Dhanbad News

Dhanbad News news /media

धनबाद :Raising HS ने गोल्फ़ ग्राउंड में लगाया फ़्री हेल्थ चेकअप , सैकड़ो लोगों की हेल्थ चेकअप .रेजिंग HS ने रविवार को धनबाद...
17/11/2024

धनबाद :

Raising HS ने गोल्फ़ ग्राउंड में लगाया फ़्री हेल्थ चेकअप ,
सैकड़ो लोगों की हेल्थ चेकअप .

रेजिंग HS ने रविवार को धनबाद के गोल्फ़ ग्राउंड में स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया , जँहा सैकड़ो लोगो की की स्वास्थ्य की जाँच की गई , लोगो की , सुगर , यूरिक एसिड , कलेस्ट्रॉल आदि की जाँच की गई , संस्थान के राजा सरकार ने बताया की संस्था का मुख्य उद्देश्य कम ख़र्च में लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना है , संस्था आगे भी ऐसे कैम्प लगाकर लोगो की मुफ़्त स्वास्थ्य जाँच करेगी , संस्थान के द्वारा फ्री सैम्पल कलेक्शन और डिलवरी की सुविधा धनबाद के लोगो को दी जाएगी .

विज्ञापन :प्रिय हीरो ग्राहक नमस्कार।             *GURU KRIPA AUTO,DHANBAD**HERO MOTOCORP LTD*✅ *हीरो कंपनी हीरो डे के शु...
05/08/2024

विज्ञापन :

प्रिय हीरो ग्राहक नमस्कार।
*GURU KRIPA AUTO,DHANBAD*
*HERO MOTOCORP LTD*
✅ *हीरो कंपनी हीरो डे के शुभ अवसर पर आपके लिए लेकर आया है आकर्षक ऑफर* 🌈🌈🌈
✅ सर्विस & एक्सचेंज कार्निवल दिनांक *06 अगस्त 2024 से 09 अगस्त 2024 तक , जिसमें पाए अपनी गाड़ी की सर्विस चार्ज पर 25% तक छूट*
✅ पाए फ़्री *वाशिंग एवं पॉलिश* सभी पेड और जॉयराइड ग्राहकों के लिए .
✅ नि: शुल्क *वीसीआई* जांच
✅ *जॉयराइड* कार्ड बनवाने या रिन्यूअल पर 200 रुपये तक विशेष छूट !
✅️ सर्विस चार्ज पर अतिरिक्त 10% की छूट *गुडलाइफ ग्राहकों के लिए* *और 250 बोनस पॉइंट*
✅️ *पेंटप्रोटेक्शन ट्रीटमेंट पर 35 % की आकर्षक छूट

*और भी बहुत कुछ, विशेष ऑफर का लाभ उठाना ना भूलें* 🏍
✅ *सर्विस*
📞 9204857816 ,9031002505 9204857810,9204857833 ,9204857835, 7909021876 से संबंध में कोई भी जानकारी के लिए. आज ही कॉल करें.

अतः आपसे अनुरोध है कि आप *GURU KRIPA AUTO (DHANBAD)*. *06 अगस्त 2024 से 09 अगस्त 2024* के बीच सर्विस करवाएं एवं ऑफर का लाभ उठाये ! और आपने वाहन को परेशानियों से मुक्त पाए।

आपकी प्रतीक्षा में 🤝
*GURU KRIPA AUTO*(*SARAIDHELA,DHANBAD*)

एक-दूजे के हुए जहीर इकबाल औऱ सोनाक्षी सिन्हा
23/06/2024

एक-दूजे के हुए जहीर इकबाल औऱ सोनाक्षी सिन्हा

28/09/2023

I Love you बोलना चरम होता है। मल्लब आप अंग्रेजी में इससे ज्यादा प्यार कर ही नही सकते। ब्रो, ड्यूड, गायस आदि बोलने में भी दोस्ती वोस्ती वाला तहलका नहीं मचता। पार्टी एनिमल होने से ज्यादा खतरनाक पिंटू के बियाह वाला नागिन डांस लगता है। न जाने कितने अंग्रेजी शब्दो का तो ठीक से Pronunciation (ये भी नही बोला जाता।) नहीं कर पाते।

पक्का दोस्त हो तो ब्रो कोड से कहीं ज्यादा सही "का बे? अबे! चुप बे!" लगता है। मोहतरमा का shy होना कम और लजाना ज़्यादा अच्छा लगता है। मम्मी के good boy कभी बन ही नही पाए काहे कि मम्मी को हिंदी का कपूत ही भाया। पिता जी के अनुसार "एम्प्टी ब्रेन" नही बल्कि दिमाग में गोबर भरा है। जो की एम्प्टी ब्रेन से कहीं ज्यादा तिकड़मी है।

बास्टर्ड, इडियट, डफर समझ नहीं आता और तो कोई चूतिया बोल दे तो सीधे दिल छलनी हो जाता है और वो भोसड़ीके तो हाईये है। मदर सिस्टर करा करे कोई लेकिन महतारी बिटिया बोलिस तो हाथ ही छोड़ने में देर नहीं करते हमारे यू पी वाले। डेस्पसीटो के एक शब्द के बाद बिलबिलाने लगते हैं पर "तू चीज बड़ी है मस्त मस्त कहीं से भी पकड़ कर धुन मिला कर गा ही देते हैं।"

आई लव यू टाई लव यू सुनने से कहीं ज़्यादा जियरा धड़कता है जब वो कह देती हैं "सुनिये! बहुत अच्छे लगते हैं आप हमें" और जो Hug करने को बोल दे कोई तो गंदा वाला दिमाग पहले हस देता है और फिर जवाब देता है टूट पड़ो। लेकिन जब वो कहती हैं कि "गले लगना है!" तो साला मन होता है कश्मीर से कन्याकुमारी एक करके पहुँच जाएं और चपका ले उनको सीने से।

हमे हिंदी(उर्दू वाली), अंग्रेजी(जबरजस्ती वाली) और अवधी(घर वाली) के अलावा कोई तीसरी भाषा नहीं आती। अंग्रेजी तो थोपी भी जाती रही है UP बोर्ड वालों पर। हिन्दी दिवस है मनाइये। कुछ न कर पाइये तो प्रेमचंद की एक आद ठु कहानियो पढ़ लीजिये। मंत्र, निमिक का दरोगा, विद्रोही कुछ भी पढ़ लीजिये। अच्छा ही महसूस करेंगे।

#हिंदी_पखवाड़ा
#मुराही

एक मोटी राखी हुआ करती थी..बडी सी फोम वाली...उपर गन्नु साहब या शुभ लाभ बैठे होते थे..दो रूपये से लेकर पाँच रूपये तक की मो...
31/08/2023

एक मोटी राखी हुआ करती थी..बडी सी फोम वाली...उपर गन्नु साहब या शुभ लाभ बैठे होते थे..दो रूपये से लेकर पाँच रूपये तक की मोटी सी बडी़ राखी गांव की दुकानों में मिलती थी..

बहनें तब बस से आया करती थी...जैसे ही बस,बस अड्डे पर आती..हम भाग लिया करते थे...एक पुराना झोला..जिसमें बताशे,गुड़ या गुजरी हुई करती थी...
राखी बंधवाने का इतना शौक की जब तक कलाई से कोहनी तक सब भर ना जाता तब तक चैन नहीं पड़ता था...उस गुड़ की मिठास आजकल के डिब्बे वाली मिठाई से हजार गुना बेहतर थी..फिर जेब से एक मुडा़ तुडा़ दस का नोट पाके बहन इतनी खुश हो जाती थी कि जैसे उसे कुबेर का खजाना मिल गया हो...
फिर शाम को घर में खीर पूडी़ का दौर चलता...हंसी ठठ्ठा होता और त्योंहार का मजा दुगना हो जाता..
घर में छोटी बहनों से भी उतना ही लगाव था...राखी का धागा इतना पवित्र माना जाता कि आस पडौ़स की लड़कियों से भी राखी बंधवाने में कोई परहेज नहीं था...
मतलब रक्षा वचन संस्कृति में इतना घुला मिला होता था कि बहुत सी बातें अंडरस्टूड हुआ करती थी...
पर वक्त बदल गया..
कच्चे मकानों की जगह कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो गये और दिखावे का लेप लगाकर हमने बना ली उन जंगलो के चौतरफा खानापूर्ति की दीवारें जिसमें बस औपचारिकता की हवा आती है..
दो रूपये की फोम की राखी की जगह चाईनिज राखियों ने ले ली और गुड़ का अपडेटेड वर्जन भी आ गया....
चीजें बदली तो संस्कार भी बदल गये...
रक्षा सुत्र कोरियर होने लगा और दस के नोट को दस गुना बढा़कर ऑनलाइन पेमेंट किया जाने लगा..
वक्त ऐसा कि वक्त ना बचा...और जो वक्त बचा उसमें रिश्तों की मिठास का जायका ही न रहा..
अब बहनें बस से नहीं आती...
अब भाई दस का नोट नहीं निकालता..
अब पडौ़स से राखी नहीं आती..
अब धागा दिखावटी हो गया..
अब गुड़ मिलावटी हो गया..

ज्यादा कुछ नहीं,बस इतनी सी ख्वाहिश है,उम्र के उस पड़ाव पर भी,साथ तुम्हारा.....♥️
20/08/2023

ज्यादा कुछ नहीं,
बस इतनी सी ख्वाहिश है,
उम्र के उस पड़ाव पर भी,
साथ तुम्हारा.....♥️

02/08/2023

अपने जीवन की तुलना किसी से नहीं कीजिए, क्योंकि सूरज और चांद की कोई तुलना नहीं होती, जब जिसका वक्त आता है, वो चमकता है।
सुप्रभात

तोपचांची के सुब्रत मंडल ने बढ़ाया धनबाद का मानधनबाद : तोपचांची थाना के अंतर्गत कंडेडीह गाँव के रहने वाले सुब्रत मंडल ने आ...
20/06/2023

तोपचांची के सुब्रत मंडल ने बढ़ाया धनबाद का मान

धनबाद : तोपचांची थाना के अंतर्गत कंडेडीह गाँव के रहने वाले सुब्रत मंडल ने आर्टक्राफ्ट्स दुबई द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर किया है , सुब्रत के पिता पेट्रोल पंप में काम करते है , जबकि माता आंगनबाड़ी सेविका है , सुब्रत ने बताया की आर्टक्राफ्ट्स दुबई की कंपनी है , जो दुनिया भर के कलाकारों और कलाकृतियों को बढ़ावा देती है , इनके संस्थापक अनिल केजरीवाल हमेशा नए कलाकारों को आगे लाने के दिशा में कार्य करते है , फादर्स डे के उपलक्ष्य में भी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , इस प्रतियोगिता में 12 जून से ऑनलाइन वोटिंग करवाई गई , जिसमे लगभग 11 देशों से 200 कलाकारों ने भाग लिया , और लगभग 84 देशों से कुल 1 लाख लोगों ने प्रतिभागियों को वोट किया , वोटिंग के माध्यम से पॉपुलर चॉइस अवार्ड रखा गया था , प्रथम , द्वितीय , तृतीय विजेताओं का ऐलान जज के निर्णय से लिया गया , सुब्रत ने बिना किसी शिक्षक की सहायता से स्वयं कलाकृति बनाता है , और लगातार प्रयास की बदौलत अपने स्किल को बेहतर बनाया , सुब्रत 16 वर्ष के है और अभी 12 वी में पढ़ रहे , सुब्रत मध्यमवर्गीय परिवार से आते है , और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी कर रहे है , सुब्रत का कहना है कला के क्षेत्र में भी बेहतर करने का जुनून है , सुब्रत का कहना है की सरकार को कला और कला के पारंपरिक रूपो को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है , सुब्रत की इस कामयाबी में सुब्रत के माता पिता काफ़ी ख़ुश है .

Ragneeti ❤️Congratulations to the beautiful couple. They r looking amazing. Beautiful outfits 😍
13/05/2023

Ragneeti ❤️
Congratulations to the beautiful couple. They r looking amazing. Beautiful outfits 😍

29/04/2023

हिम्मत प्रेरणा ❣️

One Leg Dancer 👍

18/04/2023

कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती और प्रतिभा कभी संसाधन की मोहताज नही होती , धनबाद की शान one leg dancer के नाम से चर्चित रेखा मिश्रा की कहानी आपको बहुत प्रेरणा देगी , साक्षात्कार को किया है मिरर मीडिया के लिए Pratigya Lala ने .
https://fb.watch/j_ttOZ-_eJ/?mibextid=irwG9G

08/04/2023

Mention Someone ❣️

Address

Dhanbad

Telephone

+918709632883

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanbad News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhanbad News:

Share