08/12/2022
केलियासोल से महज नौ किलोमीटर की दुरी में एक सचिन बाबा का आश्रम है!जहाँ पर ना जाने कितने वर्षो से हरी कीर्तन होते आ रहा है!और यहाँ पर प्रतेक साल माँ कात्यानी का उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाता है!इस कात्यानी उत्सव में लाखों लोगो का भीड़ होता है!इस उत्सव में जो भी कोई ब्यक्ति श्रद्धा पूर्वक से माँ से मागेंगे तो उस ब्यक्ति का मनोकामना पूर्ण होता है!