24 MEDIA

24 MEDIA 24MEDIA

ब्रेकिंग. पुटकी मूनीडीह मे हुए गोलीकांड का पुलिस ने किया उद्वेदन  धनबाद DSP नौशाद आलम ने मूनीडीह ओपी मे प्रेस वार्ता कर ...
12/10/2025

ब्रेकिंग. पुटकी मूनीडीह मे हुए गोलीकांड का पुलिस ने किया उद्वेदन धनबाद DSP नौशाद आलम ने मूनीडीह ओपी मे प्रेस वार्ता कर दी जानकारी..

पुटकी मूनीडीह मे विगत 27 सितम्बर को इंदुकुरी आउट सोसिंग कंपनी के प्रबंधक गोपाल रेड्डी पर रंगदारी एम कंपनी मे वर्चस्व बनाने को लेकर फारिंग करने वाला अपराधी राहुल मंडल को पुलिस ने मूनीडीह ओपी क्षेत्र से ग्रिफ्तार कर लिया राहुल मंडल के निसान देही पर घटना में उपयोग किए गए हथियार पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया

वही धनबाद डीएसपी नौशाद आलम ने मूनीडीह ओपी मे प्रेस वार्ता कर बताया कि मूनीडीह ओपी क्षेत्र के रहने वाला राहुल कुमार मंडल ने इंदुकुरी प्रबंधक गोपाल रेड्डी पर अपने लोगो के लिए रोजगार देने का दबाब व रंगदारी कर पैसे उगाही लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था घटना मे इंदु कुरी कंपनी के प्रबंधक गोपाल रेड्डी को जाघ के पिछले भाग मे गोली लगी थी.

वारदात मे इंदुकुरी प्रबंधक के ड्राइवर भी रेकी करने मे शामिल थे जिसे पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया.. राहुल का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा.पुलिस और भी बिंदु पर जांच कर रही
धनबाद डीएसपी नौशाद आलम

8 साल बाद धनबाद लौटे पूर्व विधायक संजीव सिंह, सिंह मेंशन में भव्य स्वागत की तैयारी, पहली तस्वीर में दिखे स्वस्थ
12/10/2025

8 साल बाद धनबाद लौटे पूर्व विधायक संजीव सिंह, सिंह मेंशन में भव्य स्वागत की तैयारी, पहली तस्वीर में दिखे स्वस्थ

लोयाबाद में हजरत अज़ीज़ शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स कुल शरीफ के साथ सम्पन्न, अमन-ओ-मोहब्बत का पैग़ाम गूंजालोयाबाद...
12/10/2025

लोयाबाद में हजरत अज़ीज़ शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स कुल शरीफ के साथ सम्पन्न, अमन-ओ-मोहब्बत का पैग़ाम गूंजा

लोयाबाद।
लोयाबाद स्थित हजरत सैयद अब्दुल अज़ीज़ शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-मुबारक शुक्रवार की शाम कुल शरीफ की रस्म के साथ रूहानी माहौल में सम्पन्न हो गया। पूरे सप्ताह तक चले इस उर्स के दौरान अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी और समापन मौके पर इलाक़े में अमन-ओ-मोहब्बत का पैग़ाम गूंज उठा।

कुल शरीफ के आयोजन में लोयाबाद सहित आसपास के 16 गांवों के कौमी पंचायत के पदाधिकारी, उलेमाओं, बुजुर्गों और अकीदतमंदों ने शिरकत की। रस्म-ए-कुल के बाद मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया, जिसमें नात-ए-पाक और सलाम पेश किए गए। इसके बाद उलेमाओं ने मुल्क में अमन, सलामती और भाईचारे की दुआ मांगी।

दुआ के बाद लंगर-ए-खास और फातेहा की तकसीम की गई। जायरीन ने तबर्रुक हासिल किया और हजरत के आस्ताने पर हाज़िरी देकर मनौतियां मांगीं।

इस मौके पर मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, जनरल सेक्रेटरी असलम मंसूरी, तथा लोयाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने उर्स की सफलता पर सभी सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने विशेष रूप से लोयाबाद पुलिस प्रशासन, लोयाबाद पूजा समिति, और स्थानीय स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि हजरत अज़ीज़ शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है, जहां हर मज़हब के लोग बराबर की अकीदत के साथ हाज़िरी लगाते हैं।सफल बनाने में निसार मंसूरी मुर्तजा अंसारी पूर्व सदर मो कलीम अबुल रउफ,मो मकसूद मो आज़ाद सिकंदर आजम, मो जमाल,सक्रिय थे।

पिता इरफान अंसारी Irfan Ansari स्वास्थ्य मंत्री हैं — और बेटे को भी “एड्रेनालिन लेवल” चेक करने का शौक है 😎सनरूफ से बाहर ...
12/10/2025

पिता इरफान अंसारी Irfan Ansari स्वास्थ्य मंत्री हैं — और बेटे को भी “एड्रेनालिन लेवल” चेक करने का शौक है 😎

सनरूफ से बाहर निकलकर हवा खाने निकले थे कृष अंसारी, लेकिन हवा थोड़ी ज़्यादा लग गई — अब DC Ranchi ने ₹3,650/- फाइन की ठंडी हवा लगवा दी 💸

रिल्स तो वायरल हुई, पर अब लगाम भी “ऑफिशियली” लग गई है।
कानून सबके लिए बराबर है… बस कुछ लोगों तक थोड़ी देर से पहुँचता है 😏

  हीरालाल महतो ने अभद्र टिप्पणी के खिलाफ थाने में दी शिकायत #धनबाद : आजसू पार्टी के युवा नेता हीरालाल महतो ने शनिवार को ...
11/10/2025

हीरालाल महतो ने अभद्र टिप्पणी के खिलाफ थाने में दी शिकायत

#धनबाद : आजसू पार्टी के युवा नेता हीरालाल महतो ने शनिवार को सरायढेला थाना में ज्योत्स्ना केरकेट्टा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। हीरालाल ने आरोप लगाया कि केरकेट्टा ने उनके और कुड़मी समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी की, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

हीरालाल महतो ने कहा कि कुड़मी समाज अपने अधिकारों की मांग शांतिपूर्ण और कानूनी तरीके से करता रहा है। उन्होंने बताया कि समाज वर्षों से ST दर्जे की मांग के लिए लोकतांत्रिक आंदोलन चला रहा है और आगे भी कानूनी दायरे में रहकर अपनी लड़ाई जारी रखेगा।

AJASU youth leader Heeralal Mahto filed a written complaint at Saraiyadhela police station against Jyotsna Kerketta for making derogatory remarks against him and the Kudmi community. He emphasized that the community will continue its legal and peaceful struggle for ST status.

🚨 भारत ने अफगानिस्तान को 20 एम्बुलेंस सहित अन्य चिकित्सा उपकरण उपहार में दिए, जो अफगान लोगों के प्रति उसके दीर्घकालिक सम...
11/10/2025

🚨 भारत ने अफगानिस्तान को 20 एम्बुलेंस सहित अन्य चिकित्सा उपकरण उपहार में दिए, जो अफगान लोगों के प्रति उसके दीर्घकालिक समर्थन को दर्शाता है।

दिल्ली की दरियादिली पर अफगानियों ने खोल दिया दिल, दोस्ती की जमकर तारीफ

*धनबाद में खौफनाक घटना! प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को घरवालों ने मार डाला*धनबाद में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के हर...
11/10/2025

*धनबाद में खौफनाक घटना! प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को घरवालों ने मार डाला*

धनबाद में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में कपिल कुमार राय (32 वर्ष) की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को प्रेमिका के घर में ही छिपाने का प्रयास किया गया।

कपिल गुरुवार की रात से ही गायब था। हत्या का आरोप प्रेमिका के ही नाना गंगा ठाकुर पर लगा है। पुलिस ने गंगा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। वह रेलवे का रिटायर्ड कर्मी है। बाद में तोपचांची तथा हरिहरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कपिल शादीशुदा है और उसका छह माह के एक पुत्र भी है।

*धारदार हथियार से किया वार, गला भी घोंटा*

कपिल के हाथ-पैर को बांधकर उस पर धारदार हथियार से वार किया गया है। शव की जांच करने पर पता चला कि पीछे गर्दन पर गहरा कटा हुआ है। पीठ पर कई जगह कटे के निशान हैं। प्रतीत होता है कि गला भी घोंटा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेरहमी से युवक की हत्या की गई है। शव की स्थिति देखकर लग रहा है कि हत्या में तीन-चार लोगो के शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त खून से सनी तलवार व अन्य हथियार जब्त किए हैं।

*पुलिस को शव उठाने से रोका, आरोपी की बाइक फूंकी*

कपिल राय गुरुवार की रात से ही गायब था। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। तभी किसी बच्चे ने बताया कि कपिल गंगा ठाकुर के घर में बैठा है। इस दौरान गांव के कुछ युवक गंगा के घर में जबरन घुस गए। अंदर देखा कि कपिल का लहूलुहान शव पड़ा है। पुलिस को सूचना दी गई। शुक्रवार की दोपहर को पुलिस हरिहरपुर गांव पहुंची और घर की जांच की। घरवालों से पूछताछ के तुरंत बाद प्रेमिका के नाना गंगा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब पुलिस शव का पंचनामा करने लगी तो परिजन समेत भारी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। भारी बवाल शुरू हो गया। आक्रोशित लोगो ने मौके पर खड़ी गंगा की बाइक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस को काफी आक्रोश का सामना करना पड़ा। परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। दोपहर ढाई बजे जो बवाल शुरू हुआ, रात साढ़े नौ बजे तक जारी रहा। विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, हरिहरपुर मुखिया इरफान अंसारी, पंचायत समिति सदस्य शंकर पांडेय, जमराम महतो की टीम से मोतीलाल महतो भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने में मदद की। इसके बाद रात में ही पुलिस ने शव को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।

लोयाबाद पंजाबी मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह मुख्य सड़क पर लोकल सेल के कोयला ट्रकों की भारी संख्या में खड़े होने से घंटों...
11/10/2025

लोयाबाद पंजाबी मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह मुख्य सड़क पर लोकल सेल के कोयला ट्रकों की भारी संख्या में खड़े होने से घंटों तक यातायात ठप रहा। सुबह छह बजे से लेकर दोपहर तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम के कारण स्कूल वैन, एम्बुलेंस और ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सड़क के दोनों ओर ट्रकों की कतार

मुख्य सड़क पर ट्रकों की लंबी कतार लगने से सड़क की चौड़ाई आधी रह गई। परिणामस्वरूप, दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहन फंस गए। बाइक, ऑटो, टोटो और मालवाहक गाड़ियां घंटों तक जाम में जकड़ी रहीं। जाम के बावजूद पुलिस या ट्रैफिक कर्मियों की कोई मौजूदगी नहीं दिखी।

यह एक मात्र मार्ग, जाम से पूरे क्षेत्र की रफ्तार थमी

यह मार्ग लोयाबाद से कतरास, छाताबाद, बाघमारा और राजगंज जाने वालों के लिए एकमात्र मुख्य मार्ग है। सड़क जाम होने से पूरे इलाके में वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहती है। रोजाना जाम लगने से कामकाजी लोगों, स्कूली बच्चों और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रोजमर्रा की समस्या बनी स्थिति

आसपास के लोगों ने बताया कि पंजाबी मोड़ के पास जाम की यह स्थिति लगभग हर दिन रहती है। बाँसजोड़ा कोलियरी कोल डंप में दर्जनों ट्रक कोयला लोड करने आते हैं, परंतु ट्रकों की पार्किंग के लिए कोई अलग स्थान नहीं बनाया गया है। सभी ट्रक सड़क पर ही कतारबद्ध रहते हैं, जिससे यातायात ठप हो जाता है।

बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कोल सेल का काम यहां से चल रहा है, तो ट्रकों की आवाजाही के लिए अलग पार्किंग या लाइनिंग व्यवस्था होनी चाहिए।
स्थानीय निवासी मोहम्मद फारूक़ ने कहा, “बीसीसीएल को ट्रकों की लाइनिंग और निगरानी के लिए गार्ड या सीआईएसएफ जवान तैनात करने चाहिए। इससे सड़क पर जाम की स्थिति से बचा जा सकता है।”

जिम्मेदार विभागों की चुप्पी से लोगों में नाराजगी

स्थानीय लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद न तो पुलिस और न ही कोलियरी प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।

लोयाबाद।लोयाबाद में हज़रत सैयद अब्दुल अज़ीज़ शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के उर्स-ए-मुबारक के पांचवें रोज़ गुरुवार की शाम या...
11/10/2025

लोयाबाद।
लोयाबाद में हज़रत सैयद अब्दुल अज़ीज़ शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के उर्स-ए-मुबारक के पांचवें रोज़ गुरुवार की शाम यादगार कौव्वाली का आयोजन हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मशहूर कौव्वाल ताहिर चिश्ती (बरेली) और साकिब अली साबरी (अयोध्या) के बीच बेहतरीन मुकाबला हुआ, जिसने पूरी रात महफिल को रूहानी रंग से भर दिया।

शाम से शुरू हुआ यह मुकाबला सुबह 5:30 बजे तक जारी रहा। पूरे इलाके में कौव्वाली की आवाज़ गूंजती रही और सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रोता आख़िरी लम्हों तक डटे रहे। भीड़ इस क़दर मग्न थी कि कोई भी मैदान छोड़ने को तैयार नहीं था।

कौव्वाली की शुरुआत नातिया कलाम “पढ़ो सल्ले अला, सल्ले अला, मेरे शाहे बतहा शाने करम...” से हुई, जिसके बाद साकिब अली साबरी ने “अगर बुझ गई तो कोई ग़म न होगा” जैसे कलाम पेश कर महफिल को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके एक से बढ़कर एक कलाम पर दर्शकों ने “वाह वाह” और “माशाअल्लाह” की गूंज से महफिल को गर्म रखा।

मुकाबले के दौरान ताहिर चिश्ती ने भी अपनी बुलंद आवाज़ और बेहतरीन साज़ के साथ नात और हम्द के तराने गाए, जिससे माहौल पर एक रूहानी सुकून छा गया। कई जगह पर दोनों कौव्वालों के बीच जबाबी कलामों ने महफिल को जोश से भर दिया।

मेले में भारी भीड़ उमड़ी। आसपास के इलाकों के अलावा दूरदराज़ से भी जायरीन पहुंचे थे। महिलाएं और बच्चे झूलों, दुकानियों और मिठाइयों का आनंद उठाते नजर आए। उर्स मैदान रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट से जगमगा उठा था।

उर्स कमेटी के सदर इम्तियाज अहमद, जनरल सेक्रेटरी असलम मंसूरी तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने बताया कि हज़रत अब्दुल अज़ीज़ शाह बाबा का उर्स गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है। हर साल की तरह इस बार भी सभी धर्मों और समुदायों के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए। उन्होंने कहा
“यह उर्स अमन, मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम देता है। यहां कदम-कदम पर गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।”

रातभर चली इस महफिल का समापन कलाम “नाना मदीना हमसे छूट गया” पर हुआ, जिसे सुनकर कई श्रोता भावुक हो उठे। उर्स की इस रात ने लोयाबाद की फिज़ा को मोहब्बत और अकीदत की खुशबू से महका दिया।

जिले में पुलिस का एंटी क्राइम चेकिंग अभियान: नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा, असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंपजिला पु...
11/10/2025

जिले में पुलिस का एंटी क्राइम चेकिंग अभियान: नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा, असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप

जिला पुलिस के नेतृत्व में शुक्रवार को जिले भर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ शुरू किए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, नशाखोरी पर रोक लगाना, आपराधिक गतिविधियों का दमन करना, यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना और आम जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना था।

अभियान के तहत पुलिस टीमों ने देर रात तक सड़क किनारे, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबा और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग की। इस दौरान अड्डेबाज़ी, जुआ, लॉटरी, अवैध शराब की बिक्री और नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।

वाहन चेकिंग के दौरान जिनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं पाए गए, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई।

सभी थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया, जिससे आम लोगों में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में भय का वातावरण बना। कुछ स्थानों पर नशे की हालत में पाए गए लोगों को चेतावनी दी गई, जबकि कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

इस अभियान के चलते शाम होते-होते असामाजिक गतिविधियाँ काफी हद तक कम हो गईं। पुलिस द्वारा लगातार इस तरह की कार्रवाई से जिले में कानून व्यवस्था मजबूत हो रही है।

पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि नशाखोरी, अवैध शराब, जुआ और लॉटरी जैसी सामाजिक बुराइयों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और इन मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।

साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें, ताकि शांति और अनुशासन का माहौल बना रहे।

पुलिस की इस मुहिम से असामाजिक तत्वों में हड़कंप है, जबकि आम लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे अपराधों पर नियंत्रण संभव है और लोगों में सुरक्षा की भावना भी प्रबल होती है।

बसपा की महारैलीलगभग चार साल बाद गुरुवार को लखनऊ में मायावती ने एक विशाल रैली में हुंकार भरी. लेकिन ये हुंकार ताकत की है ...
10/10/2025

बसपा की महारैली

लगभग चार साल बाद गुरुवार को लखनऊ में मायावती ने एक विशाल रैली में हुंकार भरी. लेकिन ये हुंकार ताकत की है या वर्चस्व बचाने और चुनौतियों के डर का शक्ति प्रदर्शन?

महिला पत्रकारों की एंट्री पर बैनदिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबानी फरमान
10/10/2025

महिला पत्रकारों की एंट्री पर बैन

दिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबानी फरमान

Address

Dhanbad
828101

Telephone

+917070494004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 24 MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 24 MEDIA:

Share