Journalist RajKumar Mandal

Journalist RajKumar Mandal संपर्क न. 7004971442

28/02/2025

भ्रष्ट सिस्टम नक्सली पैदा कर रही है...
राज्य आदिवासियों का, जंगल आदिवासियों का, दलमा का पहाड़ आदिवासियों का,
पारसनाथ का पहाड़ आदिवासियों का, लूगू पहाड़ आदिवासियों का और नक्सली भी आदिवासी !

10/12/2024

दूसरे दिन विधानसभा में विधायक जयराम महतो
जनहित में बुलंद आवाज, फर्राटेदार बातें
CGL, शिक्षा और प्रवासी मजदूर का मुद्दा उठाया

05/12/2024

Johar

15/10/2024

दो चरण में झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान
13 और 20 नवंबर को मतदान
23 नवंबर को मतगणना...

खुशी देने का छोटा सा प्रयास...Team Work - आज शुभ महालया के पावन अवसर पर वैसे चेहरों पर हम सभी ने खुशी देने का प्रयास किय...
02/10/2024

खुशी देने का छोटा सा प्रयास...

Team Work - आज शुभ महालया के पावन अवसर पर वैसे चेहरों पर हम सभी ने खुशी देने का प्रयास किया, जो दुर्गा पूजा में नया कपड़ा पहनकर मेला देखने से वंचित रहते थे.
बहुत ही गरीब परिवार, झोपड़ी पट्टी इलाका. हर साल यहां हमलोग नया कपड़ा वितरण करने आते हैं. आज पहले चरण में 50 महिलाओं को नया सूती साड़ी वितरण किया गया.
आगे अन्य गांव में गरीब महिलाओं को चिन्हित करके उनके बीच साड़ी वितरण करेंगे.
दूसरे चरण में दुर्गा पूजा के अवसर पर ही छोटे बच्चों को नया कपड़ा वितरण किया जाएगा...
आज 'सेवा संकल्प धनबाद' के सदस्यों की ओर से साड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बता दे की किसी भी सामाजिक काम करने के लिए एक बैनर की जरूरत पड़ती है.
आज से हमलोग ने पुराना नाम बदलकर नई संस्था की शुरुआत किया है, जिसका नाम है #सेवा_संकल्प_धनबाद. जो पूरी ईमानदारी से निस्वार्थ भाव से लोगों का सेवा करेगा. एक बात और सिर्फ नाम बदला है काम नहीं.
जरूरतमंद लोगों को किसी भी तरह के कोई भी काम पड़ने पर वे लोग त्वरित हमारे संस्था से संपर्क कर सकते हैं...
तस्वीर में अब साफ तौर पर देख सकते हैं महिलाओं के चेहरे में खुशियां... वर्ष 2017 से नॉनस्टॉप सेवा जारी है.

इंसानियत जिंदाबाद, जय माता दी...

इंसानियत जिंदाबाद : एक सफल प्रयास से बदला जिंदगी, दादी ने मौत को दिया मात...डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, परिजन टूटकर छोड़ द...
29/08/2024

इंसानियत जिंदाबाद : एक सफल प्रयास से बदला जिंदगी, दादी ने मौत को दिया मात...
डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, परिजन टूटकर छोड़ दिया था उम्मीद.

16 जुलाई 2024 की शाम जब गौराचांद बाउरी के पत्नी फुदनी देवी 65 वर्ष डॉक्टर ने जबाब दे दे दिया था,
सुगर हाई, बीपी लो, माथा दर्द, तेज बुखार था. घर के लोग उम्मीद छोड़ दिया था, घर में कोई संभालने वाला नहीं था, मदद करने वाला भी नहीं..
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार होने के कारण इलाज के अभाव में फुदनी देवी घर में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी.
मदद के लिए फोन आया, फिर मित्र रविंद्र मंडल जो मेडिकल लाइन से जुड़ा हुआ है उनके सहयोग से मैंने बेहतर दादी का इलाज कराया, रक्तदान कराकर ब्लड भी चढ़ाया. इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ा, चुकी इलाज का पूरा जिम्मा लिए थे. कल 27 अगस्त को दादी का नियमित हालचाल लेने पहुंचे थे.
घर में मनसा पूजा का उपवास था, दादी पूजा की तैयारी कर रही थी, पीठा बना रही थी. दीदी पहले से बहुत फिट और स्वस्थ है, घर का सब काम कर रही है, घर में उनके बुजुर्ग पति के अलावा कोई और सदस्य नहीं रहता है..
घर से जब निकल रहे थे तब बगल बगल के लोग कह रहे थे दादा आपने बचा लिया, हम लोग तो उम्मीद छोड़ दिए थे.
और एक बात ये तस्वीरें डालकर अपना चेहरा नहीं चमका रहा हूं, यह पोस्ट हर कोई देखे ताकि वह अपने आसपास के पीड़ित और जरूरतमंद का मदद करें. जैसे मैंने किया...
अगर हम भी उस दिन इस कठिन मामले को इग्नोर कर देते तो शायद आज ये सुखद तस्वीर आप नहीं देख पाते. इसलिए कहते है जब हम बदलेंगे तो समाज भी बदलेगा... निभाया मानवता का फर्ज... जोहार...

29/06/2024

चक दे इंडिया
7 रन से जीता भारत...
रोमांचक मुकाबला...

17/06/2024

ईद-उल-अजहा (बकरीद) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

09/06/2024

धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के शहादत दिवस पर शत-शत नमन
बिरसा मुण्डा अमर रहें!
झारखंड के वीर शहीद अमर रहें!
जय झारखंड

12वां रक्तदान करने का सौभाग्य मिला....एक जरूरतमंद को रक्त देकर हम न केवल उस व्यक्ति को एक नवजीवन प्रदान करते हैं, बल्कि ...
06/05/2024

12वां रक्तदान करने का सौभाग्य मिला....

एक जरूरतमंद को रक्त देकर हम न केवल उस व्यक्ति को एक नवजीवन प्रदान करते हैं, बल्कि उसके परिवार की खुशियों का कारण भी बनते हैं...
इस भाग दौड़ जिंदगी में एक जिंदगी बचाने के लिए 12वां बार रक्तदान किया...जोहार

44 डिग्री में रिपोर्टिंग के दौरान..बरवाअड्डा डीसी ऑफिसजय झारखण्ड, जोहार...धनबाद लोकसभा नामांकन का दौर शुरूबहुत मुश्किल थ...
30/04/2024

44 डिग्री में रिपोर्टिंग के दौरान..
बरवाअड्डा डीसी ऑफिस
जय झारखण्ड, जोहार...
धनबाद लोकसभा नामांकन का दौर शुरू
बहुत मुश्किल था, खैर काम तो करना पड़ेगा...

17/04/2024

सियावर रामचंद्र की जय
आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जय श्री राम...

Address

Dhanbad

Telephone

+917004971442

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist RajKumar Mandal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist RajKumar Mandal:

Share