JHAR MEDIA

JHAR MEDIA Dhanbad Jharkhand

दिनांक 25/05/2025 को JLKM पार्टी का कांडरा बाजार दुर्गा मंदिर के समीप बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक किया गया l क्षेत्र मै समस्...
26/05/2025

दिनांक 25/05/2025 को JLKM पार्टी का कांडरा बाजार दुर्गा मंदिर के समीप बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक किया गया l
क्षेत्र मै समस्या को देखते हुए आगे के रणनीति तैयार किया गया क्षेत्र में भ्रष्टाचार कंपनी का शोषण किया जा रहा है रोक लगाने के लिए JLKM पार्टी के सभी अधिकारी और सदस्य ने ठानना है भ्रष्टाचार और शोषण मुक्त किया जाएगा l🙏

इस बैठक मै युवा मोर्चा केंद्रीय संगठन महामंत्री मिक्कू महतो ( मुकेश ), युवा मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष कुश महतो,SC मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष हरेंद्र रजक, fजिला महासचिव सल्दीन अंसारी, पूर्व सांसद प्रत्याशी एकलाक आंसरी, जिला वरिष्ठ अधिकारी प्रेम महतो, सृष्टि महतो, बिकी राय,सुबल महतो,सुजीत महतो, कार्तिक महतो, दिलीप सिंह, सत्रघून महतो, रॉकी महतो, शिवपुजान महतो जय दत्ता, रित्युंजय कुंबकार, राजू महतो, संटू सिंह, डाबला सिंह, विजय मंडल, चन्दन महतो, मसूद आलम, राजेश राय और भी सक्रिय सदस्य बैठक में उपस्थित थे
Tiger Jairam Mahato - Inquilabi

01/04/2025

पुरा डर का माहौल है चोर पुलिस में 🔥🔥
JLKM के साथियों ने कोयला चोर को पकड़ा पुलिस प्रशासन पर भड़के ग्रामीण।।

कांके के पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो "टाइगर" अपराधियों ने गोली मार निर्मम हत्या कर दी ईस घटना सें पूरे क्षेत्र में ...
26/03/2025

कांके के पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो "टाइगर" अपराधियों ने गोली मार निर्मम हत्या कर दी

ईस घटना सें पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बन रहा है ।

 #गोविंदपुर: गोविंदपुर के बीच बाजार आपस में 3 गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें दुर्घटना में लगभग 7 लोग घायल और एक की घटन...
26/03/2025

#गोविंदपुर: गोविंदपुर के बीच बाजार आपस में 3 गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें दुर्घटना में लगभग 7 लोग घायल और एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई..बता दें कि गोविंदपुर में आज ये पहली घटना नहीं इससे पहले भी कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। लेकिन, जिला प्रशासन इस दुर्घटना में लगाम लगाने में पूरी तरह असफल नजर आ रहा है. गोविंदपुर में प्रशासन द्वारा स्थाई रूप से ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं हो रही है. गोविंदपुर जाम की सूचना दिल्ली में परिवहन नितिन गडकरी तक को है. लेकिन, अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है और गोविंदपुर के मासूम लोग लगातार मौत का शिकार हो रहे हैं.

कैबिनेट ने लिया भुगतान का फैसला...बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने के कारण जिन महिलाओं की मंईयां योजना की राशि रोकी गई थ...
26/03/2025

कैबिनेट ने लिया भुगतान का फैसला...

बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने के कारण जिन महिलाओं की मंईयां योजना की राशि रोकी गई थी, उन्हें तीन माह का पैसा (7500 रु.) एकमुश्त मिलेगा। ऐसी महिलाओं की संख्या 12 लाख से अधिक है। यह फैसला मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बैठक में 16 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई। मंत्रिपरिषद ने बगैर आधार लिंक बैंक खातों में भुगतान करने की छूट 31 मार्च तक बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने दिसंबर 2024 तक आधार से नहीं जुड़े बैंक खातों में पैसा भेजने की छूट दी थी। उसे बढ़ाकर मार्च 2025 किया गया है।

26/03/2025

किसी से सोच समझ के अपना दर्द बांटना साहब क्योंकि
रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट का जमाना है

लगातार 3 दिनों तक बरसेंगे बादल...झारखंड में 19 फरवरी से मौसम के बिगड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से इस दौरान साव...
18/02/2025

लगातार 3 दिनों तक बरसेंगे बादल...

झारखंड में 19 फरवरी से मौसम के बिगड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के जमशेदपुर रांची समेत कई जिलों में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। इससे तापमान में कमी आ सकती है। फिलहाल प्रदेश में सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है।

10/12/2024

दूसरे दिन विधानसभा में विधायक जयराम महतो
CGL, शिक्षा और प्रवासी मजदूर का मुद्दा उठाया

धन्यवाद  #प्रभात खबर24 जिला में, #पहले पेज में स्थान देने के लिए... #झारखंडियों के हक  #अधिकार के लिए संघर्ष जारी है...
27/11/2024

धन्यवाद #प्रभात खबर
24 जिला में, #पहले पेज में स्थान देने के लिए...
#झारखंडियों के हक #अधिकार के लिए संघर्ष जारी है...

24/11/2024

थाना में आवेदन नहीं लेने पर विधायक जयराम महतो ने लिया एक्शन
बोले अब मनमानी नहीं चलेगा, प्रभारी के छूटे पसीने..

05/11/2024

झरिया में JLKM की जीत पक्की है रुस्तम ने ठोका दावा।।Cong, BJP के गढ़ में JLKM पार्टी का दबदबा

05/11/2024

झरिया में टाइगर की एंट्री।।रुस्तम अंसारी हौसला देने पहुंचे टाइगर जयराम महतो।। झरिया के जनता को क्या कहा टाइगर ने

Address

Dhanbad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JHAR MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share