Dhanbad News

Dhanbad News News and Media

आज दिनांक 28 सितम्बर 2025 की संध्या 6 बजे धनबाद के युवा समाजसेवी व व्यवसाई रंजीत सिंह व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती प्रीति स...
28/09/2025

आज दिनांक 28 सितम्बर 2025 की संध्या 6 बजे धनबाद के युवा समाजसेवी व व्यवसाई रंजीत सिंह व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती प्रीति सिंह के द्वारा मटकुरिया में श्री श्री दुर्गा पूजा समिती मटकुरिया द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के पंडाल में प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिती के अध्यक्ष नितिन भट्ट द्वारा किया गया। मौक़े पर द्वारिका तिवारी, राम प्रकाश पासवान, गोबिंद बरनवाल, सुरेश अग्रवाल, वीरेंदर तिवारी, मोहन सिंह छाबड़ा, राजेश प्रसाद, शंकर राम, ओम प्रकाश बरनवाल, प्रमोद लाला, नरेश कुमार, भावेश सिंह सहित समिती के दर्जनों लोगों के साथ सैकड़ों मटकुरिया वासी और श्रद्धालू उपस्थिति रहे।

दुखद घटना  #सीआईएसएफ जवान का निधन बगोदर :  लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं बगोदर थाना क्षेत्र अलगडीहा गाँव के  #सीआईएसएफ जवान...
26/09/2025

दुखद घटना #सीआईएसएफ जवान का निधन

बगोदर : लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं बगोदर थाना क्षेत्र अलगडीहा गाँव के #सीआईएसएफ जवान की इलाज के दौरान रांची में निधन, परिजनों मे मातम पसरा। सीआईएसएफ जवान का नाम धर्मेंद्र कुमार था। जो कि 2013 में सीआईएसएफ में पुलिस जवान के रूप में बहाल हुआ था। फिल्हाल पिछले छह माह से मोतिहारी में ड्यूटी कर रहा था। जो उसी समय से #बीमार चल रहा था।

*ब्रेक्रिंग खबर**एक लाख तीन हजार रुपए बोनस तय**दिनांक 25 सितम्बर को कलकता मे स्टैंडराइजेशन कमीटी की बैठक बोनस के सवाल पर...
26/09/2025

*ब्रेक्रिंग खबर*

*एक लाख तीन हजार रुपए बोनस तय*

*दिनांक 25 सितम्बर को कलकता मे स्टैंडराइजेशन कमीटी की बैठक बोनस के सवाल पर हुई बैठक कुछ देर के लिए स्थगित होने के बाद तमाम बहस के बाद अंतत*
*एक लाख तीन हजार रुपए बोनस तय किया गया है एटक के नेता कामरेड हरिद्वार सिंह ने बताया कि बोनस का भुगतान दूर्गा पूजा के पूर्व करना है*

*यह तय हुआ है सभी कर्मचारी भाइयों को दुर्गा पूजा की बहुत बधाई पिछले साल 8 हजार 7 सौ 50 रुपये बढा था इस बर्ष 9 हजार 2 सौ 50 रुपए की बढ़त हुई है*

रामगढ़ में आदिवासियों ने टाइगर को उल्टा लटकाया, कहा कुड़मी को आदिवासी में शामिल नहीं होने देंगे।जय झारखंड
24/09/2025

रामगढ़ में आदिवासियों ने टाइगर को उल्टा लटकाया, कहा कुड़मी को आदिवासी में शामिल नहीं होने देंगे।

जय झारखंड

*बीते 22 सितंबर को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित वासेपुर मटकुरिया आंगनबाड़ी केंद्र के सेफ्टी टैंक में मिले सोनू यादव (22) क...
24/09/2025

*बीते 22 सितंबर को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित वासेपुर मटकुरिया आंगनबाड़ी केंद्र के सेफ्टी टैंक में मिले सोनू यादव (22) के शव मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।*

धनबाद
दरअसल टोटो चालक सोनू की गला रेतकर हत्या करने वाला शख्स कोई और नही, बल्कि उसका पुराना दोस्त ही था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को धनबाद के नगर एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थल पर फोरेंसिक जांच में मिले सबूतों के आधार पर मृतक के दोस्त तुलसी विश्वकर्मा उर्फ फेकन (28), जो वासेपुर मटकुरिया बस्ती का ही रहने वाला है, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर फेकन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि मृतक और फेकन की अच्छी दोस्ती थी, लेकिन एक सप्ताह पूर्व दोनों में झगड़ा हो गया था। इस दौरान सोनू ने फेकन को काफी गालियां दी थी। इसके बाद जब भी सोनू को मौका मिलता वह फेकन को काफी बेइज्जत करता था। इसी से खुन्नस खा कर उसने सोनू की पेट मे छुरा मारकर और गला रेतकर हत्या कर दी।

इसके बाद शव की छुपाने की नीयत से उसने शव को आंगनबाड़ी के सूखे सेफ्टिक टैंक में डाल दिया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार तुलसी उर्फ फेकन की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किये गए चाकू, कपड़ा और चप्पल को भी बरामद कर लिया है।

  सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में दो महिलाएं और दो युवतियां हिरासत मेंGiridih मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोड...
23/09/2025

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में दो महिलाएं और दो युवतियां हिरासत में

Giridih मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में सोमवार रात पुलिस ने सेक्स रैकेट के संदेह पर बड़ी कार्रवाई की। एक घर से आपत्तिजनक हालत में दो महिलाएं और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मौके से कई तरह की दवाइयां और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।

जानकारी के अनुसार, जिस मकान से ये महिलाएं पकड़ी गईं, वह लेदा निवासी टेकलाल मंडल का है। मकान में कुल तीन फ्लैट हैं, जिनमें से दो फ्लैटों में परिवार रहते हैं। आरोपियों ने करीब एक महीने पहले यहां रहना शुरू किया था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इनके आने के बाद घर में लगातार संदिग्ध गतिविधियां देखने को मिल रही थीं। खासकर, पुरुषों का लगातार आना-जाना हो रहा था। जब पड़ोसियों ने सवाल किया, तो वहां रहने वाला युवक खुद को ड्राइवर बताकर टालमटोल करता था।

सोमवार की शाम मामला तब खुला जब दो पुरुष कमरे में पहुंचे और एक युवक चोरी-छिपे बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। पड़ोसियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस महिला दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में मौजूद महिलाओं और युवतियों को हिरासत में ले लिया।

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे रैकेट की सच्चाई सामने आएगी।

  बलियापुर में बिजली संकट को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, DVC का पुतला दहन  : बलियापुर चौक में आज ग्रामीणों और समाजसेव...
22/09/2025

बलियापुर में बिजली संकट को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, DVC का पुतला दहन
: बलियापुर चौक में आज ग्रामीणों और समाजसेवियों ने लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डीवीसी (DVC) की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों का कहना है कि दुर्गा पूजा का समय नजदीक है, ऐसे में घंटों की बिजली कटौती से पढ़ाई, खेती और रोज़मर्रा का जीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। वहीं समाजसेवियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया, तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का साफ कहना है कि अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, बल्कि ठोस कदम उठाने होंगे। ग्रामीणों ने एक स्वर में मांग रखी कि उन्हें नियमित और सुचारू बिजली आपूर्ति चाहिए।

यह विरोध प्रदर्शन स्पष्ट संकेत है कि अगर बिजली संकट का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में DVC के खिलाफ आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है।

*झारखंड की अब तक की बड़ी खबर*हजारीबाग का नामचीन अपराधी उत्तम यादव हजारीबाग पुलिस और उत्तम यादव मुठभेड़ में उत्तम यादव एन...
20/09/2025

*झारखंड की अब तक की बड़ी खबर*

हजारीबाग का नामचीन अपराधी उत्तम यादव हजारीबाग पुलिस और उत्तम यादव मुठभेड़ में उत्तम यादव एनकाउंटर में मारा गया....

घटना के बाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी उत्तम यादव को ले गए सदर अस्पताल चतरा

चिकित्सकों ने किया मृत्यु घोषित

₹50,000 का इनामी अपराधी था उत्तम यादव

हजारीबाग में कई व्यवसाईयों को दिया था धमकी

ज्वेलर्स के दुकान में गोलीकांड घटना का ली थी जिम्मेवारी

साथी हजारीबाग चतरा और भी कई जिलाअों के व्यवसाईयों को लेवी के मामले में देता था धमकी और पुलिस प्रशासन को भी दे चुका है धमकी

20/09/2025
20/09/2025

प्रधान घंटा रेलवे स्टेशन में पटरी पर उतरे कुड़मी समाज के लोग

Address

Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanbad News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhanbad News:

Share