V24x7 Bharat News

V24x7 Bharat News V24x7 Bharat News is India's most trusted Hindi News Channel with 24 hour coverage. V24x7 Bharat News
(2)

V24x7 Bharat News एक समाचार चैनल है जो नवीनतम शीर्ष समाचारों, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन, राजनीति और कई और अन्य कवरेज प्रदान करता है। यह चैनल मुख्य रूप से भारत के विभिन्न हिस्सों से नवीनतम समाचारों का विस्तृत विवरण प्रदान करता है |

13/05/2025

बुद्ध जयंती पर स्मारिका का विमोचन संपादक तरुण चंद्र राय और सांसद ढुल्लू महतो ने किया !

08/04/2025

भूली नगर कांग्रेस कमेटी ने अंबेडकर चौक बी ब्लॉक में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

03/04/2025

पतरातू-सरहुल पर्व सह मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन |

29/03/2025

रीजनल जनरल सेक्रेटरी बनाए जाने पर लोगो में खुशी का माहौल

27/03/2025

शॉर्ट सर्किट से लगा आग पचास हजार का सामान हुआ राख भूली। भूली डी ब्लॉक सेक्टर चार में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हजारों का सामान जल कर राख हो गया। गुरुवार के दिन करीब दो बजे घर से आग की लपटे और धुंआ निकलता देखा आग लगने का पता चला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया। मकान के अंदर रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। आग लगने की खबर से आसपास में हड़कंप मच गया लोग दहशत में थे। आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।भुक्तभोगी राजेश कुमार वर्णवाल ने बताया कि कमरे में घरेलू समान के साथ पूजा का घी की पांच पेटी और अन्य पूजा सामग्री रखा हुआ था जो जल कर नष्ट हो गया। इसमें करीब पचास हजार का नुकसान हुआ है। राजेश कुमार वर्णवाल हॉल सेल में पूजा सामग्री और राशन सामग्री समान का व्यवसाय करता है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग पचास हजार का सामान हुआ जलकर राख

26/02/2025

*हर हर महादेव के जयकारा से गूंजमान हुआ* *रिपोर्ट: विश्वजीत* भूली:- महाशिवरात्रि का पर्व आज श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. हर हर महादेव के जयकारा से धनबाद के भुली गूंजमान है.भगवान शिव के जलाभिषेक को ले शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.सुबह होते ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगी.भूली नगर के प्रमुख शिव मंदिरों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया है। भूली के ए ब्लॉक स्थित बाबा कामेश्वर नाथ शिव मंदिर,बी ब्लॉक शिव मंदिर,सी ब्लॉक शिव मंदिर और आजाद नगर शिव मंदिर सहित भूली के विभिन्न शिवालयों को भी विशेष रूप से सजाया गया है। भूली के ए ब्लॉक स्थित बाबा कामेश्वर नाथ शिव मंदिर और सी ब्लॉक के शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.भक्त कतार में खड़े होकर भगवान शिव का जलाभिषेक पूजा अर्चना करने को लेकर अपनी बारी का इन्तेजार करते पाए गए.इस महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की बारात भी निकाली जाती है. भूली के कई मंदिर हैं जहाँ से हर साल आकर्षक झांकी के साथ शिव बारात निकलती है.भगवान शिव की भव्य बारात भुली क्षेत्र में निकली जाएगी. इसमें देव मुनियों के साथ भूत-बेताल शामिल होंगे.

10/02/2025

भूली में मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई**85 पुड़िया गांजा बरामद*धनबाद: भूली ओपी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने वाले सी ब्लॉक निवासी रवि सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी के पास से 85 पुड़िया गांजा बरामद किया, जिसका कुल वजन करीब 300 ग्राम है।भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। आरोपी रवि सिंह पहले भी मादक पदार्थों की बिक्री में संलिप्त था और दोबारा इस अवैध धंधे में लिप्त पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भूली सी ब्लॉक स्थित उसकी दुकान में छापेमारी कर गांजा बरामद किया।जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैभूली पुलिस द्वारा भूली में मादक पदार्थों की तस्करी पर की गई बड़ी करवाई 85 पुड़िया गांजा बरामत।

24/12/2024

विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पतरातु प्लांट के सामने विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों की बैठक

17/12/2024

धनबाद सिटी स्कूल में 14 से 17 दिसंबर तक आयोजित सालाना खेल-कूद समारोह का समापन आज शानदार तरीके से किया गया।

07/12/2024

रामगढ़ के पतरातू लेक रिसोर्ट के सामने मुहर्रम मैदान में असामाजिक तत्व के लोगों ने मुस्लिम समाज का झंडा जलाया

08/11/2024

सात घोड़ों के रथ पर सवार सूर्य देवता आएं आपके द्वार,
किरणों से भर जाए आपका घर संसार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार।

आस्था और सूर्य उपासना के
महापर्वछठ पूजा
की आप सभी को हार्िक शुभकामनाएं

छठ का महापर्व है और छठ पूजा को अपने सुरीले गीतों से सजाने वाली बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी के स्वर आज सदा के लिए मौन हो...
05/11/2024

छठ का महापर्व है और छठ पूजा को अपने सुरीले गीतों से सजाने वाली बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी के स्वर आज सदा के लिए मौन हो गए…

श्रद्धेय #शारदा_सिन्हा जी के निधन की खबर से अत्यंत दुखी एवं मर्माहत हूँ…

शारदा सिन्हा जी के के गीत हमारी आस्था हैं और हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं…

छठी मईया उनके परिजनों, प्रशंसकों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

ॐ शांति शांति

Address

BARKI BOWA 7, BHULI (DHANBAD)
Dhanbad
828104

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when V24x7 Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to V24x7 Bharat News:

Share