20/06/2023
तोपचांची के सुब्रत मंडल ने बढ़ाया धनबाद का मान
धनबाद : तोपचांची थाना के अंतर्गत कंडेडीह गाँव के रहने वाले सुब्रत मंडल ने आर्टक्राफ्ट्स दुबई द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर किया है , सुब्रत के पिता पेट्रोल पंप में काम करते है , जबकि माता आंगनबाड़ी सेविका है , सुब्रत ने बताया की आर्टक्राफ्ट्स दुबई की कंपनी है , जो दुनिया भर के कलाकारों और कलाकृतियों को बढ़ावा देती है , इनके संस्थापक अनिल केजरीवाल हमेशा नए कलाकारों को आगे लाने के दिशा में कार्य करते है , फादर्स डे के उपलक्ष्य में भी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , इस प्रतियोगिता में 12 जून से ऑनलाइन वोटिंग करवाई गई , जिसमे लगभग 11 देशों से 200 कलाकारों ने भाग लिया , और लगभग 84 देशों से कुल 1 लाख लोगों ने प्रतिभागियों को वोट किया , वोटिंग के माध्यम से पॉपुलर चॉइस अवार्ड रखा गया था , प्रथम , द्वितीय , तृतीय विजेताओं का ऐलान जज के निर्णय से लिया गया , सुब्रत ने बिना किसी शिक्षक की सहायता से स्वयं कलाकृति बनाता है , और लगातार प्रयास की बदौलत अपने स्किल को बेहतर बनाया , सुब्रत 16 वर्ष के है और अभी 12 वी में पढ़ रहे , सुब्रत मध्यमवर्गीय परिवार से आते है , और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी कर रहे है , सुब्रत का कहना है कला के क्षेत्र में भी बेहतर करने का जुनून है , सुब्रत का कहना है की सरकार को कला और कला के पारंपरिक रूपो को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है , सुब्रत की इस कामयाबी में सुब्रत के माता पिता काफ़ी ख़ुश है .