28/11/2025
नेरो पंचायत में ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन
बहादुर राय तोपचांची संवाददाता
तोपचांची: धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत नेरो पंचायत में झारखंड सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पंचायत सचिवालय में किया गया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) एजाज हुसैन अंसारी, अंचलाधिकारी (CO) नीलू टुडू, पंचायत समिति सदस्य कुमारी रिंकू, रोजगार सेवक शहाबुद्दीन अंसारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
शिविर के दौरान लाभुकों के बीच धोती-साड़ी, जॉब कार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। वहीं अंचलाधिकारी नीलू टुडू ने मुह जुठाई कराया,योजना के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया। साथ ही पशुधन विकास, बिजली संबंधी आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, माईया सम्मान योजना ,एवं आवास योजना के लिए ग्रामीणों ने आवेदन सौंपे।
कार्यक्रम के दौरान हेमंती देवी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वे कई बार आवेदन जमा कर चुकी हैं, लेकिन पोर्टल में पंजीकरण नहीं होने के कारण लाभ नहीं मिल पाता। इस समस्या को लेकर महिलाओं ने नाराजगी जताई।
शिविर में मुखिया अनुपस्थित पाए गए। इस पर पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मुखिया किसी रिश्तेदार की मृत्यु होने के कारण गए हैं
मौके पर पंचायत सेवक प्रभारी शंकर कर्मकार, रोजगार सेवक मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी, पंचायत समिति सदस्य कुमारी रिंकू, विरघुनाथ महतो, नारायण महतो, हुबलाल महतो, विश्वनाथ महतो, सुरेश महतो, मोहन महतो, अनीता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।