07/08/2025
*खरखरी पंचायत की समस्याओं पर विधायक की पहल*
कतरास न्यूज़:-बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक के के सिंह से मुलाकात कर खरखरी पंचायत की प्रमुख समस्याओं को उठाया। उन्होंने क्षेत्र में लो वोल्टेज, जल संकट व दुर्गा मंदिर के पास जर्जर सड़क की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। विधायक ने कहा कि स्थानीय लोग लंबे समय से इन बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं।महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि खरखरी कोलियरी कार्यालय से नारायण धौड़ा तक पीसीसी पथ निर्माण के लिए गुरुवार को अभियंता भेजकर स्थल निरीक्षण कराया जाएगा। साथ ही, एक सप्ताह में 750 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली समस्या दूर करने और नियमित जलापूर्ति शुरू करने का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष बंटी बाउरी,काली शर्मा,चंद्रशेखर पासवान सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने विधायक की पहल की सराहना की।