Swatantr11 News

Swatantr11 News स्वतंत्र सच की आवज

18/05/2025

पश्चिम बंगाल के बकुलतला के हफीजुल सरदार ने शुरू की पैदल हज यात्रा

13/05/2025

झारखंड की लोक-संस्कृति की झलक: तेतुलमारी नगरी कला में चड़क पूजा की धूम

07/05/2025

रामपुर में सीवरेज प्लांट का विरोध तेज, ग्रामीण बोले– हमारी ज़मीन पर जबरन कब्जा

धनबाद: (झारखण्ड)
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर बवाल, रामपुर में तैनात हुआ भारी पुलिस बल
रामपुर विवाद: ग्रामीणों ने ठेका कंपनी पर लगाया ज़मीन कब्जाने का आरोप,
बाघमारा के रामपुर में प्लांट निर्माण पर घमासान, मजिस्ट्रेट निशांत तिवारी को सौंपी गई जांच,
7 मई को होगी विवादित ज़मीन की नापी, रामपुर में टकराव के आसार,
रामपुर भूमि विवाद: मजिस्ट्रेट बोले– नापी तक चलेगा काम, रोकने पर होगी कार्रवाई

15/03/2025

जोगता होली के रंग और जोश में युवा युवती ने मचाई धूम, मटका फोड़ प्रतियोगिता ने बांधा समां

प्रतियोगिता में युवक युवतिया 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर जोरदार किया प्रदर्शन

संजय नोनिया और मुत्ती कुमारी ने मटका फोड़कर प्रतियोगिता को किया अपने नाम

12/03/2025

धनबाद:लोयाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित, होली और रमजान को लेकर प्रशासन सख्त

ज़िला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्नधनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को ...
07/03/2025

ज़िला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि खनन से संबंधित विधि-व्यवस्था का मुद्दा कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी संयुक्त रूप से जवाबदेही होंगे। बीसीसीएल भी सतर्क रहे और यह सुनिश्चित करें कि अवैध खनन को लेकर जिले में विधि व्यवस्था नहीं बिगड़े। अवैध खनन रोकने में थाना और अंचल को सहयोग करें। अवैध खनन के कारण होने वाली घटना की विस्तार से जांच करें। जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करें।

उपायुक्त ने कहा कि कुछ लोग जीएसटी का दुरुपयोग कर अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं। जिस कारण सरकार को राजस्व की हानी होती है। इस दिशा में सभी सतर्क रहे। बीसीसीएल भी इसमें सक्रिय रुप से सहभागिता सुनिश्चित करें।

वहीं उपायुक्त ने हर महीने स्थानीय स्तर पर थाना, अंचल, बीसीसीएल तथा सीआइएसएफ को बैठक कर क्षेत्र के ज्वलंत मामलों पर चर्चा कर समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध खनन में संलिप्त के विरुद्ध कठ

07/03/2025

(झारखण्ड) धनबाद:- सीजुआ
सेन्द्रा जोरिया नदी के अस्तित्व की रक्षा को लेकर आरसीएमयू और जोगता नागरिक समिति ने किया संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस

कांफ्रेंस में वक्ताओं ने कहा कि इसे बचाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह नदी विलुप्त हो सकती है

07/03/2025

तेतुलमुड़ी 6/10 बस्ती के विस्थापन को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच तनाव

पुटकी CO विकासआनंद ने 20 दिनो के अंदर विस्थापित ग्रामीणों के लिए घर बनवाने का दिया आदेश

मंदिर को लेकर बढ़ा विवाद, सबसे बड़ा विवाद मंदिर को हटाने को लेकर मामला आया सामने

बीसीसीएल हिल टॉप के अधिकारी मंदिर को अपनी तरह से हटाने की कर रहे हैं। बात

मंदीर हटाने की कोशिश की गई तो सामूहिक आत्मदाह करने को होंगे मजबूर :- ग्रामीण

ग्रामीण चाहते हैं कि पहले उनके लिए वैकल्पिक आवास कराया जाए उपलब्ध

26/01/2025

#धनबाद के गोबिंदपुर का अद्भुत नज़ारा

प्रतिवर्ष गोबिंदपुर के एनएच-2 दिल्ली कोलकाता मार्ग पर ट्रेलर पर राष्ट्रध्वज को फहराया जाता है।जो आने जाने वाले राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है।

24/01/2025
19/09/2023

ये है कोलनगरी धनबाद बाबू यहां पर बाईक के ऊपर काला हीरा अगर लोड है तो बिना रोक टोक के आराम से जा सकते है। अगर बाईक के ऊपर कोयला लोड नही तो आपको गाड़ी का पूरा दस्तवेज दिखाना होगा। नही दिखाने पर चलान काटा जाता है।
ये नाजरा बैंक मोड़ की है। ये बाबू संभल कर चलें सुराक्षीत रहे।

Address

Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swatantr11 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Swatantr11 News:

Share