24 MEDIA

24 MEDIA 24MEDIA
(1)

गोमो में कोबरा ने ली युवक की जान, पसरा मातमधनबाद गोमो के जीतपुर निवासी सह स्नैक सेवर अमित कुमार गुप्ता की बीती रात सर्प ...
14/12/2025

गोमो में कोबरा ने ली युवक की जान, पसरा मातम

धनबाद गोमो के जीतपुर निवासी सह स्नैक सेवर अमित कुमार गुप्ता की बीती रात सर्प दंश से मौत हो गई,स्नैक सेवर अमित लोगों के घरों से सांप पकड़कर जंगलों में छोड़ा करता था,उसे जानवरों से काफी लगाव था.

बताया जाता है कि अमित कोबरा सांप को रेस्क्यू कर अपने घर लाया था तथा उस सांप के साथ खेल रहा था तभी सांप ने अमित को डंस लिया,आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे सर्प दंश अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एस एन एम एम सी एच धनबाद ले जाने की सलाह दी गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है,वहीं मृतक के मां,पिता,पत्नी तथा बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है.

दिल्ली रामलीला मैदान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह  के साथ “वोट चोर–गद्दी छोड़” रैली में धनबाद से 500 कार्यकर्ताओं ...
14/12/2025

दिल्ली रामलीला मैदान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के साथ “वोट चोर–गद्दी छोड़” रैली में धनबाद से 500 कार्यकर्ताओं की भागीदारी

नई दिल्ली / धनबाद।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित “वोट चोर–गद्दी छोड़” महारैली में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में करीब पाँच सौ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता शामिल हुए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मताधिकार किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार है। यह ऐसा अधिकार है जिसमें अमीर और गरीब, शक्तिशाली और कमजोर—सभी बराबर होते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार अपने प्रशासनिक तंत्र और संस्थाओं का दुरुपयोग कर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है, जिससे आम नागरिक के वोट के अधिकार पर खतरा उत्पन्न हो गया है।

श्री सिंह ने कहा कि देश के जननेता आदरणीय राहुल गांधी जी लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए “वोट चोर–गद्दी छोड़” अभियान चला रहे हैं। इस मुहिम के तहत देशभर में जनता अपने मताधिकार की रक्षा के लिए संगठित होकर सड़कों पर उतर रही है।

रामलीला मैदान में आयोजित इस विशाल रैली में पाँच लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि देश की जनता अब जाग चुकी है और वोट चोरी के सहारे सरकार नहीं बनने देगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र, संविधान और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी।

कार्यक्रम में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रमुख रूप से धनबाद जिला कांग्रेस के रमेश जिंदल, क्यूम खान, दिनेश यादव, मंटू दास , शाहीद कमर , ईरफान खान, नवीन सिंह, बाबू अंसारी,आशिफ रजा, सरफराज आलम, अछयवर प्रसाद , अख्तर खान गुडडू भगवान दास, जय प्रकाश चौहान, शाहील खान, प्रदीप पांडेय, बिनोद शर्मा, गोपाल कृष्ण चौधरी, देवेंद्र कुमार, गंगा बाल्मिकी, शशी नाथ तिवारी, योगेश रजक, भोला सिंह, देवेंद्र पासवान श्याम कुमार साव, राजा अंसारी, मनोहर दास , फैज अहमद, अकिव जावेद, अनू पासवान, मिस्टर खान, कृष्णा पटेल, नितू देवी, निखत प्रविण, मिना देवी, प्रदीप मुर्मू उपस्थित रहे।

वतन से गद्दारी! पाकिस्तानी जासूसों के जाल में फंसा देशद्रोही…असम के तेजपुर से रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी कुलेंद्र शर्मा ग...
14/12/2025

वतन से गद्दारी!

पाकिस्तानी जासूसों के जाल में फंसा देशद्रोही…
असम के तेजपुर से रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी कुलेंद्र शर्मा गिरफ्तार।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा खुलासा—
कुलेंद्र शर्मा के पास गोपनीय सैन्य दस्तावेज मिले हैं।
बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से पाकिस्तानी जासूसों के संपर्क में था।

14/12/2025

आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा किए जा रहे खनन कार्य और नगर निगम के कचरा डम्पिंग स्थल में लगी आग ने लोयाबाद वासियों का जीना मुहाल कर दिया है।महीनों से उड़ रही खनन की धूलकणों के बीच अब कचरा डम्पिंग से उठ रहा जहरीला धुआं लोगों के लिए दोहरी आफत बन चुका है।ज्ञात हो कि आउटसोर्सिंग कंपनी के खनन के कारण पूरा लोयाबाद क्षेत्र लंबे समय से धूलकणों की चपेट में है।खनन से उड़ने वाली धूल छाई की तरह वातावरण में फैलकर ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रही है।खासकर रात के समय धूलकणों का स्तर काफी बढ़ जाता है।सुबह होते ही लोगों के आंगन,छत और वाहनों पर छाई की मोटी परत जमी मिलती है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या पर अब तक प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इसी बीच नगर निगम के कचरा डम्पिंग स्थल में पिछले कई महीनों से आग सुलग रही है,जो लगातार फैलती जा रही है।इस आग से उठ रहा धुआं जहरीली गैस की तरह पूरे इलाके में फैल रहा है।चिकित्सकों के अनुसार कचरे की आग से निकलने वाला धुआं कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रूप में वातावरण में घुल रहा है,जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक है।इससे दमा के मरीजों, हृदय व सांस के रोगियों,बच्चों और बुजुर्गों की परेशानी लगातार बढ़ रही है।स्थानीय निवासी परवेज अंसारी ने बताया कि पहले से ही धूल-गर्दा आफत मचाए हुए है और अब कचरे से उठने वाला धुआं जीना दूभर कर रहा है। हालत यह है कि रात में जागकर समय बिताना पड़ रहा है और बच्चे अक्सर बीमार हो रहे हैं।
हसीना खातुन ने बताया कि उन्होंने हाल ही में आंख का ऑपरेशन कराया है।गैस और धुएं के कारण आंखों में तेज जलन होती है।वहीं हुसैन मास्टर ने कहा कि वे पिछले दो वर्षों से कचरा डम्पिंग से निकलने वाली गैस झेल रहे हैं।धुएं से सांस फूलने लगती है।उनके अनुसार इस समस्या से सबसे ज्यादा वृद्ध और बच्चे प्रभावित हैं और अविलंब समाधान जरूरी है।स्थानीय महिला उषा देवी ने कहा कि धूल-गर्दा और गैस ने इलाके के हालात बदत्तर कर दिए हैं।सरकार को इसे तुरंत बंद कराना चाहिए।मिन्ता देवी,जो हृदय और सांस की बीमारी से पीड़ित हैं, ने बताया कि लगातार धूल और गैस की गंध से दवाएं भी असर नहीं कर रही हैं।उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कहां-कहां से कचरा लाकर पूरे इलाके को दूषित किया जा रहा है।क्षेत्र में हर समय असहनीय दुर्गंध फैली रहती है।स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गहरी दहशत है कि लोयाबाद से मात्र तीन किलोमीटर दूर केंदुआडीह राजपूत बस्ती में पिछले करीब दस दिनों से गैस रिसाव की गंभीर घटना जारी है, जिसमें अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है।लोगों का कहना है कि यदि समय रहते नगर निगम और जिला प्रशासन ने कचरा डम्पिंग स्थल की आग पर नियंत्रण नहीं किया,तो लोयाबाद में भी इसी तरह की भयावह घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।इधर,नगर निगम की अपर नगर आयुक्त शिखा कुमारी ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी।उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों से वार्ता कर आगे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।लोयाबाद वासियों ने नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि आउटसोर्सिंग खनन से उड़ रही धूल पर तत्काल नियंत्रण लगाया जाए, कचरा डम्पिंग स्थल में लगी आग को अविलंब बुझाया जाए और जहरीली गैस से लोगों को बचाने के लिए स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

2001 संसद हमले के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि 🇮🇳13 दिसंबर 2001—देश की संसद की रक्षा करते हुए जिन वीर सपूतों ने अपने प्र...
14/12/2025

2001 संसद हमले के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि 🇮🇳

13 दिसंबर 2001—
देश की संसद की रक्षा करते हुए जिन वीर सपूतों ने अपने प्राण न्योछावर किए,
उनका बलिदान भारत कभी नहीं भूलेगा।

आपकी शहादत ने लोकतंत्र की नींव को और मजबूत किया।
नमन है उन अमर जवानों को।
जय हिंद।

  देवघर सड़क हादसे को लेकर चंद्रवंशी समाज का आक्रोश, जातिगत बयान के विरोध में पुतला दहन #धनबाद : देवघर में हुए सड़क हादस...
14/12/2025

देवघर सड़क हादसे को लेकर चंद्रवंशी समाज का आक्रोश, जातिगत बयान के विरोध में पुतला दहन

#धनबाद : देवघर में हुए सड़क हादसे में मृतका के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए युवा अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश रवानी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। उन्होंने कहा कि इस हादसे को षड्यंत्र के तहत राहुल चंद्रवंशी को हत्यारा बताना अत्यंत दुखद और निंदनीय है। श्री रवानी ने स्पष्ट किया कि बिना तथ्य और जांच के किसी व्यक्ति या समाज को बदनाम करना स्वीकार्य नहीं है।

इसी क्रम में शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को रणधीर वर्मा चौक पर चंद्रवंशी समाज के लोगों ने बिहार के एक सामाजिक नेता आशुतोष कुमार द्वारा दिए गए कथित जातिगत बयान के विरोध में पुतला दहन कर भारी आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि आशुतोष कुमार सार्वजनिक रूप से चंद्रवंशी समाज से माफी मांगें, अन्यथा आगे चरणबद्ध आंदोलन और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

इस विरोध प्रदर्शन में बिनोद चंद्रवंशी, पुरुषोत्तम चंद्रवंशी, विकाश बजरंगी, समीर रवानी, दीपक रवानी, राजेंद्र वर्मा, अमर रवानी, मिक्कू रवानी, अमरजी रवानी, दिनेश रवानी, कुणाल कुमार, जेराखान सिंह, अमरजीत कुमार, धीरज रवानी, सन्नी रवानी, दिलीप सिंह, संतोष रवानी, गोपाल रवानी, राजेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग उपस्थित रहे।

अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत के दौरे पर हैं, जिन्हें GOAT India Tour 2025 कहा जा रहा है। हैदराबाद...
14/12/2025

अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत के दौरे पर हैं, जिन्हें GOAT India Tour 2025 कहा जा रहा है।

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मेसी ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्होंने:

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।
मेसी ने राहुल गांधी को खास रूप से साइन की हुई अर्जेंटीना की जर्सी (No.10) गिफ्ट की।

रांची प्रेस क्लब चुनाव 2025: शंभुनाथ चौधरी बने नए अध्यक्ष सचिव अभिषेक सिन्हा, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंहरांची प्रेस क्लब चुना...
14/12/2025

रांची प्रेस क्लब चुनाव 2025:
शंभुनाथ चौधरी बने नए अध्यक्ष
सचिव अभिषेक सिन्हा, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह

रांची प्रेस क्लब चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे. शंभु नाथ चौधरी ने 244 मत प्राप्त कर निर्णायक बढ़त के साथ जीत दर्ज की. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय रंजन को 141 वोट मिले, जबकि सत्य प्रकाश पाठक को 121, शफीक अंसारी को 111, राजेश कुमार सिंह को 109 और पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन को 54 मत प्राप्त हुए.

‘ब्रेक… ब्रेक… ब्रेक!’ — महंगाई आते ही एंकर क्यों चुप हो जाते हैं?  खान सर ने खोली पोल“पुतिन का इंटरव्यू लेने भेज दिया अ...
14/12/2025

‘ब्रेक… ब्रेक… ब्रेक!’ — महंगाई आते ही एंकर क्यों चुप हो जाते हैं? खान सर ने खोली पोल

“पुतिन का इंटरव्यू लेने भेज दिया अंजना ओम कश्यप को?
ये तो UPSC कैंडिडेट का इंटरव्यू भी ठीक से नहीं ले सकतीं!”

खान सर यहीं नहीं रुके ⬇️
🗣️ बोले — लड़वाने में एक्सपर्ट हैं, लेकिन जैसे ही महंगाई, बेरोज़गारी या जनता के सवाल आते हैं…
👉 ब्रेक… ब्रेक… ब्रेक!

📺 टीवी डिबेट की सच्चाई पर सीधा वार!
जनता के मुद्दों पर चुप्पी और शोर-शराबे की पत्रकारिता पर बड़ा सवाल ❓

खान सर का बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है!

13/12/2025

केंदुआ खाली नहीं करेंगे :- ग्रामीण

प्रेस क्लब में बैलेट से मतदान होता है।
13/12/2025

प्रेस क्लब में बैलेट से मतदान होता है।

Address

Dhanbad
828101

Telephone

+917070494004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 24 MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 24 MEDIA:

Share