News Scope Live DHN

News Scope Live DHN News Scope Live DHN
आवाज हक की,अधिकार की,देश की

टाइड फंड की राशि खर्च नहीं करने वाले62 मुखियाओं का वित्तीय पावर सीज करने का उपायुक्त ने दिया निर्देशजिला दंडाधिकारी सह उ...
21/12/2022

टाइड फंड की राशि खर्च नहीं करने वाले
62 मुखियाओं का वित्तीय पावर सीज करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने 15 वें वित्त आयोग की राशि खर्च नहीं करने वाले 62 पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों का वित्तीय पावर सीज करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त आज संध्या समाहरणालय के सभागार में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत जन उपयोगी योजनाओं की स्वीकृति की समीक्षा की। इस क्रम में पाया कि 62 पंचायत के मुखियाओं ने जल एवं स्वच्छता के लिए टाइड फंड में आवंटित राशि को अभी तक खर्च नहीं किया है। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को वैसे मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों का पंचायती राज अधिनियम के तहत वित्तीय पावर को सीज कर उप मुखिया को पावर प्रदान करने का निर्देश दिया। साथ ही पंचायत सचिव पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करती है, वही पंचायत के मुखिया कार्य के प्रति उदासीन रवैया, असफलता और शिथिलता बरतते हैं। ऐसा व्यवहार कदापि स्वीकार योग्य नहीं है।

*इन पंचायत के मुखिया का वित्तीय पावर किया जाएगा सीज*

बगदाहा, बांसजोरा, बरोरा, छत्रुटांड, डुमरा उत्तर, डुमरा दक्षिण, हथुडीह, झिझीपहाड़ी, कपूरिया, खरखरी, लोहापट्टी, मधुबन, महेशपुर 2, नीचतपुर-2, राजगंज, तेतुलिया-1, अलखडीहा, बलियापुर पूर्व, बलियापुर पश्चिम, भीखराजपुर, बिरसिंहपुर, चांदकुइया, छाताटांड, दूधिया, घरबर, जगदीश, करमाटांड, कुसमाटांड, मुकुंदा, पलानी, परसबानिया, प्रधानखंता, एगारकुंड दक्षिण, बृंदाबनपुर, डुमरकुंडा उत्तर, कालीपहाड़ी उत्तर, कालीपहाड़ी दक्षिण, बरियो, बरवा पूर्व, जयनगर, तिलैया, उदयपुर, बांदा पश्चिम, बेनागोरिया (सीएचआई), जामदेही, कलियासोल, लेदहरिया, सुसुनलिया, भामल, हरियाजाम, मर्म, निरसा मध्य, पलारपुर, पांड्रा वेस्ट, पिठाकियारी, लटानी, मोहलिडीह, ब्राह्मणडीहा, चैता, तांतरी, कमरडीह तथा लछुरायडीह।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, नया किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, नए ग्रीन राशन कार्ड का रजिस्ट्रेशन एवं नए ग्रीन राशन कार्ड का डिस्ट्रीब्यूशन, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं राज्य सरकार की फोकस्ड योजनाएं हैं। इसीलिए संबंधित विभाग अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ प्रदान करें।

बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, डीसीएलआर सह पंचायती राज पदाधिकारी श्री सतीश चंद्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, जेएसएलपीएस की डीपीएम श्रीमती रीटा सिंह, मो तौहिद आलम, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

20/12/2022

गोबिन्दपुर
प्रार्थमिक विद्यालय गोरांगडीह में छात्र छात्राओं के बीच स्वेटर का किया गया वितरण,युवा कांग्रेस नेता रिजवान अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित

झारखंड प्रदेश में बढ़ती ठंड के मौसम में प्रत्येक सरकारी विद्यालय में स्वेटर का वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में धनबाद जिले के गोबिंदपुर प्रखंड अंतर्गत आसनबनी 2 पंचायत स्थित प्रार्थमिक विद्यालय गोरांगडीह में छात्र छात्राओं के बीच सरकार द्वारा दिए गए स्वेटर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मित्र अनवर आलम के साथ सिंदरी विधानसभा युवा कांग्रेस महासचिव रिजवान अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
रिजवान ने स्वेटर वितरण में हांथ बताया साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

युवा कांग्रेस नेता मजहर आलम ने जरुरतमंदों के बीच बांटे कंबल,कंबल पाकर ग्रामीणों में दिखे उत्साहितइस कड़कड़ाती ठंड से ठिठ...
17/12/2022

युवा कांग्रेस नेता मजहर आलम ने जरुरतमंदों के बीच बांटे कंबल,कंबल पाकर ग्रामीणों में दिखे उत्साहित

इस कड़कड़ाती ठंड से ठिठुरते गरीब लाचार जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस के धनबाद जिला आईटी एवं सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मजहर आलम ने जरुरतमंदों के बीच जाकर कंबल वितरण किया।
कंबल पाकर सभी के चेहरे पर उत्साह और खुशी देखने में बन रही थी।
सभी ने मजहर आलम का शुक्रिया अदा किया एवं दुआ आशीर्वाद दिया।

06/12/2022

ब्रेकिंग
IIT-ISM धनबाद के अम्बर हॉस्टल में तेलंगाना के बीटेक फाइनल ईयर के छात्र प्रवीण कुमार ने लगाई फांसी,
हुई मौत..

जंगलपुर : नया प्रार्थमिक विद्यालय इस्लामपुर में लोकप्रिय समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि मोकीम अंसारी ने ठंड को देखते हुए द...
04/12/2022

जंगलपुर : नया प्रार्थमिक विद्यालय इस्लामपुर में लोकप्रिय समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि मोकीम अंसारी ने ठंड को देखते हुए दरी का वितरण किया।
छात्रों एवं शिक्षकों ने किया आभार प्रकट।

नया प्रार्थमिक विद्यालय इस्लामपुर में लोकप्रिय समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि मोकीम अंसारी ने विद्यालय में छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक दरी अपने निजी खर्च से दिया।
क्योंकि विद्यालय में बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते है और ठंड के मौसम में जमीन पूरी तरह ठंडी रहती है जिससे बच्चों को पढ़ने के दौरान ठंड लगती है।

23/11/2022

*कोयला चोरों पर पुलिस सख्त,दर्जनों कोयला से भरे मोटरसाइकिलों को किया जब्त,8 हिरासत में*

*कतरास : बाघमारा में 4 कोयला चोरों की मौत के बाद जिला प्रशासन रेस हो गया है।
वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर आज अहले सुबह से पूरे बाघमारा अनुमंडल में अवैध कोयला पर अंकुश लगाने के लिए बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के नेतृत्व में तेतुलमारी सोनारडीह कतरास के राहुल चौक पर दर्जनों कोयला से भरे मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है अभी तक कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है । बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि यह छापामारी लगातार चलती रहेगी।

बाबूलाल मरांडी के भाई नुनूलाल मरांडी ने गोड़तोपा पंचायत के मुखिया बिनोद रजवार से की औपचारिक मुलाकातबीजेपी नेता सह पूर्व ...
23/11/2022

बाबूलाल मरांडी के भाई नुनूलाल मरांडी ने गोड़तोपा पंचायत के मुखिया बिनोद रजवार से की औपचारिक मुलाकात

बीजेपी नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाई नुनुलाल मरांडी ने बलियापुर जाने के क्रम में गोड़तोपा पंचायत के मुखिया बिनोद रजवार से की ओपचारिक मुलाकात।
ओपचारिक मुलाकात के दौरान क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने साथ ही क्षेत्र में विकास को लेकर चर्चा हुई।
ओपचारिक मुलाकात में नूनलाल मरांडी के साथ जमुना देवी,फातमा जीनत,नवल सिंह चौधरी,खगेन चौधरी,कयूम अंसारी,अरमान अंसारी,हुसैन अंसारी,संतराम सिंह चौधरी,गुलाम मुस्तफा,उमेश सिंह चौधरी,राजेंद्र रजवार, युधिष्ठिर महतो, परेज महतो,दिलीप महतो आदि मौजूद रहे।

22/11/2022

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जेएसएलपीएस के 80 ग्रुप को 4.80 करोड़ का ग्रुप लोन दिया।।।

Plzz Like & Follow This Page
22/11/2022

Plzz Like & Follow This Page

Address

Jangalpur, Gobindpur
Dhanbad
828109

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Scope Live DHN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Scope Live DHN:

Share