
20/07/2025
🇮🇳
🏋️♀️ गर्व का क्षण: स्नेहा कुमारी ने रचा इतिहास! 🏅🌟
जमशेदपुर की बेटी ने थाईलैंड में लहराया तिरंगा!
जमशेदपुर के मानगो की होनहार बेटी स्नेहा कुमारी, सुपुत्री श्री कामेश्वर ठाकुर ने थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवं इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत, झारखंड और लौहनगरी का नाम दुनिया भर में रोशन किया है। 🇮🇳🏆
यह जीत सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि हर उस बेटी की है जो सपने देखने की हिम्मत रखती है और उन्हें पूरा करने का जुनून भी। स्नेहा की मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ✨🔥
💐 स्नेहा को ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ!
आपका यह स्वर्णिम सफर यूँ ही आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।
🇮🇳🥇