
06/08/2025
आज दिनांक- 05-06/08/2025 की रात्रि को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की रातु थाना अंतर्गत ग्राम- धनईसोसो बाजारटॉड़ के पास एक घर में कुछ अज्ञात अपराधी लूट-पाट के नियत से घुसे हुए हैं। तत्काल चटकपुर क्षेत्र में भ्रमणशील पी०सी०आर० 29 को उक्त घटनास्थल पर जाने हेतु निर्देशित किया व वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देश के आलोक में रातु थाना से पुलिस उपाधीक्षक मुo- 02 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर पी०सी०आर० 29 के पुलिस बल एवं उपस्थित ग्रामीणों की मदद से घटना में संलिप्त 01 अपराधी को घटनास्थल से पकडा गया एवं उसका विधिवत तलाशी लेने पर 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा गोली तथा घटना स्थल के पीछे से 01स्कूटी एवं 01 लोहे का सबल बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया।
अनुसंधान के क्रम में पकड़ाए अपराधी के निशानदेही पर घटना स्थल से फरार 01अन्य अपराधी को उसके घर से पकड़ा गया एवं घटना में लूटा हुआ सोने का जेवरात तथा चाँदी का पायल तथा सिक्का बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Jharkhand Police
Office of Chief Minister, Jharkhand
DC Ranchi
IPRD Jharkhand