Current khabar "Ek Pahal"

Current khabar "Ek Pahal" khabar, jiska intezar kare aapki nazar.

*BREAKING NEWS**झारखंड सरकार ने सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन के मेनू में बदलाव कर दिया है**जानिए मध्याह्न...
21/01/2023

*BREAKING NEWS*

*झारखंड सरकार ने सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन के मेनू में बदलाव कर दिया है*

*जानिए मध्याह्न भोजन मेन्यू चार्ट 👇*

सोमवार - चावल, दाल, हरी सब्जी और अंडा करी, शाकाहारी बच्चों को फल

मंगलवार - चावल, छोला और चना की सब्जी के साथ सलाद

बुधवार - हरी सब्जी, सोयाबीन बड़ी युक्त वेज पुलाव और दाल

गुरुवार - चावल, दाल, चोखा और हरी सब्जी भुजिया

शुक्रवार - चावल, दाल, हरी सब्जी, एक उबला हुआ अंडा और शाकाहारी को मौसमी फल

शनिवार - हरी सब्जी, पालक युक्त खिचड़ी, चोखा, आचार और पापड़

झारखंड सरकार के सचिव रवि कुमार के आदेश के मुताबिक, किसी भी हाल में अंडा बच्चों को देना ही है और अगर कोई बच्चा शाकाहारी है तो उसको फल दिया जाना आवश्यक है। साथ ही अगर सोमवार या शुक्रवार को छुट्टी रहती है तो दूसरे दिन अंडा और फल देने को कहा गया है।

21/01/2023

*(SD) यह दो महिला सिपाही जिस बुजुर्ग का पिटायी कर रही है उनका नाम पांडेय जी है...* कैमूर के एक प्राइवेट स्कूल में पिछले कई दशकों से पढ़ाते हैं... इनकी गलती सिर्फ इतनी थी की साईकिल से जा रहे थे गिर गए ...उठने में थोड़ी देर हो गयी ... इस बाबा ने अगर कोई गलती कर भी दिए होंगे।
तो इतनी भी बड़ी गलती नही है की ....ऐसे जानवर के तरह किसी 70 वर्ष के बुजुर्ग को पीटा जाए ...यह कैसा पुलिसिंग है .. यह कैसा सुशाशन है।

₹ 23/- प्रति किलो की लागत आती है देसी घी बनाने में!चमड़ा सिटी के नाम से प्रसिद्ध कानपुर में जाजमऊ से गंगा जी के किनारे कि...
21/01/2023

₹ 23/- प्रति किलो की लागत आती है देसी घी बनाने में!
चमड़ा सिटी के नाम से प्रसिद्ध कानपुर में जाजमऊ से गंगा जी के किनारे किनारे 10 -12 कि.मी. के दायरे में आप घूमने जाओ तो आपको नाक बंद करनी पड़ेगी! यहाँ सैंकड़ों की तादात में गंगा किनारे भट्टियां धधक रही होती हैं! इन भट्टियों में जानवरों को काटने के बाद निकली चर्बी को गलाया जाता हैं!
इस चर्बी से मुख्यतः 3 ही वस्तुएं बनती हैं!
(1) एनामिल पेंट (जिसे अपने घरों की दीवारों पर लगाते हैं!)
(2) ग्लू (फेविकोल) इत्यादि, जिन्हें हम कागज, लकड़ी जोड़ने के काम में लेते हैं!)
(3) सबसे महत्वपूर्ण जो चीज बनती हैं वह है "देशी घी"

जी हाँ तथाकथित "शुध्द देशी घी"
यही देशी घी यहाँ थोक मण्डियों में 120 से 150 रूपए किलो तक खुलेआम बिकता हैं! इसे बोलचाल की भाषा में "पूजा वाला घी" बोला जाता हैं!
इसका सबसे ज़्यादा प्रयोग भण्डारे कराने वाले भक्तजन ही करते हैं! लोग 15 किलो वाला टीन खरीद कर मंदिरों में दान करके अद्भूत पुण्य कमा रहे हैं!

इस "शुध्द देशी घी" को आप बिलकुल नहीं पहचान सकते!
बढ़िया रवे दार दिखने वाला यह ज़हर सुगंध में भी एसेंस की मदद से बेजोड़ होता हैं!

औधोगिक क्षेत्र में कोने कोने में

* #हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने को दर्ज करायें शिशु पंजी में नाम** #सरकार का प्रयास, सभी से सहयोग की आस*================...
20/01/2023

* #हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने को दर्ज करायें शिशु पंजी में नाम*
* #सरकार का प्रयास, सभी से सहयोग की आस*
================
*रांची*
राज्य में अभी भी ऐसे कई बच्चे हैं, जो विद्यालय नहीं जाते या विद्यालय छोड़ चुके हैं। ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें विद्यालय से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस प्रयास में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अन्तर्गत समग्र शिक्षा के तहत 03-18 साल के बच्चों के विद्यालय में नामांकित होने या नामांकित नहीं होने तथा विद्यालय से ड्रॉप आउट होने से संबंधित जानकारी लेने हेतु शिशु पंजी अद्यतन, 2022-23 संबंधी कार्य पूरे राज्य में छह जनवरी से निःशुल्क किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि इस आयु वर्ग के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाये।

*सभी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें*

इस प्रयास की कड़ी को सशक्त करने के लिए सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षा विभाग के विभिन्न पदाधिकारियों एवं चिह्नित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक परिवार में जाकर उक्त आयु वर्ग के स्कूल जाने वाले, नहीं जाने वाले एवं ड्रॉप आउट बच्चों की जानकारी ली जा रही है। जिसके आधार पर सरकार को राज्य में शिक्षा संबंधी आवश्यक नीति निर्माण एवं शिक्षा योजना में सहयोग मिलेगा। इस कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है।
# # #
===============

19/01/2023
31/12/2022

टुसु पर्ब की झांकी धनबाद की सड़कों पर अपनी अलग ही पहचान के साथhttps://youtu.be/lY76Xw3FV44

31/12/2022

यादव महासभा द्वारा चीन बोर्ड पर शहीद हुए सैनिकों को सम्मान को लेकर अहीर रेजिमेंट की मांग https://youtu.be/oasZeHuKG7A

गम्हरिया, नवडीहा (पंचायत ), घाघरा, गुमला में लोक संवाद कार्यक्रम ,में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री श्री ...
12/12/2022

गम्हरिया, नवडीहा (पंचायत ), घाघरा, गुमला में लोक संवाद कार्यक्रम ,में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।
गम्हरिया, नवडीहा (पंचायत ), घाघरा, गुमला में जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।

08/12/2022

Players of Jharkhand performed well in Brain Bridge Pickle ball championship in Mumbai

08/12/2022

BJP in Gujrat and Congress in Himachal declared winners
celebrating Koylanchal (Dhanbad)

Address

Manohar Nagar, Housing Colony
Dhanbad
826001

Telephone

+917870930322

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Current khabar "Ek Pahal" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Current khabar "Ek Pahal":

Share