24 MEDIA

24 MEDIA 24MEDIA

21/07/2025

गरीब आदमी के लगाया दिमाख

18/07/2025

रविवार रात धनबाद अशर्फी हॉस्पिटल के सामने एक शादी समारोह में होटल पाल्म इन की पार्किंग एरिया से हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक JH10 BG 1826 जो कि सिजुआ भद्रीचक्र के रहने वाले सोहेल की है चोरी हो गई चोर की हरकत को सीसीटीवी में देखा जा सकता है

लोयाबाद कोलियरी कार्यालय परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा एवं काली पूजा बड़े ही धूमधाम से इस बार भी मनाने का अधिकारियों ...
18/07/2025

लोयाबाद कोलियरी कार्यालय परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा एवं काली पूजा बड़े ही धूमधाम से इस बार भी मनाने का अधिकारियों एवं कर्मचारियों सुमित आम लोगों ने निर्णय लिया है । बैठक की अध्यक्षता अभिषेक कुमार प्रबंधक तथा संचालन सुनील पांडे ने किया
आज की बैठक में सर्वप्रथम दुर्गा पूजा समिति के सचिव वीरेंद्र पासवान ने पिछले साल का अमद एवं खर्च का ब्यूरो दिए तत्पश्चात कर्मचारियों ने सर्व सम्मति से पूजा में इस बार ₹1200 सहयोग राशि देने पर अपने सहमति जताए साथ-साथ सभी लोगों ने पूजा के दौरान उत्पन्न समस्याओं को लेकर गहन विचार विमर्श किया जिसमें काली मंदिर गुंबज की मरमती को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई तथा अन्य बिंदुओं पर भी शीघ्र समाधान करने पर जोर दिया गया । और अंत में द्वितीय रविवार को संध्या 4:00 बजे दुर्गा मंदिर परिसर में पूजा को सफल बनाने को लेकर एक बैठक पुनः रखी गई है । बैठक में कोलियरी प्रबंधक अभिषेक कुमार अभियंता तरुण कुमार कार्मिक प्रबंधक प्रमोद कुमार के अलावे वीरेंद्र पासवान जयप्रकाश पांडेय सिपाही चौहान सोहन महतो शंभू घोष एसएस प्रसाद सुनील पाण्डे सुरेश यादव विनोद पासवान शंकर केसरी प्रदीप गुप्ता अनवर हुसैन धर्मेंद्र पांडे बिट्टू सिंह रवि चौहान महावीर चौहान राजदेव मोची उज्जवल नायक पुतुल झा कालीम अंसारी रवि चौबे समेत दर्जनों लोग बैठक में शामिल थे ।

सब बिकाऊ मीडिया का फैलाया रायता था...तब्लीगी जमात के लोगों को घरों में शरण देने और कोरोना फ़ैलाने के इलज़ाम का मुकदमा झे...
18/07/2025

सब बिकाऊ मीडिया का फैलाया रायता था...
तब्लीगी जमात के लोगों को घरों में शरण देने और कोरोना फ़ैलाने के इलज़ाम का मुकदमा झेल रहे देश के 70 मुसलमानों को दिल्ली हाई कोर्ट ने सारे केस रद्द करते हुए बाइज्जत बरी कर दिया है!

बदमाशों ने घुसकर चंदन मिश्रा को मारी गोली; मौत...पटना के राजाबाजार स्थित पारस अस्पताल में अपराधियों ने घुसकर एक मरीज चंद...
17/07/2025

बदमाशों ने घुसकर चंदन मिश्रा को मारी गोली; मौत...

पटना के राजाबाजार स्थित पारस अस्पताल में अपराधियों ने घुसकर एक मरीज चंदन कुमार उर्फ चंदन मिश्रा को गोली मार दी। चंदन को तीन-चार गोलियां लगी हैं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह हत्या के केस में बेउर जेल में बंद था और तबीयत खराब होने पर पैरोल पर बाहर आया था।

फर्जी जाति प्रमाणपत्र से बनी थाना प्रभारी,  जांच में खुला राज, प्रमाणपत्र रद्द #धनबाद : झारखंड पुलिस विभाग में एक बड़ा फ...
17/07/2025

फर्जी जाति प्रमाणपत्र से बनी थाना प्रभारी, जांच में खुला राज, प्रमाणपत्र रद्द

#धनबाद : झारखंड पुलिस विभाग में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी का जाति प्रमाण पत्र अब अवैध घोषित कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि अलीशा कुमारी मूल रूप से नवादा, बिहार की निवासी हैं, लेकिन उन्होंने खुद को झारखंड का स्थायी निवासी और पिछड़ी जाति का सदस्य दर्शाकर सरकारी नौकरी हासिल की।

यह मामला बोकारो निवासी प्रदीप कुमार रे की शिकायत के बाद सामने आया, जिन्होंने 2023 में जाति छानबीन समिति से जांच की मांग की थी। जांच के दौरान पाया गया कि अलीशा के पिता भुवनेश्वर प्रसाद अग्रवाल करीब 30 साल पहले रोजगार की तलाश में गिरिडीह के डुमरी इलाके में आए थे, लेकिन वहां स्थायी रूप से नहीं बसे। उन्होंने एक मकान बनाकर किराए पर चढ़ा दिया और खुद नवादा में ही रहते हैं।

अलीशा कुमारी ने झारसेवा पोर्टल पर जमीन की रजिस्ट्री, लगान रसीद और स्वघोषित शपथ पत्र जैसे दस्तावेज़ अपलोड कर जाति प्रमाण पत्र बनवाया। साथ ही पंचायत की सिफारिश और ग्रामसभा के माध्यम से स्थानीयता का दावा भी किया गया। हालांकि, समिति के समक्ष हुई सुनवाई में वह झारखंड के पिछड़ा वर्ग संघ की सदस्यता का पुख्ता प्रमाण देने में विफल रहीं।

समिति ने सभी तथ्यों और साक्ष्यों का मूल्यांकन करते हुए अलीशा कुमारी का जाति प्रमाण पत्र संख्या JHCC/2017/229784 दिनांक 16-03-2017 को रद्द कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी है और सरकारी तंत्र की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जब मीडिया ने अलीशा से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है, अगर आपके पास कुछ सबूत है तो दिखाइए।” इस प्रतिक्रिया ने मामला और भी पेचीदा बना दिया है। अब देखना यह है कि सरकार और पुलिस विभाग इस मामले में क्या अगला कदम उठाते हैं।

Rajganj police station in-charge Alisha Kumari has come under scrutiny after the Caste Verification Committee cancelled her caste certificate. Investigations revealed that she falsely claimed to be a permanent resident of Jharkhand, while originally being from Nawada, Bihar. This case has sparked serious questions about transparency in government recruitment.

तोपचांची में सड़क हादसे के दौरान पलटी मर्सिडीज,कोई हताहत नहींधनबाद(प्रेम) : तोपचांची झील के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार क...
16/07/2025

तोपचांची में सड़क हादसे के दौरान पलटी मर्सिडीज,कोई हताहत नहीं

धनबाद(प्रेम) : तोपचांची झील के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह लगभग चार बजे तेज रफ्तार मर्सडीज पलट गई,हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत की घटना नहीं घटी है.

बताया जाता है कि बारिश के दौरान चालक का नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पलट गई,मामले की सूचना मिलने पर पहुंची तोपचांची पुलिस जांच में जुट गई है.

सोमवार शाम से लोयाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया...
16/07/2025

सोमवार शाम से लोयाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बताया गया कि दामोदर वैली कॉरपोरेशन की 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन में तकनीकी खराबी के कारण सप्लाई बाधित हुई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब आठ बजे डीवीसी और बांसजोड़ा आरएस के बीच हाईटेंशन लाइन में हेवी जर्क महसूस किया गया,जिसके बाद दो स्थानों पर तारें टूट कर गिर गईं।तीन जगह जम्फर उड़ा दिया है।डिस पंचर हुआ है।रातभर फॉल्ट की तलाश की गई, लेकिन बारिश और अंधेरे के कारण मरम्मत कार्य नहीं हो सका।मंगलवार सुबह डीवीसी कर्मियों को पता चला कि तीन से चार स्थानों पर 33 हजार वोल्ट की लाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।डीवीसी के अधिकारियों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण मरम्मत में काफी परेशानी आ रही है। फिलहाल रामकनाली फीडर के माध्यम से वैकल्पिक आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि,बांसजोड़ा आरएस में भी कुछ मरम्मत की आवश्यकता है। जिसे पूरा करने के बाद ही वैकल्पिक सप्लाई चालू की जा सकेगी।जेबीवीएनएल के कर्मी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

आवश्यक सेवाएं ठप,अस्पताल में अंधेरे में इलाज,,

बिजली संकट का सबसे बुरा असर कनकनी स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला,जहां जनरेटर की सुविधा नहीं होने के कारण डॉक्टरों और नर्सों को मोमबत्तियों और मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इलाज करना पड़ा। आपातकालीन सेवा बाधित रही और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पोस्ट ऑफिस और बैंकिंग सेवाएं प्रभावित,,

लोयाबाद पोस्ट ऑफिस का सारा कार्य ठप हो गया है।पोस्ट मास्टर ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण कंप्यूटर से जुड़ी सभी प्रविष्टियां बंद हैं,जिससे पत्र,पार्सल और मनी ऑर्डर का वितरण संभव नहीं हो पा रहा है।स्थानीय बैंकों में भी लेनदेन ठप है।

मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित,,,

बिजली गुल होने से मोबाइल टावरों में भी बैकअप सप्लाई समाप्त हो चुकी है,जिसके कारण मोबाइल नेटवर्क सेवा बाधित हो गई है। लोग कॉल और इंटरनेट सेवाओं से वंचित हैं।

स्थानीय लोगों में नाराजगी,,

बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। लोग लगातार विभागीय कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं और जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वे हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं और मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

लोयाबाद बांसजोड़ा 12 नंबर में एक बार फिर भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है।सोमवार शाम को संतोष भुईयां के आंगन में बने गोफ से...
15/07/2025

लोयाबाद बांसजोड़ा 12 नंबर में एक बार फिर भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है।सोमवार शाम को संतोष भुईयां के आंगन में बने गोफ से गैस का भारी रिसाव शुरू हो गया,जिसकी लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं।अचानक हुए इस रिसाव से इलाके में हड़कंप मच गया है और ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं।गैस का रिसाव उसी गोफ से हो रहा है जो 28 जून को संतोष भुईयां के आंगन में बना था। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा इसे भरने की कोशिश की गई थी,लेकिन स्थानीय लोगों ने केवल खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए विरोध किया। तब से यह गोफ जस का तस बना हुआ है,और अब वह गंभीर खतरे में बदल गया है।

रोजाना जहरीली हवा में सांस ले रहे लोग,,,

संतोष भुईयां के अलावा महेन्द्र भुईयां,झगरू भुईयां,सुनील कुमार, चंदन कुमार,नरेश चौहान,कौशल्या देवी,देवनाथ राम,राधेश्याम भुईयां शम्भूनाथ भुईयां,बैजनाथ कुमार राम समेत कई परिवार गोफ से महज दस मीटर की दूरी पर रह रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पिछले चार वर्षों से गैस रिसाव और जलती आग की समस्या झेल रहे हैं। जहरीली गैस से कई लोग सांस, दमा और खांसी जैसी बीमारियों के शिकार हो चुके हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि बीसीसीएल प्रबंधन केवल औपचारिकता निभा रहा है और पुनर्वास की बातें केवल कागजों तक सीमित हैं।ग्रामीणों का कहना है,ऐसे हालातों में हमारे परिवार और बच्चों की जान लेना तय है।

विद्यालय को किया गया शिफ्ट,,

गैस और आग के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए बांसजोड़ा प्राथमिक विद्यालय को पांच दिन पहले सेन्द्रा 10 नंबर में स्थानांतरित कर दिया गया है।लगभग 30 बच्चों की पढ़ाई अब दूसरे स्थान पर हो रही है। स्कूल पर खतरा मंडरा रहा था,जिससे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया।

प्रबंधन ने माना चूक,,,

बांसजोड़ा प्रबंधन ने माना है कि गोफ को भरने नहीं देना एक गंभीर चूक थी।अधिकारियों का कहना है कि गोफ खुला रहने से उसमें ऑक्सीजन पहुंच रही है,जिससे आग और अधिक भड़क रही है। यदि समय रहते गोफ की भराई कर दी गई होती तो स्थिति इतनी भयावह नहीं होती। ग्रामीणों की मांग थी कि गोफ को मिट्टी नहीं बल्कि बालू से भरा जाए,ताकि आग पर नियंत्रण पाया जा सके।

कोयला मंत्रालय तक जा चुकी है बात, समाधान अधर में,,,

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोयला मंत्रालय तक के अधिकारी यहां का दौरा कर चुके हैं,लेकिन समाधान अब तक अधर में लटका है।क्षेत्र के लोगों की मांग है कि उन्हें अविलंब सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित किया जाए और इलाके में स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। बताया जा रहा कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं,यह एक धीमी मौत का इलाका बनता जा रहा है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह त्रासदी बड़ी जनहानि में बदल सकती है।

गुमशुदा की तलाश मधु लाल महतो उम्र 36 वर्ष तिलाटांड़ थाना क्षेत्र कतरास के रहने वाले 11.7.25 की शाम से लापता है अगर किन्ही...
14/07/2025

गुमशुदा की तलाश

मधु लाल महतो उम्र 36 वर्ष तिलाटांड़ थाना क्षेत्र कतरास के रहने वाले 11.7.25 की शाम से लापता है अगर किन्ही को मिले तो इस नंबर पर संपर्क करें अनुराधा कुमारी 8002867296

धनबाद पुलिस◆ घटना व उद्भेदन की संक्षिप्त विवरणी:-दिनांक- 03.07.2025 को वादिनी काजल देवी, सचिव विद्यालय, प्रबंधन, समिति, ...
13/07/2025

धनबाद पुलिस
◆ घटना व उद्भेदन की संक्षिप्त विवरणी:-
दिनांक- 03.07.2025 को वादिनी काजल देवी, सचिव विद्यालय, प्रबंधन, समिति, प्राथमिक विद्यालय, सिजुओआ के द्वारा सूचना दिया गया कि रात्री में विद्यालय का ताला तोड़ कर शिक्षा विभाग झारखण्ड सरकार के द्वारा लगाया गया SMART TV (109 cm), पानी भरने वाला मोटर तथा अन्य सामान को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके संबंध में जोमगाना थाना कांड सं0- 19/2025 दि0- 03/07/25 धारा- 302(2)/334(1) BNS- 2023 दर्ज किया गया।
कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड का त्वरित अनुसंधान, गिरफ्तारी एवं उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा मानवीय सुत्रों व तकनिकी रूप से अनुसंधान करते हुए कांड का त्वरित अनुसंधान कर न केवल कांड का खुलासा किया गया बल्कि इसमें संलिप्त 04 (चार) अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में चोरी किये गये सामानों को भी बरामद कर लिया गया है। इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तो के विरुद्ध छापामारी जारी है।
◆ गिरफ्तार अपराधकर्मियों की विवरणी:-
* निक्की कुमार उर्फ मकुआ पे0- कारो रविदास सा0- सिजुओआ 02 नम्बर
* मुकुल कुमार उर्फ मकड़ी पे0- स्व0 मोला गोस्वामी सा0- टाटा सिजुओआ 01 नम्बर
* हर्ष कुमार सिंह उर्फ टिकु कुमार पे0- शाही सिंह सा0- सिजुओआ 02 नम्बर
* पिटु सिंह पे0- रामजगन सिंह सा0- सिजुओआ 02 नम्बर
सभी थाना- जोमगाना, जिला- धनबाद।
◆ बरामद सामग्री की विवरणी:-
* Reconnect कम्पनी का Smart Tv (109 cm) जिसका मोडेल नं0- 43F4330S
* LG कम्पनी का AC का Outdoor
* LG कम्पनी का AC का Compressor
-:धनबाद पुलिस:-
संक्षेप में अनुवाद:
यह प्रेस विज्ञप्ति धनबाद पुलिस द्वारा जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि 03.07.2025 को प्राथमिक विद्यालय, सिजुओआ से एक स्मार्ट टीवी (109 सेमी), पानी भरने वाला मोटर और अन्य सामान चोरी हो गया था। इस संबंध में जोमगाना थाना में 302(2)/334(1) BNS- 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और मानवीय तथा तकनीकी स्रोतों का उपयोग करके जांच की। उन्होंने न केवल इस मामले का खुलासा किया बल्कि इसमें शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम:
* निक्की कुमार उर्फ मकुआ
* मुकुल कुमार उर्फ मकड़ी
* हर्ष कुमार सिंह उर्फ टिकु कुमार
* पिटु सिंह
सभी जोमगाना, धनबाद के निवासी हैं।
बरामद सामान:
* Reconnect कंपनी का 109 सेमी स्मार्ट टीवी (मॉडल नंबर: 43F4330S)
* LG कंपनी के AC का आउटडोर यूनिट
* LG कंपनी के AC का कंप्रेसर

लोयाबाद।बासदेवपुर 14 नंबर के रहने वाले रितेश कुमार 28 वर्ष की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।यह हादसा शुक्रवार की...
13/07/2025

लोयाबाद।बासदेवपुर 14 नंबर के रहने वाले रितेश कुमार 28 वर्ष की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।यह हादसा शुक्रवार की रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच जामताड़ा के नारायणपुर और नवाडीह के बीच डायवर्सन वाले रास्ते पर हुआ,जब उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई।हादसे में पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।रितेश 11 जुलाई को अपने तीन दोस्तों के साथ दो बाइक पर सवार होकर धनबाद से सुलतानगंज गया था। वहां से जल भरकर उन्होंने देवघर और बासुकीनाथ में जलार्पण किया। 12 जुलाई को तीर्थ यात्रा से लौटते समय यह दुर्घटना हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही रितेश के परिजन उसे लेकर धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जैसे ही रितेश की मौत की खबर गांव पहुंची,पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।रितेश मिशो कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था और परिवार का मुख्य सहारा था।वह दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था।एक बहन की शादी हो चुकी है,जबकि दो छोटे भाई एंव बहन अभी पढ़ाई कर रहे हैं।रितेश के परिवार में उनकी पत्नी के साथ तीन साल की बेटी और दो माह का बेटा भी है।उनके पिता मथुरा पंडित रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
हादसे में प्रयुक्त बाइक स्पलेंडर थी, जिसकी नंबर प्लेट JH10CF/8276 अंकित है।

Address

Dhanbad

Telephone

+917070494004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 24 MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 24 MEDIA:

Share