
20/07/2025
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कतरास कॉलेज का निरीक्षण किया जर्जर व्यायाम शाला को तोड़कर नए भवन निर्माण के निर्देश दिए।
#धन्यबाद_कतरास :–बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो आज अहले सुबह कतरास कॉलेज पहुँचे। उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थित GNM +2 हाई स्कूल के पास की जर्जर व्यायामशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस जर्जर व्यायामशाला को अविलंब तोड़कर वहाँ एक नया भवन निर्मित किया जाए।
इसके साथ ही माननीय विधायक ज़ी ने कतरास कॉलेज के पुराने जर्जर भवन का भी निरीक्षण किया और उसे हटाकर ग्राउंड को विस्तारित करने के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस पुराने भवन को शीघ्र नहीं हटाया गया, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्य की त्वरित प्रगति सुनिश्चित करने को कहा और छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताया।