता में मुझे अंडर 17 में (बिहार/ झारखंड ) 1-4 से कर्नाटक को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
“राष्ट्रीय स्तर पर धनबाद और अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतना मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। धनबाद के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित XMA अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। अपनी इस शानदार उपलब्धि को उन्होंने अपने कोच, माता-पिता और विद्यालय के स्टाफ के सहयोग को समर्पित किया है।

प्राची के पिता विमलेश कुमार चौहान ने कहा कि हमलोगों के लिए खुशी का पल है क्योंकि बेटी ने स्वर्ण पदक जीता है और यह धनबाद के लिए गर्व की बात है। आगे उन्होंने कहा कि लोगों को बेटा और बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए।

वहीं मौके पर उपस्थित धनबाद थाना प्रभारी ने प्राची को मेडल पहनते हुए कहा कि प्राची कराटे में गोल्ड मेडल जीत कर आई है हमारे धनबाद की बच्ची है हमलोगों के लिए गौरव कि बात है। हम यहां सम्मानित करने आए है प्राची, उनके शिक्षक एवं मम्मी पापा को हमारे तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

19/09/2025

श्वेता किन्नर ने जताया जान का खतरा, सुनैना किन्नर पर आरोप,जिला प्रशासन से मांगी सुरक्षा।

#धनबाद :– धनबाद में किन्नरों का आपसी विवाद गहराता जा रहा है। श्वेता किन्नर और सुनैना किन्नर के बीच हाल ही में बढ़े विवाद के बाद आज झारखंड प्रदेश किन्नर बोर्ड की जिला सदस्य श्वेता किन्नर गाँधी सेवा सदन में पत्रकार वार्ता में मिडिया को उन्होंने बताया कि उन्हें जान का खतरा है और जिला प्रशासन उन्हें अविलम्ब सुरक्षा मुहैया कराए। श्वेता किन्नर ने बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में कुछ सामान्य युवक कथिर रूप से किन्नर का वेश धारण कर लोगों को ठगने का काम करते थे। जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित तौर पर की थी। पिछले दिनों देर रात
हमारे साथियों ने मिलकर
बरवाअड्डा नेशनल हाईवे पर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमे 8 युवकों को रंगे हाथों पकड़ा गया था। श्वेता किन्नर का आरोप है कि नकली किन्नरों को पकड़ने के खिलाफ सुनैना किन्नर अपने 10-12 सहयोगियों के साथ मिल कर जान मारने की नियत से रास्ता रोका। गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया बरवाअड्डा थाना में इसकी लिखित शिकायत भी की है। श्वेता ने जिला प्रशासन से बॉडीगार्ड मुहैया कराने की मांग की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्वेता किन्नर किन्नर समाज की दर्जनों किन्नरों को साथ लेकर पहुंची थीं।

धनबाद की बेटी प्राची प्रिया ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदकधनबाद : धनबाद की होनहार बेटी प्राची प्रिया...
19/09/2025

धनबाद की बेटी प्राची प्रिया ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

धनबाद : धनबाद की होनहार बेटी प्राची प्रिया ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर शहर और पूरे झारखंड-बिहार का नाम रोशन किया है।

डेनोबिली स्कूल, सिंफर धनबाद की कक्षा 10 की छात्रा प्राची प्रिया और कक्षा 9 की छात्रा कृतिका सिंह राठौड़ ने धनबाद-बोकारो जिले से प्रतिनिधित्व करते हुए बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर 2025 तक काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) गेम्स एंड स्पोर्ट्स के बैनर तले संपन्न हुई। शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राची अंडर-17 वर्ग में फाइनल मैच में कर्नाटक को 1-4 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

बेंगलुरु से स्वर्ण पदक जीतकर आज धनबाद लौटने पर प्राची प्रिया का जोरदार स्वागत किया गया। हीरापुर पानी टंकी से बैंड-बाजे के साथ उनका स्वागत जुलूस निकाला गया। मौके पर धनबाद थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मोहल्लेवासियों, परिजनों और मित्रों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। हीरापुर मास्टरपाड़ा स्थित लोकनाथ भवन में उनकी मां और अपार्टमेंट के लोगों ने आरती उतारकर उनका अभिनंदन किया।

अपनी सफलता पर उत्साहित प्राची प्रिया ने कहा –
"राष्ट्रीय स्तर पर धनबाद और अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतना मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। इस उपलब्धि का श्रेय मैं अपने कोच, माता-पिता और विद्यालय के स्टाफ को देती हूँ।"
वर्तमान में प्राची धनबाद के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित XMA अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

प्राची के पिता विमलेश कुमार चौहान ने कहा
"यह हमारे लिए गर्व और खुशी का पल है। बेटी ने दिखा दिया कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है।"

वहीं, थाना प्रभारी ने कहा –
"प्राची ने कराटे में गोल्ड मेडल जीतकर धनबाद का मान बढ़ाया है। हम उन्हें, उनके माता-पिता, शिक्षकों और कोच को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।"

19/09/2025

धनबाद में छात्राओं ने दिखाई वक्तृत्व कला, 'स्वच्छ, सुंदर, खुशहाल धनबाद' विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित।

#धनबाद :– मिशन हैप्पी अभियान "हर घर में हो खुशहाली, हर चेहरे पर हो मुस्कान" के तहत शुक्रवार को अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय "स्वच्छ, सुंदर, खुशहाल धनबाद का निर्माण" रखा गया।

कक्षा 9 और 10 की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए हिंदी भाषा में अपनी प्रतिभा और विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल हिंदी भाषा को शुद्ध रूप से बोलने की प्रेरणा देना था, बल्कि "हुनर की खोज" और स्वच्छ समाज निर्माण की दिशा में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करना भी रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद एजाज अली ने की। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा— "लक्ष्य पाने की इच्छा कीजिए, मंज़िल आपकी प्रतीक्षा कर रही है।" वहीं, सचिव शिल्पी घोष ने अपने वक्तव्य में कहा कि "शिक्षा और जागरूकता ही वास्तविक बदलाव ला सकती है।"

इस अवसर पर निर्णायक मंडल में मोहम्मद एजाज अली (अध्यक्ष), कुमकुम बनर्जी (शिक्षिका), अश्विनी तिवारी (संयोजक), मोहम्मद सोहेल (आईटी एवं सोशल मीडिया) शामिल रहे। मीडिया पार्टनर के रूप में माया डिजिटल स्टूडियो और सहयोगी चंदन स्टूडियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विशेष सहयोग प्राचार्य कावेरी सरकार एवं शिक्षिकाओं— रीता भट्टाचार्य, कुमकुम बनर्जी, कविता कुमारी, रूपाली चक्रवर्ती, सुष्मिता कुंडू, अमृता कुमारी, तापसी बारीक और रंजना जायसवाल का रहा।

अंत में सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों ने शपथ ली—
"आइए, हम सब मिलकर चलें… स्वच्छ, सुंदर, खुशहाल समाज निर्माण की ओर।"

19/09/2025
19/09/2025

सुबह कोहरे के कारण धनबाद में कुल्लू मनाली जैसे दृश्य।

#धनबाद :– जिले में लगातार बारिश से परेशान लोगों ने गुरुवार की सुबह मौसम का मिजाज बदला बदला सा दिखा, क्योंकि भोर से ही चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ था। वही आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री एवं अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस अंकित किया गया।

आईआईटी आईएसएम ,एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्मेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सुरेश पांडियन ने बताया कि हवा में मौजूद जलवाष्प का छोटे-छोटे जलकणों में संघनित होने से कोहरा बनता है।
उन्होंने बताया लगातार बारिश होने के कारण बारिश का पानी वाष्पित होकर हवा में जलवाष्प के रूप में मौजूद रहता है।
रात में जमीन की सतह तेजी से ठंडी हो जाती है, तो उसके संपर्क में आने वाली हवा भी ठंडी हो जाती है।
ठंडी हवा में जलवाष्प रखने की क्षमता (Humidity holding capacity) कम हो जाती है। हवा का तापमान उसके "ओसांक" (Dew Point) तक पहुँच जाता है, तब हवा में मौजूद जलवाष्प छोटे-छोटे जलकण संघनित (Condensation) होकर में हवा में तैरने लगता है।
यही जलकण कोहरे (Fog) के रूप में दिखाई देते हैं। हवा में नमी और स्थिर होना भी सहायक कारक है।

गोल्ड ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक करने आए महिलाओं की समूह में मीना पांडे , हीरापुर हटिया से पुष्पा दास, जे सी मालिक से नविता प्रसाद, हाउसिंग कॉलोनी से सुपर्णा बनर्जी ने बताया कि गर्मी तो है लेकिन धनबाद का दृश्य कुल्लू मनाली जैसा दिख रहा है किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लग रहा है, लेकिन गर्मी भी काफी है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हम लोग प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक में आते हैं आज का नजारा अनोखा है।

सिटी सेंटर निवासी पुलक दास ने बताया कुहासे के प्राकृतिक वातावरण के कारण हम लोगों को पता ही नहीं चल रहा है कि हम लोग धनबाद में मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं।


बेकरबांध से आए आनंद चौरसिया ने बताया की बहुत मौसम बहुत सुहाना लग रहा है और लोग सेल्फी खींचते हुए नजर आ रहे हैं धनबाद काफी सुहाना लग रहा है।

तेतुलमारी में अवैध उत्खनन के खिलाफ महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर पुलिस के सामने किया जोरदार प्रदर्शन।डेग-डेग पर हो रहा ह...
19/09/2025

तेतुलमारी में अवैध उत्खनन के खिलाफ महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर पुलिस के सामने किया जोरदार प्रदर्शन।

डेग-डेग पर हो रहा है अवैध उत्खनन, तेतुलमारी पुलिस मौन।

#धनबाद :– तेतुलमारी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क जाम कर दिया।
अवैध कोयला उत्खनन को रोकने के लिए हाथ में झाड़ू कोयला चोरी बंद करो का स्लोगन लिखा हुआ पोस्टर बैनर लेकर दर्जनों महिला एवं ग्रामीणों ने पुलिस के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडेडीह के चंदोर बस्ती के महिला पर पुरुषों ने सड़क जाम किया था। ग्रामीणों का कहना है की मनसा मंदिर के पीछे बंद पडे खदान पर बृहद पैमाने पर अवैध कोयला उत्खनन किया जा रहा है।
आंदोलन कर रही महिला सविता देवी ने मीडिया को बताया कि पहले जब खदान चलता था तब सुरक्षा की दृष्टिकोण से पिलर छोड़ा गया था लेकिन अवैध कोयला माफियाओं के द्वारा रात के अंधेरे में बाहर से मजदूर बुलाकर पिलर कटिंग कर कोयला निकला जा रहा है, हम लोगों की बस्ती कभी भी जमीनदोज हो सकती है।
इसलिए गांव की सुरक्षा के लिए हम लोगों ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस से अवैध कोयला उत्खनन का कार्य बंद करने के लिए कहा है।
बताते चले के तेतुलमारी में डेग डेग पर अवैध कोयला तस्करों के द्वारा मुहाना बनाकर कोयले का उत्खनन किया जा रहा है। जिसे रात के अंधेरे में ट्रैकों में लौटकर विभिन्न हार्ड कोक भट्ठा एवं बाहर भेजने का काम किया जा रहा है। अगर बीसीसीएल और जिला प्रशासन को रामकनाली खदान हादसा से जैसी घटना को रोकना है तो तेतुलमारी में अवैध उत्खनन पर रोक लगाना आवश्यक है।

सांसद व विधायक ने किया शिविर का उद्घाटन, कहा  #रक्तदान_महादान। #बरोरा :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर प...
17/09/2025

सांसद व विधायक ने किया शिविर का उद्घाटन, कहा #रक्तदान_महादान।

#बरोरा :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को चिटाहीधाम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन धनबाद सांसद ढुलू महतो एवं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर स्वयं सांसद व विधायक ने भी रक्तदान कर समाज को जीवन बचाने का संदेश दिया।अनेक युवाओं ने भी रक्तदान किया।
सांसद व विधायक ने कहा कि रक्तदान को ‘महादान’ कहा जाता है, क्योंकि यह किसी की जान बचाने में सहायक होता है।
इस तरह के शिविरों से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है और लोगों को मानवता की सेवा के लिए प्रेरणा मिलती है। शिविर में शामिल सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया!

रिपोर्टर एमडी वसीम अंसारी

17/09/2025

प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप

#धनबाद :– बरवड्डा थाना क्षेत्र स्थित अशरफी अस्पताल में बुधवार को प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने 8 लाइन सड़क जाम कर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

मृतका की पहचान एकादशी देवी (22 वर्ष), निवासी देवली, गोविंदपुर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि एकादशी देवी का प्रेग्नेंसी के दौरान अस्पताल में इलाज चल रहा था। 15 सितंबर को उसे प्रसूति विभाग में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को उसने एक बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतका के पति मनोज कुम्हार, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से इलाज किया गया यदि सही इलाज किया जाता तो उनकी पत्नी की जान नहीं गई होती।

मौत की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल के सामने जमा हो गए और 8 लाइन सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

सूचना पर बरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझाकर सड़क खाली कराया।

17/09/2025

धनबाद मंडल कारा का आईजी ने किया औचक निरीक्षण, नए नियमों पर दी जानकारी

#धनबाद :– बुधवार को जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ धनबाद थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जेल की व्यवस्थाओं और कैदियों की स्थिति का जायजा लिया गया।

आईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि यह निरीक्षण एक रूटीन प्रक्रिया के तहत किया गया। उन्होंने कहा कि मई 2025 से लागू हुए नए जेल मैन्युअल और लगभग 131 साल बाद लागू किए गए नए एक्ट के तहत कैदियों के लिए कई बदलाव किए गए हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि अब कैदियों को एक सप्ताह में तीन दिन मांसाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उनका नियमित मेडिकल चेकअप और स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर समय पर ध्यान दिया जा सके।

आईजी ने यह भी बताया कि जो नए कैदी जेल में आएंगे, उनके लिए 10 प्वाइंट्स में लिखे गए मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा। कैदियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा इन्हीं बिंदुओं के आधार पर जांचा जाएगा।

निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन को सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

17/09/2025

विश्वकर्मा पूजा पर डेली पैसेंजरों की आस्था, ट्रेन सफर को बताया जीवन का हिस्सा।

#धनबाद :– विश्वकर्मा पूजा पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी बीच धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड ट्रेन के यात्रियों ने इस पूजा को एक अलग अंदाज में मनाया। रोजाना इस ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजरों ने भगवान विश्वकर्मा से अपनी सुरक्षा और जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।

धनबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रहने वाले विवेक कुमार पिछले 12 वर्षों से इस ट्रेन के डेली पैसेंजर हैं। वे हर दिन धनबाद से हावड़ा तक सफर करते हैं और शाम को वापस लौटते हैं। विवेक हावड़ा के टेलीफोन एक्सचेंज विभाग में कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया, इस ट्रेन से एक इमोशन जुड़ा हुआ है। हम रोजाना इसी ट्रेन से आते-जाते हैं और भगवान विश्वकर्मा से यही प्रार्थना करते हैं कि सभी मुसीबतों से रक्षा करें।

विवेक की तरह कई और यात्री भी इस ट्रेन को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानते हैं। इन यात्रियों के लिए ट्रेन सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि उनके रोजमर्रा के जीवन और संघर्ष की साथी बन गई है।

17/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विधायक राज सिन्हा ने कराया रक्तदान शिविर, सेवा पखवाड़ा की हुई शुरुआत।

#धनबाद :– देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा के कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के ब्लड बैंक की पूरी टीम मौजूद रही और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन को राष्ट्रहित में समर्पित कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज सफाई अभियान और रक्तदान शिविर से हुई है।

विधायक ने बताया कि यह सेवा पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कई सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें “एक पेड़ माँ के नाम”, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, गरीब और असहाय लोगों को भोजन वितरण जैसे कई कार्य शामिल रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सेवा और समर्पण की नई परिभाषा गढ़ रहा है। ऐसे में उनके जन्मदिन पर सेवा कार्यों का आयोजन करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और सम्मान है।

रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का माहौल उत्साह और सेवा भाव से सराबोर रहा मौके पर जिला अध्यक्ष सरवन राय मानस प्रसून युवा जिला अध्यक्ष नित्यानंद मंडल प्रदीप मंडल बुक्कू मालाकार सतीश रजक अमित कुमार राजाराम दत्ता तमाल राय आदि मौजूद थे।

Address

Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand first news - झार 1st न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand first news - झार 1st न्यूज़:

Share