sr prime news

sr prime news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from sr prime news, Media/News Company, Dhanbad.

sr prime news हर पल भ्रष्टाचार से जंग लड़ता है। अपने दर्शकों का आवाज उठाता है। देश का आवाज बनता है। गरीब, मजदूर, मजबूर, शोषित लोगों का मजबूती से आवाज बुलंद करता है। चाहे सामने कोई भी हो जनता के हक के लिए आवाज उठाता है।

21/07/2025

धनबाद के ढांगी मोड़ में सावन उत्सव का अयोजन। बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग।

19/07/2025

बलियापुर : बैंक ऑफ बड़ौदा की 118 वीं स्थापना दिवस पर बलियापुर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा ने दिया सामाजिक सरोकार का परिचय।

धनबाद : जिला पुलिस सभागार में डीएसपी मुख्यालय 2 की अहम समीक्षा बैठक, न्यायालयीन आदेशों के अनुपालन पर जोर।वरिष्ठ पुलिस अध...
19/07/2025

धनबाद : जिला पुलिस सभागार में डीएसपी मुख्यालय 2 की अहम समीक्षा बैठक, न्यायालयीन आदेशों के अनुपालन पर जोर।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में डीएसपी मुख्यालय-2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में अभियोजन शाखा, कोर्ट नोडल पदाधिकारी, CPMS, SIPU के पदाधिकारी, जिले के समस्त थाना के नोडल अधिकारी सहित अन्य संबंधित शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में विशेष रूप से माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत समन, वारंट, कुर्की जैसे आदेशों के समयबद्ध निष्पादन पर जोर दिया गया। डीएसपी बंका ने निर्देशित किया कि सभी गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए तथा निष्पादित कांडों का अंतिम ज्ञापन तैयार कर अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो गवाह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं, उनकी सूची बनाकर वरीय पदाधिकारियों को सौंपा जाए। साथ ही सभी नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन एक निर्धारित लक्ष्य के तहत कार्य करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि न्यायालयीन प्रक्रियाओं में गति लाई जा सके।

डीएसपी ने कहा कि न्यायालय के आदेशों का गंभीरता से अनुपालन ही पुलिस की जवाबदेही और न्यायिक प्रक्रिया की गरिमा को बनाए रखेगा।

17/07/2025

धनबाद : बरटंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की आमसभा आयोजित, 10 अगस्त को होंगे चुनाव।

17/07/2025

महाराष्ट्र भाषा विवाद को लेकर क्या कहते हैं? प्रशांत किशोर

टनकुप्पा रेल हादसे में युवक की दर्दनाक मौत पर सूरज महतो ने जताया गहरा शोक, परिजनों से मिलकर बांटा दुख।बाघमारा : टनकुप्पा...
17/07/2025

टनकुप्पा रेल हादसे में युवक की दर्दनाक मौत पर सूरज महतो ने जताया गहरा शोक, परिजनों से मिलकर बांटा दुख।

बाघमारा : टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से माटीगढ़ा निवासी 20 वर्षीय विवेक कुमार रजक की असमय मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद जिला अध्यक्ष सूरज महतो शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

सूरज महतो ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा

"एक होनहार और मेहनती युवक का इस तरह असमय चला जाना पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। यह परिवार के लिए ही नहीं, पूरे गांव के लिए दुःखद क्षण है। हम सभी इस संकट की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं।"

इस दौरान दर्जनों लोग एवं स्थानीय युवक भी सूरज महतो के साथ मौजूद रहे। उन्होंने विवेक की परिजनों से मिलकर उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दी और कहा कि पार्टी और संगठन इस कठिन समय में उनके साथ है।

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने कॉमरेड मिथिलेश सिंह को दिया श्रद्धांजलि।पुराना बाजार ( धनबाद ) : बिहार कोलियरी कामगार यून...
16/07/2025

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने कॉमरेड मिथिलेश सिंह को दिया श्रद्धांजलि।

पुराना बाजार ( धनबाद ) : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन केंद्रीय कमेटी ने केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड पुराना बाजार में बिसीकेयु के केंद्रीय अध्यक्ष रहे मजदूर नेता कॉमरेड मिथिलेश सिंह को श्रद्धांजलि दिया गया। श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता कॉमरेड सुरेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बक्ताओ ने कहा कि कॉमरेड मिथिलेश सिंह का जाना यूनियन के लिए अपूरणीय छती है। पांच दशकों से रामगढ़ एवं हजारीबाग जिले के कोयला मजदूरों का हक और अधिकार दिलाने का संघर्ष करते रहे। उन्होंने जेपी आंदोलन एवं अलग झारखंड आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिस कारण वह अनेकों बार जेल गए। झारखंड सीटू अध्यक्ष होने के नाते कोयला क्षेत्र के असंगठित मजदूरों का हाई पावर कमेटी के द्वारा न्यूनतम मजदूरी दिलाने का काम किया। कॉमरेड एके राय के सिद्धांत और विचारों को मिथिलेश दा हजारीबाग रामगढ़ क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचा। बैठक में मुख्य रूप से प्रहलाद महतो, आनंदमयि पाल, सुरेश गुप्ता, मानस चटर्जी, रामलाल, तुलसी रवानी, देव रंजन दास, शिव कुमार सिंह, राणा चट्टराज, रविंद्र सिंह, राजाराम पासवान, मोतीलाल हेंब्रम, भूषण महतो, श्याम बिहारी, अजय महतो, श्याम बाबू कुमार, पशुपति देव, मनोज पासवान, राजकुमार रवानी, विश्वजीत राय, वेद प्रकाश सिंह, मनोज भारती, मधुसूदन बैनर्जी, जगदीश साव, आदि लोग शामिल थे।

16/07/2025

प्रशांत किशोर का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला।

15/07/2025

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के सूत्र वाले बयान पर हमला बोला है। पीके ने कहा तेजस्वी यादव कलम वाले नेता नहीं, बल्कि कट्टा वाले नेता है।

14/07/2025

बोकारो : चंदनकियारी के पर्वतपुर में हटिया का शुभारंभ, ग्रामीणों और व्यापारियों खुशी का लहर

मजदूर नेता कॉमरेड मिथलेश सिंह के निधन पर धनबाद में शोक सभा कार्यक्रम का आयोजन। धनबाद : एके राय स्मारक समिति का एक शोक सभ...
14/07/2025

मजदूर नेता कॉमरेड मिथलेश सिंह के निधन पर धनबाद में शोक सभा कार्यक्रम का आयोजन।


धनबाद : एके राय स्मारक समिति का एक शोक सभा कार्यक्रम ऐल सी रोड हीरापुर में हुआ। बैठक मे पूर्व मासस के सस्थापक सदस्य बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं भाकपा-माले के राज्य स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य मजदूर नेता कॉमरेड मिथिलेश सिंह जी का निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। इस अवसर पर स्मारक समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि कॉमरेड मिथिलेश दा का जाना यूनियन एवं पार्टी के लिए अपूरणीय छती है। पांच दशकों से रामगढ़ एवं हजारीबाग जिले के कोयला मजदूरों का हक और अधिकार दिलाने का संघर्ष करते रहे। उन्होंने जेपी आंदोलन एवं अलग झारखंड आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिस कारण वह अनेकों बार जेल गए, झारखंड सीटू अध्यक्ष होने के नाते कोयला क्षेत्र के असंगठित मजदूरों का हाई पावर कमेटी के द्वारा न्यूनतम मजदूरी दिलाने का काम किया, हरिप्रसाद पप्पू ने आगे कहा कि कॉमरेड एके राय के सिद्धांत और विचारों को मिथिलेश दा हजारीबाग रामगढ़ क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचा, बैठक में मुख्य रूप से आनंदमयि पाल, सचिव सत्यनारायण कुमार, सम्राट चौधरी, भारत भूषण, आरपी महतो, अजय महतो, भूषण महतो, जयदीप मुखर्जी, एके राय, विश्वजीत राय, लीलामय गोस्वामी आदिलोग शामिल थे।

धनबाद डीसी श्री आदित्य रंजन ने बलियापुर बीबीएम इंटर कॉलेज, पलानी साइंस सिटी के लिए प्रस्तावित भूमि एवं बेलगारियां टाउनशि...
14/07/2025

धनबाद डीसी श्री आदित्य रंजन ने बलियापुर बीबीएम इंटर कॉलेज, पलानी साइंस सिटी के लिए प्रस्तावित भूमि एवं बेलगारियां टाउनशिप का किया निरीक्षण।

Address

Dhanbad

Telephone

+917779998077

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sr prime news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to sr prime news:

Share