
06/07/2025
दिनांक 05.07.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी किस्म का व्यक्ति अवैध हथियार लेकर लोहारबरवा बाजार की ओर जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा खुदिया नदी पुल के आगे एन्टी क्राईम चेकिंग लगाया गया तथा उक्त मोटरसाईकिल सवार अपराधी किस्म के व्यक्ति को खदेड कर पकड लिया गया तथा पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम शाहिल शर्मा, उम्र 30 वर्ष, पिता शिव प्रसाद शर्मा, पता प्रोफेसर कालोनी, चीरागोड़ा, हीरापुर, थाना जिला धनबाद बताया तथा उक्त व्यक्ति का तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल, 07 जिन्दा कारतूस, 01 मोबाईल बरामद हुआ।
तत्पश्चात उक्त अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया एवं गाड़ी एवं अन्य बरामद सामान को जप्त किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में बताया गया है कि ये आस्तिक पलिवार गिरोह के सक्रिय सदस्य है। आस्तिक पलिवार उर्फ शशि उर्फ गुड्डू पलिवार, पिता मनोज पलिवार, सा० शिवगंगा लेन देवघर, थाना-देवघर टाउन, जिला देवघर पूर्व में बिहार, झारखण्ड एवं बंगाल में कई घटना जैसे रंगदारी, लूट इत्यादि को अंजाम दे चुका है तथा वर्तमान में अलीपुर, पश्चिम बंगला जेल में बंद है।
उसी के द्वारा धनबाद में व्यापारियों से रंगदारी मांगने एवं गोली चलाकर डराने-धमकाने का काम करने के लिए मुझे पिस्तौल एवं गोली उपलब्ध कराया गया, जिसे मैं लेकर जा रहा था और रास्ते में ही मुझे पुलिस ने पकड़ लिया।
जप्त समानों का विवरणः-
1. एक पिस्टल
2. सात चक्र जिन्दा कारतूस
3. एक रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन
4. एक बजाज प्लसर मोटरसाईकिल
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पताः-
1. शाहिल शर्मा, उम्र 30 वर्ष, पिता- शिव प्रसाद शर्मा, पता- प्रोफेसर कालोनी, चीरागोड़ा, हीरापुर, थाना- धनबाद, जिला-धनबाद
छापामारी में शामिल पुलिस कर्मियों का नाम
1. रजनी कान्त, पु०अ०नि०, थाना प्रभारी, बरवाअड्डा थाना
2. विजय कुजुर, पु०अ०नि० बरवाअड्डा थाना
3. सोमेश्वर कुमार सिंह, पु०अ०नि० बरवाअड्डा थाना
4. रॉबिन्सन मुण्डरी, पु०अ०नि० बरवाअड्डा थाना
तथा बरवाअड्डा थाना रिजर्व गार्ड सशस्त्र बल।