Mudda Jharkhand ka reporter Umesh choubey

Mudda Jharkhand ka reporter Umesh choubey Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mudda Jharkhand ka reporter Umesh choubey, Media/News Company, Dhanbad.

चांद आरा ने  बलियापुर किया नाम रोसन बलियापुर: भिखराजपुर उर्दू मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक मो आजम की बेटी प्रखंड की इकल...
07/12/2023

चांद आरा ने बलियापुर किया नाम रोसन

बलियापुर: भिखराजपुर उर्दू मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक मो आजम की बेटी प्रखंड की इकलौती प्रतिभागी चांद आरा ने जिला स्तर पर इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए सफलता हासिल कर राज स्तर पर अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। चांद आरा का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए होने पर परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। चांद आरा भिखराजपुर उर्दू मध्य विद्यालय की छात्रा है। छात्रा ने ए रिमेडी टू प्रीवेंट टायर पंचर पर अपना मॉडल प्रस्तुत किया था। बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार, बालमुकुंद राणा, मालती सिन्हा, सबीना परवीन, मोहम्मद मेराजुद्दीन ने छात्रा को बधाई दी है।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बिरसिंहपुर पंचायत में बलियापुर : बलियापुर प्रखंड अंतर्गत बिरसिंहपुर पंचायत  म...
07/12/2023

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बिरसिंहपुर पंचायत में

बलियापुर : बलियापुर प्रखंड अंतर्गत बिरसिंहपुर पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उदघाटन प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी, बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा सीओ राम प्रवेश कुमार, मुखिया रंग किस्कू पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र मांझी सिंपती मुर्मू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में सभी विभागों द्वारा स्टॉल मे, आवेदन 2509 में ऑन द स्पॉट 1328 आवेदन का निष्पादन किया गया । आवेदन में अबुआ आवास, 640 मनरेगा जॉब कार्ड, 78 आयुष्मान कार्ड, 123 सावित्री बाई फुले किशोरी योजना 62, , सर्वजन पेंशन 17 योजना, धोती साड़ी 405 समूह कोआम का पौधा 31 कंबल 100 आपूर्ति विभाग, पशुधन योजना 72 , कृषि कुप 29 जाति 33 जन्म प्रमाण पत्र 28 केसीसी 15 श्रमिक पंजीकरण 101 गुरुजी क्रेडिट कार्ड 32 समूह का आईडी वितरण 650 आधार कार्ड राशन संशोधन 76 आदि के स्टॉल दिए गए। इस स्टालों में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी तथा आवेदन लेकर प्राप्त आवेदनों को निष्पादित किया जा रहा था। इस अवसर पर प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी ने उपस्थित सभी लोगों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सबों के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है कि एक ही जगह पर सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ मिल सकता है। मौके पर बीईईओ रीना कुमारी, सीडीपीओ कल्पना कुमारी, सीएचसी प्रभारी डा राहुल कुमार,, कृषि पदाधिकारी अजय पासवान, रंजीत रजवार आदि मौजूद थे।

पंचतत्व में  विलीन हुआ जिला परिषद सदस्य संजय महतोनम आंखों से दिया गया बिदाई बलियापुर: बलियापुर जिला परिषद सदस्य व समाजसे...
07/12/2023

पंचतत्व में विलीन हुआ जिला परिषद सदस्य संजय महतो
नम आंखों से दिया गया बिदाई

बलियापुर: बलियापुर जिला परिषद सदस्य व समाजसेवी 47 वर्षीय दिवंगत संजय कुमार महतो का पार्थिव शरीर गुरुवार को कारीटांड़ शमशान घाट पहुंचा। सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक शामिल रहे। भारी बारिश के बाबजूद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार में झारखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, मायुमो केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी, भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि शेखर सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो, मासस प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो, आशीष महतो, झामुमो नेता जग्गू महतो, गणपत महतो, अधिवक्ता बादल रवानी, अधिवक्ता मोहन महतो, पूर्व मुखिया रफीक अंसारी, मोतीलाल रवानी, पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी, मनोज सिंह, धोनू महतो, मुखिया संजय गोराई, मुखिया दिलीप कुमार महतो, शेखर महतो, पूर्व मुखिया खगेन महतो, मनोज हाड़ी, स्वपन कुमार महतो, मुकुल चन्द्र रोहिदास, बेंगू ठाकुर, बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो, खगेन पांडेय, टिंकू अंसारी, जाबीर मजहर, संतोष राज, जिप सदस्य विकास महतो, चक्रधर महतो, उप मुखिया आफताब खान, आदि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। सभी के आंखों में आसूं छलक रहें थे। पार्थिव शरीर जैसे ही घर से निकला संजय महतो की पत्नी मुखिया रीना देवी, पिता आशाराम महतो, मां अंजना देवी, भाई अजय कुमार महतो, पुत्र प्रतीक महतो, आदित्य कुमार महतो, पुत्री प्रार्ची कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था। मुख अग्नि उसके चाचा ने किया। इसी के साथ संजय कुमार महतो पंचतत्व में विलीन हो गया।

19/09/2023

कुशबेरिया में छाता मेला का आयोजन
बलियापुर : बलियापुर प्रखंड के कुशबेरिया गांव में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी छाता मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक स्वपन कुमार महतो ने बताया कि झारखंड के आदिवासियों एवं कृषक समाज के बीच छाता मेला को एक महत्वपूर्ण मेला के रूप में मनाया जाता है। छाता मेला तब मनाया जाता है जब कृषक समाज धान की खेती कर लिए है और अपने इष्टदेव को छाता देते है कि सावन चला गया है, फसल रोप दिया गया है, अब बारिश को कम कर दें। अति वृष्टि से फसल बर्बाद हो सकती है। साथ ही छाता एकत्रित और संगठित होने का प्रतीक भी है, कि समाज के सभी लोग एक छत्रक के नीचे आ जाएं और संगठित रहें। छाता मेला में एक लकड़ी के चरखी नुमा ढांचे में एक बांस को फसाया जाता है तथा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद बांस में छाता को बांध कर उठाया जाता है। मौके पर सुकलाल मांझी, सुनील कुमार टुडू, राजेश हांसदा, दशरथ मांझी, सुधीर सोरेन, अशोक टुडू, आसीन किस्कू, सरोज हंसदा, लेखनी कुमारी, सरिता कुमारी, रसनीता कुमारी, फुलमुनी देवी आदि मौजूद थे।

19/09/2023

15 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या

एंकरिंग : बलियापुर थाना क्षेत्र के आसनबनी में 15 वर्षीय सीमा दत्ता ने फांसी लेकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली इतनी कम उम्र में जीवन लीला समाप्त करने के पीछे क्या कुछ कारण रहा यह स्पष्ट नहीं हो पाया मामले की सूचना मिलते ही बलियापुर पुलिस एएसआई अयोध्या सिंह के नेतृत्व पर मौके पर पहुंची अपने स्तर से विधि सम्मत पंचनामा कर मृतिका के शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए एसएसएनएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया फिलहाल बलियापुर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है

02/06/2023
12/05/2023

*धनबाद बिग ब्रेकिंग*
लोकेशन सिन्दरी

बलियापुर प्रखंड के बिरसिंहपुर पंचायत के आसनबनी सिंदरी बलियापुर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन द्वारा सड़क दुर्घटना में एक महिला की हुई मौत
क्षत विक्षत अवस्था में पड़ी हुई है शव
सड़क किनारे रहने वाले थुपुला देवी की हुई मौत
56 वर्षीय थुपुला देवी की हुई मौत
गाय बैल को घर घुसाने के क्रम पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुई मौत
स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
लगभग 2 किलोमीटर तक वाहनों की लगी लंबी कतार
सूचना मिलते हैं बलियापुर पुलिस पहुंची मौके पर
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सरकारी मुआवजा की की जा रही है मांग
फिलहाल बलियापुर पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है

Address

Dhanbad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mudda Jharkhand ka reporter Umesh choubey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share