
07/09/2023
रोको महंगाई बांधो दाम, नहीं तो होगा नींद हराम।
#खबरकुंड #झरिया_तिसरा:- बेरोजगारों को काम दो नहीं तो कुर्सी छोड़ दो आदि नारों के साथ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से गुरुवार को सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी ने रैली निकालकर जन जागरण अभियान चलाते हुए लोगों को सरकार के बारे में बताया।
मुख्य रूप से लोकल कमेटी के सचिव विकास ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार जो वादा किया था. वह पूरा नहीं किया महंगाई चरण सीमा पर है. बेरोजगारो को कम नहीं मिल रहा है चुनाव में आने के पहले वादा किया था। महंगाई कम करेंगे बेरोजगारी दूर करेंगे वह केवल ढकोसला था।
आज जनता परेशान है सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है रसोई गैस से लेकर आटा, चावल, दाल, तेल, सब्जी सबके दम बढ़ गया है सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को आउटसोर्सिंग के हवाले किया जा रहा है। मनरेगा का आवंटन घटाया जा रहा है सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए 14 आवश्यक वस्तु को दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बलियापुर क्षेत्र को सूखा घोषित कर किसानों को लाभ देने के लिए हम लोग 14 सितंबर को बलियापुर प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।
मौके पर शिवकुमार सिंह, मनोज कुमार पासवान, राजाराम पासवान, जितेंद्र निषाद, हरे कृष्णा ,निषाद सुबल, मलिक, मोहन भुइयां, कृष्णा पासवान, डी राय आदि लोग थे।