Dhanbad News

Dhanbad News News and Media

आज दिनांक- 05-06/08/2025  की रात्रि को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की रातु थाना अंतर्गत ग्राम- धनईसोसो बाजारटॉड़ के पास एक घ...
06/08/2025

आज दिनांक- 05-06/08/2025 की रात्रि को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की रातु थाना अंतर्गत ग्राम- धनईसोसो बाजारटॉड़ के पास एक घर में कुछ अज्ञात अपराधी लूट-पाट के नियत से घुसे हुए हैं। तत्काल चटकपुर क्षेत्र में भ्रमणशील पी०सी०आर० 29 को उक्त घटनास्थल पर जाने हेतु निर्देशित किया व वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देश के आलोक में रातु थाना से पुलिस उपाधीक्षक मुo- 02 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर पी०सी०आर० 29 के पुलिस बल एवं उपस्थित ग्रामीणों की मदद से घटना में संलिप्त 01 अपराधी को घटनास्थल से पकडा गया एवं उसका विधिवत तलाशी लेने पर 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा गोली तथा घटना स्थल के पीछे से 01स्कूटी एवं 01 लोहे का सबल बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया।
अनुसंधान के क्रम में पकड़ाए अपराधी के निशानदेही पर घटना स्थल से फरार 01अन्य अपराधी को उसके घर से पकड़ा गया एवं घटना में लूटा हुआ सोने का जेवरात तथा चाँदी का पायल तथा सिक्का बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Jharkhand Police
Office of Chief Minister, Jharkhand
DC Ranchi
IPRD Jharkhand

"अंतिम विदाई...पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन,बेटे हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार ने नम आंखों से दी ...
05/08/2025

"अंतिम विदाई...
पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन,
बेटे हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार ने नम आंखों से दी मुखाग्नि।"

धनबाद पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने ...
04/08/2025

धनबाद पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 7 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में उज्जवल कुमार धीवर, टुम्पा धीवर उर्फ कालोराम देवी, रूम्पा धीवर उर्फ अष्टमी देवी, शेखर कुमार महतो उर्फ बबलू और राकेश कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता शामिल हैं।

पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी की - धीवर बस्ती, कोलाकुसमा और ढ़ांगी मोड़, बसंत विहार। धीवर बस्ती से लगभग 2 किलो गांजा बरामद किया गया, जबकि ढ़ांगी मोड़ से 5 किलो गांजा जब्त किया गया। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि ये अभियुक्त न केवल गांजा रखने, बल्कि खरीद-बिक्री में भी शामिल थे। मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की आशंका है, जिसकी जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने इस छापेमारी अभियान को "नशे के खिलाफ निर्णायक प्रहार" बताया है.¹ ²

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:*

- *उज्जवल कुमार धीवर*: उम्र 21 वर्ष
- *टुम्पा धीवर उर्फ कालोराम देवी*: उम्र 58 वर्ष
- *रूम्पा धीवर उर्फ अष्टमी देवी*: उम्र 40 वर्ष
- *शेखर कुमार महतो उर्फ बबलू*: उम्र 48 वर्ष
- *राकेश कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता*: उम्र 45 वर्ष

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें ताकि समाज को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।

शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड सरकार ने तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है, जिसमें 4 और 5 अगस्त को राज्य सरकार के सभी क...
04/08/2025

शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड सरकार ने तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है, जिसमें 4 और 5 अगस्त को राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। राजकीय शोक की घोषणा के दौरान सचिवालय, मंत्रालय और अन्य राजकीय भवनों में भी विशेष प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है.¹

*राजकीय शोक के दौरान प्रोटोकॉल:*

- *राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहता है*
- *आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम रद्द कर दिए जाते हैं*
- *विशेष कामकाजी दिनों को छोड़कर कार्यालय बंद रहते हैं*

इस राजकीय शोक की घोषणा शिबू सोरेन के सम्मान में की गई है, जिन्होंने झारखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त 2024 को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुआ। वह 81 वर्ष के थे और किडनी की समस्या ...
04/08/2025

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त 2024 को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुआ। वह 81 वर्ष के थे और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन की पुष्टि की और सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। शिबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और एक प्रमुख नेता थे, जिन्होंने झारखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके निधन से झारखंड की राजनीति में शून्यता आ गई है और आदिवासी समुदाय तथा जेएमएम कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।

📌धनबाद जिले की 3.51 लाख महिलाओं को मिला सम्मान! #मुख्यमंत्री_मंईयां_सम्मान_योजना के तहत जून 2025 में ₹87.79 करोड़ की सम्...
03/08/2025

📌धनबाद जिले की 3.51 लाख महिलाओं को मिला सम्मान!

#मुख्यमंत्री_मंईयां_सम्मान_योजना के तहत जून 2025 में ₹87.79 करोड़ की सम्मान राशि सीधे लाभुकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
हर महिला को ₹2500 की मासिक सहायता दी गई है, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनें।

जिनका खाता आधार से लिंक नहीं है, वे जल्द से जल्द सीडिंग कराएं।
भौतिक सत्यापन जारी है—लाभ के लिए आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क करें।

प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र के लाभुकों की संख्या (जून 2025 माह के लिए) निम्न है।

1. प्रखण्ड कार्यालय, बाघमारा - 45529
2. अंचल कार्यालय, बाघमारा - 7365
3. प्रखण्ड कार्यालय, बलियापुर - 21830
4. अंचल कार्यालय, बलियापुर - 1149
5. प्रखण्ड कार्यालय, धनबाद - 7202
6. अंचल कार्यालय, धनबाद - 34935
7. प्रखण्ड कार्यालय, एग्यारकुण्ड - 16873
8. अंचल कार्यालय, एग्यारकुण्ड - 5222
9. प्रखण्ड कार्यालय, गोविन्दपुर - 50764
10. अंचल कार्यालय, गोविन्दपुर - 844
11. अंचल कार्यालय, झरिया - 44386
12. प्रखण्ड कार्यालय, कलियासोल - 20011
13. प्रखण्ड कार्यालय, निरसा - 24079
14. प्रखण्ड कार्यालय, पूर्वी टुण्डी - 9792
15. अंचल कार्यालय, पुटकी - 17747
16. प्रखण्ड कार्यालय, तोपचाँची - 26827
17. प्रखण्ड कार्यालय, टुण्डी - 16624

कुल लाभुकों की संख्या 3,51,179

कुल राशि 87,79,47,500

#मुख्यमंत्रीसम्मानयोजना
#महिला_सशक्तिकरण #समाज_सेवा
#जनकल्याण
Office of Chief Minister, Jharkhand
Hemant Soren

*धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के द्वारा फोटो वीडियो एशिया 2025 का पोस्टर लॉन्चिंग किया गया।**धनबाद:* धन...
02/08/2025

*धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के द्वारा फोटो वीडियो एशिया 2025 का पोस्टर लॉन्चिंग किया गया।*

*धनबाद:* धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के द्वारा, आकार एग्जिबिशन के द्वारा आयोजित फोटो वीडियो एशिया 2025 का पोस्टर लॉन्चिंग का कार्यक्रम बैंक मोड़ स्थित मधुलिका एनक्लेव धनबाद में किया गया। प्रगति मैदान, दिल्ली में आकार एग्जीबिशन के द्वारा तीन दिवसीय 29 से 31 अगस्त फोटो वीडियो एशिया फेयर का आयोजन किया जा रहा है। धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद जिला के तमाम फोटोग्राफर के साथ-साथ भारत के अनेक राज्यों से फोटोग्राफर 29 से 31 अगस्त 2025 को प्रगति मैदान दिल्ली में फोटोग्राफर 40 से 50 हजार की संख्या में शिरकत करेंगे । संस्था के सचिव रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि झारखंड के फोटोग्राफर टेक्नोलॉजी के मामले में अन्य राज्य से पीछे ना रहे इसलिए धनबाद जिला के साथ-साथ पूरे झारखंड के प्रत्येक जिला के फोटोग्राफरों से आग्रह होगा कि इस प्रकार का आयोजन में सम्मिलित होकर अपने कार्य क्षमता को बढ़ाएं। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रकाश कुमार, मनीष शाह, अनूप साहू, सुभाष सरावगी, रत्नेश कुमार, अभिजीत भट्टाचार्य, सुबोध महाराज, सूरज रवानी, रंजीत जायसवाल, मनोज राठौर, संजय कुमार, अनिल गुप्ता एवं धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के सभी सदस्य गण उपस्थित थे।

01/08/2025

माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का धनबाद एयरपोर्ट पर आगमन हुआ, जहां उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वह आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का धनबाद एयरपोर्ट पर आगमन हुआ, जहां उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वह आईआईटी आईएसएम के ...
01/08/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का धनबाद एयरपोर्ट पर आगमन हुआ, जहां उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वह आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

*कार्यक्रम की मुख्य बातें:*

- *आगमन समय:* राष्ट्रपति का धनबाद एयरपोर्ट पर आगमन सुबह 11:40 बजे निर्धारित है।
- *कार्यक्रम स्थल:* आईआईटी आईएसएम में दीक्षांत समारोह आयोजित होगा।
- *प्रशासनिक तैयारियां:* उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने ट्रायल रन किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
- *स्वागत:* एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ देकर राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।

उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने आईआईटी आईएसएम में कार्यक्रम स्थल, एग्जिबिशन एरिया, फोटोशूट गैलरी, और विश्राम कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग की भी जांच की गई। राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद आगमन की तैयारी पूरी* एयरपोर्ट से IITISM तक हुआ ड्राई रन।जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट से ...
31/07/2025

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद आगमन की तैयारी पूरी*

एयरपोर्ट से IITISM तक हुआ ड्राई रन।

जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम तक किया ट्रायल रन।

एयर फोर्स हेलीकॉप्टर की हुई ट्रायल लैंडिंग व टेक ऑफ

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार, 1 अगस्त 2025, को आईआईटी आईएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। माननीय राष्ट्रपति का शुक्रवार को सुबह 11:40 बजे धनबाद एयरपोर्ट पर आगमन निर्धारित है।

माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के नतृत्व में बरवाअड्डा एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम के मुख्य समारोह स्थल तक कारकेड के साथ ट्रायल रन किया गया।

इससे पूर्व उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कारकेड में शामिल सभी वाहन चालकों को प्रोटोकॉल के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया तथा उसका पालन करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात एयरपोर्ट पर एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग एवं टेक ऑफ का ट्रायल किया गया। इसके बाद एयरपोर्ट से पायलट कार, वीवीआईपी कार, एम्बुलेंस सहित 50 से अधिक वाहनों के कारकेड के साथ पूरे रूट पर ट्रायल रन किया गया।

आईआईटी आईएसएम पहुंचने पर उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल, एग्जिबिशन एरिया, फोटोशूट गैलरी, माननीय राष्ट्रपति व अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए तैयार विश्राम कक्ष, स्टेज, माननीय राष्ट्रपति के लिए निर्धारित प्रवेश एवं निकास द्वार, प्रेसिडेंट सुइट, वीआईपी पार्किंग सहित अन्य तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद पुनः आईआईटी आईएसएम से एयरपोर्ट तक ट्रायल रन किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) क्रांति कुमार गढ़ीदेशी, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार के अलावा अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल द्वारा रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजनDHANBAD : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सें...
28/07/2025

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल द्वारा रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

DHANBAD : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल द्वारा JIMS हॉस्पिटल के सहयोग से सोमवार को एक रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस सेवा गतिविधि के मुख्य अतिथि डॉ. डी. के. गिंदौरिया, अधीक्षक, SNMMCH रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए समाज के प्रति रोटरी क्लब की प्रतिबद्धता को प्रशंसनीय बताया।
कार्यक्रम के संयोजन में रोटेरियन डॉ. यश सिंह की विशेष भूमिका रही, जिनके प्रयासों से यह पुनीत कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रोटेरियन चेतन तुल्स्यान, दिवेन तिवारी, रोटेरियन पंकज गोयल, सुनील गोयल, रोटेरियन अजय अग्रवाल, रोटेरियन मनोज अग्रवाल सहित अनेक रोटरी सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई और मानवता की सेवा में योगदान दिया।
इस सेवा परियोजना का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और रक्तदान जैसे महान कार्य के लिए लोगों को प्रेरित करना रहा।
रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल “सेवा से ऊपर स्वयं” की भावना के साथ हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर है। इस दौरान अस्पताल के उत्तम मंडल सहित कई कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

27/07/2025

मुंबई के मरीन ड्राइव से लाइव

Address

Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanbad News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhanbad News:

Share