Dhanbad samachar

Dhanbad samachar Skpm Lovely

25/05/2025

गिरिडीह के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वाटरफॉल में रविवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। धनबाद के भूली निवासी एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आया था, सभी एफसीआई गोदाम, गिरिडीह में कार्यरत हैं। युवक के मित्र मनीष कुमार ने बताया कि साहिल और ध्रुव गहरे पानी में चले गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से साहिल को बचा लिया गया, लेकिन ध्रुव पानी में डूब गया। सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

08/04/2025

धनबाद जिले में ट्रैफिक व्यवस्था जीरो लेवल पर, लगातार दुर्घटना से लोग डर रहे है , ऊपर बाजार ट्रैफिक लाइट भगवान् भरोसे।

गोविंदपुर ऊपर बाजार में बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त बुरी तरह घायल ।

सूत्रों की माने तो स्टील गेट में चलान काटने के नाम ट्रैफिक पुलिस लेती हैं पैसे ।

गोविंदपुर जाम से त्रस्त केंद्र सरकार और फ्लाई ओवर अभी भी जमीन पर काम नहीं बातें ढकोसला साबित , झारखंड सरकार की भी कोई पहल नहीं ।

#गोविंदपुर:गोविंदपुर ऊपर बाजार में बाइक सवार व्यक्ति भारी वाहन JH02BJ3251 के चपेट मे आ गया जिसमें एक महिल और व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गई जिसे स्थानीय और प्रशासन की मदद से हस्पताल ले जाया गया । बता दे कि ये दुर्घटना गोविंदपुर के लिए आम बात सी होती जा रही ।धनबाद के जी टी रोड गोविंदपुर में लगातार दुर्घटना पर भी जिला प्रशासन के कानों तक इसकी आवाज नहीं जा पा रही है या तो इन बड़ी मुद्दों पर जिला प्रशासन सुस्त नजर आ रही है । ऊपर बाजार में कुछ दिनों तक ट्रैफिक व्यवस्था दी गई थी। लेकिन अभी फिर से पहले वाली स्थिति दिख रही है । ट्रैफिक लाइट तो सिर्फ दिखावा मात्र के लिए लगा दिया गया जो सही से काम तक नहीं करता या कहे तो काम ही नहीं करता । धनबाद में ट्रैफिक व्यवस्था जीरो लेवल पर काम कर रही हैं । ट्रैफिक भगवान् भरोसे चल रही है ।

26/03/2025

गोविंदपुर बीच बाजार में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 7 लोग घायल 1 की मौत
.S #

26/03/2025

गोविंदपुर बीच बाजार के पास भयानक एक्सीडेंट एक कार वाहन बीच में फंसा... निकलने का किया जा रहा प्रयास चार लोग दबने का अनुमान

होटल में ऑर्केस्ट्रा डांसर को मारी गोली:3 घंटे के लिए पति-पत्नी बताकर होटल में रुके थे युवक-युवती,पिस्टल छोड़कर भागा आरोप...
11/01/2024

होटल में ऑर्केस्ट्रा डांसर को मारी गोली:3 घंटे के लिए पति-पत्नी बताकर होटल में रुके थे युवक-युवती,पिस्टल छोड़कर भागा आरोपी,पुलिस जांच में जुटी है…

बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार रात होटल के कमरे में एक ऑर्केस्ट्रा डांसर को उसके साथ ठहरे युवक ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक तो भाग निकला, लेकिन लड़की जैसे-तैसे होटल के रिसेप्शन तक आई। इसके बाद वो वहीं बेहोश खाकर गिर गई। गंभीर हालत में लड़की का इलाज जारी है।दोनों ने पति-पत्नी बताकर 3 घंटे के लिए रूम बुक किया था। फायरिंग से पहले चिकन लॉलीपॉप और मटन कोरमा ऑर्डर किया था।

इधर घटना को अंजाम देने के बाद युवक भाग निकला, लेकिन होटल के सीसीटीवी में उसकी तस्वीरें कैद हुई हैं। गोली प्रेमिका के गाल में लगी है। होटल के रूम से पिस्टल, गोली और खोखा बरामद किया गया है।लड़की ऑर्केस्ट्रा में डांस करती है और वो सिलीगुड़ी की रहने वाली है। होटल के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। मामला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है।आरोपी युवक

होटलकर्मी के अनुसार घटना के बाद दर्द से कराहती हुई लड़की रिसेप्शन पर पहुंची। वो दर्द से चिल्ला रही थी। रिसेप्शन पर पहुंचते ही लड़की बेहोश हो गई। होटल कर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस और संचालक को दी। आनन फानन में घायल लड़की को बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नाजुक स्थिति में उसका इलाज चल रहा है।सूचना पर एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित, मिठनपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

दरअसल,जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी इलाके के एक होटल में एक युवक ने महज तीन घंटा के लिए कमरा बुक किया। उसने होटल के रजिस्टर में लिखवाया की वो डॉक्टर से दिखाने आया है। दोनों पति-पत्नी हैं। इसके बाद होटल कर्मी ने कमरा नंबर 215 दे दिया। देर शाम 7:30 बजे कमरा बुक करने के बाद युवक और युवती ने खाने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक रेस्टोरेंट से अलग-अलग दो जगह पर खाना मंगवाया। एक प्लेट में चिकन लॉलीपॉप और तंदूरी रोटी। दूसरी प्लेट में चावल और मटन कोरमा मंगाया गया था। होटल के ग्राउंड फ्लोर पर बने रेस्टोरेंट से खुद खाना लेकर लड़का ऊपर चला गया। कमरे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद युवक ने लड़की को गोली मार दी। वो हथियार कमरे में छोड़कर भा

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में सोने का पहला दरवाज़ा लग गया है, जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों में ऐसे 13 और दर...
09/01/2024

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में सोने का पहला दरवाज़ा लग गया है, जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों में ऐसे 13 और दरवाज़े लगेंगे

28/10/2023

अपराधियों ने बैंक मोड़ में व्यवसायी दीपक अग्रवाल को नजदीक से गोली मारी,
गर्दन में फंसी है गोली,
हालत नाजुक..

09/02/2023

चोरों ने टायर दुकान मालिक को मारी गोली, स्थिति गंभीर

धनबाद : गोविंदपुर बागसुमा में चोरों ने टायर दुकान मालिक को गुरुवार की अहले सुबह गोली मारकर घायल कर दिया घायल दुकान मालिक आरिफ रजा ने बताया कि वह सुबह टॉयलेट करने के लिए 3 बजे जब घर से बाहर निकला तो देखा कि कुछ लोग उसके दुकान का ताला तोड़ रहे है .

उसने चोरों को देख हो-हल्ला किया तो अपराधियों ने उस पर फायर कर दिया जिससे उसे एक गोली कमर में लगी गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए तो अपराधी फरार हो गए घटना के बाद लोगों की मदद से उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है घायल आरिफ रजा गोविंदपुर थाना अंतर्गत बागसुमा का रहनेवाला बताया जाता है!

03/02/2023
👌👌👌🇮🇳🇮🇳🇮🇳👌👌👌
18/01/2023

👌👌👌🇮🇳🇮🇳🇮🇳👌👌👌

Address

Chhota Ambona
Dhanbad
828201

Telephone

+919801214788

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanbad samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhanbad samachar:

Share