KhabarKund

KhabarKund खबरकुंड-हर कदम खबर : झरिया, धनबाद, कोयलांचल, इस्पातांचल और झारखंड का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है।

रोको महंगाई बांधो दाम, नहीं तो होगा नींद हराम। #खबरकुंड  #झरिया_तिसरा:- बेरोजगारों को काम दो नहीं तो कुर्सी छोड़ दो आदि ...
07/09/2023

रोको महंगाई बांधो दाम, नहीं तो होगा नींद हराम।

#खबरकुंड #झरिया_तिसरा:- बेरोजगारों को काम दो नहीं तो कुर्सी छोड़ दो आदि नारों के साथ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से गुरुवार को सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी ने रैली निकालकर जन जागरण अभियान चलाते हुए लोगों को सरकार के बारे में बताया।

मुख्य रूप से लोकल कमेटी के सचिव विकास ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार जो वादा किया था. वह पूरा नहीं किया महंगाई चरण सीमा पर है. बेरोजगारो को कम नहीं मिल रहा है चुनाव में आने के पहले वादा किया था। महंगाई कम करेंगे बेरोजगारी दूर करेंगे वह केवल ढकोसला था।

आज जनता परेशान है सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है रसोई गैस से लेकर आटा, चावल, दाल, तेल, सब्जी सबके दम बढ़ गया है सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को आउटसोर्सिंग के हवाले किया जा रहा है। मनरेगा का आवंटन घटाया जा रहा है सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए 14 आवश्यक वस्तु को दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बलियापुर क्षेत्र को सूखा घोषित कर किसानों को लाभ देने के लिए हम लोग 14 सितंबर को बलियापुर प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।

मौके पर शिवकुमार सिंह, मनोज कुमार पासवान, राजाराम पासवान, जितेंद्र निषाद, हरे कृष्णा ,निषाद सुबल, मलिक, मोहन भुइयां, कृष्णा पासवान, डी राय आदि लोग थे।

देश में बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी के खिलाफ चलाया  अभियान  #खबरकुंड  #सुदामडीह:- देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ...
07/09/2023

देश में बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी के खिलाफ चलाया अभियान

#खबरकुंड #सुदामडीह:- देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ गुरुवार को सप्ताह व्यापी अभियान के तहत सीपीआई (एम) के बैनर तले चासनाला न्यू मोती नगर मैं जनसंपर्क अभियान चलाया गया और पर्चा बाटा गया। जिस अभियान का नेतृत्व सीपीआई (एम) के वरिय नेता सुंदरलाल महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली जिसमें दर्जनो कार्यकर्ता शामिल थे।

कार्यकर्ता बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ नारे लगा रहे थे, इस दौरान न्यू मोती नगर बस्ती के विभिन्न क्षेत्रों के घर-घर जाकर लोगों को पर्चा देकर जागरूक किया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार महंगाई रोक नहीं पा रही है जिसके खिलाफ पूरे देश में चक्का जाम होगा ,देश के युवाओं को रोजगार चाहिए ,जीने का अधिकार चाहिए, जो सरकार महंगाई और बेरोजगारी को रोक नहीं पाई है। वेसी सरकार को इस बार बदलने का देश के लोगों ने मन बना लिया है।

पुरूलिया-हावडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को  झांटीपहाड़ी रेलवे स्टेशन पर ठहराव को शिक्षा राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी #खबरकुंड...
07/09/2023

पुरूलिया-हावडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को झांटीपहाड़ी रेलवे स्टेशन पर ठहराव को शिक्षा राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

#खबरकुंड #जोड़ापोखर:- आद्रा रेलवे बोर्ड द्वारा झांटीपहाड़ी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या-12827/12828 (हावडा-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस ) का दिनांक-07.09.2023 से ठहराव की मंजूरी दी है। इस अवसर पर माननीय शिक्षा राज्यमंत्री भारत सरकार सह सांसद/बाँकुड़ा डॉ सुभाष सरकार जी ने ट्रेन संख्या-12828 (पुरूलिया-हावड़ा एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखा कर इस ट्रेन के ठहराव का सुभारम्भ किए।

इस अवसर पर माननीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद/बांकुड़ा डॉ सुभाष सरकार, आद्रा मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) थ
विकास कुमार एवं आद्रा मंडल के अन्य अधिकारीगण, जन साधारण तथा प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। समारोह का उदघाटन में आद्रा मंडल प्रबंधक श्री सुमित नरूला ने उपस्थित लोगों को संबोधित किए और ट्रेन के ठहराव के संबंध में जानकारी दी।

उसके पश्चात माननीय शिक्षा राज्यमंत्री महोदय जी ने जन साधारण को संबोधित किया। उसके पश्चात मंत्री महोदय, मंडल रेल प्रबंधक महोदय एवं अन्य अधिकारीगण पुरूलिया-हावडा एक्सप्रेस से बाँकुड़ा तक कि आम यात्रियों के साथ यात्रा भी की।

मेरी माटी ,मेरा देश " कार्यक्रम के तहत शहीद शशिकांत पांडेय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि #खबरकुंड  #जोड़ापोखर:...
07/09/2023

मेरी माटी ,मेरा देश " कार्यक्रम के तहत शहीद शशिकांत पांडेय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

#खबरकुंड #जोड़ापोखर:- भाजपा धनबाद महानगर की ओर से गुरुवार को मेरी माटी मेरा देश " कार्यक्रम के तहत झरिया के जोरापोखर स्थित शहीद शशिकांत पांडेय चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद पी एन सिंह, रागिनी सिंह धनबाद विधायक राज सिन्हा ,पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।
जोरापोखर थाना के समीप शहीद शशिकांत पांडे की प्रतिमा पर इन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

जिसके उपरांत सभी नेतागण एवं कार्यकर्ता शहीद शशिकांत पांडेय के आवास पहुंचे और शहीद शशिकांत पांडेय जी के परिजनों से मिल उन्हे सम्मानित किया। जिसके उपरांत शहीद शशिकांत पांडेय जी के आवास से एक चुटकी मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित की गई।

धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बताया कि "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर से एक-एक चुटकी मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित किया जा रहा है। एकत्रित मिट्टी को जिला कार्यालय, जिला कार्यालय से प्रदेश कार्यालय ,प्रदेश कार्यालय से केंद्र तक दिल्ली के अमृत पार्क ले जाया जाएगा एवं 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवारा के रूप में मनाया जाना है।

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि आज हमारे शहिद भाई शशिकांत पांडेय जी के आवास से मिट्टी एकत्रित की गई है। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने शहीदों को याद कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया।

*निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 43-बाघमारा- सह - निदेशक, डीआरडीए द्वारा किया गया पन्ना सत्यापन* #खबरकुंड  #झरिया:- आज दिनांक...
06/09/2023

*निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 43-बाघमारा- सह - निदेशक, डीआरडीए द्वारा किया गया पन्ना सत्यापन*

#खबरकुंड #झरिया:- आज दिनांक 06.09.2023 को 43- बाघमारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 43- बाघमारा - सह - निदेशक डीआरडीए के द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई:-

●1. बूथ नंबर 153 (मतदान केंद्र का नाम : *मिडिल स्कूल कांडरा नॉर्थ पार्ट*) में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 43 - बाघमारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- सह- निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद द्वारा घर घर सर्वेक्षण किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाघमारा श्री सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड पर्यवेक्षक श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार, रुपेश कुमार पाण्डेय भी मौजूद थे। इसके साथ बीएलओ सुपरवाइजर- सुरजीत घोषाल बीएलओ- निर्मला कुमारी ,भागीरथ सिंह, विनोद महतो, संतोष कुमार एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।

●2. बूथ नंबर 176, मतदान केंद्र का नाम: *के.वी.आर हाई स्कूल छत्रुटाड़, पूरब भाग* में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 43- बाघमारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- सह- निदेशक, डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद द्वारा पन्ना सत्यापन किया गया। जिसमें बीएलओ सुपरवाइजर - श्री विनोद महतो, बीएलओ - नीलम प्रभा, भागीरथ सिंह, विनोद महतो, संतोष कुमार एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

●3. बीएलओ पर्यवेक्षक द्वारा किए गए पन्ना वेरिफिकेशन का स्वयं वेरिफिकेशन किया गया। निरीक्षण के दौरान नए मतदाता जोड़ने के लिए प्रपत्र- 6, मृत/ स्थानांतरण की परिस्थिति में प्रपत्र- 7 एवं शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र- 8 भरने के लिए निर्देश दिए गए।

●4. निरिक्षण के दौरान घर-घर सत्यापन के क्रम में सटे गए *स्टीकर* _"हमें मतदाता होने पर गर्व है"_ की जांच की गई।

●5. संबंधित बीएलओ (बूथ संख्या - 153 एवं 176) द्वारा *बीएलओ एप्प* से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।

जामाडोबा 2 पीट्स मोड़ के निकट 26 वाँ, तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ आयोजन #खबरकुंड  #जोड़ापोखर:-जामाडोबा 2 पीट्स मो...
06/09/2023

जामाडोबा 2 पीट्स मोड़ के निकट 26 वाँ, तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ आयोजन

#खबरकुंड #जोड़ापोखर:-जामाडोबा 2 पीट्स मोड़ के निकट 26 वाँ, तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भव्य पंडाल व लाइट से सजाई गई है. पंडाल के अंदर की सिन लोदना के सुरेंद्र मिस्त्री द्वारा बनाई गई है।

हवन पूजन में पुरोहित हरीश पांडेय व जजमान में बबलू साव व उनकी पत्नी मुनमुन देवी है. गुरुवार को इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं की टीम द्वारा शिवचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया

वही स्थानीय लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। पूजा में झरिया, धनबाद, सिंदरी, जामाडोबा, भागा से सैकड़ो की संख्या में भक्त पहुँचते है।आयोजक मंडली में कृष्णा अग्रवाल,विजय साव,प्रमोद माली,जलाल हवाड़ी,संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर झरिया फुलारी बाग में अखंड महा कीर्तन का हुआ आयोजन #खबरकुंड  #झरिया:- श्री कृष्ण जन्...
06/09/2023

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर झरिया फुलारी बाग में अखंड महा कीर्तन का हुआ आयोजन

#खबरकुंड #झरिया:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर आज झरिया के फुलारी बाग में श्री संकट मोचन दल द्वारा आयोजित श्री श्री अखंड महाकिर्तन में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह उपस्थित हुई जहा उन्होंने मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया वही महिला सदस्यों द्वारा श्रीमती सिंह का अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

वही श्रीमती सिंह ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर मुख्य रूप से दिलीप भारती, उमेश विश्वकर्मा, विक्की पंडित, सूरज प्रजापति, संजय भारती, रूपेश रवानी, उमेश यादव, अभिषेक पाण्डेय, संतोष शर्मा, विजय चंद्रवंशी, रामनाथ पाठक, समेत सैकड़ों की संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

*धनबाद जिला गायत्री परिवार का महा अभियान* #खबरकुंड  #झरिया:- धनबाद जिला गायत्री परिवार के द्वारा संपूर्ण जिले में गंगाजल...
06/09/2023

*धनबाद जिला गायत्री परिवार का महा अभियान*

#खबरकुंड #झरिया:- धनबाद जिला गायत्री परिवार के द्वारा संपूर्ण जिले में गंगाजल एवं देव स्थापना तथा शद साहित्य स्थापना का पवित्र कार्य वैदिक मंत्र के माध्यम से शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में, घर-घर में सुख- शांति, समृद्धि ,आत्मीयता विकास,एवं सुंदर स्वास्थ्य तथा पारिवारिक प्रगति के पवित्र भाव के साथ संपन्न हो रहा है।

गायत्री परिवार ट्रस्ट, गायत्री शक्तिपीठ बस्ता कोला के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी विभूति शरण सिंह ने बताया कि अभी तक 5000 घरों में यह कार्य संपन्न हो चुका है lप्रथम चरण में 11000 घरों का लक्ष्य रखा गया हैl

जिले के सभी कर्मठ एवं ऊर्जावान भाई बहन इस पवित्र एवं महान कार्य मे उत्साह पूर्वक लगे हुए हैंl एक जीवंत राष्ट्र ,जागृत राष्ट्र बनाने की कल्पना साकार हो तथा हर मानव में इंसानियत एवं महानता के गुण विकसित हो , इस भाव के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा हैl

टाटा डी ए वी  स्कूल जामाडोबा में मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव  #खबरकुंड  #जोड़ापोखर :- टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में  एलकेजी...
06/09/2023

टाटा डी ए वी स्कूल जामाडोबा में मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव

#खबरकुंड #जोड़ापोखर :- टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में एलकेजी से लेकर दूसरी कक्षा तक के बच्चों के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने अनेक रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।एकल नृत्य स्वयंका द्वितीय कक्षा, रेमा प्रथम कक्षा रिद्धिमा एल के जी, कनक यू के जी आराध्या, अंजली के द्वारा प्रस्तुत किया।गया एवं समूह नृत्य कक्षा द्वितीय की छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया।सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।इस अवसर पर छात्र - छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कहानी वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सहज प्रीत सिंह, एल के जी ए,द्वितीय स्थान आराध्या यादव यूकेजी बी तृतीय स्थान रीमा घोष प्रथम बी, हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयत आफरीन यू के जी बी , द्वितीय स्थान अनिकेत कुमार प्रथम बी, तृतीय स्थान इजान इकबाल द्वितीय बी,अंग्रेजी वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोशन कुमार महतो यू के जी बी ,द्वितीय स्थान अनाया तंजील, तृतीय स्थान ऐमान नियाज़ ने प्राप्त किया ।

पूरा स्कूल परिसर कृष्ण और राधा के रंग मे रंगा दिखाई दे रहा था l कार्यक्रम का आयोजन जूनियर विंग की शिक्षिकाओं ने मिलकर किया। विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सभी बच्चों एवं शिक्षिकाओं की भागीदारी की सराहना की। मंच का संचालन जूनियर विंग की प्रभारी सन्ध्या मिश्रा ने किया।

गोकुल  का नजारा दिखा, जहां एक नहीं दर्जनों बाल कृष्णों ने अपनी मनभावनी अदाओं से  मौजूद थे #खबरकुंड  #झरिया :-मारवाड़ी वि...
06/09/2023

गोकुल का नजारा दिखा, जहां एक नहीं दर्जनों बाल कृष्णों ने अपनी मनभावनी अदाओं से मौजूद थे

#खबरकुंड #झरिया :-मारवाड़ी विद्यालय झरिया में बुधवार को गोकुल का नजारा दिखा, जहां एक नहीं दर्जनों बाल कृष्णों ने अपनी मनभावनी अदाओं से मौजूद लोगों का मन मोह लिया।मौका था जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मारवाड़ी विद्यालय परिसर में आयोजित बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान कृष्ण एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ।
तत्पश्चात बालकृष्ण का रूप बने बच्चों ने मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। मैया मोरी मैं नहीं माखन खा,,,यो, छोटी छोटी गईया, छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल,, जैसे भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी।

प्रतियोगिता में विद्या कुमारी ने प्रथम, जयदीप दत्त ने दूसरा स्थान एवं श्रेयांश यादव ने तीसरा स्थान प्रतियोगिता में प्राप्त किया।विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण भोजगरिया, सं‌ सचिव महेश जलूका, अनूप लिल्हा, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अजय अग्रवाल , प्रधानाध्यापिका सपना सिन्हा ने विजयी एवं अन्यघ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता का संचालन शिक्षिका रेखा पोद्दार ने किया।
मौके पर प्रधानाध्यापक एवं मिश्रा सह प्रभारी मनोज रवानी, माधवी वर्मा, प्रीति केसरी, पूनम कुमारी, मल्लिका दत्त सहित प्रतिभागी छात्र एवं अभिभावक गण मौजूद थे।

सुदामडीह थाना अंतर्गत ट्रांसफार्मर में लगे पार्ट्स की चोरी     सुदामडीह:-  सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ए एस पी कोलियरी...
06/09/2023

सुदामडीह थाना अंतर्गत ट्रांसफार्मर में लगे पार्ट्स की चोरी

सुदामडीह:- सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ए एस पी कोलियरी के सुदामडीह मेन कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय के समीप लगा पांच सौ के बी के ट्रांसफार्मर में लगे कीमती पार्ट्स की चोरी बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है,

जिसकी कीमत लगभग 5लाख रुपए बताई जाती है।जिसकी सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा बी सी सी एल के अधिकारी ब सुदामडीह पुलिस को दी गई।

वही सूचना पर सुदामडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ले जांच में जुटी है।बताते चले की इस घटना से लगभग बीसीसी एल के लगभग 6सौ आवास तथा सवालडीह बस्ती के लोग प्रभावित हुए है।फिलहाल ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी की जा रहीं है।

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंचंदन की खुशबू को रेशम का हार, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद को क...
06/09/2023

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

चंदन की खुशबू को रेशम का हार, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार


Address

Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KhabarKund posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KhabarKund:

Share