09/03/2024
गोविंदपुर/धनबाद
महाशिवरात्रि के उपलक्ष में दिनांक 9 मार्च 2024 को भिलेज रोड गोविन्दपुर में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया हजारों श्रद्धालु झूमें बाबा की गीतों में .
बता दे कि....
महाशिवरात्रि का पवित्र त्योहार 8 मार्च 2024 को धूमधाम से पूरे विश्व में मनाया गया . इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की विशेष उपासना की जाती है.
महाशिवरात्रि पर व्रत की खास अहमियत है. शिव पुराण के अनुसार, महाशिवरात्रि पर व्रत का संकल्प रखने वाले लोग दिन भर का उपवास रखते हैं. कुछ भक्त व्रत के दौरान सिर्फ फलों का सेवन करते हैं तो कुछ भक्त निर्जला व्रत रखते हैं. व्रत सुबह शुरू होने के बाद अगले दिन शिव जी की पूजा के साथ खोला जाता है.
शास्त्रों के मुताबिक, महाशिवरात्रि पर मुख्य रूप से शिवलिंग का पूजन किया जाता है. भगवान भोलेनाथ से मनचाहे फल की प्राप्ति के लिए भक्त शिव मंत्र का जाप करते हैं. शिवलिंग के पूजन के समय इस मंत्र का जाप किया जाता है.मंत्र के जाप के साथ शिवलिंग को दूध, शहद, मक्खन, दही, गुलाब जल या गंगाजल से स्नान कराया जाता है ।
रिपोर्टर - विकाश कुमार महतो