News Live 24x7

News Live 24x7 News Live 24x7 News Live 24x7 is a news channel on YouTube which streams news related to Bihar, Jharkhand, Our Nation and World.

News Live 24x7 एक न्यूज़ चैनल है जिसपर बिहार, झारखण्ड, हमारे देश एवं विदेश की खबरें प्रकाशित की जाती हैं |

01/06/2023
24/03/2023

#धनबाद हवाई अड्डा से गलैडर के #उड़ान भरते कुछ दुरी पर हुआ दुर्घ्रणाग्रस्त, दुर्घटना से पहले की तस्वीर जिसमे यात्री उड़ान के समय बनाया गया #वीडियो

08/03/2023

#ब्रेकिंग #लाइव #न्यूज़
#तेज रफ्तार फोर व्हीलर जा घुसा एक दुकान में मारी बाइक सवार को टक्कर #बाइक सवार गंभीर रूप से घायल पास के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया
#सुदामडीह थाना क्षेत्र का मामला

07/03/2023

#न्यूज़ #लाइव 24 के सभी दर्शकों को # होली की ढेरों #शुभकामनाएं आप सबों की होली खुशियों भरा हो live 24 यही कामना करती है।

Send a message to learn more

झरिया: # झरिया की विधायक व सत्तारूढ दल की सचेतक  #पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रयास से झरिया के  #पत्रकार गोविंदनाथ शर्मा (जो...
07/03/2023

झरिया: # झरिया की विधायक व सत्तारूढ दल की सचेतक #पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रयास से झरिया के #पत्रकार गोविंदनाथ शर्मा (जो फिलवक्त कैंसर जैसे असाध्य रोग से जूझ रहे हैं) के इलाज के लिए दो लाख (200000) रूपये की धनराशि चेक के रूप में प्राप्त हुआ है. यह राशि #मुख्यमंत्री के विवेकानुदान निधि से मिली है. #झारखंड के मुख्यमंत्री #हेमंत सोरेन ने इसका चेक विधायक को दिया और पूर्णिमा नीरज सिंह ने अपने आवास 'रघुकुल' में गोविंदनाथ शर्मा के स्वजनों को सौंपा.
उल्लेखनीय है कि झरिया निवासी पत्रकार गोविंदनाथ शर्मा विगत कुछ महीनों से कैंसर से जूझ रहे हैं. संप्रति, उनका इलाज स्पेशियलिटी सर्जिकल आंकोलॉजी हॉस्पीटल एंंड रिसर्च सेंटर, घाटकोपर, पश्चिमी मुंबई में चल रहा है. उनके इलाज के लिए धनबाद के कई उदारमनाओं (राजनीतिज्ञ, समाजसेवक, चिकित्सक, पत्रकार, सरकारी पदाधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े) ने श्री शर्मा को आर्थिक मदद भेजी है.

04/03/2023

कर्मी के आवास का ताला तोड़कर #चोरो ने नगदी ₹40000 एवं 70 हजार मूल्य की जेवरात की कर ली चोरी, #पुलिस को दी गई #सूचना

रिपोट मनोज साव झरिया

#धनबाद जिले के सुदामडीह थाना अंतर्गत सुदामडीह रिभर साइड में देर रात चोरो ने BCCL कर्मी सुमन कुमार के आवास का ताला तोड़कर नगदी ₹40000 एवं 70 हजार मूल्य की जेवरात की चोरी कर ली है।बताया जाता है कि सुमन के बड़े भाई राज कुमार के पुत्र बीमार है।जिसे देखने के लिए सुमन अपने परिवार के साथ आवास में ताला लगाकर 28 फरवरी को बंगाल के वर्णपुर अस्पताल गए हुए थे।तभी चोरो ने घटना का अंजाम दिया है।सुमन का ससुराल भौरा में सुमन की सांस ने घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी है।

26/02/2023

कोयलांचल पत्रकार संघ का संगठनिक चुनाव हुवा सम्पन्न जिसमे निन्म पद पर निम्न लोग हुवे निर्वाचित

गश्ती वाहन ने अवैध लोहा लदा पिकअप भेन किया जप्त झरिया -सोमवार की अहले सुबह झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडो...
20/02/2023

गश्ती वाहन ने अवैध लोहा लदा पिकअप भेन किया जप्त

झरिया -सोमवार की अहले सुबह झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडोबा स्थित रमजानपुर के समीप जोड़ापोखर थाना की गश्ती वाहन ने अवैध लोहा लदा पिकअप वैन जप्त किया और थाने ले गई .

वही इस संबंध में जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार 20 फरवरी की अहले सुबह गश्ती वाहन ने जामाडोबा रमजानपुर के समीप अवैध लोहा लदा एक पिकअप भेन जप्त किया .पिकअप भेन पुलिस की गश्ती वाहन को देख तेज रफ्तार से भाग रहा था जिसके बाद पुलिस ने पिकअप भेन का पीछा किया और जामाडोबा रमजानपुर के समीप JH10CL-2399
पिकअप भेन को जप्त कर लिया . पुलिस की गश्ती वाहन को देख पिकअप भेन के ड्राइवर और उसमें बैठे लोग मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए .जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में अवैध लोहा पाया गया .फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है .जांच में जो भी दोषी पाए जाएँगे उस पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी .

19/02/2023

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने डुमरी 2नम्बर से बिनोद पुल तक की सड़क के कार्य का शिलान्यास किया #झारखंड ...

19/02/2023

महाशिवरात्रि को लेकर जामाडोबा मे निकाली गई भब्य शिव बारात #झारखंड

18/02/2023

#महाशिवरात्रि की #हार्दिक #शुभकामनाएं.. #देवाधिदेव #महादेव #सबका #कल्याण करें.... #सत्यम #शिवम् #सुंदरम..
#ॐ #नमः #शिवाय..

Address

Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Live 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Live 24x7:

Share