SOOTH NEWS

SOOTH NEWS WHERE TRUTH MATTERS !

ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सहित तीन खूंखार आतंकी ढेर, कश्मीर में बड़ी कामयाबीश्रीनगर: कश्मीर घाटी में सुर...
28/07/2025

ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सहित तीन खूंखार आतंकी ढेर, कश्मीर में बड़ी कामयाबी

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। "ऑपरेशन महादेव" नामक संयुक्त अभियान में, भारतीय सेना, CRPF और J&K पुलिस ने तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर एक इलाके की घेराबंदी की, जिसके बाद आतंकवादियों के साथ लगभग चार घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ हुई। इस सफल ऑपरेशन को कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।


राष्ट्रपति का IIT ISM दीक्षांत समारोह दौरा: वरिष्ठ अधिकारियों ने मार्ग और आयोजन स्थल की तैयारियों का निरीक्षण कियाधनबाद:...
28/07/2025

राष्ट्रपति का IIT ISM दीक्षांत समारोह दौरा: वरिष्ठ अधिकारियों ने मार्ग और आयोजन स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया

धनबाद: 1 अगस्त, 2025 को IIT ISM के 45वें दीक्षांत समारोह में माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर, उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने आज मैथन स्थित झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा से आईआईटी आईएसएम तक के मार्ग का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने राष्ट्रपति के वैकल्पिक मार्ग पर निरसा के हटिया मोड़ कट पर बैरिकेडिंग करने और वाहन पार्किंग पर सख्ती से रोक लगाने तथा उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। मार्ग से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए। गोविंदपुर-टुंडी मार्ग की मरम्मत, बैरिकेडिंग और सफाई करने के निर्देश दिए गए, जबकि गोविंदपुर-धनबाद मार्ग पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती के साथ बैरिकेडिंग की जाएगी। किसान चौक और उसके सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिसमें वाहन और मार्बल शोरूम, होटल और ढाबे शामिल हैं। सड़क पर पार्किंग प्रतिबंधित है।

इसके बाद, वरिष्ठ अधिकारियों ने आईआईटी आईएसएम स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और प्रेसिडेंट सुइट, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी के लिए आवास, प्रदर्शनी क्षेत्र, फोटोशूट गैलरी, डी एरिया, ग्रीन रूम, मंच, सेफ हाउस, मीडिया गैलरी, प्रवेश/निकास द्वार और पार्किंग का जायजा लिया तथा सभी तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।




IIT ISM Dhanbad
Indian Institute of Technology ISM Dhanbad
ISM Dhanbad
IIT Dhanbad - ISM
IPRD Dhanbad IPRD Jharkhand
Dhanbad Police D C Dhanbad
Office of Chief Minister, Jharkhand
Hemant Soren

12 महीने जल जमाव का कौन है जिम्मेदार ?     IPRD Dhanbad D C DhanbadArup Chatterjee Aparna Sengupta Dhullu Mahto
28/07/2025

12 महीने जल जमाव का कौन है जिम्मेदार ?



IPRD Dhanbad
D C Dhanbad
Arup Chatterjee
Aparna Sengupta
Dhullu Mahto

25/07/2025

Thiland Cambodia War Deadly Border Clash




 # # देवघर: बाबा मंदिर के दानपात्रों से ₹19.59 लाख नकद, सोना-चांदी और 1919 का दुर्लभ सिक्का देखने को मिला**देवघर, 24 जुल...
24/07/2025

# # देवघर: बाबा मंदिर के दानपात्रों से ₹19.59 लाख नकद, सोना-चांदी और 1919 का दुर्लभ सिक्का देखने को मिला

**देवघर, 24 जुलाई 2025:** श्रावणी मेला 2025 के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों की अटूट आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मंदिर परिसर के 18 दानपात्रों से गिनती के बाद **₹19,59,565 नकद, ₹6,875 नेपाली मुद्रा, 750 ग्राम चांदी और 23 ग्राम सोना प्राप्त हुआ**। इस बार **1919 का एक ऐतिहासिक चांदी का सिक्का भी मिला**, जो भक्ति की गहराई का प्रतीक बन गया है। यह दान भक्तों की अटूट आस्था का प्रतीक है।


IPRD Jharkhand
Deoghar-बाबा वैद्यनाथ धाम
Deoghar Meri Jaan

दामोदर में पंप हाउस का लोहे का पुल ढहा, आसनसोल में जल संकट का खतराआसनसोल:-  दामोदर नदी पर बना पंप हाउस का एक लोहे का पुल...
24/07/2025

दामोदर में पंप हाउस का लोहे का पुल ढहा, आसनसोल में जल संकट का खतरा
आसनसोल:- दामोदर नदी पर बना पंप हाउस का एक लोहे का पुल ढह गया है। इस पुल से नदी से पानी खींचने वाली पाइपलाइन गुजरती थी, जिसके ढहने से आसनसोल और जामुड़िया सहित बड़े क्षेत्र में जल आपूर्ति बाधित होने का खतरा पैदा हो गया है। घटना के वक्त PHE विभाग का एक कर्मचारी पंप हाउस में फंस गया था जिसे स्पीडबोट से बचाया गया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र से हो रहे अवैध बालू खनन के कारण पुल के खंभे और उनकी नींव कमजोर हो गई थी। 1993 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु द्वारा उद्घाटन किया गया यह पुल, अवैध गतिविधियों और रखरखाव में कमी का शिकार हुआ। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई




Asansol Asansol " CITY OF BROTHERHOOD "
Jamuria

धनबाद: बाघमारा में अवैध खदान धंसी, 15 मजदूरों की मौत की आशंका, 30 फंसे होने की खबरबाघमारा के केसगढ़ में अवैध कोयला खदान ...
23/07/2025

धनबाद: बाघमारा में अवैध खदान धंसी, 15 मजदूरों की मौत की आशंका, 30 फंसे होने की खबर

बाघमारा के केसगढ़ में अवैध कोयला खदान धंसने से आज रात एक बड़ा हादसा हो गया। आशंका है कि इस दुर्घटना में **15 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 30 अन्य के अंदर फंसे होने की आशंका** है। घटना के तुरंत बाद अवैध खदान के मुहाने को जल्दबाजी में बंद कर दिया गया है, और शवों को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह अवैध खनन कोयला माफिया चुंचुन, पिंटू और डब्ल्यू के संरक्षण में चल रहा था। स्थानीय लोगों और सूत्रों ने जिला प्रशासन से बंद खदान को खोलकर शवों को बाहर निकालने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना ने झारखंड में अवैध खनन और संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।




IPRD Dhanbad
Dhanbad Police
D C Dhanbad
Coal India Limited
general of mines safety
Kishan Reddy Gangapuram
Ministry of Coal,Government of India

शासनबेड़िया में ट्रक ने बिजली पोल को तोड़ा, ग्रामीणों ने पकड़ा चालक को शासनबेड़िया में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब श...
22/07/2025

शासनबेड़िया में ट्रक ने बिजली पोल को तोड़ा, ग्रामीणों ने पकड़ा चालक को

शासनबेड़िया में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब श्यामपुर कोलियरी से तेज रफ्तार में आ रहे एक एलपी ट्रक (JH-02-AX-2334) ने रेलवे क्रॉसिंग पार करने के बाद सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का पोल दो टुकड़ों में टूटकर जमीन पर गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई व्यक्ति या वाहन मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

हादसे के बाद चालक ने ट्रक भगाने की कोशिश की, लेकिन सतर्क ग्रामीणों ने तुरंत पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया और उसे अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों की मांग है कि ट्रक मालिक या चालक टूटे हुए बिजली के पोल और तारों की मरम्मत करवाएं ताकि गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो सके। फिलहाल, ट्रक ग्रामीणों की निगरानी में है और संबंधित बिजली विभाग व पुलिस प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है।


खोखड़ापहाड़ी हत्याकांड का खुलासा: कालूबथान पुलिस ने एक आरोपी को दबोचाधनबाद: कालूबथान ओपी अंतर्गत खोखड़ापहाड़ी के पीछे जागृ...
22/07/2025

खोखड़ापहाड़ी हत्याकांड का खुलासा: कालूबथान पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

धनबाद: कालूबथान ओपी अंतर्गत खोखड़ापहाड़ी के पीछे जागृति उच्च विद्यालय के जंगल से 4 जुलाई 2025 को बरामद हुए शव मामले को धनबाद पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के कुल्टी निवासी गोपाल गोप के रूप में हुई थी, जिसके बाद निरसा (कालूबथान ओपी) थाना में मामला दर्ज किया गया था.

गठित विशेष जांच टीम ने मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया और घटना में शामिल एक अपराधी देवदास दसोंधी (बरबाड़ी, निरसा निवासी) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर मृतक का गमछा, मोटरसाइकिल (JH10CH-9165) और आरोपी के घटना के समय पहने कपड़े व खून सने चप्पल भी बरामद किए गए हैं.

IPRD Dhanbad
Dhanbad Police

साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़: निरसा से 3 अपराधी गिरफ्तार, ATM कार्ड व मोबाइल बरामद धनबाद पुलिस ने निरसा थाना क्षेत्र के क...
22/07/2025

साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़: निरसा से 3 अपराधी गिरफ्तार, ATM कार्ड व मोबाइल बरामद

धनबाद पुलिस ने निरसा थाना क्षेत्र के कालूबथान ओपी अंतर्गत साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर कालूबथान ओपी प्रभारी के नेतृत्व में की गई वाहन जांच के दौरान दो अपराधियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने साइबर अपराध से कमाए पैसे ATM से निकालने की बात कबूली।

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर दो ATM कार्ड, तीन एंड्रॉइड मोबाइल और बिना नंबर की होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस मामले में अजय रविदास, कन्हाई रविदास और विशाल रविदास नामक तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जो सभी बरमुड़ी, निरसा के निवासी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।




IPRD Dhanbad
IPRD Jharkhand
Dhanbad Police
Jharkhand Police

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी स्वीकृतिउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य...
22/07/2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी स्वीकृति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।





Jagdeep Dhankhar
Dropadi Murmu Fans - द्रौपदी मुर्मु फैन्स
New Delhi

कोलकाता-दिल्ली NH19 पर धंसी सड़क, आसनसोल के गरूई के पास बड़ा गड्ढाआसनसोल:- कोलकाता-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (NH19) प...
20/07/2025

कोलकाता-दिल्ली NH19 पर धंसी सड़क, आसनसोल के गरूई के पास बड़ा गड्ढा

आसनसोल:- कोलकाता-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (NH19) पर आसनसोल के गरूई के पास अचानक सड़क धंस जाने से एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।

तस्वीरों में दिख रहा है कि सड़क के बीचो-बीच एक बड़ा गड्ढा हो गया है, जिसे कंक्रीट के अवरोधकों और पेड़ों की टहनियों से घेरकर अस्थायी रूप से सुरक्षित किया गया है। स्थानीय लोग इस स्थान पर एकत्रित होकर स्थिति का जायजा लेते दिख रहे हैं।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब देश में सड़कों के रखरखाव और निर्माण की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जा रहा है, ताकि इस महत्वपूर्ण राजमार्ग पर यातायात को जल्द से जल्द सुरक्षित और सुचारु किया जा सके। इस घटना से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़क सुरक्षा पर गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं।




National Highways Authority of India - NHAI Nitin Gadkari Ministry of Transport
KOLKATA Delhi, India New Delhi - नई दिल्ली, India
Asansol

Address

Nirsa

828205

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SOOTH NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SOOTH NEWS:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share