
21/01/2023
*BREAKING NEWS*
*झारखंड सरकार ने सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन के मेनू में बदलाव कर दिया है*
*जानिए मध्याह्न भोजन मेन्यू चार्ट 👇*
सोमवार - चावल, दाल, हरी सब्जी और अंडा करी, शाकाहारी बच्चों को फल
मंगलवार - चावल, छोला और चना की सब्जी के साथ सलाद
बुधवार - हरी सब्जी, सोयाबीन बड़ी युक्त वेज पुलाव और दाल
गुरुवार - चावल, दाल, चोखा और हरी सब्जी भुजिया
शुक्रवार - चावल, दाल, हरी सब्जी, एक उबला हुआ अंडा और शाकाहारी को मौसमी फल
शनिवार - हरी सब्जी, पालक युक्त खिचड़ी, चोखा, आचार और पापड़
झारखंड सरकार के सचिव रवि कुमार के आदेश के मुताबिक, किसी भी हाल में अंडा बच्चों को देना ही है और अगर कोई बच्चा शाकाहारी है तो उसको फल दिया जाना आवश्यक है। साथ ही अगर सोमवार या शुक्रवार को छुट्टी रहती है तो दूसरे दिन अंडा और फल देने को कहा गया है।