झारखंड दस्तक

झारखंड दस्तक This is an official page of Jharkhand Dastak News registerd under Ministry of Micro Small, and Medium Enterprises.

🇮🇳🏋️‍♀️ गर्व का क्षण: स्नेहा कुमारी ने रचा इतिहास! 🏅🌟जमशेदपुर की बेटी ने थाईलैंड में लहराया तिरंगा!जमशेदपुर के मानगो की ...
20/07/2025

🇮🇳

🏋️‍♀️ गर्व का क्षण: स्नेहा कुमारी ने रचा इतिहास! 🏅🌟
जमशेदपुर की बेटी ने थाईलैंड में लहराया तिरंगा!

जमशेदपुर के मानगो की होनहार बेटी स्नेहा कुमारी, सुपुत्री श्री कामेश्वर ठाकुर ने थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवं इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत, झारखंड और लौहनगरी का नाम दुनिया भर में रोशन किया है। 🇮🇳🏆

यह जीत सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि हर उस बेटी की है जो सपने देखने की हिम्मत रखती है और उन्हें पूरा करने का जुनून भी। स्नेहा की मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ✨🔥

💐 स्नेहा को ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ!
आपका यह स्वर्णिम सफर यूँ ही आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।

🇮🇳🥇

धनबाद में एंटी क्राइम अभियान, SSP के निर्देश पर निकला पुलिस बल का काफिलाधनबाद। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के न...
20/07/2025

धनबाद में एंटी क्राइम अभियान, SSP के निर्देश पर निकला पुलिस बल का काफिला

धनबाद। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को जिले में एंटी क्राइम अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व सिटी एसपी श्री ऋतविक श्रीवास्तव ने किया। शाम के समय पुलिस केंद्र से भारी संख्या में पुलिस बल शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त पर निकला।

इस गश्ती दल में लगभग 50 सिटी हॉक बाइक पेट्रोलिंग दल, पीसीआर वैन, और विभिन्न थानों की टीमें शामिल थीं। अभियान में ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविन्द कुमार सिंह, साइबर डीएसपी श्री संजीव कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री लव कुमार सहित कई थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।

गश्त के दौरान पुलिस दल ने रणधीर वर्मा चौक, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, धनसार, नया बाजार, वासेपुर, आजाद नगर, भूली, विनोद बिहारी चौक, मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग, सरायढेला, स्टील गेट, तथा हीरापुर क्षेत्रों का भ्रमण किया।

पुलिस का यह अभियान विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगा, जिससे शहर में अपराध नियंत्रण के प्रयास और अधिक प्रभावी हो सकें।

बोकारो: हॉस्पिटल में महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप – जांच की मांगबोकारो के एक अस्पताल मेडिकेंट हॉस्पिटल में प...
20/07/2025

बोकारो: हॉस्पिटल में महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप – जांच की मांग

बोकारो के एक अस्पताल मेडिकेंट हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन कराने आई महिला सबीना किस्कू की मौत हो गई। कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही से सबीना की मौत हुई है।

बालमुचू ने बताया कि सबीना का ऑपरेशन 7 जुलाई 2025 को हुआ था, लेकिन डॉक्टर की गलती से उसकी आंत कट गई, जिससे हालत बिगड़ती चली गई और 11 जुलाई को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि पथरी जैसे छोटे ऑपरेशन के लिए अस्पताल ने 50 हजार का इलाज बता कर करीब 2 लाख रुपये तक वसूल लिए, लेकिन इलाज के नाम पर लापरवाही की गई।

डर के कारण FIR नहीं

सबीना के पति बोकारो रेलवे कॉलोनी में रहते हैं और गोड्डा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत की बात कही, तो उन्हें धमकी दी गई कि
“अगर एफआईआर करोगे तो उल्टा तुम पर ही केस कर देंगे।”
डर के कारण उन्होंने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

बालमुचू बोले – ये लापरवाही नहीं, हत्या है

प्रदीप बालमुचू ने इस घटना को सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि एक तरह की हत्या बताया और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मामले की जांच करवाने की मांग की है।

MLA पर भी उठाए सवाल

बालमुचू ने कहा कि जिस अस्पताल में यह घटना हुई है, उसका मालिक खुद पहले बोकारो का विधायक रह चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि बोकारो की वर्तमान विधायक श्वेता सिंह को इस मुद्दे पर आवाज उठानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।

प्रेसवार्ता में मौजूद नेता

प्रेसवार्ता में कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए – मृत्युंजय शर्मा, मनोज कुमार, कौशल कुमार, महावीर सिंह चौधरी, अजीत सिंह चौधरी, सुशील झा, देवेंद्र चौबे आदि।

गांवों में अंधेरा, मीटर में रफ्तार: गिरिडीह क्षेत्र में बिजली संकट, सांसद ने बिजली विभाग को दिए सख्त निर्देशगिरिडीह/बोका...
19/07/2025

गांवों में अंधेरा, मीटर में रफ्तार: गिरिडीह क्षेत्र में बिजली संकट, सांसद ने बिजली विभाग को दिए सख्त निर्देश

गिरिडीह/बोकारो:
झारखंड के गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के कई गांव इन दिनों भीषण बिजली संकट से जूझ रहे हैं। कसमार, बड़ा तालाब, टांगटोना, पिरगुल, जरीडीह (गायछंदा), चंदनक्यारी, खेतको और गोमो जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने और जर्जर तारों के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं, जबकि मीटर लगातार रीडिंग दर्ज कर रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।

स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने चास-बोकारो स्थित बिजली विभाग कार्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को रखते हुए बिजली विभाग को सख्त निर्देश दिए कि—

प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए

जर्जर तारों की मरम्मत अविलंब शुरू की जाए

बिजली की नियमित आपूर्ति बहाल हो

अवैध वसूली पर रोक लगे और दोषियों पर कार्रवाई हो

सांसद ने कहा कि “बिजली केवल सुविधा नहीं, यह ग्रामीण जीवन की मूलभूत ज़रूरत है। इससे बच्चों की पढ़ाई, किसानों की खेती, और बीमारों की देखभाल सभी प्रभावित होती है। हमारा प्रयास है कि हर घर में उजाला बना रहे, कोई भी गांव अंधेरे में न डूबा रहे।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी केवल मुद्दा उठाना नहीं, समाधान तक पहुंचना है, और इसी दिशा में यह हस्तक्षेप किया गया है।

ग्रामीणों ने सांसद के त्वरित संज्ञान और पहल की सराहना की है और अब उम्मीद है कि जल्द ही अंधेरे से राहत मिलेगी।

अस्पतालों को "रोजगार" देने में जुटा है निगम, जनता परेशानधनबाद: झारखंड में हो रही झमाझम बारिश ने नदियों, तालाबों और नालों...
19/07/2025

अस्पतालों को "रोजगार" देने में जुटा है निगम, जनता परेशान

धनबाद: झारखंड में हो रही झमाझम बारिश ने नदियों, तालाबों और नालों को उफान पर ला दिया है। वहीं दूसरी ओर, धनबाद नगर निगम की हालत भी कम उफान पर नहीं है — बस फर्क इतना है कि यहां उफान बदहाली का है, लापरवाही का है। आज की बारिश ने धनबाद शहर के बरटांड की स्थिति को उजागर किया है।

धनबाद के सभी 55 वार्डों में हालात लगभग एक जैसे हैं — गड्ढों में तब्दील सड़कों पर गाड़ियां नहीं, बल्कि लोग खुद गिरते-फिसलते अस्पताल पहुंच रहे हैं। जलजमाव से परेशान जनता, बदबू मारती नालियों के बीच जीने को मजबूर है, और नगर निगम के अधिकारी हैं कि मानो आंखें मूंदे बैठे हों।

नगर निगम का काम जनता को सुविधा देना है या अस्पतालों को मरीज भेजना?
बारिश होते ही सड़कें जवाब दे जाती हैं, गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। मच्छरों का राज कायम है और डेंगू, मलेरिया जैसे रोग घर-घर दस्तक दे रहे हैं। स्थिति यह है कि लगता है जैसे नगर निगम नहीं, बल्कि अस्पतालों के HR डिपार्टमेंट के तौर पर काम कर रहा हो!

नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कुछ दिन पहले एक अखबर को बताया था — "हम स्वच्छता पर ध्यान दे रहे हैं, और हमारी रैंकिंग में सुधार हुआ है।" उन्होंने गर्व से बताया कि धनबाद अब शिवालय से 35वें स्थान पर आ गया है।

धनबाद की जनता पूछना चाहती है —
“साहब, रैंकिंग सुधरी है या अस्पतालों की आमदनी?”

8 हज़ार रुपये के लिए हत्या, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार – सीटी एसपी ने दी जानकारीधनबाद।बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिर...
19/07/2025

8 हज़ार रुपये के लिए हत्या, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार – सीटी एसपी ने दी जानकारी

धनबाद।
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिराजपुर दामुमुड़ा में चिटफंड कंपनी के एजेंट की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक मंडल को महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। धनबाद के सीटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर इस मामले की पूरी जानकारी दी।

सीटी एसपी के अनुसार, मृतक कामेश्वर मंडल पहले नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी रोज वैली में एजेंट के रूप में कार्यरत था। दो वर्ष पूर्व आरोपी अशोक मंडल ने उसके पास 8,000 रुपये जमा किए थे। बाद में कंपनी डूब गई और निवेशकों की राशि फंस गई।

पैसे की वापसी को लेकर अशोक मंडल लगातार दबाव बना रहा था, लेकिन कामेश्वर मंडल पैसा नहीं लौटा पाया। इसी बात से नाराज़ होकर अशोक ने पहले लाठी से हमला किया, फिर कुल्हाड़ी से गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल कामेश्वर मंडल को इलाज के लिए SNMMCH धनबाद ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

12 घंटे में गिरफ्तारी, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद

घटना की गंभीरता को देखते हुए धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी अशोक मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

19/07/2025

निरसा की राजा कोलियरी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मजदूर की मौत

धनबाद, 19 जुलाई 2025 — निरसा स्थित ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत राजा कोलियरी में आज सुबह 11:30 बजे अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से विशाल नामक एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक न्यू धमाल, निरसा का निवासी था।

स्थानीय मुखिया दिनेश सिंह ने बताया कि अवैध कोयला कारोबारी अरमान शेख और अरबाज शेख द्वारा मजदूरों से दिन-रात अवैध खनन कराया जाता है। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया गया कि अवैध माइंस से कोयला निकालकर पिकअप वाहनों से इकट्ठा कर ट्रकों से बाहर भेजा जाता है।

घटना के काफी देर बाद तक ईसीएल और पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त माइंस में कितने मजदूर मौजूद थे या कितने घायल हुए हैं।

*जमीन देने से इंकार करने पर सनकी युवक नेअपनी बड़ी मां की हत्या कर दी* मनियाडीह थाना क्षेत्र के चिनापहाड़ी गांव में  सनकी...
18/07/2025

*जमीन देने से इंकार करने पर सनकी युवक नेअपनी बड़ी मां की हत्या कर दी*

मनियाडीह थाना क्षेत्र के चिनापहाड़ी गांव में सनकी युवक ने भूमि हड़पने को लेकर अपनी बड़ी मां की टांगी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। महिला व हत्यारे एक ही परिवार के सदस्य बताएं जाते हैं। मिली जानकारी अनुसार चिनापहाड़ी गांव के राजेश कोल ने गुरुवार रात शराब पीने के बाद तथा अपनी निसंतान बड़ी मां से उसकी सारी जमीन अपने नाम करने को कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। शराब के नशे में युवक ने धारदार हथियार टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची व लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इधर इस घटना पर सोनेत संथाल समाज के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष रतिलाल टुडू ने अफसोस जाहिर करते हुए लोगों से जागरुक होने की अपील की। ताकि जमीन के लिए ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इस पर सजग रहने पर जोर दिया है।

धनबाद समाहरणालय सभाकक्ष में  #जिला_स्वास्थ्य_समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नियमित टीकाकरण, कुपोषण, टीबी उन्मूलन व फ...
18/07/2025

धनबाद समाहरणालय सभाकक्ष में #जिला_स्वास्थ्य_समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नियमित टीकाकरण, कुपोषण, टीबी उन्मूलन व फाइलेरिया जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों को नियमित रूप से संचालित करने एवं सेवाएं बेहतर करने के निर्देश दिए।

बोकारो में अपराधियों के खिलाफ पैदल मार्च, पुलिस कप्तान ने खुद संभाली कमान #बोकारो: जिले में अपराधियों में खौफ पैदा करने ...
18/07/2025

बोकारो में अपराधियों के खिलाफ पैदल मार्च, पुलिस कप्तान ने खुद संभाली कमान

#बोकारो: जिले में अपराधियों में खौफ पैदा करने और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने खुद मोर्चा संभाल लिया। शुक्रवार को उन्होंने पुलिस बल के साथ बोकारो स्टील सिटी की सड़कों पर पैदल मार्च किया।

पैदल मार्च में जिले के कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे। यह कदम आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने और गुंडा तत्वों में भय पैदा करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

धनबाद*पंचायती राज क्षेत्र में धनबाद रहा अव्वल**धनबाद को मिला राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र**धनबाद की उपलब्धि पूरे झारखंड रा...
17/07/2025

धनबाद

*पंचायती राज क्षेत्र में धनबाद रहा अव्वल*

*धनबाद को मिला राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र*

*धनबाद की उपलब्धि पूरे झारखंड राज्य के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी*

पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार द्वारा आज रांची स्थित होटल चाणक्या बीएनआर में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 1.0 (पंचायत उन्नति सूचकांक) के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय प्रसार कर्यशाला में धनबाद जिला पूरे राज्य में अव्वल स्थान पर रहा। धनबाद को स्थानीय स्वशासन के सशक्तिकरण एवं सतत विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर की उपस्थिति में जिले को यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इससे धनबाद की पंचायत व्यवस्था को राज्य स्तर पर विशेष पहचान मिली।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह सफलता जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह के कुशल नेतृत्व, सक्रिय जनप्रतिनिधियों और कर्मठ प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास का प्रतिफल है।

वहीं जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह ने कहा कि यह सम्मान धनबाद जिले के जनप्रतिनिधियों, कर्मियों और ग्रामीण जनता की भागीदारी का परिणाम है। हमारा उद्देश्य पंचायत व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, जवाबदेही और जनकल्याणकारी बनाना है।

कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने पंचायत उन्नति सूचकांक के विभिन्न मापदंडों पर चर्चा की और आगे की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।

उल्लेखनीय है कि धनबाद की यह उपलब्धि पूरे झारखंड राज्य के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है।

कतरास: रामकनाली ओपी क्षेत्र में युवती ने फांसी लगाकर दी जानधनबाद जिले के कतरास अंतर्गत रामकनाली ओपी थाना क्षेत्र की प्यो...
16/07/2025

कतरास: रामकनाली ओपी क्षेत्र में युवती ने फांसी लगाकर दी जान

धनबाद जिले के कतरास अंतर्गत रामकनाली ओपी थाना क्षेत्र की प्योर बस्ती में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्थानीय निवासी मनेश दास की 21 वर्षीय पुत्री उर्मिला कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों के अनुसार, उर्मिला बुधवार की दोपहर अपने कमरे में थी। काफी देर तक कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि उर्मिला फंदे से झूल रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही रामकनाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

आत्महत्या कोई समाधान नहीं है

उर्मिला जैसी घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं। आज की युवा पीढ़ी कई बार मानसिक तनाव, पारिवारिक दबाव, पढ़ाई या रिश्तों में असफलता के चलते आत्महत्या जैसे कदम उठा लेती है। लेकिन यह याद रखना जरूरी है कि हर समस्या का हल है, बस हिम्मत और मदद की ज़रूरत है।

यदि आप या आपका कोई परिचित मानसिक तनाव या अवसाद से जूझ रहा है, तो कृपया चुप न रहें। परिवार से बात करें, दोस्तों से साझा करें, या किसी मनोवैज्ञानिक सलाहकार से मदद लें। भारत में कई हेल्पलाइन सेवाएं मुफ्त और गोपनीय रूप से सहायता प्रदान करती हैं।

एक बार बात करके देखिए, शायद जिंदगी फिर मुस्कुराना सीख जाए

Address

Dhanbad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झारखंड दस्तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category