VNEWS

VNEWS दुनिया भर की प्रामाणिक ख़बरों के अलाव?

दिल्ली से रांची जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट ( AI 9695) डायवर्ट की गई है, विमान को शाम 6:20 बजे एयरपोर्ट पर उतरना था, लेक...
16/06/2025

दिल्ली से रांची जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट ( AI 9695) डायवर्ट की गई है, विमान को शाम 6:20 बजे एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन तकनीकी कारणों से फ्लाइट को वापस दिल्ली भेजा गया है

कॉमरेड एक राय  के जन्म दिवस पर जरूरतमंदों को  कराया गया भोजन     धनबाद के समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने प्र...
16/06/2025

कॉमरेड एक राय के जन्म दिवस पर जरूरतमंदों को कराया गया भोजन

धनबाद के समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने प्रतिदिन की आज भी शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( पीएमसीएच अस्पताल परिसर) में 300 से अधिक जरूरतमंद को भोजन कराये।

आज का भोजन का महत्व कुछ और ही था क्योंकि आज धनबाद के पूर्व सांसद और लोकप्रिय नेता स्वर्गीय कॉमरेड एक राय का जन्मदिन था। आज का भोजन में चावल दाल पूरी सब्जी खीर चटनी और पापड़ परोसा गया।

समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन पिछ्ले 16 अक्टूबर 2021 से जरूरतमंदों के बीच पीएमसीएच अस्पताल, धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन का सेवा करते आ रहे हैं.

आज का इस कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष सतीश सिंह, दीपांकर बनर्जी,संजय सजावट,अखिलेश कुमार,दिनेश मंडल, मधुसूदन सिंह चौधरी, मृत्युंजय कुमार और नीलकमल खवास उपस्थित होकर लोगों को भोजन कराए।

Raja Sonam Raghuwanshi Latest News in Hindi: मेघालय में इंदौर के युवक राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच ल...
09/06/2025

Raja Sonam Raghuwanshi Latest News in Hindi: मेघालय में इंदौर के युवक राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम को भी गिरफ्तार किया गया है। सोनम को यूपी पुलिस ने गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया। मेघालय के टूरिज्म मंत्री पॉल लिंगदोह ने सोनम रघुवंशी को मामले की मुख्य आरोपी बताया है। सोनम पर ही अपने पति राजा की हत्या के आरोप लग रहे हैं।

इससे पहले रविवार – सोमवार की दरमियानी रात सोनम रघुवंशी ने रात में करीब एक बजे रोते हुए गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची थी, यहां से उसने ढाबे वाले से मोबाइल लेकर अपने किसी परिजन को फोन किया। इसके बाद ढाबे वाले ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। सोनम के गिरफ्तार होने के बाद उसके और राजा के परिजनों ने मीडिया से बात की है। सोनम के पिता ने कहा है कि यह मेघालय पुलिस की साजिश है और उनकी बेटी का इस मामले में कोई दोष नहीं है।
सोनम के पिता ने राजा रघुवंशी की हत्या की सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। राजा रघुवंशी के भाई विपुल ने मीडिया को बताया कि रात दो बजे उनकी सोनम के भाई गोविंद से बात हुई थी, उन्होंने ही सोनम के मिलने की जानकारी दी। राजा और सोनम रघुवंशी के इस मामले से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के इस लाइव ब्लॉग के साथ… भाई को फोन कर सोनम ने क्या कहा?

मेघालय के डिप्टी सीएम बोले – मेघालय पुलिस के खिलाफ वापस लेने होंगे बयान
मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि सोनम सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हम सोनम को आगे की जांच के लिए शिलांग लाने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा और सोनम व राजा के परिवार के लोग मेघालय पुलिस के खिलाफ दिए गए बयान वापस ले लेंगे। उन्होंने कहा कि मेघालय सुरक्षित है, और उन्हें यह सीखने की जरूरत है कि सभी तथ्य और विवरण प्राप्त किए बिना निष्कर्ष पर न पहुंचें। इससे भ्रम पैदा होता है।

22/01/2025

घर-घर पहुंचेगी रामायण रामजी की कृपा से शुरू होगी नई पहल!

09/09/2024

जानिए कौन हैं संत श्री ह‍ित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज

08/09/2024

पितृ पक्ष की पौराणिक? पितृ पक्ष में क्या करें क्या ना करें

07/09/2024

पुत्र के रूप में बाबा महाकाल का श्रंगार

06/09/2024

जानिए गणेश चतुर्थी की शुभ मुहूर्त, और पूजा विधि

Address

Dhanbad

Telephone

+916202337571

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VNEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VNEWS:

Share