झारखंड दस्तक

झारखंड दस्तक This is an official page of Jharkhand Dastak News registerd under Ministry of Micro Small, and Medium Enterprises.

जोगता में जहर खाने से पति-पत्नी और बेटी की मौतधनबाद। जोगता थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ...
07/10/2025

जोगता में जहर खाने से पति-पत्नी और बेटी की मौत

धनबाद। जोगता थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक ही परिवार के तीन सदस्यों — पति, पत्नी और उनकी बेटी — ने ज़हर खाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि राजा मियां, उसकी पत्नी अमीना परवीन और उनकी बेटी मायरा परवीन ने जहर खाया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तीनों को आनन-फानन में एनएमसीएच धनबाद भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

05/10/2025

- जेएलकेएम ने कतरास में बस टर्मिनल स्थानांतरण का किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्च (जेएलकेएम) धनबाद जिला इकाई ने प्रेस वार्ता कर बस टर्मिनल को कतरास स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध किया। संगठन ने इसे जनता की सुविधा के खिलाफ और अव्यावहारिक निर्णय करार दिया।जेएलकेएम के सेंट्रल स्पोक्सपर्सन सुशील मंडल ने कहा कि किसी भी शहर में बस टर्मिनल आमतौर पर रेलवे स्टेशन से 2-3 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाता है, लेकिन धनबाद में इसे लगभग 20-22 किलोमीटर दूर कतरास में स्थानांतरित करने की योजना है। इससे शहर आने वाले यात्रियों, छात्र और मजदूरों को अतिरिक्त समय और खर्च का सामना करना पड़ेगा।सुशील मंडल ने बताया कि शहर के रंगाटांड़ बस पड़ाव में लगभग 22 एकड़ जमीन उपलब्ध है, जबकि कतरास में केवल 11 एकड़ भूमि है, जो नए टर्मिनल के लिए अपर्याप्त है। उन्होंने जिला प्रशासन से बस टर्मिनल को शहर के भीतर ही विकसित करने की मांग की।

01/10/2025

धनबाद नगर निगम की नाकामी से प्रभावित हुआ करोड़ों का व्यापार

धनबाद/कतरास:
जहाँ पूरे देश में नवरात्रि की धूम मची है और लोग माँ दुर्गा की आराधना में लीन हैं, वहीं झारखंड के धनबाद जिले का कतरास क्षेत्र इस उत्सव में कठिनाई झेल रहा है। प्रसिद्ध दुर्गा पूजा मेला, जो न केवल झारखंड बल्कि बिहार और आसपास के राज्यों में अपनी पहचान रखता है, इस बार नगर निगम की लापरवाही का शिकार बन गया है।

लगातार बारिश के बाद शहर की हालत बद से बदतर हो गई है। नालियों की सफाई न होने और जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त रहने के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया। वार्ड नंबर 3 सहित कई इलाकों में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे श्रद्धालुओं और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद नगर निगम केवल दिखावा करने में व्यस्त है, जबकि जमीनी स्तर पर व्यवस्था चरमराई हुई है। मेले में लाखों की भीड़ जुटती है, लेकिन इस बार अव्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं के बीच आक्रोश व्याप्त है।

व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम की इस नाकामी से करोड़ों का व्यापार प्रभावित हुआ है। लोग दुर्गा पूजा की खरीदारी और मेले का आनंद लेने की बजाय पानी और कीचड़ से जूझने को मजबूर हैं।

झारखंड के कोयलांचल में सक्रिय है " गैंग्स ऑफ कोयलाचोर" ( #बाबूलाल_मरांडी) “मनोज और किशन की जोड़ी: कोयला खदान से कांके रो...
01/10/2025

झारखंड के कोयलांचल में सक्रिय है " गैंग्स ऑफ कोयलाचोर" ( #बाबूलाल_मरांडी)

“मनोज और किशन की जोड़ी: कोयला खदान से कांके रोड तक फैले अवैध कारोबार पर बाबूलाल मरांडी की तीखी टिप्पणी”

रांची — भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांंडी ने झारखंड सरकार के संरक्षण में विकसित हो रहे अवैध कोयला कारोबार पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। मरांडी ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद्र की प्रसिद्ध कहानी “दो बैलों की कथा” की तरह रांची में भी अवैध कोयला व्यापारियों की कहानी सुर्ख़ियों में है।

मरांडी ने आरोप लगाया कि मोरहाबादी इलाके में मनोज नामक व्यक्ति की महंगी बीएमडब्ल्यू और होटल पर बैठने वाले करोड़ों के टर्नओवर वाले कारोबारी बाहरी निगाह में केवल रोज़मर्रा की बैठकें करते दिखते हैं, जबकि वास्तविकता में वे कोयला रैक लोडिंग, रेट फिक्सिंग और अवैध खनन से जुड़े हैं। उन्होंने विशेष रूप से मनोज और किशन की जोड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि ये दोनों खनन से लेकर शहर के भीतर तक अपना प्रभाव चला रहे हैं।

मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि किशन दिल्ली से लेकर झारखंड तक ‘हर तरह के इंतजाम’ करने का कार्य संभाले हुए हैं और उनके आवागमन एवं अन्य खर्चों का प्रबंध कहीं न कहीं कुछ शक्तिशाली लोगों द्वारा किया जा रहा है। मरांडी ने कहा कि अगर सरकार का कोई हिस्सा इस धंधे में जुड़ा है तो उस पर चुप रहना ठीक नहीं होगा — समय आने पर ऐसे लोगों को उनके कार्यों की सजा अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता को इन काले कारनामों के बारे में सच जानने का अधिकार है और मीडिया व जांच एजेंसियों को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए।

#कतरास

*कतरासगढ़ राजबाड़ी की दुर्गापूजा का इतिहास150 वर्ष पुराना...*कतरास। कतरासगढ़ स्थित राजबाड़ी के में दुर्गा पूजा का करीब ड...
01/10/2025

*कतरासगढ़ राजबाड़ी की दुर्गापूजा का इतिहास150 वर्ष पुराना...*

कतरास। कतरासगढ़ स्थित राजबाड़ी के में दुर्गा पूजा का करीब डेढ़ सौ वर्ष का इतिहास रहा है। यहां पारंपरिक तरीके से नियम व समय के अनुसार मां दुर्गा की पूजा और आराधना की जाती है। कतरासगढ़ राजघराने के वंशज चंद्रनाथ पूरे सिंह ने बताया कि हमारे पूर्वज मध्यप्रदेश के रीवा स्टेट से मां दुर्गा का कलश लेकर गिरिडीह के पालगंज स्टेट में रहे। उसके बाद हमलोग कतरासगढ़ कलश लेकर आए और उसी की पूजा करते थे। लेकिन राजा गंगा नारायण सिंह की मां राजमाता को उत्तीम कुमारी पोता को लेकर काफी चिंतित थी। वंश आगे बढ़े इसके लिए पप्पू राजमाता ने मां दुर्गा की आराधना शुरू की। 1887 में एक बालक का जन्म हुआ
जिसका नाम शक्तिनारायण सिंह रखा गया। तब से हर वर्ष राजबाड़ी में पारंपरिक तरीके से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। कोई तामझाम नहीं होती है। छोटा मेला लगता है पर यहां के ग्रामीण व कोलियरी इलाके से श्रद्धालु मां का दर्शन करने आते हैं। दशमी की रात में प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। उन्होंने बताया कि कतरासगढ़ में हमारी 17 वीं पीढ़ी चल रही है। दुर्गापूजा में परिवार के सभी सदस्य जुटते हैं। महासप्तमी पर नवपत्रिका प्रवेश के साथ माता दुर्गा का पट भक्तों के दर्शन के लिए खुल जाता है। महासप्तमी, महाअष्टमी और महानवमी तीनों पूजा पर माता दुर्गा को पशु बलि देने की परंपरा है। जिस कटार से पहली बार बलि दी गयी थी उसी का अभी प्रयोग हो रहा है। एक अन्य परंपरा के अनुसार विजयदशमी की रात में हर साल में प्रतिमामूर्ति विसर्जन के बाद परिवार के सभी सदस्य माता लिलोरी के दर्शन करने के लिए लिलोरी मंदिर जाते हैं। पूजन का कार्य सोनारडीह स्थित कोइरीडीह से आचार्य मिथलेश तिवारी, अशोक तिवारी, सुरेश तिवारी, धनंजय तिवारी, संतोष तिवारी आकर पूजा कराते हैं। पहले इनके पूर्वज पूजा कराते थे। झगराही से ढाक बजाने के लिए लोग आते हैं।

30/09/2025

कतरास दुर्गा पूजा मेला: ‘सुनामी झूला’ बना खतरे का कारण, सुरक्षा मानकों की अनदेखी

कतरास (बाघमारा) के रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में दुर्गा पूजा मेले के दौरान संचालित 'सुनामी झूला' लोगों के लिए रोमांच नहीं, बल्कि खतरे का कारण बनता जा रहा है, क्योंकि इसके संचालन में सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की जा रही है। झूले को बाघमारा सीओ की अनुशंसा पर SDO द्वारा कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी गई थी, लेकिन मौके पर न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही गर्भवती महिलाओं, बच्चों या हृदय रोगियों के लिए कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश मौजूद हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि झूले की तेज़ रफ्तार और अस्थिर संरचना के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे यह मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जान का जोखिम बन गया है। मेला प्रबंधन की ज़िम्मेदारी जिन वालंटियर्स पर है, उनकी लापरवाही ने व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि झूले की तत्काल सुरक्षा जांच कराई जाए, चेतावनी बोर्ड और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी अनहोनी से पहले आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

गिरिडीह जिला के पारसनाथ तराई क्षेत्र (जोकाई नाला व चिरूआबेड़ा) में , ,  के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में SLR राइफल-01, .303 रा...
25/09/2025

गिरिडीह जिला के पारसनाथ तराई क्षेत्र (जोकाई नाला व चिरूआबेड़ा) में , , के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में

SLR राइफल-01, .303 राइफल-01, कारतूस-113, कोडेक्स वायर-700 मीटर (लगभग), डेटोनेटर-23, स्टील कंटेनर-05 एवं अन्य सामान बरामद

दोस्ती से दुश्मनी तक: वासेपुर में दोस्त ने ही कर डाली सोनू यादव की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा 🔥धनबाद के बैंक म...
24/09/2025

दोस्ती से दुश्मनी तक: वासेपुर में दोस्त ने ही कर डाली सोनू यादव की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा 🔥

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वासेपुर मटकुरिया इलाके में 22 वर्षीय टोटो चालक सोनू यादव की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। सोनू की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही पुराने दोस्त ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है।

पुलिस के अनुसार, बीते 22 सितंबर को सोनू यादव का शव मटकुरिया आंगनबाड़ी केंद्र के सूखे सेफ्टी टैंक से बरामद हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी। फोरेंसिक टीम की मदद से जुटाए गए सबूतों के आधार पर मृतक के दोस्त तुलसी विश्वकर्मा उर्फ फेकन (28) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

सीटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक सोनू और आरोपी तुलसी की आपस में गहरी दोस्ती थी, लेकिन करीब एक सप्ताह पहले दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इस दौरान सोनू ने तुलसी को गालियां दीं और बार-बार बेइज्जत करता रहा। इसी खुन्नस में तुलसी ने सोनू पर पेट में छुरा से वार किया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी ने शव को छिपाने की नीयत से आंगनबाड़ी केंद्र के सूखे सेफ्टी टैंक में डाल दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, खून से सना कपड़ा और चप्पल भी बरामद कर लिया है।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक मामूली झगड़े और अपमान ने गहरी दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया और आखिरकार एक युवा की जान चली गई।

स्वदेशी अपनाने को लेकर हजारीबाग में जागरूकता कार्यक्रम, सड़क पर उतरकर सांसद मनीष जायसवाल ने लोगों से की अपीलहजारीबाग. स्...
22/09/2025

स्वदेशी अपनाने को लेकर हजारीबाग में जागरूकता कार्यक्रम, सड़क पर उतरकर सांसद मनीष जायसवाल ने लोगों से की अपील

हजारीबाग. स्वदेशी अपनाने और विदेशी भागने की मांग हजारीबाग में बुलंद हो रही है। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर उतरे। हाथों में स्वदेशी अपनाओ का तख्ता लेकर व्यवसायियों से अपील की कि वह स्वदेशी सामान बेचे। उपभोक्ताओं को समझाया गया कि देश के विकास के लिए स्वदेशी ही एकमात्र विकल्प है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को अधिक से अधिक स्वदेशी अपनाने की अपील की है। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल सड़कों पर उतरकर बैनर के साथ लोगों को और व्यवसायियों को स्वदेशी अपनाने की अपील कर रहे हैं। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी साथ नजर आए। सांसद ने बताया कि स्वदेशी अपनाना आज के समय में देश की मांग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्वदेशी अपनाने पर बल दिया है। हम लोगों को प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर स्वदेशी अपनाना चाहिए।

हजारीबाग के व्यवसायियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने की अपील का स्वागत किया है। इन्होंने कहा कि अगर हम स्वदेशी सामान का उपयोग करेंगे तो देश की अर्थव्यवस्था दुरुस्त होगी। जिस तरह अमेरिका व्यवहार कर रहा है, उसे सही और करारा जवाब स्वदेशी अपनाने से ही दिया जा सकता है।

 #अवैध खनन पर कार्रवाई से पीछे हटे बीसीसीएल अधिकारी और सीआईएफ टीमधनबाद जिले के सोनारडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत ओरिएंटल आउटस...
21/09/2025

#अवैध खनन पर कार्रवाई से पीछे हटे बीसीसीएल अधिकारी और सीआईएफ टीम

धनबाद जिले के सोनारडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत ओरिएंटल आउटसोर्सिंग के वी प्वाइंट पर चल रहे अवैध उत्खनन स्थल की भराई करने गई बीसीसीएल एरिया-4 की टीम और सीआईएफ के जवान अचानक कार्रवाई से पीछे हट गए। जानकारी के अनुसार, अवैध खनन को रोकने के लिए बीसीसीएल अधिकारी दो हाइवा, दो पेलोडर और सीआईएफ की टुकड़ी के साथ मौके पर पहुंचे थे। लेकिन अज्ञात कारणों से अधिकारी दबे पांव वहां से लौट आए।

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि इन दिनों सोनारडीह ओपी थाना क्षेत्र में बीसीसीएल के कई बंद कोयला खदानों के मुहानों को कोयला तस्करों द्वारा खोल के अवैध खनन किया जा रहा है प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में अवैध कोयला लदे ट्रकों में कोयला की तस्करी प्रशासन के नाक के नीचे किया जा रहा है, अवैध कोयला खनन की जद पर हजारों की आबादी प्रभावित हो रही है और पूरे सोनारडीह क्षेत्र में भू धसान का खतरा मंडरा रहा है ।

जब इस संबंध में एजेंट SK शरण जी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

21/09/2025

कतरास कोयलांचल में चल रहे व्यापक पैमाने पर कोयले का अवैध खनन के विरोध में कतरास नागरिक मंच और धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र सिंह खूब गरजे।

21/09/2025

कतरास में अवैध खनन के खिलाफ परिचर्चा

Address

Dhanbad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झारखंड दस्तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category