
24/03/2023
प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बैठक संपन्न।
तिसरा/ अलकडीहा ।लोदना क्षेत्र के जयरामपुर स्थित बूढ़ा बाबा के प्रांगण में एक आवश्यक बैठक की गई।२७मार्च को जनता मजदूर संघ के महामंत्री श्री सिद्धार्थ गौतम जी के आह्वान पर 11वीं वेज बोर्ड समझौता में विलंब होने को लेकर बी,सी,सी,एल के मुख्यालय कोयला भवन पर एक दिवसीय विशाल प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसके तहत
नाॅर्थ तिसरा,सिउथ तिसरा जिनागोडा बागडिगी बरारी लोदना कुजामा आदि जगहों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्षता श्री ओ.पी तिवारी जी ने किया। जयादा से ज्यादा लोगों को प्रर्दशन में भाग लेने के लिए अपिल किया गया। मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद ,क्षत्रिय सचिव अनिल सिंह राम बाबू सिंह छोट्टू सिंह सुभाष उपाध्या बैज नाथ भर भोला पासवान उमेश सिंह मनोहर सिंह शिवशंकर जैस्वारा मनोरंजन जा उपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थें।