sr prime news

sr prime news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from sr prime news, Media/News Company, Hira pur, Dhanbad.

sr prime news हर पल भ्रष्टाचार से जंग लड़ता है। अपने दर्शकों का आवाज उठाता है। देश का आवाज बनता है। गरीब, मजदूर, मजबूर, शोषित लोगों का मजबूती से आवाज बुलंद करता है। चाहे सामने कोई भी हो जनता के हक के लिए आवाज उठाता है।

14/09/2025

हिंदी दिवस पर राजनीति की पाठशाला झारखंड प्रदेश महासचिव सुशील कुमार मिश्रा का संदेश।

13/09/2025

झरिया : NHAI के देखरेख में बनी करोड़ों की सड़क धंसी, भ्रष्टाचार या अवैध खनन? जांच की उठी मांग”

12/09/2025

धनबाद के मनईटांड़ स्थित भारती पब्लिक स्कूल में बच्चों ने आत्मनिर्भर भारत का सपना शब्दों में सजाया

11/09/2025

सूर्या हांसदा एनकाउंटर के विरोध में भाजपा धनबाद महानगर का रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन। CBI जांच की मांग की।

10/09/2025

धनबाद की बेटी की नवादा में हत्या। ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप। न्याय के लिए भटक रहे परिजन।

धनबाद की एक बेटी की शादी के सिर्फ़ दो महीने के भीतर ही उसकी हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना बिहार के नवादा जिले की है, जहां ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने के कारण हत्या का आरोप लगा है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ना की जा रही थी। फिलहाल मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है और पीड़िता के परिवार ने दोषियों को सख़्त सज़ा दिलाने की मांग की है।

10/09/2025

PM मोदी ने किया हिमाचल प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण, त्रासदी में प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद का दिया भरोसा।

उपराष्ट्रपति के चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की धमाकेदार जीत। बने भारत के 15 वें उपराष्ट्रपति। भाजपा नेता मुकेश पाण्डेय मिल...
09/09/2025

उपराष्ट्रपति के चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की धमाकेदार जीत। बने भारत के 15 वें उपराष्ट्रपति। भाजपा नेता मुकेश पाण्डेय मिलकर जीत की दी बधाई।

धनबाद के प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यकरण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक।धनबाद : शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यकरण एवं पु...
09/09/2025

धनबाद के प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यकरण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक।

धनबाद : शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यकरण एवं पुनर्विकास को लेकर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी श्री प्रभात कुमार, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी चौक-चौराहों पर एक समान साइन बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा, ट्रैफ़िक सिग्नल, यूटिलिटी कॉरिडोर और इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाए जाएंगे। वहीं चौक के एप्रोच रोड को आकर्षक और सुगम यातायात के अनुरूप विकसित किया जाएगा।

एसएसपी ने सुझाव दिया कि चौक-चौराहों पर बेहतर दृश्यता, सुरक्षित आवागमन और थीम आधारित सौंदर्यकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही स्टेनलेस स्टील ग्रिल, स्पष्ट सड़क चिह्न, पार्किंग की सुविधा और स्मार्ट ट्रैफ़िक पोस्ट की व्यवस्था की जाए।

बैठक में सिटी सेंटर, मेमको मोड़, बिरसा चौक, रणधीर वर्मा चौक, पूजा टॉकीज, श्रमिक चौक, जेपी चौक बैंक मोड़, सूर्यदेव सिंह चौक, पॉलिटेक्निक जंक्शन, बेकारबांध सहित अन्य स्थानों को शामिल किया गया।
इन स्थानों पर गोलचक्कर व द्वीप का सौंदर्यकरण, ग्रीन कॉरिडोर, बिलबोर्ड प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग, ज़ेब्रा क्रॉसिंग और लैंडस्केपिंग पर भी चर्चा हुई।

सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो अस्वस्थ, डॉक्टरों ने आराम की दी सलाहसिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उर्फ़ बबलू महतो इन दिनों अस्...
09/09/2025

सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो अस्वस्थ, डॉक्टरों ने आराम की दी सलाह

सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उर्फ़ बबलू महतो इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं। चिकित्सकों ने उन्हें पूर्ण आराम करने की सलाह दी है। इसी कारण वर्तमान समय में वे किसी से मुलाक़ात नहीं कर पा रहे हैं और ना ही दूरभाष पर बातचीत कर रहे हैं। विधायक चंद्रदेव महतो के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार के बाद वे जल्द ही पुनः सिंदरी की जनता के बीच सक्रिय नज़र आएंगे।

 े_सिपाही_की_जिंदगी_बचाने_में_मदद_करे  #मददगार_को_मदद_की_जरुरत यह तस्वीर धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार Dinesh Kumar ji की है। ...
09/09/2025

े_सिपाही_की_जिंदगी_बचाने_में_मदद_करे

#मददगार_को_मदद_की_जरुरत

यह तस्वीर धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार Dinesh Kumar ji की है। इनके दोनों किडनी फेल हो गया है CMC वेल्लोर में इनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है जिसमे 20 लाख खर्च होना है। धनबाद के जनता और सभी पत्रकार से अपील है दिनेश जी को दिल खोलकर मदद करे

आप इस नंबर पर पैसे भेज सकते है
Dinesh kumar paswan

sbi city branch

A/C----30883084186

Ifsc code----SBIN0006948
Online 09334095550

धनबाद के राजगंज में पैट्रोल पंप पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की घटना को दिया अंजाम। मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी कपिल चौ...
09/09/2025

धनबाद के राजगंज में पैट्रोल पंप पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की घटना को दिया अंजाम। मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी।

09/09/2025

भाजपा नेता मुकेश पाण्डेय ने सांसद ढुलू महतो से की मुलाकात, विकास से जुड़े विषयों पर हुई चर्चा।

Address

Hira Pur
Dhanbad
826001

Telephone

+917779998077

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sr prime news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to sr prime news:

Share