19/09/2025
धनबाद की बेटी प्राची प्रिया ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक।
#धनबाद :– धनबाद की बेटी प्राची ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर धनबाद का नाम रोशन किया.
डेनोबिली स्कूल ,सिंफर धनबाद 9 क्लास की छात्रा कृतिका सिंह राठौड़ एवं 10 क्लास की छात्रा प्राची प्रिया धनबाद-बोकारो जिले से बिहार झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेंगलुरु खेलने गई।
16 सितंबर से 18 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राची ने स्वर्ण पदक जीता।
आज बेंगलुरु से हवाई मार्ग के द्वारा धनबाद पहुंचने के पश्चात प्राची प्रिया का स्वागत हीरापुर पानी टंकी से बैंड बाजे के साथ किया गया। प्राची का स्वागत धनबाद थाना प्रभारी आर एन ठाकुर ने गुलदस्ता देकर किया। कार्यक्रम में मोहल्ले वासी, उनके परिजन, मित्र, और उसके मम्मी-पापा भी शामिल थे।
हीरापुर मास्टरपाड़ा स्थित लोकनाथ भवन में उनकी मां एवं अपार्टमेंट के रहने वालो ने आरती उतार कर किया गया।
अपनी उपलब्धि पर उत्साहित प्राची प्रिया ने कहा काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( CISCE ) गेम्स एंड स्पोर्ट्स 2025 द्वारा आयोजित इस कराटे प्रतियोगिता में मुझे अंडर 17 में (बिहार/ झारखंड ) 1-4 से कर्नाटक को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
“राष्ट्रीय स्तर पर धनबाद और अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतना मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। धनबाद के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित XMA अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। अपनी इस शानदार उपलब्धि को उन्होंने अपने कोच, माता-पिता और विद्यालय के स्टाफ के सहयोग को समर्पित किया है।
प्राची के पिता विमलेश कुमार चौहान ने कहा कि हमलोगों के लिए खुशी का पल है क्योंकि बेटी ने स्वर्ण पदक जीता है और यह धनबाद के लिए गर्व की बात है। आगे उन्होंने कहा कि लोगों को बेटा और बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए।
वहीं मौके पर उपस्थित धनबाद थाना प्रभारी ने प्राची को मेडल पहनते हुए कहा कि प्राची कराटे में गोल्ड मेडल जीत कर आई है हमारे धनबाद की बच्ची है हमलोगों के लिए गौरव कि बात है। हम यहां सम्मानित करने आए है प्राची, उनके शिक्षक एवं मम्मी पापा को हमारे तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।