Noori Media and Entertainment.

Noori Media and Entertainment. A Hightech House of Media & Entertainment.

Hello all.Here is my new post on:सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र में आयोजित हुई सतर्कता कार्य...
29/10/2025

Hello all.
Here is my new post on:सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र में आयोजित हुई सतर्कता कार्यशाला, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी श्री अमन राज रहे मुख्य अतिथि।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र में आयोजित हुई सतर्कता कार्यशाला, मुख्य सतर्कता पदाध....

https://www.noorimedia.in/4534-tynsce/
29/10/2025

https://www.noorimedia.in/4534-tynsce/

बीसीसीएल ने विशेष अभियान 5.0 के तहत आयोजित किया ‘स्वच्छ विचार: एक सशक्त जीवन का आधार’ कार्यशाला, 350 से अधिक छात्रों ने ...

Hello all.Here is my new post on:सीएमडी बीसीसीएल श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने किया सिजुआ क्षेत्र के सेन्द्रा-बांझोरा-निचित...
29/10/2025

Hello all.
Here is my new post on:सीएमडी बीसीसीएल श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने किया सिजुआ क्षेत्र के सेन्द्रा-बांझोरा-निचितपुर कोलियरी का निरीक्षण, सुरक्षित खनन प्रथाओं पर दिया जोर।

सीएमडी बीसीसीएल श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने किया सिजुआ क्षेत्र के सेन्द्रा-बांझोरा-निचितपुर कोलियरी का निरीक्षण, ...

Hello all.Here is my new post on:बीसीसीएल सीएमडी श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने सपरिवार उदयीमान सूर्य को दिया अर्घ्य, कोयला ...
28/10/2025

Hello all.
Here is my new post on:बीसीसीएल सीएमडी श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने सपरिवार उदयीमान सूर्य को दिया अर्घ्य, कोयला नगर के मानसरोवर तालाब में छठ पर्व की रही भव्यता।

बीसीसीएल सीएमडी श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने सपरिवार उदयीमान सूर्य को दिया अर्घ्य, कोयला नगर के मानसरोवर तालाब में ....

Hello all.Here is my new post on:बीसीसीएल मुख्यालय में ‘विशेष अभियान 5.0’ के तहत पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित, निदेशक (मा...
28/10/2025

Hello all.
Here is my new post on:बीसीसीएल मुख्यालय में ‘विशेष अभियान 5.0’ के तहत पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित, निदेशक (मानव संसाधन) श्री मुरली कृष्ण रमैया ने किया शुभारंभ।

बीसीसीएल मुख्यालय में ‘विशेष अभियान 5.0’ के तहत पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित, निदेशक (मानव संसाधन) श्री मुरली कृष्ण र...

🌪️ चक्रवात ‘मोंथा’ आज टकराएगा आंध्र तट से; ओडिशा, झारखंड, तमिलनाडु और बिहार में अलर्ट जारीविशाखापट्टनम/चेन्नई | 28 अक्टू...
28/10/2025

🌪️ चक्रवात ‘मोंथा’ आज टकराएगा आंध्र तट से; ओडिशा, झारखंड, तमिलनाडु और बिहार में अलर्ट जारी
विशाखापट्टनम/चेन्नई | 28 अक्टूबर 2025

भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) आज शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के तट से टकराने वाला है। लैंडफॉल छलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास होने की संभावना जताई गई है।

वर्तमान में यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) है, जिसकी हवा की रफ्तार 90 से 100 किमी प्रति घंटा, जबकि झोंके 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकते हैं।

🚨 आंध्र प्रदेश में अलर्ट, 50,000 लोग सुरक्षित स्थानों पर

तूफान से पहले प्रशासन ने 23 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अब तक 50,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और 1,419 गांव प्रभावित हुए हैं।
राहत टीमों ने 3,465 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित निकाला है। तूफान के चलते 18 उड़ानें और 120 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राहत कार्यों की समीक्षा की है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।



🌧️ तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई में ऑरेंज अलर्ट

‘मोंथा’ का असर तमिलनाडु में भी देखा जा रहा है।
चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम में भारी बारिश हो रही है और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
मरीना बीच पर नावों को किनारे खींच लिया गया है, जबकि समुद्र में लहरें 4.7 मीटर तक उठ रही हैं।

डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने कंट्रोल रूम का दौरा किया और सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।



🌊 ओडिशा में रेड अलर्ट, झारखंड-बिहार में भारी बारिश की संभावना

ओडिशा के दक्षिणी जिलों में रेड अलर्ट जारी है। अब तक 3,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है और 128 राहत टीमें तैनात की गई हैं।
गोपालपुर पोर्ट पर मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
राज्य के सभी स्कूल 30 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।

इस बीच, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और सिक्किम में भी उच्च सतर्कता बरती जा रही है।
28 से 31 अक्टूबर के बीच झारखंड में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।



📍 मुख्य बिंदु
• तूफान की गति: 90–110 किमी/घं
• लैंडफॉल: काकीनाडा के पास (आंध्र तट)
• 23 जिलों में रेड/ऑरेंज अलर्ट
• 50,000 लोग सुरक्षित स्थानों पर
• तमिलनाडु और ओडिशा में भारी बारिश
• झारखंड-बिहार में अगले 72 घंटे अलर्ट

28/10/2025

धनबाद पुलिस ने की बड़ी साजिश नाकाम, जिले में आभूषण की दुकानों की रेकी कर रहे डकैतों की हुई गिरफ्तारी — डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी।

27/10/2025

जिला प्रशासन धनबाद के तरफ़ से छठ पर्व के अवसर पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई।

27/10/2025

छठ महापर्व 2025: बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने मानसरोवर तालाब पर दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य।
BCCL Chhath Celebration 2025: CMD Manoj Kumar Agarwal and Family Perform Puja at Mansarovar Ghat
Bharat Coking Coal Limited #छठपर्व #छठपूजा2025

26/10/2025

छठ पूजा 2025: BCCL के CMD मनोज अग्रवाल ने धनबादवासियों को दी शुभकामनाएँ | Koyalanchal में खास तैयारी।
Chhath Puja Celebration 2025 in Dhanbad | CMD Manoj Agarwal Wishes Happiness & Prosperity

Bharat Coking Coal Limited
#छठपूजा #छठ2025 #धनबाद #कोयलांचल #बीसीसीएल #मनोजअग्रवाल #छठमइया #छठपर्व

छठ पूजा 2025: धनबाद के सभी प्रमुख घाटों पर गोताखोर तैनात, जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे रहेगा सक्रियधनबाद: लोक आस्था के महा...
25/10/2025

छठ पूजा 2025: धनबाद के सभी प्रमुख घाटों पर गोताखोर तैनात, जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे रहेगा सक्रिय

धनबाद: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने जिले के प्रमुख छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती के साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष (District Control Room) की स्थापना की है।

छठ पर्व के दौरान संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए सभी अंचल एवं प्रखंड स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा कार्यरत

छठ पर्व के अवसर पर 27 अक्टूबर 2025 सुबह 10:00 बजे से 28 अक्टूबर 2025 को पर्व की समाप्ति तक जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा।
कार्यपालक दंडाधिकारी श्री रवींद्रनाथ ठाकुर एवं श्री लाल बालकिशोर नाथ शाहदेव के नेतृत्व में कंट्रोल रूम संचालित होगा।
📞 नियंत्रण कक्ष नंबर: 0326-2311217, 0326-2311807

मुख्य घाटों पर विशेष निगरानी

धनबाद नगर निगम क्षेत्र सहित कतरास, झरिया, सिंदरी, बाघमारा, एगारकुंड, कलियासोल, पुटकी, तोपचांची, बलियापुर, निरसा, टुंडी, पूर्वी टुंडी और गोविंदपुर के प्रमुख तालाबों, नदियों और डैमों पर प्रशासनिक अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मुख्य छठ घाट जिन पर गोताखोर तैनात रहेंगे:

बेकारबांध का राजेंद्र सरोवर,

लोको टैंक, खोखन तालाब, मनईटांड छठ तालाब,

रानी बांध धैया, राजा तालाब झरिया, सुगियाडीह तालाब,

खुदिया नदी (गोविंदपुर), रानी तालाब पोद्दारडीह,

पंचेत डैम एमएच छठ घाट, गोगना छठ घाट मैथन,

राजा तालाब हरिहरपुर, सुंदर तालाब, नील कोठी तालाब पुटकी,

लाल बंगला छठ घाट (डूंगरी झरिया), मोहलबनी छठ घाट आदि।

आपात सेवाएं भी रहेंगी सक्रिय

छठ पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य या अग्नि संबंधी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड में रखा गया है।
सिविल सर्जन धनबाद ने सभी अस्पतालों में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, धनबाद, झरिया और सिंदरी के अग्निशमन पदाधिकारियों को अपने फायर टेंडर और यंत्रों को चालू अवस्था में रखने के आदेश दिए गए हैं।

सुरक्षा और श्रद्धा का संतुलन

प्रशासन ने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों पर सावधानी बरतें, बच्चों पर नजर रखें और प्रशासन द्वारा लगाए गए सुरक्षा निर्देशों का पालन करें ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।
#छठपर्व2025 #छठपूजा

छठ से पहले महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दो किस्तें एक साथ मिलेंगी। राँची, 23 अक्टूबर ...
24/10/2025

छठ से पहले महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दो किस्तें एक साथ मिलेंगी।

राँची, 23 अक्टूबर 2025 —
झारखंड सरकार ने छठ महापर्व से पहले राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जिन लाभुक महिलाओं को पिछली (14वीं) किस्त नहीं मिल पाई थी, उन्हें इस बार दो किस्तों की राशि एक साथ दी जाएगी। यानी प्रत्येक पात्र महिला के खाते में कुल ₹5,000 ट्रांसफर किए जाएंगे।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, पिछली बार भुगतान से वंचित महिलाओं को अब 14वीं और 15वीं दोनों किस्तों का लाभ एक साथ मिलेगा। इससे त्योहारों से पहले उन्हें आर्थिक राहत और सशक्तिकरण दोनों प्राप्त होगा। वहीं, जिन महिलाओं को पहले ही 14वीं किस्त मिल चुकी है, उनके खातों में अब नियमित रूप से 15वीं किस्त के ₹2,500 भेजे जा रहे हैं।

🏦 12 जिलों में पहुँची 15वीं किस्त की राशि

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की 15वीं किस्त की राशि अब तक 12 जिलों — राँची, धनबाद, देवघर, बोकारो, जमशेदपुर, लोहरदगा, गुमला, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा — की महिलाओं के खातों में भेजी जा चुकी है।
इन जिलों में लाभुकों के आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन पहले ही पूरा कर लिया गया था, इसलिए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया गया है।

राज्य सरकार के अनुसार, 20 से 25 अक्टूबर के बीच बाकी जिलों की महिलाओं के खातों में भी राशि भेज दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र महिला को योजना का लाभ समय पर मिले, ताकि वे त्योहारों के अवसर पर आत्मनिर्भर और सशक्त महसूस कर सकें।

📱 घर बैठे ऐसे करें भुगतान स्थिति की जांच

लाभुक महिलाएँ अपने खाते की स्थिति निम्नलिखित चरणों से चेक कर सकती हैं —

मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

होमपेज पर “लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करें।

आवेदन संख्या या आधार नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

“आवेदन एवं भुगतान स्थिति” सेक्शन में जाएँ।

मोबाइल नंबर दर्ज कर “ओटीपी प्राप्त करें” पर क्लिक करें।

ओटीपी डालने के बाद आपकी भुगतान स्थिति और आवेदन की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Address

Millat Colony Wasseypur Dhanbad
Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Noori Media and Entertainment. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share