Jeevan News 24

Jeevan News 24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jeevan News 24, Media/News Company, Dhanbad.

दिनांक 05.07.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी किस्म का व्यक्ति अवैध हथियार लेकर ...
06/07/2025

दिनांक 05.07.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी किस्म का व्यक्ति अवैध हथियार लेकर लोहारबरवा बाजार की ओर जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा खुदिया नदी पुल के आगे एन्टी क्राईम चेकिंग लगाया गया तथा उक्त मोटरसाईकिल सवार अपराधी किस्म के व्यक्ति को खदेड कर पकड लिया गया तथा पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम शाहिल शर्मा, उम्र 30 वर्ष, पिता शिव प्रसाद शर्मा, पता प्रोफेसर कालोनी, चीरागोड़ा, हीरापुर, थाना जिला धनबाद बताया तथा उक्त व्यक्ति का तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल, 07 जिन्दा कारतूस, 01 मोबाईल बरामद हुआ।

तत्पश्चात उक्त अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया एवं गाड़ी एवं अन्य बरामद सामान को जप्त किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में बताया गया है कि ये आस्तिक पलिवार गिरोह के सक्रिय सदस्य है। आस्तिक पलिवार उर्फ शशि उर्फ गुड्डू पलिवार, पिता मनोज पलिवार, सा० शिवगंगा लेन देवघर, थाना-देवघर टाउन, जिला देवघर पूर्व में बिहार, झारखण्ड एवं बंगाल में कई घटना जैसे रंगदारी, लूट इत्यादि को अंजाम दे चुका है तथा वर्तमान में अलीपुर, पश्चिम बंगला जेल में बंद है।
उसी के द्वारा धनबाद में व्यापारियों से रंगदारी मांगने एवं गोली चलाकर डराने-धमकाने का काम करने के लिए मुझे पिस्तौल एवं गोली उपलब्ध कराया गया, जिसे मैं लेकर जा रहा था और रास्ते में ही मुझे पुलिस ने पकड़ लिया।

जप्त समानों का विवरणः-

1. एक पिस्टल

2. सात चक्र जिन्दा कारतूस

3. एक रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन

4. एक बजाज प्लसर मोटरसाईकिल

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पताः-

1. शाहिल शर्मा, उम्र 30 वर्ष, पिता- शिव प्रसाद शर्मा, पता- प्रोफेसर कालोनी, चीरागोड़ा, हीरापुर, थाना- धनबाद, जिला-धनबाद

छापामारी में शामिल पुलिस कर्मियों का नाम

1. रजनी कान्त, पु०अ०नि०, थाना प्रभारी, बरवाअड्डा थाना

2. विजय कुजुर, पु०अ०नि० बरवाअड्डा थाना

3. सोमेश्वर कुमार सिंह, पु०अ०नि० बरवाअड्डा थाना

4. रॉबिन्सन मुण्डरी, पु०अ०नि० बरवाअड्डा थाना

तथा बरवाअड्डा थाना रिजर्व गार्ड सशस्त्र बल।

64वीं सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता | चतरा📍 स्थान: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा📅 दिनांक: 05 जुलाई से 07 ...
06/07/2025

64वीं सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता | चतरा
📍 स्थान: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा
📅 दिनांक: 05 जुलाई से 07 जुलाई, 2025

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में झारखण्ड शिक्षा परियोजना चतरा द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में आज उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल शामिल हुए।

🎉 उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल को जीवन में अनुशासन, नेतृत्व एवं मानसिक सुदृढ़ता का आधार बताया।

⚽ दूसरे दिन के अंडर-17 बालक वर्ग फाइनल में चतरा ने कुंदा को 1-0 से पराजित किया।
🏅 विजेता व उपविजेता टीम को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

📸 आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

👉 समापन समारोह कल, 07 जुलाई को आयोजित होगा, जिसमें अंतिम विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand

डीएवी कथारा में एनसीसी के आर्मी यूनिट का आगाज: नए अवसरों की शुरुआतडीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में बहुप्रतीक्षित एनसी...
06/07/2025

डीएवी कथारा में एनसीसी के आर्मी यूनिट का आगाज: नए अवसरों की शुरुआत

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में बहुप्रतीक्षित एनसीसी के आर्मी यूनिट की शुरुआत हुई। ज्ञातव्य हो कि विद्यालय में पहले से ही एनसीसी के 'नेवेल यूनिट' के 50 विद्यार्थी विद्यमान हैं।

5 जुलाई, शनिवार के दिन हजारीबाग से झारखंड 22 एनसीसी बटालियन के अधिकारी आए, जिसमें सूबेदार अनिल कुमार, नायक सूबेदार सुरेंद्र चंदेल और हवलदार संजीव कुमार शामिल थे। इन्होंने विद्यालय के 50 बच्चों का चयन किया। चयन प्रक्रिया में 14 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के बच्चों को शामिल किया गया। चयन शारीरिक क्रियाशीलता, दौड़ प्रतियोगिता, अनुशासन इन आधारों पर किया गया। नृत्य और संगीत में पारंगत विद्यार्थियों को भी इसमें प्राथमिकता दी गई।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक शिव प्रकाश सिंह को इस यूनिट का सी.टी.ओ. नियुक्त किया गया है। एनसीसी अपने कैडेट्स को A, B तथा C सर्टिफिकेट प्रदान करता है। यह सर्टिफिकेट्स विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होते हैं। इससे उन्हें भविष्य में कई तरह की प्राथमिकताएं भी मिलती हैं, जिनमें सरकारी नियुक्तियाँ, सेना, एनडीए, सीडीएस आदि का चयन प्रमुख है।

विद्यालय में हर सप्ताह एनसीसी की कक्षाएं चलेंगी, जिनका संचालन सी.टी.ओ. करेंगे। समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण हेतु कैंप भी लगाया जाएगा, जिसमें यह बच्चे अतिरिक्त दक्षता प्राप्त करेंगे।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ जी.एन. खान ने इस शुरुआत को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि एनसीसी के दो यूनिटों का विद्यालय में होना गर्व की बात है। एनसीसी देश भक्ति के साथ-साथ अनुशासन की भी शिक्षा देता है, जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इन बच्चों को शुभकामना देते हुए यह आशा जताई कि यह बच्चे ज्यादा से ज्यादा की संख्या में B और C सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे।

प्राचार्य ने हजारीबाग से आए एनसीसी अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आशा व्यक्त की कि वे पूरे मनोयोग से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। कैडेट्स के चयन की प्रक्रिया को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह एवं राहुल कुमार सिंह की विशेष भूमिका रही।कथारा से शिवशंकर सिंह की रिपोर्ट।

इज़राइल के खिलाफ़ डिजिटल विरोध : सीपीएमसीपीएम के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी सचिव विकास कुमार ठाकुर ने बयान जारी कर कहा क...
06/07/2025

इज़राइल के खिलाफ़ डिजिटल विरोध : सीपीएम

सीपीएम के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी सचिव विकास कुमार ठाकुर ने बयान जारी कर कहा कि गाज़ा के लिए आधा घंटा मोबाइल मौन रहेगा।
उन्होंने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) वैश्विक आह्वान ‘गाजा के लिए मौन’ का समर्थन करती है, जो एक प्रतीकात्मक एकजुटता के रूप में लोगों से *हर रोज़ आधे घंटे के लिए स्थानीय समयानुसार रात्रि 09:00 से 09:30 तक – अपने मोबाइल फ़ोन बंद करने* का आग्रह करती है।
हाल ही में जारी की गई संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट, कब्जे की अर्थव्यवस्था से नरसंहार की अर्थव्यवस्था तक, विस्तार से बताती है कि कैसे विभिन्न बहुराष्ट्रीय निगम गाजा पर इज़राइल के हमले में शामिल हैं। इन निगमों की भयावह भूमिका को उजागर किया जाना चाहिए और उन्हें लोगों के प्रति जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
ये कॉर्पोरेट्स हमारे डिजिटल पदचिह्नों का फ़ायदा उठाते हैं, जबकि वे नरसंहार को सक्षम बनाते हैं। हर दिन निर्धारित समय पर आधे घंटे के लिए अपने मोबाइल फोन बंद करना डिजिटल व्यवधान का एक छोटा लेकिन शक्तिशाली कार्य है, यह निगरानी पूंजीवाद के खिलाफ एक प्रहार है जो इजरायल के नरसंहार और रंगभेद को वित्तपोषित करता है।
सीपीआई(एम) देश भर के लोगों से इस डिजिटल प्रतिरोध में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करता है और यह संदेश फैलाता है: विरोध अवधि के दौरान अपने मोबाइल फोन बंद करें और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने, लाइक करने या टिप्पणी करने से बचें।
वैश्विक ‘गाजा के लिए मौन’ अभियान में शामिल होकर, सीपीएम फिलिस्तीनी लोगों के साथ और इजरायल द्वारा किए गए क्रूर, नरसंहारक हमले के खिलाफ खड़ा है। इस सामूहिक मौन को सहभागी होने से एक विद्रोही इनकार और एक शक्तिशाली दावा बनाएं कि युद्ध अपराधों के खिलाफ आवाजों को चुप नहीं कराया जाएगा।

Muharram
06/07/2025

Muharram



बंगाल के हिन्दुओं की उपेक्षा नहीं होने का बीड़ा डॉ मुखर्जी ने उठाया था - दिनेश सिंह देश के प्रथम उद्योग मंत्री सह भारतीय ...
06/07/2025

बंगाल के हिन्दुओं की उपेक्षा नहीं होने का बीड़ा डॉ मुखर्जी ने उठाया था - दिनेश सिंह


देश के प्रथम उद्योग मंत्री सह भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124 वीं जयंती पर सिंदरी स्थित भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिला संयोजक कार्यालय में उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक दिनेश सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
पूर्व पार्षद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह ने कहा कि डॉ मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। 33 वर्ष की अल्पायु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति भी बने और देश के अंतरिम सरकार में उन्होंने वाणिज्य और उद्योग मंत्री का पदभार भी ग्रहण किया था। उन्होंने विषम परिस्थितियों में यह सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया कि बंगाल के हिन्दुओं की उपेक्षा न हो और आज बंगाल में हिंदू के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यह अनैतिक और असंवैधानिक है।

डॉ मुखर्जी के चित्र पर नमन करनेवालों में कामेश्वर सिंह, राजबिहारी सिंह, सुनील सिंह, बृजेश सिंह, रणधीर सिंह, अजय सिंह, संजय सिंह, कुंदन श्रीवास्तव, मनोज कुमार, उमेश गुप्ता, ओम प्रकाश आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

06/07/2025

दुर्गा मंदिर रेलवे इंस्टीट्यूट कॉलोनी में प्रभु श्री जगन्नाथ का उल्टा रथ यात्रा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मौसी बड़ी काली मंदिर से प्रभु का रथ निकला और रेलवे इंस्टीट्यूट कॉलोनी में प्रभु की रथ यात्रा वापस आया
रथ नगर घुमने के बाद वहां भंडारा का आयोजन किया गया उसके बाद प्रभु और माता का भजन हुआ जिसका प्रमुख रूप से अविक गोलू ट्यूबाई अमिताभ ,जय जयदेब पार्थो झोकोन सातु ,मंटू टोनी , बादल , बापी , बिस्वास ब्यूरो बिस्वास अनिल ,मोहित ,अभिषेक चोको , कंचन सहित अन्य उपस्थित थे.




तोपचांची प्रखण्ड एवं गोमो थाना क्षेत्र लम्बा सफर के प्रभारी तपेश्वर ‌सिंह की बहन की विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ  टुंडी व...
06/07/2025

तोपचांची प्रखण्ड एवं गोमो थाना क्षेत्र लम्बा सफर के प्रभारी तपेश्वर ‌सिंह की बहन की विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ

टुंडी विधायक मथुरा एवं लम्बा सफर इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के केन्द्रीय ओम् शर्मा के साथ साथ कई गणमान्य ,शिक्षाविद् बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी हुए शामिल, सबों ने दिया आशीर्वाद

तोपचांची प्रखण्ड एवं गोमो थाना क्षेत्र खरियो पोस्ट आफिस अन्तर्गत दामोदरपुर सिंह बस्ती के स्वर्गीय नित्यानन्द सिंह एवं निर्मला देव्या की इकलौती सुपुत्री एवं सेवानिवृत्त ईसीएल कर्मी श्रीमान हेमलाल सिंह एवं श्रीमती मीना देवी ( जेठा-जेठी ) तथा इलेक्ट्रॉनिक सह प्रिंट मीडिया के तोपचांची प्रभारी तपेश्वर सिंह की बहन आयुष्माति गायत्री कुमारी (संगीता) की तिथि 02 जुलाई मेहंदी एवं 03 जुलाई हल्दी तथा 04 जुलाई को शुभ विवाह स्वर्गीय अमीर सिंह एवं श्रीमत्या मंजु देवी के द्वितीय सुपुत्र चिरंजीवी सपन कुमार सिंह बोकारो जिला के चास क्षेत्र थाना - पिण्ड्राजोड़ा, सतनपुर अन्तर्गत बांधगोड़ा साइड ( तेलीडीह) के संग शुभ विवाह 04 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ ।।
नव वर-वधू को आशीर्वाद देने हेतु पश्चिमी टुंडी प्रखण्ड क्षेत्र चरकखुर्द की प्रतिष्ठित समाजसेवी श्रीनाथ प्रसाद सिंह एवं समाजसेविका श्रीमती गुलाबवती देवी,टुंडी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो,टुंडी भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बिक्रम पाण्डेय,निर्दलीय प्रत्याशी दीप नारायण सिंह, लम्बा सफर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया के केन्द्रीय प्रभारी ओम् शर्मा सर एवं अमित सिंह जी अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे,पारा शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव निरंजन कुमार दे एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटन प्रसाद राम, जिलाध्यक्ष तुलसी राम महतो सपरिवार,जिला पदाधिकारी प्रमोद सिंह , जिला प्रधान सचिव रमेश कुमार सिंह एवं नवीन चन्द्र सिंह, गोविन्दपुर प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह तथा सैकड़ों पारा शिक्षक संघ के साथी के अलावा प्रखण्ड स्तर के मुखिया एवं क्षेत्रीय बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति के अलावा सभी दिशाओं से रिस्तेदार हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर नव वर-वधू को आशीर्वाद दिया ।।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी जेपी हॉस्पिटल के मालिक प्रदीप मंडल और नित्यानंद मंडल के आवास में की मुलाकातधनबाद : झारखंड ...
06/07/2025

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी जेपी हॉस्पिटल के मालिक प्रदीप मंडल और नित्यानंद मंडल के आवास में की मुलाकात

धनबाद :
झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को धनबाद पहुंचे। उनका यह दौरा 6 जुलाई को आयोजित होने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती समारोह में शामिल होने के लिए है। धनबाद पहुंचने पर मरांडी ने भाजपा धनबाद महानगर जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल और भाजपा युवा मोर्चा धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष नित्यानंद मंडल के आवास पर गए और उनसे भेंट की। इस मुलाकात में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती समारोह की तैयारियों और स्थानीय राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा, धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष सरवन राय, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री रुपेश सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष ध्रुव हरि, युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह, युवा मोर्चा जिला महामंत्री तमाल राय, जिला उपाध्यक्ष गुरूहर्ता, जिला मंत्री नरेंद्र त्रिवेदी, प्रवीर मंडल, राजेश मंडल, मनोज मंडल, विकास मंडल, डॉक्टर किमी, नित्यानंद मंडल, अष्टमी मंडल, सौरभ मंडल, खुशबू मंडल, लकी मंडल, जयंत मंडल, रूपेश पासवान, शुभम बनर्जी, विशाल मुखर्जी, राजेश मंडल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Susanta Ghosh Mountbesia School मे शिक्षक हैं जो  Chiragora Dhanbad मे रहते है उन्होंने बताया की ये है इंस्टीट्यूट पारा ...
06/07/2025

Susanta Ghosh Mountbesia School मे शिक्षक हैं जो Chiragora Dhanbad मे रहते है उन्होंने बताया की ये है इंस्टीट्यूट पारा का रोड का हालत है.
सभी वाहन इसी रोड से गुजर रही है लेकिन किसी जन प्रतिनिधि, सांसद, विधायक, पार्षद सहित अन्य विभाग को कोई मतलब नहीं इसका सुधार का.

रामकनाली बुट्टू बाबू घर के सामने भू धसान
06/07/2025

रामकनाली बुट्टू बाबू घर के सामने भू धसान


बीती रात बिहार  प्रदेश की राजधानी पटना में  गोपाल खेमका  की हुई निर्मम हत्या पर पत्रकार अमित सिंह ने  संवेदनाएं व्यक्त क...
05/07/2025

बीती रात बिहार प्रदेश की राजधानी पटना में गोपाल खेमका की हुई निर्मम हत्या पर पत्रकार अमित सिंह ने संवेदनाएं व्यक्त की। और कहा की प्रशासन केवल गिरफ्तारी ही नहीं बल्कि ऐसी हिम्मत दिखाने वाले अपराधियों का एनकाउंटर भी सुनिश्चित करे।

Address

Dhanbad
826001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jeevan News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jeevan News 24:

Share