journalist Mamta Mahato

journalist  Mamta Mahato this is official page of mamta mahto

Best friend weeding pics ❣️❣️😍 happy married life darling ❤️❤️
25/04/2024

Best friend weeding pics ❣️❣️😍 happy married life darling ❤️❤️

झारखंड में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर ED की छापेमारीपूर्व विधायक योगेंद्र साव और उनकी बेटी बड़कागांव विधा...
12/03/2024

झारखंड में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर ED की छापेमारी

पूर्व विधायक योगेंद्र साव और उनकी बेटी बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के परिवार सहित उनके समर्थक के यहां एक साथ सात स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। प्रत्येक जांच टीम में तीन इनोवा वाहन से केंद्रीय जांच एजेंसी के दर्जनों अधिकारी सुबह सात बजे टारगेट स्थान पर पहुंच गए।

केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी हुरूहुरु रोड स्थित योगेन्द्र साव के आवास पर सुबह 7:00 बजे धावा बोला। घर के बाहर बाहरी इनोवा गाड़ी खड़ी है। साथ में सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की जवान साथ पहुंचे थे। जो गेट पर तैनात हैं। उनके घर में प्रवेश करते ही मौजूद सदस्यों को एक जगह बिठाकर पूछताछ शुरू कर दी गई। बाहर से आने जाने पर रोक लगा दी गई है।

जयप्रभा नगर स्थित उनके भाई धीरेंद्र साव के आवास पर भी छापेमारी चल रही है। वहां भी घर के अंदर के सदस्यों से पूछताछ चल रही है। बालू और कोयला कारोबार को लेकर दस्तावेजों की मांग की गई है। घर के परिवार के सभी सदस्यों को एक जगह बैठकर जांच पड़ताल की जा रही है। उनके चचेरे भाई छोटू साव और अन्य परिवार वालों से पूछताछ चल रही हैं। सभी का मोबाइल सीज कर लिया गया है। आय के स्रोतों की पूछताछ की जा रही है। बैंक खाते सहित कारोबार से संबंधित दस्तावेजों की मांग की जा रही है।

पूर्व विधायक के समर्थक और शहर के बड़े कारोबारी राजेंद्र साव के खजांची तालाब स्थित आवास में भी छापेमारी चल रही है। उनके यहां पहले भी ईडी टीम छापेमारी कर चुकी है। मेन रोड स्थित इंद्रलोक प्रतिष्ठान के संचालक हैं। शहर के बड़े बिल्डर इनकी गिनती होती है। पूर्व विधायक योगेन्द्र साव के साला मुकेश साव के हजारीबाग बड़कागांव रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है। शहर के बड़े ठेकेदारों में इनकी गिनती होती है। सूत्रों के अनुसार जमीन के कारोबारी को लेकर इनसे पूछताछ चल रही है। इन पर सरकारी व अन्य जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर पछताछ चल रही है। आय के स्रोत लेकर दस्तावेज की जांच पड़ताल चल रही है।

केरेडारी में राजू साव के घर में भी छापेमारी चल रही है। राजू साव पर झारखंड टाइगर नामक निजी उग्रवादी संगठन चलने का आरोप भी लगा था। कई वर्षों तक जेल में रहने के बाद राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं। उन्हें योगेन्द्र साव का समर्थक माना जाता है। केंद्रीय जांच एजेंसी बड़कागांव में पुर्व योगेंद्र साव के एक समर्थक के घर छापेमारी चल रही है। उसका नाम पता नहीं चल पा रहा है। रांची में भी छापेमारी की सूचना मिल रही है।

🌸💜💜💜💜
09/03/2024

🌸💜💜💜💜

12/02/2024

जनता श्रमिक संघ सह भाजपा मिलन समारोह का हुआ आयोजन

सैकड़ों समर्थकों और युवाओं ने रागिनी सिंह में अपनी आस्था की व्यक्त, थामा जश्रसं का दामन

सारठ विधानसभा के चितरा स्टेडियम में JBKSS का जन आशीर्वाद सभा, उमड़ा जनसैलाब...संथाल परगना क्षेत्र में टाइगर जयराम महतो ने...
11/02/2024

सारठ विधानसभा के चितरा स्टेडियम में JBKSS का जन आशीर्वाद सभा, उमड़ा जनसैलाब...
संथाल परगना क्षेत्र में टाइगर जयराम महतो ने हजारों लोगों को संबोधित किया...

साइकिल पर अवैध ढंग से कोयला ढोने वाले लोगों से मिलकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व वायनाड सांसद ने जानी उनकी विवशता, इन त...
05/02/2024

साइकिल पर अवैध ढंग से कोयला ढोने वाले लोगों से मिलकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व वायनाड सांसद ने जानी उनकी विवशता, इन तस्वीरों की व्याख्या लोग अपने-अपने ढंग से कर रहे हैं Rahul Gandhi

05/02/2024

जयराम महतो के जन आशीर्वाद सभा में उमड़ा जनसैलाब Tiger Jairam Mahato -क्रांतिकारी

धनबाद गोल्फ ग्राउंड में दिख रही गणतंत्र दिवस की धूम, हर कोई देशभक्ति के रंगों में दिखा रंगा🌸😍❤️
26/01/2024

धनबाद गोल्फ ग्राउंड में दिख रही गणतंत्र दिवस की धूम, हर कोई देशभक्ति के रंगों में दिखा रंगा🌸😍❤️

College  diary 🎉❤️❤️🫶😍
25/01/2024

College diary 🎉❤️❤️🫶😍

Address

Dhanbad
Dhanbad
826004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when journalist Mamta Mahato posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to journalist Mamta Mahato:

Share